खबर वाहिनी न्यूज़

खबर वाहिनी न्यूज़ A fast Growing Monthly News Paper and Online News and Media Channel

जरूरत पडऩे पर अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को इच्छित सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी-कर्मबीर सैनी सूचना के अधिकार के तहत सूचना दे...
15/06/2025

जरूरत पडऩे पर अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को इच्छित सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी-कर्मबीर सैनी

सूचना के अधिकार के तहत सूचना देने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
कैथल में आयोजित अभिनंदन समारोह में हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने किया सामाजिक बुराईयों के खात्मे का आह्वान

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

कैथल। हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी का चंदाना गेट स्थित सैनी भवन में रविवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा की जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने की। वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने भाग लिया। सैनी सामाजिक एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. सीबी सैनी, पूर्व प्रधान बीरभान सैनी, मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बहादुर सैनी, सीवन नगर पालिका के चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप सैनी सहित समाज के गणमान्य लोगों ने उनका शॉल व फूल मालाओं से स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने कहा कि वे सम्मान समारोह के लिए समाज के आभारी हैं। गर्व होता है, जब समाज द्वारा मान-सम्मान किया जाता है। यह जो ताकत आज मिली है, वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से मिली है।
उन्होंने कहा कि जब-जब किसी विषय पर समाज की आवश्यकता पड़ी, इसी समाज ने आगे बढक़र मेरा साथ दिया। उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, वह सेवा की दृष्टि से एक अहम जिम्मेवारी है। वे विश्वास दिलवाते हैं कि सेवा कार्य में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे। सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने कहा कि समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को यदि किसी सूचना की जरूरत पड़ती है तो उसे सूचना दिलवाई जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ एक्ट के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज को निरक्षरता, दहेज जैसी सामाजिक बुराईयों के खात्मे की दिशा में काम करना चाहिए। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में व्यवस्था बदल गई है। इसीलिए बच्चों की पढ़ाई पर जोर दें। उन्हें अधिक से अधिक शिक्षित बनाएं। ताकि योज्य बच्चे अपने आप रोजगार हासिल कर सकें। आज समाज आगे आ रहा है। सरकारों में पद मिल रहे हैं। इन सभी पदों का संयम के साथ सम्मान करते हुए 36 बिरादरी के विकास की दिशा में काम करें। निश्चित तौर पर समाज तरक्की करेगा। उन्होंने सम्मान के लिए समाज का आभार जताया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने कर्मबीर सैनी का अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में आज हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है। आज हरियाणा के युवाओं में योज्यता के आधार पर नौकरी हासिल करने का जज्बा है। विकास के मामले में सरकार द्वारा हर विभाग के माध्यम से जनसेवा की योजनाएं लागू की जा रही हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास कार्य चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश इतना सशक्त हो गया है, महज सुनता नहीं बल्कि जवाबी कार्रवाई भी करता है। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया है कि यह नया भारत है। यह नरेंद्र मोदी का भारत है। उन्होंने समारोह में मौजूद समाज के गणमान्य लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में पार्षद लीलू सैनी, राज सैनी, रामफल सैनी, मोनू सैनी, सरदार रामस्वरूप सैनी, संदीप सजूमा, लछमन सैनी, संदीप सैनी, शशि सैनी, पहलवान कृष्ण सैनी, पूर्व पार्षद वीरेंद्र ऊर्फ बिल्लू सैनी, पूर्व पार्षद जोगेंद्र सैनी, चंद्रशेखर, हरिकिशन सैनी, सुरेश सैनी, मोहन लाल सैनी, हेप्पी, जज्गा सैनी, रिंकू सैनी रामजी, राजू सैनी, सुरेंद्र सैनी, अवतार सैनी, राजेश सैनी सजूमा, राजेश जस्सी, राजेंद्र सैनी, निशांत सैनी, दीपक सैनी, हन्नी सैनी, बलविंद्र सैनी, कालू सैनी, रिंकू सैनी, सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

हम किसान के बेटे हैं और किसानों और कमेरों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे: रामपाल माजराट्राइडेंट जैसे बिल्डर पानीपत ही नह...
10/06/2025

