Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज

  • Home
  • India
  • Jind
  • Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज

Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज जींद और हरियाणा से जुड़े महत्वपूर्ण समाचार के लिए गुड हरियाणा न्यूज फेसबूक पेज फॉलो करे।

...अमरहेड़ी और जींद के लोगों के लिए खुशखबरीडिप्टी स्पीकर ने अमरहेड़ी की पुरानी मांग को पूरा किया, जल्द बनेगा अमरहेड़ी बा...
20/02/2025

...अमरहेड़ी और जींद के लोगों के लिए खुशखबरी
डिप्टी स्पीकर ने अमरहेड़ी की पुरानी मांग को पूरा किया, जल्द बनेगा अमरहेड़ी बाईपास पर अंडरपास
भारत और हरियाणा सरकार के समन्वय से रिंग रोड की डीपीआर को फाइनल किया जाएगा
रिंग रोड के लिए जल्द होगा भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू : डा. मिड्ढा
जींद
गांव अमरहेड़ी तथा जींद शहर के के लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही अमरहेड़ी के ग्रामीणों को बाईपास पर अंडरपास की सुविधा उपलब्ध होगी। अमरहेड़ी के ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करने के लिए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने सड़क एवं परिवहन भारत सरकार सचिव वी. उमाशंकर से मेराथन बैठक की। बैठक में अंडरपास के साथ ही रिंग रोड की फाइनल स्वीकृति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही भारत और हरियाणा सरकार के समन्वय से रिंग रोड की डीपीआर को फाइनल किया जाएगा और आगामी छह माह में केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द रिंग रोड की सुविधा जींदवासियों को उपलब्ध हो सके।
पिछले काफी समय से अंडरपास की मांग कर रहे थे ग्रामीण
गांव अमरहेड़ी के ग्रामीण पिछले काफी समय से डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा से मांग कर रहे थे कि गांव के निकट बाईपास पर अंडरपास बनाया जाए ताकि उन्हें खेतों की तरफ जाने के लिए लंबा रास्ता न काटना पड़े। ग्रामीणों की इस मांग पर डिप्टी स्पीकर लगातार काम कर रहे थे और सड़क एवं परिवहन भारत सरकार सचिव वी. उमाशंकर के साथ बैठक की। बैठक में अमरहेड़ी के ग्रामीणों की समस्या को लेकर अवगत करवाया। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि इस अंडरपास की ग्रामीणों को बेहद जरूरत है। जिस पर सचिव ने अमरहेड़ी बाईपास पर अंडरपास को स्वीकृति दी। जल्द ही अंडरपास को लेकर काम शुरू होगा।
रिंग रोड की डीपीआर फाइनल करने को लेकर हुआ मंथन
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के रिंग रोड को लेकर भी सड़क एवं परिवहन भारत सरकार सचिव वी. उमाशंकर से बातचीत की और जल्द से जल्द रिंग रोड की डीपीआर को फाइनल करने के लिए कहा। सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि जल्द ही रिंग रोड को लेकर भारत और हरियाणा सरकार में समन्वय बैठक होगी और डीपीआर को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। जल्द ही रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य की शुरूआत भी की जाएगी।
दोनों परियोजनाओं पर जल्द शुरू होगा काम : डा. मिड्ढा
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि अमरहेड़ी बाईपास पर अंडरपास और रिंग रोड, दोनों ही परियोजनाएं जींद के लिए अहम हैं। इन दोनों परियोजनाओं पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा। अमरहेड़ी बाईपास पर अंडरपास के लिए स्वीकृति मिल गई है वहीं रिंग रोड की फाइनल डीपीआर तैयार करने के लिए जल्द ही भारत और हरिायणा सरकार के बीच समन्वय बैठक आयोजत कर डीपीआर को फाइनल रूप दे दिया जाएगा।

20/02/2025

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नवगठित दिल्ली कैबिनेट में निम्नलिखित मंत्री और उनके सौंपा विभाग शामिल हैं:

1. रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री) - गृह, वित्त, सेवा, सतर्कता, योजना

2. परवेश वर्मा (उप मुख्यमंत्री) - शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, परिवहन

3. मनजिंदर सिंह सिरसा - स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग

4. रविन्द्र कुमार इंद्राज - समाज कल्याण, एससी/एसटी मामले, श्रमिक

5. कपिल मिश्रा - जल, पर्यटन, संस्कृति

6. आशीष सूद - राजस्व, पर्यावरण, खाद्य और नागरिक आपूर्ति

7. पंकज कुमार सिंह - विधि, विधान, आवास।

हरियाणा में हुई XEN को सजा, जींद की अदालत में सुनाई 5 साल की कैद:जींद,शिकायतकर्ता अमित कुमार निवासी गांव ढाकल, जिला जीन्...
20/02/2025

हरियाणा में हुई XEN को सजा, जींद की अदालत में सुनाई 5 साल की कैद:

