Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज

  • Home
  • India
  • Jind
  • Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज

Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज जींद और हरियाणा से जुड़े महत्वपूर्ण समाचार के लिए गुड हरियाणा न्यूज फेसबूक पेज फॉलो करे।

SC और BC छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के प्रति CM नायब सैनी हुए गंभीर कहा, एक भी पात्र छात्र छूटने ना पाएहरियाणा के...
25/10/2025

SC और BC छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के प्रति CM नायब सैनी हुए गंभीर
कहा, एक भी पात्र छात्र छूटने ना पाए

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एससी (अनुसूचित जाति) और बीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी पात्र विद्यार्थी की स्कॉलरशिप राशि न छूटे, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स का बैंक खाता आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए। सीएम ने मीटिंग में कहा, स्कूल और कॉलेज भी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को देकर स्कॉलरशिप के ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा संचालित स्कीमों की जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर भी इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाए तथा उनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाना सुनिश्चित किया जाए।

पढ़ाई बीच में न छोड़ें

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेधावी और जरूरतमंद छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़ें ये सरकार की जिम्मेदारी है। पात्र विद्यार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक करवाकर समय पर स्कॉलरशिप प्रदान कराना अधिकारी सुनिश्चित करें।

कैसे करें आवेदन

हरियाणा में जो भी छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वो 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर आवेदन जमा कर सकते हैं। सीएम ने कहा निरंतर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतु, टपरीवास श्रेणी और अन्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से ये योजना चलाई जा रही है।

8 से 12 हजार रुपए तक दी जाती है छात्रवृत्ति

जो भी छात्र-छात्रा इसका लाभ लेना चाहते हैं और इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं, उनकी श्रेणी, कक्षा और प्राप्तांक के आधार पर 8 हजार रुपए से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे उनको आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि वो ये छात्रवृत्ति प्राप्त करके अपनी उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कर सके।

किस क्लास के बच्चे को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में शहरी क्षेत्रों में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए, 12वीं कक्षा में क्रमश: 75 प्रतिशत और 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक और स्नातक स्तर पर 65 प्रतिशत (शहरी) और 60 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 9 हजार रुपए से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इसी प्रकार, पिछड़ा वर्ग (ए) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत (शहरी) और 60 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए, पिछड़ा वर्ग (बी) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत (शहरी) एवं 75 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत (शहरी) एवं 75 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

जमीन भी घर में रह गई और प्रधानमंत्री कोस में धन भी जमा कर दिया ।
25/10/2025

जमीन भी घर में रह गई और प्रधानमंत्री कोस में धन भी जमा कर दिया ।

25/10/2025
वर्तमान में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पूर्व में हरियाणा के सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर ने अपनी करीब 1.5 एकड़ पुश्तैनी ज़मीन ...
23/10/2025

वर्तमान में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पूर्व में हरियाणा के सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर ने अपनी करीब 1.5 एकड़ पुश्तैनी ज़मीन बेच दी है।

इस ज़मीन की बिक्री से उन्हें करीब एक करोड़ रुपए मिले हैं। मनोहर लाल ने इन पैसों को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाने का ऐलान किया है।

आज रोहतक में मनोहर लाल खट्टर ने ज़मीन की बिक्री से संबंधित इस कार्य को अंतरिम रूप दिया।

23/10/2025

. *जय श्री राम*

*गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸नेतन्याहू का कड़ा रुख: अमेरिका का गुलाम देश नहीं, सुरक्षा का फैसला खुद करेंगे

🔸होने वाला कुछ बड़ा खतरनाक ! ट्रंप के बयान बाद गुस्से में पुतिन, रूसी परमाणु बलों को युद्धाभ्यास के निर्देश

🔸हर मुश्किल में नेपाल को भारत का सहारा, PM मोदी ने अब 81 स्कूल बसें की भेंट

🔸कफ सिरप पीने के बाद महिला की मौत! 2 ढक्कन पीते ही बिगड़ी तबीयत

🔸Gold Silver Price: MCX पर गोल्ड-सिल्वर में भारी गिरावट; सोना एक झटके में ₹7200 सस्ता, चांदी भी पड़ गई फीकी