हम किसान के बेटे हैं और किसानों और कमेरों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे: रामपाल माजरा

ट्राइडेंट जैसे बिल्डर पानीपत ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में गरीब किसानों की जमीनें हड़पने में लगे हुए हैं और बीजेपी सरकार इनको संरक्षण दे रही है: रामपाल माजरा

मंगलवार को पानीपत के गांव निजामपुर के किसान बिजेंद्र की बिल्डर के गुर्गों द्वारा जला कर हत्या करने के विरोध में इनेलो पार्टी ने डीसी दफ्तर के सामने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

मांग - ट्राइडेंट के मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज के द्वारा करवाई जाए, बिजेंद्र के परिवार को दो करोड़ रूपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.

लालची, लोभी भेडिय़ों ने एक किसान की बेरहम हत्या कर दी लेकिन बीजेपी सरकार ने दोषी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की: अदित्य देवीलाल

हरियाणा के किसानों में वो ताकत है जो देश का तख्तापलट कर सकता है: अर्जुन चौटाला

भाजपा सरकार में न तो किसान की कोई सुनवाई है और न ही किसान सुरक्षित है: सुनैना चौटाला

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

चंडीगढ़/पानीपत, 10 जून। मंगलवार को पानीपत के गांव निजामपुर के किसान बिजेंद्र की बिल्डर के गुर्गों द्वारा जला कर हत्या करने के विरोध में इनेलो पार्टी ने डीसी दफ्तर के सामने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, विधायक अदित्य देवीलाल, विधायक अर्जुन चौटाला, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला, संगठन सचिव उमेद लोहान, पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा समेत वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इक_े हुए।
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि किसान और कमेरों को बीजेपी सरकार से किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं बची है। हम किसान के बेटे हैं और किसानों और कमेरों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें बेहद दुख है कि जमीन हड़पने के लिए किसान के बेटे बिजेंद्र को सरेआम जलाकर मार डाला। हम बिजेंद्र की मौत का बदला लेने, उसके परिवार को न्याय दिलाने और ट्राइडेंट के मालिक को हथकडिय़ां लगवाने के लिए यहां इक_ा हुए हैं। इनेलो पार्टी का एक एक कार्यकर्ता बिजेंद्र के परिवार के साथ इंसाफ दिलवाने के लिए खड़ा है। हम मांग करते हैं कि ट्राइडेंट के मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज के द्वारा करवाई जाए। बिजेंद्र के परिवार को दो करोड़ रूपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। ट्राइडेंट जैसे बिल्डर पानीपत ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में गरीब किसानों की जमीनें हड़पने में लगे हुए हैं और बीजेपी सरकार इनको संरक्षण दे रही है। जैसे जननायक चौ. देवीलाल और चौ. ओमप्रकाश चौटाला हमेशा किसान और कमेरे की मदद के लिए खड़े रहते थे उसी तरह इनेलो का एक एक कार्यकर्ता किसानों और कमेरों के साथ है।
माजरा ने कहा कि बीजेपी वोट लेने के लिए सिर्फ झूठे वादे करती है। प्रधानमंत्री ने 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने, एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने और स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया। बीजेपी ने ही किसानों की जमीनों को कॉरपोरेट घरानों को सौंपने के लिए तीन काले कृषि कानून बनाए थे। माजरा ने कहा कि आज हरियाणा अपराध और बेरोजगारी में नंबर एक पर है। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, जहां डॉक्टर हैं वहां दवाइयां नहीं हैं। बिजली गुल है और बिजली के बिल फुल हैं। बीजेपी सरकार ने हरियाणा प्रदेश को गर्त में पहुंचा दिया है।

अदित्य चौटाला

इनेलो के विधायक अदित्य देवीलाल ने कहा कि लालची, लोभी भेडिय़ों ने एक किसान की बेरहम हत्या कर दी लेकिन बीजेपी सरकार ने दोषी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आज हरियाणा के हालात बेहद खराब हैं। बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, गुंडे व्यापारियों को सरेआम धमकी देकर फिरौती मांग रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। बीजेपी सरकार बड़ी बड़ी डींगे हांकती हैं लेकिन हकीकत में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस बीजेपी सरकार के आगे सरेंडर कर चुकी है और बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रही है। किसान खेतों में सिंचाई के पानी के लिए तरस रहे हैं। पिछले चार महीनों से नहरों की टेल पर पानी नहीं पहुंचा है। चौ. देवीलाल कहा करते थे कि बीजेपी वाले भेडिय़े हैं इनसे बच कर रहना और आज इनकी हिम्मत देखो इन्होंने किसानों का कत्ल करना शुरू कर दिया है।

