Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज

  • Home
  • India
  • Jind
  • Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज

Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज जींद और हरियाणा से जुड़े महत्वपूर्ण समाचार के लिए गुड हरियाणा न्यूज फेसबूक पेज फॉलो करे।

आज पूर्व दोपहर जींद नारनौंद हांसी महम व इनके आस पास कई इलाकों में घटा छाने बिजली कड़कने हवाओं के साथ भारी बारिश की संभाव...
31/08/2025

आज पूर्व दोपहर जींद नारनौंद हांसी महम व इनके आस पास कई इलाकों में घटा छाने बिजली कड़कने हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है और आवश्यक कार्रवाई करने की सलाह दी जाती है।
इस दौरान इन इलाकों में इक्का दुक्का जगह बिजली गिरने की भी संभावना है।

तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान :– भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष अष्टमी ( 31/08/2025) रविवार
Kisan Gyan

जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान कर अमर हो गए विनोद कुमार वर्माविनोद कुमार वर्मा को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर...
30/08/2025

जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान कर अमर हो गए विनोद कुमार वर्मा

विनोद कुमार वर्मा को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 7 सितम्बर को श्री कर्णेश्वरम महादेव मंदिर सेक्टर 7 में होगा

दोपहर 2 से 3 बजे प्रार्थना सभा और रस्म क्रिया

करनाल। चाहत डिजिटल स्टूडियो एवं चाहत कराओके संचालक विनोद कुमार वर्मा का 26.08.2025 दिन मंगलवार को देहांत हो गया था। उनकी आत्मिक शान्ति के लिए दिनांक 07.09.2025 को श्री कर्णेश्वरम महादेव मंदिर सेक्टर 7 जीटी रोड करनाल में प्रात: 10 बजे से 1 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा तथा दोपहर 2 से 3 बजे प्रार्थना सभा और रस्म क्रिया होगी। यह जानकारी विनोद कुमार वर्मा के भ्राता डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने देते हुए बताया कि विनोद कुमार वर्मा एक समाजसेवी के रूप में कार्य करते रहे। उन्होंने जीते जी असंख्य बार रक्तदान किया और मरणोपरांत उनकी आंखे दान की गई ताकि दो लोगों को रोशनी मिल सके। विनोद कुमार वर्मा चाहत कराओके के संचालक थे। गीत और संगीत की दुनिया में उनकी गहरी रुचि थी। वे स्वयं भी प्रसन्न रहा करते थे और अन्य लोगों को भी कहते थे कि जीवन में तनाव को दूर करने और प्रसन्न रहने के लिए संगीत को अपनाओ। वे अपने पीछे धर्मपत्नी अंजु वर्मा, पुत्र पार्थ वर्मा और पुत्री याशिका वर्मा को छोड़कर इस संसार से सदा सदा के लिए चले गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए 07.09.2025 को श्री कर्णेश्वरम महादेव मंदिर सेक्टर 7 जीटी रोड करनाल में प्रात: 10 बजे से 1 बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। दोपहर 2 से 3 बजे प्रार्थना सभा और रस्म क्रिया होगी।

---------------------

रोहतक के होटल रिवोली में 31 अगस्त को स्वर्णकार समाज की राज्य स्तरीय बैठक होगी - जोगेन्द्र वर्मा एवं सुरेन्द्र वर्मा     ...
30/08/2025