जींद,शिकायतकर्ता अमित कुमार निवासी गांव ढाकल, जिला जीन्द द्वारा दिनांक 21.10.2022 को ए.सी.बी. करनाल में दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने दुब्बल ड्रेन की सफाई के कार्य का ठेका लिया हुआ है इस कार्य के बिल राशी कुल 6,13,000/-रू को पास करने की एवज में उपरोक्त बनारसी दास, कार्यकारी अभियन्ता, सिंचाई विभाग नरवाना जिला जीन्द द्वारा उससे 60,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 21.10.2022 को ए.सी.बी. करनाल की टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी बनारसी दास, कार्यकारी अभियन्ता, सिंचाई विभाग नरवाना जीन्द को शिकायतकर्ता अमित कुमार उपरोक्त से 60,000/- रूपये नकद बतौर रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथांे गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त आरोपी बनारसी दास, कार्यकारी अभियन्ता के विरूद्ध मुकदमा न. 37 दिनांक 21.10.2022 धारा 7 पी.सी.एक्ट, 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल दर्ज किया गया था।

मुकदमा की तफतीश पूर्ण करनेे उपरान्त दिनांक 12.12.2022 को उपरोक्त आरोपी बनारसी दास के विरूद्ध धारा 7, 13(1)(b) read with section 13(2) PC Act के तहत ए.सी.बी. करनाल द्वारा चालान (चार्जशीट) माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय, जीन्द में दिया गया।

उपरोक्त केस का ट्रायल पूरा होने पर आज दिनांक 20.02.2025 को माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय जीन्द द्वारा आरोपी बनारसी दास, कार्यकारी अभियन्ता सिंचाई विभाग नरवाना जीन्द को दोषी करार देते हुये धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 के तहत 4 साल की सजा व 20,000/- रुपये जुर्माना व धारा 13(1)(b) read with section 13(2) PC Act के तहत 5 साल की सजा व 50,000/- रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है...

नशे के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️हरियाणा के विभिन्न शहर...
20/02/2025

नशे के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
हरियाणा के विभिन्न शहरों में करते हैं नशे के विरुद्ध प्रचार

फरीदाबाद। पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्ष 2014 से कार्य कर रहे हैं। वे सदैव साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गाँव गाँव और शहर शहर जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वर्ष 2020 से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं। साइकिल पर चलने का कारण पूछने पर वो बताते हैं कि छोड़ो अब शर्माना यदि अच्छा स्वास्थ्य चाहिए है तो साइकिल से करो आना जाना। हमारे पूर्वजों को नहीं होता था कोई रोग क्योंकि वे करते थे प्राय: साइकिल का प्रयोग। आओ छोटे बड़े सफर साइकिल से तय करें, ईंधन बचाएं और पर्यावरण स्वच्छ करें। वे कहते हैं कि साइकिल की सवारी सबसे प्यारी और न्यारी है। सड़कों पर बढ़ रही गाड़ियों की संख्या पर वे चिंतन करते हुए कहते हैं कि आज सड़कों का विस्तारीकरण दिन प्रतिदिन हो रहा है लेकिन सड़कें कम पड़ रही हैं। इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कार चलाओ तब गाड़ी में सवारी पूरी हों जब। आज के प्रदूषित वातावरण के साथ साथ ग्लोबल वार्मिंग चिंता का विषय है। उन्होंने नशे पर प्रहार करते हुए कहा कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए सबको एक साथ प्रयास करने होंगे। प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान के साथ जुड़कर अपने जीवन से नशे को बाहर करने का संकल्प ले और अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़ कर नशा मुक्त भारत का सपना साकार करे। उन्होंने आगे कहा कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं।

------------------------

20/02/2025
20/02/2025

हरियाणा सरकार गोवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन को लेकर सख्त हो गई है। सरकार ने 2015 के 'हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन' कानून के तहत दर्ज होने वाले केस की सुनवाई को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट नॉमिनेट कर दिए दिए हैं। इको लेकर गृह विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

नोटिफिकेशन में लिखा है कि 'हरियाणा गवर्नर, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की सहमति से, हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन अधिनियम, 2015 के तहत अपराधों की त्वरित सुनवाई (फास्ट ट्रैक) के लिए नूंह, पलवल, अंबाला और हिसार में रेगुलर कोर्ट चलाने वाले वरिष्ठ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और सिविल न्यायाधीश की अदालतों को उनके निर्दिष्ट क्षेत्राधिकार के भीतर विशेष अदालतों के रूप में नॉमिनेट किया जाता है।

किस जिले की कहां होगी सुनवाई
नूंह जिले में नूंह के अलावा चरखी दादरी, रेवाड़ी और भिवानी जिलों की सुनवाई होगी। इसके अलावा पलवल जिले में पलवल के अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत और पानीपत की सुनवाई होगी।

अंबाला में अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल, वहीं हिसार जिले की कोर्ट में हिसार के अलावा जींद, कैथल, फतेहाबाद और सिरसा जिलों की सुनवाई की जाएगी