🔸​​ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड धंसा, बाल-बाल बची जान

🔸सशस्त्र बलों के लिए तीव्र गति की छह गश्ती नौकाएं खरीदेगी सरकार, तस्करी रोकने और सीमा निगरानी में होगा इस्तेमाल

🔸महागठबंधन में सीटों पर तनातनी बढ़ी:लालू-तेजस्वी से मिले अशोक गहलोत; कहा- कल जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, सब साफ हो जाएगा

🔸जिंदगी की कीमत 8 रुपए, कमीशन के लिए लिखी कोल्ड्रिफ:सिरप लिखने के लिए डॉ. सोनी को मिलता था कमीशन; इसी से हुईं 26 मौत

🔸​भास्कर अपडेट्स:EC की देशभर में SIR कराने की तैयारी, राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की

🔸​​​इमरान ख़ान ने जेल से साधा निशाना : आसिम मुनीर ने पाकिस्तान को हार्ड स्टेट बना दिया

🔸​​​​​नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि, रक्षा मंत्री ने लगाए सितारे

🔸असम सरकार अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद और बहुविवाह पर विधेयक पेश करेगी

🔸​​​​​​​बिहार चुनाव: सीट बंटवारे पर मतभेद के कारण ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल 11 सीट पर आमने-सामने

🔸6G की छलांग लगाएगा भारत, ब्रिटेन के साथ कनेक्टिविटी और इनोवेशन सेंटर शुरू करने के लिए मिलाया हाथ

🔸​​​​​'चुनाव से पहले ही खत्म हो चुका है बिहार का चुनाव', AAP सांसद संजय सिंह का बयान

🔸लालू-तेजस्वी का स्टार प्रचारक भाजपा में शामिल, अनिल सहनी ने छोड़ दी आरजेडी

🔸पूर्व CM उमा भारती ने किया बड़ा ऐलान — “2029 का चुनाव झांसी से ही लड़ूंगी”

🔹​एडिलेड में आज सीरीज बचाने उतरेगी भारतीय टीम, पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

23/10/2025

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*23 - अक्टूबर - गुरुवार*

*!! भाई दूज !!*

👇
*===============================*

*भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिल सकती है। समझौते के तहत भारतीय उत्पादों पर वर्तमान में लगाए जा रहे भारी-भरकम 50 फीसदी टैरिफ को घटाकर 15-16 फीसदी तक किया जा सकता है।*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार में चुनावी जनसभाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी भाजपा के सबसे बड़े नेता हैं और उनकी चुनावी रैलियों से पूरी चुनावी हवा बदलती रही है। इसे देखते हुए भाजपा ने पीएम की रैलियों को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है।

*2* दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि तीनों सेनाओं के बीच जॉइंटनेस और इंटीग्रेशन लाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सिविल-मिलिट्री फ्यूजन को राष्ट्रीय शक्ति और सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।

*3* आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी, टला मलयेशिया दौरा; विदेश मंत्री करेंगे प्रतिनिधित्व

*4* भारतीय सेना आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 2,408 नाग मार्क-2 एंटी-टैंक मिसाइलेंऔर 107 नामिका वाहन खरीदने जा रही है। पोखरण ट्रायल में इस मिसाइल ने सभी लक्ष्य भेदे थे। सेना साथ ही 4.25 लाख कार्बाइन, ड्रोन प्लाटून, और भैरव बटालियनें भी शामिल कर रही है।

*5* पाकिस्तान अब तक उबर नहीं सका', 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उन्होंने कहा कि युद्ध अब सीमाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हाइब्रिड रूप ले चुके हैं।

*6* महाराष्ट्र में कभी एक ही दल का हिस्सा रहे भाइयों- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की करीबी बढ़ रही है। शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में गठबंधन की अटकलों के बीच बुधवार को ही उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे से मुलाकात की। यह इस महीने दोनों नेताओं के बीच चौथी बैठक रही।