अर्जुन चौटाला

इनेलो के विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि हरियाणा के किसानों में वो ताकत है जो देश का तख्तापलट कर सकता है। हरियाणा प्रदेश किसानों के लिए जाना जाता है। लेकिन शर्मनाक है कि उसी हरियाणा प्रदेश में एक किसान को उसकी जमीन हड़पने के लिए जलाकर मार दिया गया। आज दिन दहाड़े कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आज प्रदेश की स्थिति बेहद खराब है और इसको बदलने की ताकत सिर्फ किसानों में है। यह किसानों की ही ताकत थी जिन्होंने तीन काले कृषि कानूनों को खत्म करवा दिया था। आज एक किसान का परिवार पीड़ित है और हम इनको इंसाफ दिला कर रहेंगे।

सुनैना चौटाला

इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार में न तो किसान की कोई सुनवाई है और न ही किसान सुरक्षित है। पानीपत के गांव निजामपुर निवासी किसान बिजेंद्र की निर्मम तरीके से हुई हत्या कर दी गई। बिजेंद्र के परिवार को इंसाफ़ और दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर इनेलो के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता के साथ पानीपत में रोष प्रदर्शन किया है व मृतक किसान बिजेंद्र के परिवार को इंसाफ की मांग को लेकर के एक मांग पत्र सरकार को सौंपा। इंसाफ़ न मिलने पर इस रोष प्रदर्शन को प्रदेश भर में फैलाकर भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा।

10/06/2025

पारा 45 डिग्री के पार, दिल्ली समेत 5 राज्यों में रेड अलर्ट IMD की वार्निंग- अगले 72 घंटे खतरनाक

मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी 27 जिलों में होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंससीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकू...
10/06/2025

मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी 27 जिलों में होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में की प्रेसवार्ता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, सांसद व वरिष्ठ नेता जिला अनुसार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 वर्ष गौरवपूर्ण : बड़ौली

मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां ऐतिहासिक : राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा

चंडीगढ़ (खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो) 10 जून : भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को प्रेस के माध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए अपने नेताओं को मैदान में उतार दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने जिला अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मुख्य वक्ताओं की लिस्ट जारी की है। ये प्रेसवार्ताएं 11 और 12 जून को हर जिला में आयोजित की जाएंगी। भाजपा के ये सभी मुख्य वक्ता ‘‘ मोदी सरकार के 11 वर्ष-संकल्प से सिद्धि तक’’ कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां बताएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर प्रेसवार्ता की है। अंबाला में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर प्रेसवार्ता करेंगे। इसी तरह यमुनानगर जिला में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, कुरूक्षेत्र में कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा और कैथल में कृष्णपाल पंवार प्रेसवार्ता करेंगे।

श्री बड़ौली ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करनाल में और मंत्री विपुल गोयल पानीपत, मंत्री अरविंद शर्मा सोनीपत, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी गोहाना में प्रेसवार्ताएं करेगी। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं जींद में और गौरव भाटिया रोहतक में प्रेसवार्ता करेंगे। इसी तरह राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ झज्जर, रामचंद्र जांगड़ा डबवाली, मंत्री कृष्ण बेदी सिरसा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया हांसी, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर हिसार में प्रेसवार्ता करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फतेहाबाद में सांसद धर्मबीर सिंह, भिवानी में मंत्री रणबीर गंगवा, दादरी में मंत्री श्याम सिंह राणा, रेवाड़ी में बिशम्बर बाल्मीकि, महेंद्रगढ़ में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डा. सुधा यादव, गुरुग्राम में प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, गुरुग्राम ग्रामीण में मंत्री गौरव गौतम, नूंह में राजेश नागर, पलवल में सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और फरीदाबाद जिला में जेपी दलाल मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 गौरवपूर्ण वर्ष पूरे हुए हैं। मोदी सरकार की गौरवशाली उपलब्धियांं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई तक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सोशल मीडिया से जुड़े लोग इसमें भाग लेंगे और बदलते भारत के अनुभवों को सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि 11 साल की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएंगी, विकसित भारत की संकल्पना एवं हमारी भूमिका, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल, सशक्त भारत-सुरक्षित भारत को लेकर प्रोफेशनल मीट का आयोजन होगा।
‘‘मोदी सरकार के 11 साल, संकल्प से सिद्धि तक’’ की संयोजक राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 12 से 14 जून तक विकसित भारत संकल्प सभाएं होंगी। 17 से 21 जून तक मंडल स्तर पर योग शिविर लगाए जाएंगे। ग्राम, वार्ड और शक्ति केंद्रों व बूथों पर चौपाल कार्यक्रम होंगे। आयुष्मान योजना के तहत वंचित लोगों के कार्ड मौके पर ही बनवाए जाएंगे।

