25/08/2025
आज पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट:
देशभर में कई स्थानों पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बाढ़ की स्थिति।
Star Kranti News
मौसम विभाग ने आज पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा के अधिकांश भागों में रविवार दोपहर बाद से ही बारिश हो रही है। सारी रात रुक-रुक कर बारिश होती रही और आज भी सारा दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है। हरियाणा में इस मानसून के सीजन में अब तक 11% ज्यादा बरसात दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, नूंह, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा में धान की पैदावार अच्छी खासी होती है और यह बारिश धान के लिए सोना बनकर बरस रही है। इसके अलावा बाजरे में भी इस बारिश का कोई नुकसान नहीं है लेकिन कपास की फसल में कुछ नुकसान हो सकता है।
बारिश के कारण प्रदेश के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। हालांकि सभी जगह निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
उत्तराखंड में आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अत्यंत तीव्र दौर होने की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून और उत्तरकाशी में आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन को परिस्थिति के अनुसार फैसला लेने को कहा गया है।
मानसून के दूसरे दौर की बारिश और मध्यप्रदेश के ऊपर एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने के कारण पूरा प्रदेश बारिश की चपेट में हैं। नर्मदा किनारे बसे शहरों सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश का जोर कितना है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि सीधी में मात्र 24 घंटे में 6.59 इंच बारिश दर्ज की गई है। करीब तीन दर्जन शहरों में इंच में बारिश के आंकड़े दर्ज किए गए हैं।
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
राजस्थान के बूंदी जिले के नोताडा क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते मेज नदी के किनारे बसे कई गांव टापू बन गए। यहां पर रविवार को अलसुबह से ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें चार नाव से लोगों की मदद में जुट गए। दोपहर बाद यहां 115 जवान नाव लेकर पहुंचे और शाम सात बजे तक 110 जनों को रेस्क्यू किया गया। खेडीया मान गांव के बाबूलाल गुर्जर ,मोहनलाल व एक महिला भेड़ चराने गए थे अचानक पानी बढ़ने से बीस घंटे तक टापू में फंसे रहे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। राज्य में बारिश को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है। इसमें जयपुर, नागौर, दौसा और बूंदी में 26 अगस्त तक, टोंक में 27 अगस्त तक, भीलवाड़ा, अजमेर, सिरोही, करौली, झुंझुनूं और उदयपुर में सोमवार का अवकाश घोषित किया है...