*💠JIND की रेखा गुप्ता बनेंगी दिल्ली की CM : कॉलेज टाइम से RSS से जुड़ीं, इसलिए पसंद बनीं, पिता बैंक मैनेजर, दादा आढ़ती रहे...
19/02/2025

*💠JIND की रेखा गुप्ता बनेंगी दिल्ली की CM : कॉलेज टाइम से RSS से जुड़ीं, इसलिए पसंद बनीं, पिता बैंक मैनेजर, दादा आढ़ती रहे*

*दिल्ली की CM के लिए जिन रेखा गुप्ता का नाम तय हुआ है, वह हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं। उनके दादा आढ़ती और पिता बैंक मैनेजर रहे हैं। रेखा स्टूडेंट लाइफ से ही पॉलिटिक्स में आ गई थीं। वह कॉलेज टाइम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी हैं। इसी वजह से RSS ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे भाजपा ने मान लिया।*

*भाजपा की 21 राज्यों में सरकार है। मगर कहीं भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है। नए सीएम की शपथ लेते ही रेखा गुप्ता भाजपा की पहली महिला मुख्यमंत्री बन जाएंगी। रेखा ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से जीत हासिल की। उन्होंने AAP की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया।*

*वहीं शुरुआत से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और BJP से जुड़ी हुई हैं। इस वक्त वे दिल्ली भाजपा की महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।*

`रेखा गुप्ता का पुश्तैनी मकान जींद में`

रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव नंदगढ़ जींद के जुलाना हलके में है। यहां उनके दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे। जुलाना के नंदगढ़ गांव के बलवान नंबरदार बताते हैं कि करीब 50 साल पहले तक रेखा के दादा मनीराम जिंदल और परदादा गंगाराम गांव में ही रहते थे। गांव में उन्होंने दुकान की हुई थी।

इसके बाद इन्होंने जुलाना में आढ़त की दुकान कर ली और परिवार समेत वहीं शिफ्ट हो गए। गांव नंदगढ़ के नवीन फौजी बताते हैं कि उनकी छोटी ईंटों से बनी हवेली को गांव के ही चांदराम ने खरीद लिया था। इसके बाद उन्होंने वहां अपना मकान बना लिया।

गांव के नवीन फौजी आगे बताते हैं कि जिंदल परिवार के लोगों ने गांव में शिव मंदिर भी बनाया हुआ है। यहां हर वर्ष परिवार के लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। रेखा के पिता जयभगवान के चाचा राजेंद्र तो हर महीने गांव का चक्कर लगाते हैं। गांव में रेखा के परिवार का अच्छा व्यवहार रहा।

शालीमार बाग सीट पर रेखा गुप्ता के लिए प्रचार करते PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा सीएम नायब सैनी। इसी से संकेत मिल रहे हैं कि RSS चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता को चुन चुका था।
शालीमार बाग सीट पर रेखा गुप्ता के लिए प्रचार करते PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा सीएम नायब सैनी। इसी से संकेत मिल रहे हैं कि RSS चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता को चुन चुका था।

`पिता बैंक मैनेजर बने तो दिल्ली शिफ्ट हो गए`

रेखा के पिता जयभगवान बैंक ऑफ इंडिया में काम करते थे। साल 1972-73 में वह मैनेजर बने तो उनकी बदली दिल्ली हो गई थी। इसके बाद परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। इस वजह से रेखा की स्कूल की पढ़ाई से लेकर ग्रेजुएशन और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है। रेखा की साल 1998 में स्पेयर पार्ट्स कारोबारी मनीष गुप्ता से शादी हुई।

`दादा बोले- छात्र जीवन से ही राजनीति में आईं रेखा`

रेखा के दादा राजेंद्र जिंदल बताते हैं कि उनके भाई मनीराम के तीन बेटे हैं। इनमें बड़ा बेटा रामऋषि, उससे छोटा जयभगवान और सबसे छोटा सुशील है। जुलाना में उनकी गंगाराम, काशीराम के नाम से आढ़त की दुकान थी। रेखा का जन्म 19 जुलाई 1974 को हुआ था। छात्र जीवन से ही रेखा राजनीति में सक्रिय हो गई थीं।

राजेंद्र ने बताया कि रेखा ने इससे पहले भी दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा। पहली बार वह 11 हजार वोटों से हार गई थी तो पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी की वंदना से साढ़े चार हजार वोटों से हार गई थीं।

जींद शहर की आबोहवा सुधार के लिए साढ़े चार करोड़ स्वीकृत : डा. कृष्ण मिड्ढाडिप्टी स्पीकर ने ली प्रदूषण अधिकारियों की बैठक...
19/02/2025