रेखा शर्मा ने कहा कि प्रदेश, जिला, मंडल और शक्ति केंद्रों पर नेताओं के प्रवास कार्यक्रम होंगे। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर बूथों पर कार्यक्रम होंगे। 25 जून को आपातकाल को लेकर जिला स्तर पर सेमिनार, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान और आपातकाल पर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को कांग्रेस के कुशासन के बारे में अवगत कराया जाएगा।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में प्रेसवार्ताओं की तैयारियां पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के निर्देशानुसार प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अरविंद सैनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता के लिए मुख्य वक्ताओं की जिला अनुसार जिम्मेदारी तय की है। अब सभी वक्ता 11 और 12 जून को जिला अनुसार प्रेसवार्ता के माध्यम से मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।

04/06/2025

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा हरियाणा कांग्रेस की बैठक लिए जाने के बाद, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने प्रेस को कहा कि प्रदेश मे गुटबाजी के करण 11 साल से संगठन नहीं खड़ा हो पाया, अब कारवाई करेंगे

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़, 7 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायलखबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो बें...
04/06/2025

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की विक्ट्री परेड में भगदड़, 7 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

बेंगलुरु : बेंगलुरु के हृदय कहे जाने वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास आज एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां एक अप्रत्याशित भगदड़ में सात बहुमूल्य जानें चली गईं और 20 के अधिक लोग घायल हो गए। यह दुखद घटना स्टेडियम के पास आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अचानक मची अफरा-तफरी के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके परिणामस्वरूप यह भीषण हादसा हुआ। इस भगदड़ में महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई।

पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल हुए 20 लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, इनमें से 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

फिलहाल, पुलिस इस घटना के कारणों की गहन जांच में जुट गई है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर किस वजह से इतनी बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई और भगदड़ क्यों मची। अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सही वजह सामने आ पाएगी। इस दर्दनाक हादसे ने स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और ऐसे आयोजनों के दौरान भीड़ प्रबंधन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तेजस राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसाखबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो प्रयागराज...
30/05/2025

तेजस राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में नार्थ सेंट्रल रेलवे के भीरपुर और मेजा रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार देर रात तेजस राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई. अराजकतत्वों ने ट्रेन के ट्रैक पर बड़ी-बड़ी गिट्टियां और बोल्डर रख दिए थे, जिससे ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त किया जा सके. लेकिन लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ ने एक बड़ा रेल हादसा टाल दिया. लोको पायलट ने समय रहते ट्रैक पर अवरोध देखा और ट्रेन को तुरंत रोक दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. छिवकी स्टेशन से आई आरपीएफ टीम ने ट्रैक की जांच की और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह घटना डाउन ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 794/18-16 के बीच हुई थी. लोको पायलट की ओर से दिए गए बयान और घटनास्थल की फोटोग्राफी के आधार पर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई है.