रोहतक के होटल रिवोली में 31 अगस्त को स्वर्णकार समाज की राज्य स्तरीय बैठक होगी - जोगेन्द्र वर्मा एवं सुरेन्द्र वर्मा जींद , 30 अगस्त :-- स्वर्णकार/सोनी समाज के हितों,अधिकारों,संगठन एवं व्यापार को मजबूत बनाने को लेकर 31 अगस्त को प्रात: 10 बजे शीला बाईपास चौंक के नजदीक होटल रिवोली रोहतक में एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता स्वर्णकार संघ हरियाणा के राज्य प्रधान जोगेन्द्र वर्मा करेगें। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय बैठक में सोनी/स्वर्णकार समाज के हितों,उत्थान एवं संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ व्यापार या कारोबार में कोई दिक्कत है अथवा समाज के अन्य मुद्दे हैं इस बारे भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने प्रदेश भर के स्वर्णकार/सोनी समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं अन्य स्वर्णकार बन्धुओं से अपील की कि वे इस बैठक में समय पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर समाज की एकता व भाईचारे का परिचय दें और अपने विचार व सुझाव सांझा कर आपसी मेलमिलाप की भावना से समाज के उत्थान के लिए आगे बढा़ने का काम करें। इससे हमारे समाज की एकजुटता से एक विशेष पहचान भी बनेगी। इस बैठक में हरियाणा प्रदेश भर से समाज सेवी स्वर्णकारों एवं सोनी समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को भी आमन्त्रित किया गया है।

जिले में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान : डॉ0 रणधीर मताना-डायरिया व मलेरिया से बचाव ही समाधानके बारे में जागरूकता -  स्...
29/08/2025

जिले में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान : डॉ0 रणधीर मताना

-डायरिया व मलेरिया से बचाव ही समाधानके बारे में जागरूकता
- स्कूलो में विद्यार्थियों को किया जा रहा जागरूक
- आंगनवाडी में कार्यक्रम किया
जींद/नरवानाः दिनांक:29-08-2025 जिले में स्वच्छता अभियान, डायरिया व मलेरिया से बचाव ही समाधान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए स्कूल व
आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम किए जा रहे है l यह जावकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार डॉ रणधीर मताना ने बताया की बरसात के मौसम में होने वाली इन बिमारियों से लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा जल सरक्षण के साथ-साथ यह अभियान चलाया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जींद व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन हरियाणा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महिलाओं आशा वर्कर , आंगनवाड़ी वर्कर, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्य , जल संरक्षण, जल जांच, के साथ साथ जल के उचित प्रयोग के बारे में बताया जा रहा है ताकि जल का उचित प्रयोग करे l पानी को व्यर्थ न बहने दें l एक जगह गंदा पानी इक्कठा होने ना दें जहां मच्छरों के पैदा होने का खतरा बने l इसके साथ साथ अशुद्ध जल से होने वाले रोग और उनसे बचाव ,जल को किस प्रकार हम सुरक्षित रख सकते है। के बारे में बताया गया l महिलाओं व बच्चों को डेंगू व मलेरिया से बचाव ही इसका समाधान है के बारे में बताया जा रहा है l इसके लिए जरूरी है कि हम इन बिमारियों के फैलने वाली चीजों से सावधानी बरतें l
रणधीर मताना ने कहा कि इस अभियान के तहत जींद में खंड समन्वयक दिनेश मलिक , नरवाना में खंड समन्वयक सुरेन्द्र नरवाल , पिल्लुखेडा के खंड समन्वयक सुरेन्द्र दुग्गल, जुलाना के खंड समन्वयक सोमलता सैनी उचाना में खंड समन्वयक कुशल शर्मा, खंड समनव्यक ईश्वर सिंह ने अलेवा व बलवान सिंह ने सफीदों में यह अभियान चलाया हुआ हैं। जिला सलाहकार ने बताया कि इस अभियान में खंड समन्वयक द्वारा आंगवाडी में जल संरक्षण के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए ।उन्हें बताया गया कि पखवाड़े के तहत आसपास की साफ सफाई रखनी जरूरी है l इस मौके पर स्कूलों में उन्होने विद्यार्थियों को डायरिया व मलेरिया की रोकथाम के बारे में बताते हुए कहा कि यह बिमारी दुषित जल के उपयोग, खराब हुई खादय सामगिा्र के उपयोग, मच्छर, मक्खि आदि कारणों से होता है । इससे बचने के लिए सभी को स्वच्छ पेयजल उपयोग करना चाहिए । खासकर बरसात के दिनों में पानी को उवालकर व ठंडा करके पीना चाहिए । अपने पेयजल नल के आस-पास साफ- सफाई रखे। खादय बर्तनों को साफ रखें । काफी समय पहले काटे गये फल व सब्जियों का प्रयोग न करे। खाने -पीने की सभी खादय सामर्गि को ढक्कर रखें और अपने आस पास पानी को खडा न रहने दे, जिससे मच्छर पनपते हैें। उन्होने बताया की पेयजल संरक्षण के लिए सभी विद्यार्थी अपने पेयजल नलों पर टेप लगाये। विद्यार्थियों को आइइ्रसी मैट्रियल वितरित किया गया।