जींद शहर की आबोहवा सुधार के लिए साढ़े चार करोड़ स्वीकृत : डा. कृष्ण मिड्ढा
डिप्टी स्पीकर ने ली प्रदूषण अधिकारियों की बैठक
मुख्य सड़कों की साइडों को पक्का करने व एंटी स्मॉग गन खरीदने के आदेश
जींद
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के विकास के साथ-साथ यहां की आबोहवा को जहरमुक्त बनाने की कार्ययोजना तैयार की है। इस कार्य योजना को सिरे चढ़ाने के लिए डिप्टी स्पीकर ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में जींद की आबोहवा को जहरमुक्त बनाने के लिए मंथन हुआ और लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करवाई। इस राशि से एक्शन प्लान तैयार कर भारत सरकार को भेजा जाएगा ताकि जींद के लोग स्वच्छ हवा में सांस लें।
शहर में मुख्य सड़कों की साइडों को पक्का करने के निर्देश
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि साढ़े चार करोड़ रुपये के एक्शन प्लान के तहत मुख्य रूप से उन कार्यों को अधिमान दिया जाएगा, जो वातावरण में फैले धूल के कणों को नियंत्रित करने में सहायक होंगें। जिसमें मुख्य रूप से शहर में मुख्य सड़कों की साइडों को पक्का किया जाए। इस समय शहर की विभिन्न सड़कों की साइडों को पक्का करने के कार्य प्रगति पर है। बाकी बची हुई सड़कों को भी जल्द ही पक्का किया जाएगा। इसके तहत गोहाना रोड के बचे हुए हिस्से को पांडू पिंडारा फ्लाईओवर तक, गोहाना रोड से पुराने बस स्टैंड वर्कशॉप तक, गोहाना रोड से लघु सचिवालय व दालमवाला अस्पताल से पैराडाइज होटल तक की सड़कों की साइडों को पक्का करने के आदेश नगर परिषद को दिए गए हैं। इससे एक तो शहर की सुंदरता बढ़ेगी दूसरे शहर की वायु गुणवत्ता में भी ईजाफा होगा।
नप को जल्द से जल्द एंटी स्मॉग गन खरीद करने के निर्देश
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो जल्द से जल्द एंटी स्मॉग गन की खरीद करे। क्योंकि एंटी स्मॉग गन वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मशीन है जो पानी की बारीक बूंदों को हवा में छिड़कती है, जिससे प्रदूषण के कण जमीन पर आ जाते हैं। इससे धूल और कणों में अस्थायी रूप से कमी आती हैण्। यह 2.5 माइक्रोन तक के खतरनाक कणों को भी कम कर सकती है।
नगर परिषद को भारत सरकार से अनुदान दिलाया जाएगा : डा. मिड्ढा
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधारने की दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली कार्यालय में संपन्न बैठक में जींद शहर के लिए 4.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से शहर की आबोहवा सुधार का कार्य होगा।

उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा को किया सम्मानितराष्ट्रपति पुलिस पदक और स्वर्ण पदकों से सम्मानित हैं डॉ अशोक कुमार वर्मा...
18/02/2025

उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा को किया सम्मानित

राष्ट्रपति पुलिस पदक और स्वर्ण पदकों से सम्मानित हैं डॉ अशोक कुमार वर्मा

पलवल। नशे के विरुद्ध अभियान को जन जन तक पहुंचाने में जुटे पुलिस उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा को जिला प्रशासन पलवल द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ अशोक कुमार वर्मा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त हैं। वे हरियाणा के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वे प्राय: साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए शहर शहर जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हैं। हरियाणा में वे 2600 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम कर चुके हैं। वर्ष 2023 में हरियाणा सरकार द्वारा निकाली गई नशे के विरुद्ध साइकिलोथान यात्रा में वे सबसे आगे रहे और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की ओर से इस यात्रा का नेतृत्व किया था। पलवल ज़िले में 50 से अधिक नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम कर वे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर चुके हैं। वे इसके साथ ही हरियाणा में युवाओं को नशामुक्त करने के लिए भी कार्य करते हैं। नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराने से लेकर यथासंभव सहयोग कर रहे हैं। अनेक युवाओं को नशा मुक्त करने में बहुत ही सराहनीय कार्य कर चुके हैं। उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के लिए वे गणतंत्र दिवस पर 2020 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं। रक्तदान के क्षेत्र में भी अतुलनीय सेवाएं करते हैं। वे स्वयं 174 बार रक्तदान और 85 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। 532 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं। राज्यपाल हरियाणा द्वारा राजभवन चंडीगढ़ में तीन बार सम्मानित हो चुके हैं। उन्हें दो बार राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक और गोलाकार शील्ड के साथ वे अनेक बार राज्यपाल से अन्य स्थानों पर भी अनेक बार सम्मानित हो चुके हैं। पलवल में उनकी सेवाओं को देखते हुए उपायुक्त पलवल डॉ हरीश कुमार वशिष्ट द्वारा उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये प्रशंसा पत्र सिटी मजिस्ट्रेट अप्रतिम सिंह द्वारा डॉ अशोक कुमार वर्मा को प्रदान किया गया। उन्होंने डॉ अशोक कुमार वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि जिला उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ट ने उन्हें बधाई दी।

रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जींद ने बैठक कर  उठाई आवाज - सुरेन्द्र वर्मा एव...
16/02/2025

रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जींद ने बैठक कर उठाई आवाज - सुरेन्द्र वर्मा एवं सतबीर खटकड़ चश्मा दांतों व कानों की मशीन सुनने के दामों में मार्केट रेट अनुसार बढा़कर प्रत्येक 10 हजार रूपये करने की मांग की - बी बी गोयल एवं आर शर्मा जींद , 16 फरवरी :-- रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरियाणा पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जींद की कार्यकारिणी की प्रधान बृजभूषण गोयल की अध्यक्षता में हाऊसिंग बोर्ड कालोनी जींद स्थित रामाकृष्णा मंदिर धर्मशाला परिसर में मासिक बैठक हुई। एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी एवं लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस बैठक में पैंशनर्स की मांगों,हितों,अधिकारों के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक मार्च से सदस्यता अभियान चलाने, मांगपत्र सौंपने की डेपुटेशन कमेटी व अन्य मुद्दों बारे चर्चा की गई और हरियाणा सरकार से मांग की गई कि रिटायर्ड कर्मचारियों की लम्बित मांगों की तरफ ध्यान देकर सरकार उन्हें अतिशीघ्र पूरा करे। इस बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़,महासचिव शिवकुमार बंसल,संगठन सचिव राजकुमार शर्मा,मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा,उपप्रधान रामनिवास गोयल,पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान गोपाल कौशिक,पूर्व उपप्रधान धर्मबीरसिंह, सक्रिय सदस्य भलेराम बूरा,ओमप्रकाश मिगलानी,एच सी सिंगला,भागीरथ लाल,गंगाराम सैनी,प्रेमचन्द रोहिल्ला,सुखबीरसिंह,रामकुमार गोयल ने विशेष तौर से भाग लिया। हरियाणा सिविल पैंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान एस एल दुरेजा के दिशा-निर्देशानुसार मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 65,70 व 75 वर्ष की आयु में मूल पैंशन में क्रमश: 5,10 व 15 फीसदी की बढोतरी,मैडीकल भत्ता बढा़कर 3 हजार रूपये मासिक व अनलिमिटेड कैशलेस मैडीकल सुविधा देना,फैमिली पैंशनर्ज को भी एलटीसी देना,कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्षों की बजाय 10 वर्षों में करना तथा चश्मा,दांतों व कानों की मशीन सुनने बारे के दामों में मार्केट रेट व मंहगाई के हिसाब से कम से कम बढा़कर प्रत्येक 10 हजार रूपये करना एवं माननीय कोर्ट केसों के निर्णयों का सामान्यीकरण कर तुरन्त लागू करना भी शामिल है। इस मौके पर एसोसिएशन के जिला प्रधान बीबी गोयल,वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़,मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा,महासचिव शिवकुमार बंसल,भलेराम बूरा व अन्य सदस्यों ने भी एसोसिएशन की गतिविधियों बारे अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे और संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया।

रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र ने भोजन वितरण के साथ साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया निर्णय〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️2025 से...
16/02/2025

रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र ने भोजन वितरण के साथ साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया निर्णय
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
2025 से शिक्षा के क्षेत्र में भी जरूरतमंद बच्चों को दी जायेगी सहायता- डॉ अशोक कुमार वर्मा

कुरुक्षेत्र। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र की एक आवश्यक बैठक रोटी बैंक कार्यालय में की गई। यह बैठक रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में रोटी बैंक के वरिष्ठ उप प्रधान भारतेन्दु हरीश, उप प्रधान विश्व बेदी, महासचिव कर्म चंद, सचिव नरेश मैहता, कोषाध्यक्ष नरेश सैनी, अंकेक्षक डॉ एम एम सिंह और सदस्य डॉ अरुण धीमान, सुषमा वर्मा एवं निकुंज उपस्थित रहे। बैठक में रोटी बैंक के कार्यों पर चर्चा करते हुए इसके विस्तार पर चर्चा हुई। रोटी बैंक द्वारा नियमित भोजन वितरण जिसमें सब्ज़ी, दाल, पूरी, रोटी, चावल, राजमा, छोले, खीर, हलवा, फल, सूखा राशन वितरण, सर्दी में गर्म वस्त्र और जर्सी कंबल वितरण, ग्रीष्म ऋतू में अन्य वस्त्र वितरण, जूते वितरण, मिष्ठान वितरण, स्वच्छता के लिए साबुन, टूथ पेस्ट आदि भी वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ रोटी बैंक द्वारा समय समय पर स्वच्छता, जनसंख्या नियंत्रण, नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इनके साथ ही झुग्गी झोपडी और ईंट भट्ठे आदि स्थानों पर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का भी कार्य किया जाए और इस वर्ष से कुछ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए उनकी हर संभव सहायता की जाए। रोटी बैंक के सभी पदाधिकारियों ने एकमत से इस पर सहमति प्रदान की। प्रधान सेवक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रोटी बैंक से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। रोटी बैंक पुलिस और जनता के संयुक्त तत्वाधान में चलायमान है। रोटी बैंक का श्रीगणेश सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव द्वारा वर्ष 2017 में किया गया था।