ट्रेन लगभग 10 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही और बाद में सुरक्षित रवाना की गई. गनीमत रही कि इस घटना में रेलवे को कोई भौतिक नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन यात्रियों की जान जोखिम में डालने की इस साजिश ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. रेलवे और आरपीएफ अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

दो शिफ्ट में नहीं होगा एग्जाम…, NEET PG 2025 की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेशखबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो न...
30/05/2025

दो शिफ्ट में नहीं होगा एग्जाम…, NEET PG 2025 की परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि 15 जून को तय नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (NEET-PG) 2025 परीक्षा दो शिफ्ट के बजाय एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि NEET PG 2025 परीक्षा को दो शिफ्ट में ना कराया जाए। कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा किया जाता है तो इससे मनमानी और कठिनाई के अलग-अलग स्तर पैदा हो सकते हैं। कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानी NBE से साफ तौर पर कहा है कि वह एक शिफ्ट में ही परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करें। सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2025 परीक्षा को दो शिफ्ट मे कराए जाने के नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान ये बात कही है। ये याचिका यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट की तरफ से दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि ये परीक्षा पूरे देश में एक ही सत्र में आयोजित कराई जाए। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। NEET PG की परीक्षा 15 जून को होनी है।

न्यायमूर्ति संजय कुमार और एन वी अंजरिया की पीठ ने कहा कि दो पालियों में परीक्षा आयोजित करना “मनमानी” को जन्म देता है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि दो अलग-अलग प्रश्नपत्रों का कठिनाई स्तर या सरलता कभी भी एक तरह की नहीं हो सकती। इसलिए, एकरूपता और निष्पक्षता के लिए एक ही शिफ्ट में इम्तिहान करवाना जरूरी है, ताकि तमाम उम्मीदवारों को समान मौका मिले।

दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग; सुरक्षा एजेंसियां अलर्टखबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो नई द...
30/05/2025

दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराई गई बिल्डिंग; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली- दिल्ली के उद्योग भवन को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उद्योग मंत्रालय के सचिव को उद्योग भवन, को उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। इसके बाद सुरक्षा तंत्र ने त्वरित कार्रवाई की।

केंद्रीय सचिवालय के पास स्थित इस भवन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके चलते सुरक्षा अधिकारियों ने परिसर को खाली कराया। दिल्ली अग्निशमन अनुसार सूचना मिलने के बाद दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल उद्योग भवन में मुख्यालय वाले मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया था। ई-मेल में कथित तौर पर इमारत को आईईडी से निशाना बनाने की योजना का जिक्र था। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है और परिसर की जांच के लिए बम निरोधक दस्तों को तुरंत तैनात किया गया। परिसर को खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।

"मोदी सरकार के 11 साल- संकल्प से सिद्धि तक’’ कार्यक्रम को लेकर सभी 27 जिलों में समिति गठितभाजपा प्रदेश मोहन लाल बड़ौली ने...
30/05/2025

"मोदी सरकार के 11 साल- संकल्प से सिद्धि तक’’ कार्यक्रम को लेकर सभी 27 जिलों में समिति गठित

भाजपा प्रदेश मोहन लाल बड़ौली ने जिला संयोजकों और सह संयोजकों के नामों की घोषणा की

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

चंडीगढ़, 30 मई : भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जिला समिति का गठन कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ‘‘मोदी सरकार के 11 साल- संकल्प से सिद्धि तक’’ कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक और सह संयोजक नियुक्त कर उनके नामों की घोषणा की है.

शुक्रवार को इस बाबत प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने पत्र भी जारी कर दिया है। पत्र के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने सभी संगठनात्मक 27 जिला अनुसार नियुक्तियां की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने ‘‘मोदी सरकार के 11 साल- संकल्प से सिद्धि तक’’ के कार्यक्रम का बंतो कटारिया को पंचकूला जिला की संयोजक नियुक्त किया है। वहीं अंबाला जिला के संयोजक असीम गोयल होंगे.

