25/10/2025
SC और BC छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के प्रति CM नायब सैनी हुए गंभीर
कहा, एक भी पात्र छात्र छूटने ना पाए
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एससी (अनुसूचित जाति) और बीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी पात्र विद्यार्थी की स्कॉलरशिप राशि न छूटे, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स का बैंक खाता आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए। सीएम ने मीटिंग में कहा, स्कूल और कॉलेज भी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को देकर स्कॉलरशिप के ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा संचालित स्कीमों की जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज स्तर पर भी इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाए तथा उनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाना सुनिश्चित किया जाए।
पढ़ाई बीच में न छोड़ें
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेधावी और जरूरतमंद छात्र आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़ें ये सरकार की जिम्मेदारी है। पात्र विद्यार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक करवाकर समय पर स्कॉलरशिप प्रदान कराना अधिकारी सुनिश्चित करें।
कैसे करें आवेदन
हरियाणा में जो भी छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वो 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर आवेदन जमा कर सकते हैं। सीएम ने कहा निरंतर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतु, टपरीवास श्रेणी और अन्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से ये योजना चलाई जा रही है।
8 से 12 हजार रुपए तक दी जाती है छात्रवृत्ति
जो भी छात्र-छात्रा इसका लाभ लेना चाहते हैं और इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं, उनकी श्रेणी, कक्षा और प्राप्तांक के आधार पर 8 हजार रुपए से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे उनको आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि वो ये छात्रवृत्ति प्राप्त करके अपनी उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कर सके।
किस क्लास के बच्चे को कितनी छात्रवृत्ति मिलती है
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में शहरी क्षेत्रों में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए, 12वीं कक्षा में क्रमश: 75 प्रतिशत और 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक और स्नातक स्तर पर 65 प्रतिशत (शहरी) और 60 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 9 हजार रुपए से 12 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इसी प्रकार, पिछड़ा वर्ग (ए) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत (शहरी) और 60 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए, पिछड़ा वर्ग (बी) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत (शहरी) एवं 75 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत (शहरी) एवं 75 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।