----------------

नारनौंद में शिक्षा सुधार के साथ महिला सशक्तिकरण एवं चहुंमुखी विकास की रहेगी प्राथमिकता - अनुराधा 🎤                      ...
16/02/2025

नारनौंद में शिक्षा सुधार के साथ महिला सशक्तिकरण एवं चहुंमुखी विकास की रहेगी प्राथमिकता - अनुराधा 🎤 नारनौंद ,16 फरवरी :-- नगर पालिका नारनौंद के चुनाव के मद्देनजर शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता,युवाओं के उज्ज्वल भविष्य,खेल,महिला सशक्तिकरण समेत चहुंमुखी विकास की प्राथमिकता रहेगी। यह कहना है नगर पालिका नारनौंद के चेयरमैन प्रत्याशी अनुराधा का। वे नारनौंद स्थित अपने चुनावी कार्यालय के उदघाटन एवं नामांकन के बाद मतदाताओं से दो मार्च को मतदान के दिन अपने पक्ष में वोटों की अपील कर रही थी। महिला प्रत्याशी ने कहा कि नारनौंद की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे नारनौंद की दशा व दिशा बदलने का काम करेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शिक्षित कर्मठ योग्य समाज सेवी महिला प्रत्याशी होने का उन्हें चुनाव में पूरा लाभ मिलेगा और 36 बिरादरी के जन सहयोग एवं समर्थन से उनकी जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि उनके पति राजेन्द्र कुमार बैरागी नगरपालिका में कर्मचारी होने के साथ समाज सेवी भी हैं जो लोगों के सुख दु:ख एवं जनसुविधाएं जुटाने में काम आते रहे हैं जिनके माध्यम से नगरपालिका द्वारा करवाए जाने वाले कामों की बेहतर जानकारी भी प्राप्त है। इसका भी उन्हें इस चुनाव में विशेष लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जीत का निशान बनाते हुए रानी बैरागी,रेशमा,किरण,गीता,सुमन,सोनिया,रेखा,पूजा,सावित्री, सरूपी,कृष्णा,पुष्पा,ऊषा,विनोद कुमार सचदेवा,पूर्व एमसी सुनील कुमार,बलवानसिंह बैरागी,युवा पवन कालवा एससी,अनुज काजल,संदीप लौहान,अंकित लौहान,भूपसिंह,ऋषिपाल,नवीन,बिजेन्द्रसिंह ने भी सभी वर्गों की सांझी युवा महिला प्रत्याशी अनुराधा को भारी मतों से जिताने की अपील की।

सिविल लाईन थाना जीन्द की एक और बडी कामयाबी गाड़ी चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।**आरोपी से पुलिस ने चोरी की ...
15/02/2025

सिविल लाईन थाना जीन्द की एक और बडी कामयाबी गाड़ी चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*

*आरोपी से पुलिस ने चोरी की गाड़ी (होंडा डब्ल्युआरवी) की बरामद।*

पकड़े गए आरोपी की पहचान मुनीष कुमार वासी सेक्टर 25 हनुमान मंदिर पंचकूला हाल निवासी गांव कंडेला जिला जींद के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार आईपीएस द्वारा चोरी की वारदातों को सुलझाने व चोरी पर अंकुश लगाने बारे दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना सिविल लाईन जीन्द प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने लगातार सराहनीय कार्य करते हुए एक आरोपी को गाडी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय कुमार वासी सेक्टर 7 जींद ने दिनांक 08.02.2025 को थाना सिविल लाईन जींद में एक शिकायत दी कि उसकी गाड़ी घर के आगे से चोरी हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 25 दिनांक 08.02.2025 धारा 305,331(4) बीएनएस के तहत थाना सिविल लाईन जींद में अंकित किया गया।

एसआई नेहा यादव ने मामले की जांच के दौरान मामलें में सीसीटीवी व अन्य उपकरणों के माध्यम से कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है आरोपी से चोरी की गाड़ी बरामद करके उसे जिला जेल जींद भेज दिया गया है।

नशे के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर प्रतिष्ठित लोगों के साथ साथ विभन्न संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितनशे जैसी बुरा...
15/02/2025

नशे के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर प्रतिष्ठित लोगों के साथ साथ विभन्न संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नशे जैसी बुराई को जीवन से बाहर करने का प्रतीक है बकेट चैलेंज- एनसीबी हरियाणा

फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे, के दिशानिर्देशों से आज हरियाणा में बकेट चैलेंज के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन जन तक पहुँच रहा है। युवा, खिलाड़ी, समाज के प्रतिष्ठित लोग और सामान्य जन इस आंदोलन में सहभागिता कर अपने को गौरवान्वित अनुभव कर रहे है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा गाँव गाँव और शहर शहर में नशे के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन छेड़ा गया है। इस कड़ी में आज हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा बकेट चैलेंज के साथ जन जन को जोड़ा जा रहा है ताकि यह एक आंदोलन के रूप में लोगों के मस्तिष्क और आत्मा में आत्मसात होकर नशा मुक्त भारत के स्वप्न को साकार कर सके। उच्चाधिकारियों के आदेश से आज फरीदाबाद में यह कार्यक्रम हुए जिसमें सेक्टर 8 के गणमान्य, विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों, मानव सेवा समिति और सामुदायिक केंद्र सेक्टर 9 के गणमान्य लोगों को जोड़ा गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्य्रकम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज का कार्य्रक्रम हुआ जिसमें पलवल इकाई के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार एवं मुख्य सिपाही मंजीत कुमार ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि यदि नशा मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छा होता तो सबसे पहले माँ अपने बच्चे को देती। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई इस बात का साक्ष्य है कि 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5918 से अधिक अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है तो वर्ष 2024 में 3330 अभियोग अंकित कर 5201 नशा तस्करों को कारागार का मार्ग दिखाया है। इसके साथ कोई नया व्यक्ति इस नशे की दलदल में न फंसे इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है और वह है नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम, नून लौटा के माध्यम से शपथ, बकेट चैलेंज, राम गुरुकुल गमन मंचन आदि। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं।

-------------------

15/02/2025

हरियाणा के जींद जिले की रेखा दिल्ली CM कुर्सी की दौड़ में: मेयर रहीं, कॉलेज टाइम से RSS से जुड़ीं;
ऐसा हुआ तो 21 राज्यों में BJP की इकलौती महिला सीएम होंगी
हरियाणा में जींद की रहने वाली रेखा गुप्ता जिंदल दिल्ली के नए CM की दौड़ में हैं।
रेखा इसी महीने हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से विधायक चुनीं गई। उन्होंने AAP की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया।
रेखा स्टूडेंट लाइफ से ही पॉलिटिक्स में आ गईं थी। वहीं शुरुआत से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)
और BJP से जुड़ी हुई हैं। इस वक्त वे दिल्ली भाजपा की महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।

दिल्ली में 27 साल बाद BJP बहुमत से चुनाव जीती है। जिसके बाद देश के 21 राज्यों में BJP या उनके गठबंधन की सरकार है। हालांकि अभी कहीं भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है। ऐसे में भाजपा दिल्ली में महिला सीएम का दांव चल सकती है। इससे पहले AAP ने भी आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया था। भाजपा ने पहले सुषमा स्वराज को भी दिल्ली का CM बनाया था।

महिला मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो रेखा के मुकाबले में शिखा राय का भी नाम है। शिखा ने AAP के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज को हराया है। हालांकि दिल्ली में भाजपा की 4 महिला विधायकों में जींद की रेखा सबसे अनुभवी हैं। रेखा का दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है कि PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा CM नायब सैनी जैसे भाजपा दिग्गजों ने उनके लिए प्रचार किया था।
रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर



कोई में पार्षद चुनाव जीता।



साल 2017 में ही भाजपा महिला मोर्चा की स्टेट जनरल सेक्रेटरी भी रही।



2010 में नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अवार्ड मिला। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर रहीं।



पिछले 2 विधानसभा चुनाव इसी सीट से हारीं, इस बार AAP उम्मीदवार को हराया।
जुलाना में पुश्तैनी गांव, पिता बैंक मैनेजर बने तो दिल्ली शिफ्ट हुए

रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव नंदगढ़ जींद के जुलाना क्षेत्र में है। यहां उनके दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे। रेखा के पिता जयभगवान 1972-73 में बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर बने तो उनकी ड्यूटी दिल्ली में आ गई थी, इसके बाद परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। रेखा की स्कूली पढ़ाई से लेकर ग्रेजुएशन और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है।
पहले गांव में दुकान थी, फिर आढ़त का काम किया जुलाना के नंदगढ़ गांव के बलवान नंबरदार बताते हैं कि करीब 50 साल पहले तक रेखा के दादा मनीराम जिंदल और परदादा गंगाराम गांव में ही रहते थे। गांव में उन्होंने दुकान की हुई थी। इसके बाद इन्होंने जुलाना में आढ़त की दुकान कर ली और परिवार समेत वहीं शिफ्ट हो गए।
गांव में शिव मंदिर बनवाया, दादा हर महीने गांव आते हैं गांव नंदगढ़ के नवीन फौजी बताते हैं कि उनकी छोटी ईंटों से बनी हवेली को गांव के ही चांदराम ने खरीद लिया था। जिसके बाद उन्होंने वहां अपना मकान बना लिया। गांव के नवीन फौजी आगे बताते हैं कि जिंदल परिवार के लोगों ने गांव में शिव मंदिर भी बनाया हुआ है। यहां हर वर्ष परिवार के लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। रेखा के पिता जयभगवान के चाचा राजेंद्र तो हर महीने गांव का चक्कर लगाते हैं। गांव में रेखा के परिवार का अच्छा व्यवहार रहा।