नगर निगम हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने तीन मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ                                                 ...
29/08/2025

नगर निगम हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने तीन मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ हिसार , 29 अगस्त :-- नगर निगम हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने पूर्व मंत्री डा कमल गुप्ता,नगर निगम कमीश्नर एवं अन्य गणमान्य लोगों की गरीमामयी उपस्थिति में मनोनीत तीन नगर निगम सदस्यों नामत: सुरेश जांगडा़,सुरजीत सैनी व गगन शर्मा को शपथ ग्रहण करवाई। नगर निगम हिसार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त सदस्य सुरेश जांगडा़ ने अपने विचार सांझा करते हुए सभी शीर्ष नेतृत्व एवं समाज के सभी गणमान्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह समाज के कल्याण में अपनी भागीदारी निभाने की शपथ है। उन्होंने समाज सेवा को ही अपना सर्वोपरि कार्यक्षेत्र चुना है। लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने बताया कि समाज सेवी एवं बीजेपी हिसार के जिला आईटी प्रमुख सुरेश जांगडा़ विश़्वकर्मा साक्षरता मिशन में बतौर चेयरमैन कार्यरत हैं। वे पिछले 20 वर्षों से शिक्षा जगत में कम्प्यूटर एवं व्यवसायिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वे समाज के विभिन्न संगठनों से भी जुडे़ हुए हैं। समाज में भागीदारी हेतू रक्तदान शिविर का आयोजन, पौधारोपण जैसे कार्यक्रम उनकी कार्यशैली का अहम हिस्सा रहता है। नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली ने नवनियुक्त तीनों सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए हिसार शहर के विकास कार्यों एवं जन समस्याओं का निदान करने में पार्षद पूर्ण सहयोगी के रूप में कार्यरत रहेंगें।

नायब सरकार की बड़ी सौगात – प्रदेश की महिलाओं को 25 सितंबर से हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे।
29/08/2025

नायब सरकार की बड़ी सौगात – प्रदेश की महिलाओं को 25 सितंबर से हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे।

ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड मामले में तीन आरोपी काबू पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. द्वारा जिला में साइबर अपराध...
28/08/2025

ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड मामले में तीन आरोपी काबू

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. द्वारा जिला में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जारी सख्त दिशा-निर्देश की पालना करते हुए थाना साइबर क्राइम जींद कि पुलिस टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

साईबर थाना जींद के प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21.12.2024 को साइबर क्राइम थाना जींद में शिकायत प्राप्त हुई कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर व टेलीग्राम लिंक के माध्यम से “पार्ट-टाइम जॉब” और “ऑनलाइन टास्क” के नाम पर प्रार्थिया से विभिन्न UPI आईडी से कुल 3,46,000 ठगी की गई जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राइम जींद में मुकदमा नं. 122 दिनांक 21.12.2024 धारा 318(4) BNS के तहत दर्ज रजिस्टर किया जाकर दौराने तफ्तीश अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने मुकदमा हजा में विभिन्न बैंक खातों व UPI IDs का गहराई से विश्लेषण किया । तथा कई बैंक खातों की स्टेटमेंट व KYC विवरण एकत्र किए गए। साइबर क्राईम टीम ने डिजिटल ट्रेल व बैंकिंग लेन-देन की जाँच के आधार पर ठगों की पहचान की जिसमें आरोपिगण रमेश कुमार वासी बलोतरा, राजस्थान, करण कुमार वासी मुगड़ा, जिला बलोतरा, राजस्थान तथा मनीष उर्फ मोंटी वासी गांधीपुरा, बलोतरा, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया आरोपी मनीष उर्फ मोंटी से धोखाधड़ी की रकम में से ₹2000/- बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने सबूत सहित कब्जे में लिया
आरोपिगण रमेश कुमार वासी बलोतरा, करण कुमार वासी मुगड़ा, जिला बलोतरा, तथा मनीष उर्फ मोंटी वासी गांधीपुरा, बलोतरा, राजस्थान को पेश अदालत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है

