The Pillania

The Pillania The Pillania is an independent Media and News organization | Founder Amandeep Pillania

03/12/2024
13/05/2024
09/05/2024

जींद ब्रेकिंग

जींद विधायक कृष्ण मिड्डा ने विरोध करने वाले किसानो को बताया भटके व बौखलाए हुए किसान

गौरतलब हैं गांव जुलानी व ईटल कलां में विरोध के बाद आया जींद विधायक का बयान

सोनीपत लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बडौली के चुनाव प्रचार के दौरान किसानों ने किया गांव में विरोध

किसानों को बताया कांग्रेस पर्याजीत किसान, जो सिस्टम को बिगाड़ना चाहते हैं

उनको ये पता हैं जीत हमारे किसी लेखे में नहीं हैं, हम हरियाणा में 10 लोकसभा और 1 विधानसभा की सीट जीत रहे हैं।

दिल्ली ब्रेकिंगउत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से  इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी   ने आम आदमी पार्टी के नेताओ...
06/05/2024

दिल्ली ब्रेकिंग

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की उपस्थिति में नामांकरण किया।

06/05/2024

सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने रतिया विधानसभा के झलनिया गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा

साथियों जहाँ में दिनभर-दिन देख रही हूं जहाँ मिरकुरी का पारा बढ़ रहा हैं वहाँ चुनाव का भी पारा थोड़ा-थोड़ा बढ़ता जा रहा हैं। लेकिन इस पारे में थोड़ा फर्क हैं कांग्रेस पार्टी अपने काम से ये पारा बढ़ा रही हैं लोगों के बीच मे जाकर और लोगों का समर्थन भी ये पारा बड़ा रहा हैं। ये सब देखकर दूसरी पार्टी वालो का डर के मारे पारा बढ़ रहा हैं। आप लोग उनको घबरा देते हो फिर उनके बयान आने लग जाते हैं बयान भी ऐसे बेतुका आने लग जाते हैं तो वो आपने ही जाल में आप लोग उनको फसाये जा रहे हो। जब तक चुनाव का अंत होगा 27 मई तक गर्मी तो बढ़ेगी। तो साथियों ये सब आप पर निर्भर होगा आप लोगो ने दूसरे साथियों को इतनी गर्मी में डाल देना हैं वो गर्मी में डर जाए।

04/05/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ उचाना

जयप्रकाश का उचाना में रोड शो

खटकड़ टोल प्लाजा से शुरू हुआ रोड़ शो

इंडिया गठबंधन के सभी पार्टियों के कार्यकर्ता रोड़ शो में पहुंचे

उचाना में रजबाहा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

खटकड़ टोल पर सभी कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर हिसार लोकसभा प्रत्याशी जेपी का किया स्वागत

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पहला रोड शो

पुराने बस स्टैंड से कांग्रेस कार्यालय तक जाएगा रोड शो

04/05/2024

टोहाना ब्रेकिंग

टोहाना में महिलाओं ने सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा का पुष्पवर्षा कर किया जोरदार स्वागत, बुजुर्गो ने दिया आशीर्वाद

03/05/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ उचाना

जयप्रकाश तीन बार हिसार से बन चुके हैं सांसद चौथी बार बनने जा रहे हैं- विकास

हरियाणा में अबकी बार 10 की 10 सीटें जीतेंगे इंडिया गठबंधन

अपनी जिम्मेवारियों से पीछे हट रही है जेजेपी

चौधरी बीरेंद्र सिंह देंगे कांग्रेस का साथ

कांग्रेस की लहर थी अब बन चुकी है सुनामी

कांग्रेस के हिसार लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी के बेटे विकास देर रात उचाना में पहुंचे और वहां पर बिना नाम लिए जेजेपी पर खुलकर निशाना साधा कहा साढे 4 साल के अंदर कोई काम न करवाने के बाद बाईपास निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा सरकार रोज़गार नहीं दे पाई। बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन है। वहीं पर महंगाई भी बढ़ा दी गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार में 450 रुपए का मिलता था आज हर ग्रहणी को रसोई का खर्च चलाने में दिक्कत आ रही है।

भाजपा सरकार नारे तो 600 पार का भी दे सकती है इतनी तो सीट भी नहीं है हरियाणा में 75 पार का भी नारा दिया था क्या रहा आई तो 40 । बैसाखियों पर चार साडे चार साल सरकार चलाई। मैं तो ज्यादा से ज्यादा मानता हूं 100 सीट आ जाए तो बड़ी बात है।

थोथा चना बाजे गना नैना चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि जेपी ऐसे व्यक्ति है जो तीन बार हिसार से सांसद रहे हैं चौथी बार बनने जा रहे। थोथा चना होता तो तीन बार एमपी नहीं बनते और यह तो लोगों को तय करना है की थोथा चना है या नहीं

अबकी बार इंडिया गठबंधन की हरियाणा में 10 की 10 सीटें जीतेंगे और जब सीटे क्लियर हुई तब एक लहर आई थी अब वह लहर सुनामी बन गई है।

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का साथ दूंगा और वह भी हमारे साथ चुनाव मैदान में आएंगे और कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे।

हरियाणा में अब तक कुल 136 नॉमिनेशन 10 लोकसभा सीट में कैंडीडेट्स की तरफ से आए हैं
03/05/2024

हरियाणा में अब तक कुल 136 नॉमिनेशन 10 लोकसभा सीट में कैंडीडेट्स की तरफ से आए हैं

03/05/2024

गुड़गांव से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने किया नामांकन, इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे।

राहुल गांधी जी ने रायबरेली से किया नामांकन !!
03/05/2024

राहुल गांधी जी ने रायबरेली से किया नामांकन !!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Pillania posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Pillania:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share