सीएम नायबसिंह सैनी को लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा ने सौंपा ज्ञापन : 🎤                                  ...
14/02/2025

सीएम नायबसिंह सैनी को लोक सम्पर्क अधिकारी रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा ने सौंपा ज्ञापन : 🎤 सोनी समाज एवं पिछडा़ वर्ग ए और बी ने राज में भागीदारी समेत सभी क्षेत्रों में 27 फीसदी आरक्षण देने की उठाई मांग : मोदी की गारन्टियों के साथ दिल्ली का दिल जीतने में कामयाब रही नायब एवं रणबीर गंगवा की शानदार जोडी़ अब हरियाणा में दो मार्च को निकाय चुनाव की बारी जीतेंगें - सतबीर वर्मा नारनौंद ,14 फरवरी :-- सोनी समाज व पिछडे़ वर्गों की मांगों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी को लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ की अगुवाई में शिष्टमण्डल ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपें। सीएम नायबसिंह सैनी विधायक रामकुमार गौतम के भतीजे रोहित की शादी में आर्शीवाद देने के बाद नारनौंद स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने आए थे। ज्ञापन सौंपने के बाद सोनी समाज एवं पिछडा़ वर्ग सर्व समाज नारनौंद उपमण्डल के प्रधान सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि सोनी समाज की राज में उचित भागीदारी एवं हरियाणा स्वर्ण कला बोर्ड के गठन के साथ बीसी का बैकलाॅग जल्द भरने, क्लास वन व टू की नौकरियों में बीसी ए व बी के लिए क्रमश: 16 व 11 के हिसाब से 27 फीसदी पूरा आरक्षण देने की ज्ञापन में मांग की गई है। इसके अलावा ओबीसी से क्रीमीलेयर को हटाना,हरियाणा पिछडा़ वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देना,शासन व प्रशासन,राजनीतिक,न्यायिक, निगमों,बोर्डों,आयोगों,शिक्षण संस्थानों सहित सभी क्षेत्रों में बीसी ए व बी को 16 व 11 के हिसाब से पूरा 27 प्रतिशत आरक्षण व उचित भागीदारी एवं प्रतिनिधित्व देना भी शामिल है। इसके साथ-साथ सोनी समाज समेत पिछडा़ वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मामूली ब्याज दर पर बिना गारन्टी के सबसिडी सहित 20 लाख रूपये की ऋण सुविधा,एससी की तर्ज पर बीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां व अन्य सुविधाएं देना एवं हरियाणा कौशल रोजगार निगम में बीसी ए एवं बी के आरक्षण के प्रावधान की भी मांग की गई हैं। इस मौके पर पिछडा़ वर्ग शिष्ट मण्डल में प्रधान सुरेन्द्र वर्मा के अलावा मीडिया प्रभारी रविन्द्र कुमार,संगठन सचिव बलजीत प्रजापति,कोषाध्यक्ष रामफल रोहिल्ला,मुख्य सलाहकार सुरेश उर्फ पप्पू सोनी,कानूनी सलाहकार एड रोहताश सैनी,प्रचार सचिव नौरंगराय पनिहार,प्रबन्धक जोगेन्द्रसिंह पनिहार,प्रेस सचिव अशोक रोहिल्ला व सह-सचिव सुभाषचन्द्र सोनी, महेन्द्रसिंह लखेरा,सुखबीर सैनी,आजादसिंह,पैक्स चेयरमैन राजबीर उर्फ भीरा सोनी,समाज सेवी रामपाल सैनी,शमशेरसिंह सैनी,नानूराम सैनी,नरेश वर्मा,कपिल दिनोदिया,शिक्षाविद रणधीर सिंह,बलवान सिंह बैरागी,राजेन्द्र कुमार,सुभाषचन्द्र जांगडा़,शेरसिंह प्रजापति,राममेहर रोहिल्ला समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल रहे। उधर, हरियाणा पिछडा़ वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टियों के साथ दिल्ली का दिल जीतने में हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडो़ली,कैबिनेट मंत्री रणबीरसिंह गंगवा,कृष्णलाल पंवार,महीपाल ढाण्डा,कृष्णकुमार बेदी समेत अन्य मंत्रियों व शीर्ष नेताओं एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की जन हितैषी नीतियों का प्रचार कर दिल्लीवासियों का दिल जीता और परिणामस्वरूप बीजेपी को अभूतपूर्व बहुमत दिलाने का सराहनीय काम किया। अब हरियाणा में दो मार्च को शहरी निकाय चुनाव की बारी है और इस चुनाव में भी सभी सम्बन्धित शहरी क्षेत्रो में ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी।

Address

Jind

Telephone

+19416984594

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share