हरियाणा सरकार का गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला: मुख्यमंत्री ने सदन में की बड़ी घोषणा, अब प्रधानमंत्री आवास योजना, मु...
28/08/2025

हरियाणा सरकार का गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला:

मुख्यमंत्री ने सदन में की बड़ी घोषणा, अब प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज तथा शहरी क्षेत्र में 50 गज तक के रिहायशी प्लाट की रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी खत्म

2004 से 2014 तक कलेक्टर रेट में 25% औसत वृद्धि, मौजूदा सरकार में केवल 9.69% बढ़ोतरी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री बोले – हमारी सरकार ने कलेक्टर रेट नहीं, सिर्फ पारदर्शिता बढ़ाई

गरीबों को राहत देते हुए ब्लैक मनी पर चोट – मुख्यमंत्री


नई दिल्ली, 27 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शहरों में 50 गज और ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट की रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से समाप्त कर दी है, इससे प्रदेश के गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री सदन में कलेक्टर रेट वृद्धि से संबंधित विपक्ष द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर वक्तव्य दे रहे थे।

विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि इस विषय पर विपक्ष केवल जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहा है। उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2004-05 से 2014 तक विपक्ष के शासनकाल में कलेक्टर रेट में औसतन 25.11 प्रतिशत वृद्धि की गई थी, जबकि वर्तमान सरकार के 2014 से 2025 तक के कार्यकाल में यह वृद्धि मात्र 9.69 प्रतिशत रही है। साथ ही, सरकार ने रजिस्ट्री पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि स्टाम्प ड्यूटी 2008 से अब तक पुरुषों के लिए 7 प्रतिशत (जिसमें 2 प्रतिशत विकास शुल्क शामिल है) तथा महिलाओं के लिए 5 प्रतिशत की दर से लागू है और आज भी यही दरें लागू हैं।

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुद्दा कलेक्टर रेट बढ़ाने का नहीं बल्कि उन लोगों का है जो स्टाम्प ड्यूटी चोरी करने के लिए जमीन के सौदों में ब्लैक मनी का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को गरीब और जरूरतमंद की आवाज उठानी चाहिए, न कि काला धन कमाने वालों का पक्ष लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि गौशाला की जमीन की खरीद-फरोख्त पर 2019 में स्टाम्प ड्यूटी 1 प्रतिशत कर दी गई थी, जिसे वर्ष 2025 में पूरी तरह माफ कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर रेट में संशोधन एक नियमित और पारदर्शी प्रक्रिया है, जो हर साल बाजार मूल्य के अनुरूप की जाती है। कांग्रेस सरकार के दौरान भी हर वर्ष कलेक्टर रेट बढ़ाए गए थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004-05 से 2013-14 तक हर साल हर जिले में 10 प्रतिशत से लेकर 300 प्रतिशत तक रेट्स बढ़ाए गए। फरीदाबाद में वर्ष 2008 में 300 प्रतिशत और 2011-12 में 220 प्रतिशत, करनाल में 2012-13 में 220 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 2010-11 और 2011-12 में 100 प्रतिशत तथा झज्जर में 2007-08 में 109 प्रतिशत तक वृद्धि की गई थी।