*7* महाराष्ट्र की ‘लाडकी बहन योजना’ पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। एनसीपी (एसपी) ने दावा किया कि 12,431 पुरुषों को इस योजना के तहत 24 करोड़ रुपये दिए गए। शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे ने 164 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया और SIT जांच की मांग की

*8* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि वह 2029 तक अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे और सत्तारूढ़ गठबंधन की संरचना में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं राष्ट्रीय राजनीति में उनकी भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'जहां तक मुझे अपनी पार्टी की जानकारी है...दिल्ली अभी बहुत दूर है। मैं 2029 तक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहूंगा।'

*9* कर्नाटक की राजनीति में बुधवार को सियासी हलचल उस वक्त तेज हो गई जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे ने कहा कि उनके पिता अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं। इसके साथ ही उन्होंने मंत्री सतीश जरकीहोली को एक प्रगतिशील विचारधारा वाला नेता बताया। यह बयान ऐसे समय आया जब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें पहले से ही चल रही हैं।

*10* बड़े चुनावी वादे कर बिहार की जनता को मूर्ख बनाना बंद करें तेजस्वी यादव, भाजपा का लालू की पार्टी पर बड़ा हमला

*11* राजस्थान में चली तबादला एक्सप्रेस, 34 IPS अधिकारियों का तबादला, सचिन मित्तल को बनाया जयपुर का पुलिस कमिश्नर

*12* लंबे इंतजार के बाद भी उदयपुर से पुणे की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी। इंडिगो एयरलाइंस ने 26 अक्तूबर से शुरू होने वाली उड़ान को अंतिम समय पर स्थगित कर दिया है। इससे शहर के यात्रियों, व्यापारियों और छात्रों में निराशा और नाराजगी का माहौल है

*13* तिरुपति देवस्थानम को 11 महीने में मिला 918.6 करोड़ रुपये का दान, कुल चंदे में से 579.38 करोड़ ऑनलाइन

*14* एक नई वैज्ञानिक रिपोर्ट कहती है कि रात में देर से सोने और फिर समय बदल-बदल कर देर तक सोने की आदत शरीर की आंतरिक जैविक घड़ी को असंतुलित कर सकती है।विशेषज्ञों का कहना है कि नींद की कुल अवधि से कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि आप रोजाना एक ही समय पर सोने और जागने की आदत बनाए रखें, क्योंकि यही लय मस्तिष्क और हृदय दोनों के लिए बेहतर साबित होती है।

*15* तमिलनाडु में भारी बारिश से 1.46 लाख प्रभावित, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई सर्दी; मौसम विभाग का अलर्ट

*16* भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वापसी के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन दिनों के ब्रेक के बाद आज दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में भी एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों पर टिकी होंगी

*17* US ने रूस की 2 सबसे बड़ी तेल कंपनियों को किया बैन, यूक्रेन युद्ध खत्म करने का बढ़ाया दबाव
*================================*

23/10/2025

*BREAKING NEWS*

*चंडीगढ़ - हरियाणा सरकार की बड़ी कार्रवाई*
HCS संजय बिश्नोई से चार्ज लिया गया है वापस
DMC का संजय बिश्नोई से वापस लिया गया चार्ज
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विवादों में आए थे
इसके बाद सरकार की ओर से की गई कार्रवाई

*BREAKING NEWS*

*दिल्ली -एनसीआर की हवा में गोला जहर*
दिल्ली में प्रदूषण ने बदला मौसम का मिजाज
गर्मी और उमस बढ़ी, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने लिए गजब के फैसले: हरियाणा DGP बोले- पुलिस अधिकारी अपना टेबल छोटा करें: कहा- चेयर पर तौलिया...
22/10/2025

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने लिए गजब के फैसले:

हरियाणा DGP बोले- पुलिस अधिकारी अपना टेबल छोटा करें: कहा- चेयर पर तौलिया न हो।

जो पब्लिक डीलिंग नहीं जानते, उन्हें थाने-चौकी से हटाएं:

सरकारी दफ्तर लोगों के पैसे से बना है। यह उनकी सहायता और उनके समस्या के समाधान के लिए है, सत्ता प्रदर्शन के लिए नहीं।

पब्लिक-डीलिंग एक फाइन आर्ट है। इसका संबंध आपके ऑफिस डिज़ाइन, सॉफ्ट-स्किल और प्रबंधन क्षमता से है।

सबसे पहले अपने ऑफिस के टेबल का साइज छोटा करें। अपनी और विजिटर्स की कुर्सी एक जैसी करें। अपनी कुर्सी पर तौलिए के इस्तेमाल कतई न करें। इसका कोई तुक नहीं है।

अगर आपके ऑफिस में कोई कॉन्फ्रेंस हॉल है तो विजिटर्स को वहाँ बैठाएँ। अगर नहीं है तो अपने ऑफिस के एक बड़े साइज के कमरे को विजिटर्स रूम बनायें। वहाँ प्रेमचंद, दिनकर, रेणु जैसे साहित्यकारों की किताबें रखें। एक व्यवहार-कुशल पुलिसकर्मी को नियुक्त करें जो उनसे उनके आने के उद्देश्य और समस्या के बारे में बात कर सके।

जब कोई व्यक्ति शिकायत लेकर आता है तो उनके मोबाइल को खुद से दूर रखें, उनकी बात ध्यान-पूर्वक सुनें। एक सप्ताह में तीन में से कोई एक कार्रवाई अवश्य करें: (१) यदि मामला आपराधिक हो तो मुकदमा दर्ज करें; (२) यदि सिविल नेचर का हो, तो सीएम विंडो में भेजें; (३) यदि शिकायत झूठी हो, तो रोजनामचे में दर्ज कर उनकी प्रति शिकायतकर्ता को दें।

जो पुलिसकर्मी जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें सुधारें या फिर ऐसी जिम्मेदारी से हटा दें। बढ़ई को हलवाई का काम देने में कोई बुद्धिमानी नहीं है। याद रखें, पुलिस एक बल है और सेवा भी। आप एक तार हैं जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा है। लोगों को आपसे कनेक्शन चाहिए, रोशनी चाहिए — झटका बेशक दें, लेकिन यह उन्हें दें जो लोग का खून चूसते हैं...

रोटी बैंक पुलिस और जनता का सांझा प्रयास- भूखे को अन्न और वस्त्र का दान  कुरुक्षेत्र। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा झ...
16/10/2025

रोटी बैंक पुलिस और जनता का सांझा प्रयास- भूखे को अन्न और वस्त्र का दान

कुरुक्षेत्र। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा झुग्गी झोपड़ी और आयुर्वेदिक अस्पताल कुरुक्षेत्र में भोजन वितरण किया गया। प्रतिदिन की भांति यह भोजन अलग अलग स्थानों पर वितरित किया जाता है. रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, महासचिव कर्म चंद और रमेश भोजन बनाकर आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचे और वहां पहले से उपस्थित रोटी बैंक के कार्यकर्ता डॉ. एमएम सिंह ने भोजन वितरण किया. बता दें कि रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन आयुर्वेदिक अस्पताल में दूध और फलाहार की सेवा प्रात: काल में की जाती है . तत्पश्चात सुन्दर पुर स्थित झुग्गी झोपड़ी में भोजन वितरण किया गया. रोटी बैंक के प्रधान सेवक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक का मुख्य कार्य भोजन वितरण, सूखा राशन वितरण, ऋतू अनुसार वस्त्र वितरण, पैरों के लिए चप्पल और जूते, स्वच्छता के लिए नहाने का साबुन, ब्रश, पेस्ट, फल और मिठाइयां आदि वितरण करना है। इसके साथ ही रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक की स्थापना सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहेब द्वारा 2017 में की गई थी। उनके दिशानिर्देशों से ही कुरुक्षेत्र में रोटी बैंक का श्रीगणेश वर्ष 2018 में किया गया। रोटी बैंक के महासचिव कर्म चंद ने कहा कि रोटी बैंक द्वारा पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में प्रतिदिन भोजन तैयार किया जाता है और अलग अलग स्थानों पर जाकर वितरण किया जा रहा है। रोटी बैंक के साथ न केवल पुलिस कर्मचारी जुड़े हैं अपितु जनता के लोगों द्वारा बहुत अधिक सहयोग किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस संस्था से जुड़ सकता है। भोजन वितरण के साथ साथ रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र गौ वंश को भी यथा संभव ग्रास दे रही है