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते कि पिछली सरकारों में कलेक्टर रेट तय करने का कोई केंद्रीय फार्मूला नहीं था, बल्कि बिल्डरों और भू-माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए संशोधन किए जाते थे। यहां तक कि उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए उस क्षेत्र में कलेक्टर रेट कम रखा जाता था, जहां उनकी जमीनें होती थीं।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश के कुल 2,46,812 सेगमेंट में से 72.01 प्रतिशत सेगमेंट में कलेक्टर रेट में केवल 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह पूरी प्रक्रिया डेटा-आधारित और तर्कसंगत फार्मूले पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक सेगमेंट की शीर्ष 50 प्रतिशत रजिस्ट्रियों का विश्लेषण किया गया। जिन क्षेत्रों में रजिस्ट्री मूल्य कलेक्टर रेट से 200 प्रतिशत अधिक था, वहां अधिकतम 50 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। इसके बावजूद, अधिकांश स्थानों पर कलेक्टर रेट्स अब भी बाजार मूल्य से काफी कम हैं। यह कदम सरकार के पारदर्शी लेन-देन और सुशासन को बढ़ावा देने, काले धन पर प्रभावी रोक लगाने और जनसामान्य को वास्तविक एवं न्यायसंगत मूल्य पर संपत्ति लेन-देन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्यों के अनुरूप है।

00000

फरीदाबाद के विभिन्न हॉट स्पॉट पर लोगों के हृदय परिवर्तन के लिए चलाया अभियाननशा बेचने वाला, नशे की कमाई खाने वाला और नशे ...
25/08/2025

फरीदाबाद के विभिन्न हॉट स्पॉट पर लोगों के हृदय परिवर्तन के लिए चलाया अभियान

नशा बेचने वाला, नशे की कमाई खाने वाला और नशे का कारोबार करने वाला अब नहीं बचेगा- एनसीबी हरियाणा

फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का संकल्प "नशे के विरुद्ध युद्ध" एक आंदोलन का रूप ले चुका है जो प्रदेश के गाँव और शहर में युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। इस कड़ी में नमक लौटा अभियान लोगों के हृदय को परिवर्तन करने का सशक्त साधन बनकर सामने आया है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के स्वप्न को साकार करने के लिए उनके दिशानिर्देशों से आज करनाल के विभिन्न हॉट स्पॉट पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया। ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में ठोस कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जागरूकता अभियान के पुलिस उपाधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह की देखरेख में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए इस अभियान को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज विशेष रूप से फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध आंदोलन चलाया गया। फरीदाबाद के चिन्हित हॉट स्पॉट पर आंबेडकर चौक और बल्लबगढ़ मंडी में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में फरीदाबाद इकाई के उप निरीक्षक बलवंत सिंह, मुख्य सिपाही दीपक कुमार और सिपाही गौरव ने यह कार्यक्रम किया। दोनों स्थानों पर मुख्यालय से आए जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि ये क्षेत्र हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित है। भारत सरकार का उद्देश्य भारत को नशा मुक्त करना है। दोनों प्रकार से कार्य किये जा रहे हैं। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5930 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है जबकि वर्ष 2024 में 3330 अभियोगों में 5328 नशा तस्करों को सलाखों का मार्ग दिखाया गया है। इस वर्ष जनवरी से जून तक 1858 अभियोग अंकित करके 3051 अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है। इतना ही नहीं इस वर्ष नशा तस्करी में संलिप्त 87 लाख की संपत्ति जब्त की गयी है। उन्होंने आगे बताया कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए दूसरा कार्य जागरूकता का किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति नशे की दलदल में न चला जाए। इसीलिए जागरूकता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूर्णत्या गुप्त रखा जाएगा। इतना ही नहीं नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति भी इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। डॉ. वर्मा ने बताया कि ब्यूरो द्वारा 574 लोगों को नशा मुक्त किया जा चुका है।

-------------------

25/08/2025
25/08/2025

आज पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट:

देशभर में कई स्थानों पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में बाढ़ की स्थिति।