नशे के विरुद्ध अभियान- नशा मुक्त हो देश नशा मुक्त हो प्रदेश🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨यमुनानगर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यू...
14/10/2025

नशे के विरुद्ध अभियान- नशा मुक्त हो देश नशा मुक्त हो प्रदेश🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨

यमुनानगर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व और पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में नशा विरोधी अभियान हरियाणा में चलाया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन एक शहर से दूसरे शहर और ग्राम से दूसरे ग्राम साइकिल पर निकल रहे हैं। वे आज यमुनानगर पहुंचे हुए थे। यमुनानगर में एनसीसी हरियाणा 14 बटालियन द्वारा आयोजित शिविर में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्यूरो द्वारा यह 102 वां कार्यक्रम था। यह नशा मुक्ति अभियान कर्नल जरनैल सिंह की अध्यक्षता में हुआ। नशा मुक्ति अभियान में 500 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कैडेट्स को बताया कि प्रतिबंधित नशों में अफीम, चरस, भांग, कोकीन, ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा, नशे की गोलियां आदि रखना सेवन करना, क्रय विक्रय करना आदि अपराध है और यह इसलिए है क्योंकि ये नशे मनुष्य के मस्तिष्क और शरीर को भीतर तक खोखला कर रहे हैं। समय से पूर्व युवा मर रहे हैं। आज सरकार द्वारा तम्बाकू पान मसाला और गुटखा भी प्रतिबंधित किया है। ये भी कम घातक नहीं हैं। हरियाणा में हर महीने लगभग 2,916 नए कैंसर से पीड़ित सामने आते हैं और सालाना यह संख्या लगभग 35,000 हो जाती है। इतना ही नहीं, हर महीने लगभग 1,500 मरीज कैंसर जैसी घातक बीमारी से अपनी जान गंवा देते हैं। 30 साल से ऊपर की आबादी में 1 लाख लोगों की जांच में 102 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए हैं। सरकार द्वारा इन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2023 में 3823 अभियोगों में 6619 और 2024 में 3330 अभियोग अंककित कर 5982 नशा तस्करों को कारागार तक भेजा गया है। इस वर्ष 2 अक्टूबर 2025 तक 2735 अभियोग अंकित किये गए हैं और 4859 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं लेकिन केवल पकड़ने से नशा मुक्त हरियाणा का स्वप्न साकार नहीं हो सकता। इसीलिए जागरूकता के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रतिबंधित नशों के विरुद्ध गुप्त सुचना के लिए 1933 उपलब्ध है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी। कर्नल जरनैल सिंह ने डॉ. अशोक कुमार वर्मा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

नशे के विरुद्ध संग्राम- 1933 अथवा 9050891508 पर नशे के विरुद्ध दें गुप्त सूचनाएं- नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो सोनीपत। हरि...
13/10/2025

नशे के विरुद्ध संग्राम- 1933 अथवा 9050891508 पर नशे के विरुद्ध दें गुप्त सूचनाएं- नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो


सोनीपत। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व और पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में नशा विरोधी अभियान हरियाणा में चलाया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन एक शहर से दूसरे शहर और ग्राम से दूसरे ग्राम साइकिल पर निकल रहे हैं। उन्होंने बस अड्डे पर युवाओं को एकत्रित किया और नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित नशों में अफीम, चरस, भांग, कोकीन, ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा, नशे की गोलियां आदि रखना सेवन करना, क्रय विक्रय करना आदि अपराध है और यह इसलिए है क्योंकि ये नशे मनुष्य के मस्तिष्क और शरीर को भीतर तक खोखला कर रहे हैं। समय से पूर्व युवा मर रहे हैं। आज सरकार द्वारा तम्बाकू पान मसाला और गुटखा भी प्रतिबंधित किया है। ये भी कम घातक नहीं हैं। हरियाणा में हर महीने लगभग 2,916 नए कैंसर से पीड़ित सामने आते हैं और सालाना यह संख्या लगभग 35,000 हो जाती है। इतना ही नहीं, हर महीने लगभग 1,500 मरीज कैंसर जैसी घातक बीमारी से अपनी जान गंवा देते हैं। 30 साल से ऊपर की आबादी में 1 लाख लोगों की जांच में 102 लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए हैं। सरकार द्वारा इन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2023 में 3823 अभियोगों में 6619 और 2024 में 3330 अभियोग अंककित कर 5982 नशा तस्करों को कारागार तक भेजा गया है। इस वर्ष 2 अक्टूबर 2025 तक 2735 अभियोग अंकित किये गए हैं और 4859 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं लेकिन केवल पकड़ने से नशा मुक्त हरियाणा का स्वप्न साकार नहीं हो सकता। इसीलिए जागरूकता के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रतिबंधित नशों के विरुद्ध गुप्त सुचना के लिए 1933 उपलब्ध है।

--------------------

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवाह में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 94 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजितनशा होता अच्छा तो माँ...
13/10/2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवाह में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 94 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा- डॉ. अशोक

पानीपत। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व और पुलिस उपाधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रतिदिन एक शहर से दूसरे शहर में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि कोई व्यक्ति नशे की दलदल में न धंस जाए। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवाह पहुंचे। विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कादियान की अध्यक्षता में 262 विद्यार्थियों 20 शिक्षकों और 4 अन्य कर्मियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि हरियाणा प्रान्त में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट 1985 के अंतर्गत वर्ष 2025 में 3 अक्टूबर तक 2735 अभियोग अंकित करके 4859 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है। हरियाणा में 3465 नशे के विरुद्ध जागरूकता करके 18 लाख 28 हज़ार लोगों को जागरूक कर शपथ दिलाई गयी है। 575 से अधिक लोगों को नशामुक्त किया जा चूका है। नशे को समूल नष्ट करने के लिए जागरूकता अत्यावश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में प्रतिवर्ष तंबाकू के कारण 80 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। इतना ही नहीं 13 लाख ऐसे लोग हैं जो स्वयं तंबाकू का सेवन नहीं करते लेकिन उनके पास रहते हैं जो सेवन कर रहे होते हैं। इसमें विशेष रूप से बालक, वृद्ध और महिलाएं विशेष रूप से होती हैं। यदि हम भारत की बात करते हैं तो भारत में प्रति वर्ष लगभग 17 से 19 लाख लोग तंबाकू के कारण अपने प्राण गंवाते हैं। एक लेख के अनुसार प्रतिदिन तम्बाकू के कारण भारत में 3699 मृत्यु हो रही हैं तो दूसरी और प्रत्येक 4 सेकंड में एक बालक की मृत्यु केवल ऐसे लोगों के संपर्क में होने के कारण होती हैं जो उनके पास रहकर धूम्रपान करते हैं। प्रतिबंधित नशों में अफीम चरस हेरोइन स्मैक चिट्टा नशे की गोलियां और टीके आदि रखना सेवन करना क्रय विक्रय करना और ऐसे कार्य में सहयोग करना पूर्ण रूप से वर्जित है। ये नशे स्वास्थ्य के लिए इतने अधिक घातक हैं कि मनुष्य के शरीर के साथ साथ मस्तिष्क निष्क्रिय हो जाता है और ऐसा व्यक्ति थोड़ा समय ही जीवित रह सकता है। परिणाम बहुत अधिक भयानक होता है। उन्होंने कहा कि भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई।

---------------------

Address

Jind

Telephone

+19416984594

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Good Haryana News गुड हरियाणा न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share