Star Kranti News
मौसम विभाग ने आज पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा के अधिकांश भागों में रविवार दोपहर बाद से ही बारिश हो रही है। सारी रात रुक-रुक कर बारिश होती रही और आज भी सारा दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है। हरियाणा में इस मानसून के सीजन में अब तक 11% ज्यादा बरसात दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, नूंह, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा में धान की पैदावार अच्छी खासी होती है और यह बारिश धान के लिए सोना बनकर बरस रही है। इसके अलावा बाजरे में भी इस बारिश का कोई नुकसान नहीं है लेकिन कपास की फसल में कुछ नुकसान हो सकता है।
बारिश के कारण प्रदेश के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। हालांकि सभी जगह निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
उत्तराखंड में आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून और उत्तरकाशी में आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन को परिस्थिति के अनुसार फैसला लेने को कहा गया है।
मानसून के दूसरे दौर की बारिश और मध्यप्रदेश के ऊपर एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने के कारण पूरा प्रदेश बारिश की चपेट में हैं। नर्मदा किनारे बसे शहरों सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश का जोर कितना है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि सीधी में मात्र 24 घंटे में 6.59 इंच बारिश दर्ज की गई है। करीब तीन दर्जन शहरों में इंच में बारिश के आंकड़े दर्ज किए गए हैं।
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
राजस्थान के बूंदी जिले के नोताडा क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते मेज नदी के किनारे बसे कई गांव टापू बन गए। यहां पर रविवार को अलसुबह से ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें चार नाव से लोगों की मदद में जुट गए। दोपहर बाद यहां 115 जवान नाव लेकर पहुंचे और शाम सात बजे तक 110 जनों को रेस्क्यू किया गया। खेडीया मान गांव के बाबूलाल गुर्जर ,मोहनलाल व एक महिला भेड़ चराने गए थे अचानक पानी बढ़ने से बीस घंटे तक टापू में फंसे रहे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। राज्य में बारिश को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। इसमें जयपुर, नागौर, दौसा और बूंदी में 26 अगस्त तक, टोंक में 27 अगस्त तक, भीलवाड़ा, अजमेर, सिरोही, करौली, झुंझुनूं और उदयपुर में सोमवार का अवकाश घोषित किया है...

नशे को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का संकल्प- नशे के विरुद्ध युद्धलोटे में नमक डालना और कहना कि न नशा ...
24/08/2025

नशे को लेकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का संकल्प- नशे के विरुद्ध युद्ध

लोटे में नमक डालना और कहना कि न नशा करेंगे और न बेचेंगे- लोगों का हृदय परिवर्तन का बना उदाहरण

करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का संकल्प "नशे के विरुद्ध युद्ध" एक आंदोलन का रूप ले चुका है। हरियाणा प्रदेश नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में हॉट स्पॉट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरूकता अभियान के पुलिस उपाधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह की देखरेख में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा में इस आंदोलन के साथ बढ़ रहे हैं। आज विशेष रूप से करनाल के गाँव गगसीना में नशे के विरुद्ध आंदोलन चलाया गया। करनाल ब्यूरो इकाई से सहायक उप निरीक्षक उपकार सिंह और सिपाही प्रवीण कुमार इस कार्यक्रम में पहुंचे। करनाल ज़िले में गगसीना गाँव हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में करनाल इकाई के सहायक उप निरीक्षक उपकार सिंह और सिपाही प्रवीण गाँव गगसीना पहुंचे। ग्राम सरपंच पूनम देवी के पति सुमित सिंह की अध्यक्षता में ग्राम के लोगों को एकत्रित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि ये गांव हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित है। भारत सरकार का उद्देश्य भारत को नशा मुक्त करना है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। सूचना देने वाले का नाम पूर्णत्या गुप्त रखा जाएगा। इतना ही नहीं नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति भी इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय परिवर्तन की सोच के साथ लोगों से लोटे में नमक डलवाया गया। लोटे में नमक डालते हुए लोगों ने कहा कि वे न नशा बेचेंगे और न ही सेवन करेंगे।

कैप्शन- ग्रामीणों को लौटे में नमक डलवाते हुए डाॅ. अशोक कुमार वर्मा

Address

Jind

Telephone

+19416984594

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share