यमुनानगर से घनश्यामदास अरोड़ा, कुरूक्षेत्र से धर्मबीर मिर्जापुर, कैथल से मुनीष कठवाड़, करनाल से अशोक सुखीजा, पानीपत से प्रमोद विज, सोनीपत से ललित बतरा, गोहाना से धर्मबीर नांदल को कार्यक्रम का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

श्री बड़ौली ने जींद से अमरपाल राणा, रोहतक से राम अवतार वाल्मीकि, झज्जर से कप्तान बिरधाना, डबवाली से देव कुमार शर्मा को जिला संयोजक नियुक्त किया है। इसी तरह से सिरसा जिला से जगदीश चौपड़ा, हांसी से विनोद भयाणा, हिसार से कमल गुप्ता और फतेहाबाद जिला से दूड़ाराम को कार्यक्रम के संयोजक की जिम्मेदारी दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भिवानी जिला से शंकर धूपड़, दादरी से सुनीता दांगी, रेवाड़ी से डा. बनवारी लाल, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह, गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़, गुरुग्राम ग्रामीण से सत्यप्रकाश जरावता को संयोजक नियुक्त किया है। नूंह जिला से संजय सिंह, पलवल से जगदीश नायर, फरीदाबाद महानगर से गोपाल शर्मा और फरीदाबाद का नरेंद्र गुप्ता को जिला संयोजक नियुक्त किया है।

उचाना खुर्द की बेटी तम्मन्ना बनीं MNS में लेफ्टिनेंट, पासिंग आउट परेड की सफलतापूर्वक पूर्णताखबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो उचान...
30/05/2025

उचाना खुर्द की बेटी तम्मन्ना बनीं MNS में लेफ्टिनेंट, पासिंग आउट परेड की सफलतापूर्वक पूर्णता

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो

उचाना (जींद) हरियाणा – जिले के गांव उचाना खुर्द की बेटी तम्मन्ना, जो एक साधारण किसान श्री जगदेव सिंह की पुत्री हैं, ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी पासिंग आउट परेड को सफलतापूर्वक पूर्ण किया, जिससे अब वह भारतीय सशस्त्र बलों की सेवा के लिए पूर्णतः तैयार हैं।

दाडन खाप के मीडिया प्रभारी शिवदेव ने बताया की तम्मन्ना की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे उचाना खुर्द गांव और जींद जिले के लिए भी प्रेरणास्पद है। एक किसान परिवार से निकलकर सैन्य सेवा में अधिकारी स्तर तक पहुंचना हर उस युवा के लिए मिसाल है, जो बड़े सपने देखता है और उन्हें मेहनत से साकार करना चाहता है।

भाजपा जिला सदस्यता अभियान का हुआ आगाज, जींद मे जिला कार्यशाला मे पहुंचे मंत्री कृष्ण पंवार, बोले बनाएंगे प्राथमिक सदस्यो...
29/10/2024

भाजपा जिला सदस्यता अभियान का हुआ आगाज, जींद मे जिला कार्यशाला मे पहुंचे मंत्री कृष्ण पंवार, बोले बनाएंगे प्राथमिक सदस्यों का रिकॉर्ड

खबर वाहिनी न्यूज ब्यूरो : जीन्द 29.10.2024

भाजपा जिला कार्यालय जीन्द में सदस्यता अभियान 2024 के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिढ़ा, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी डॉ मदन लाल गोयल, जिलाध्यक्ष तिजेन्द्र ढुल, जिला संयोजक सदस्यता अभियान डॉ औमप्रकाश पहल, पूर्व जिलाध्यक्ष व चेयरमैन अमरपाल राणा, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, वरिष्ठ नेता रामफल शर्मा, जिला महामंत्री डॉ राज सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता राजबीर रोहिल्ला, सुभाष शर्मा, जोड़ा सिंह बड़नपुर, कार्यालय प्रभारी नरेन्द्र शर्मा, जिला सचिव पुष्पा तायल, पूर्व जिला महामंत्री जितेन्द्र सिंह रोहड़ व जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान 2024 के तहत हरियाणा प्रदेश के 50 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 250 कार्यकर्ताओं को जोड़ना अत्यंत जरूरी हैं। उन्होने कहा कि यह कार्य करने से हमारा संगठन और मजबूत होगा और पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान दिल की गहराईयों से किया जायेगा। यह अभियान 4 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलाया जाएगा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए 8800002024 पर मिस्ड कॉल करे। पूरे देश में भाजपा का संगठन सबसे मजबूत संगठन है इस संगठन में प्रत्येक कार्यकर्ता को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किये जाते है। उन्होनें प्रदेशवासियों एवं कार्यकर्ताओं से धनतेरस दीपावली, भैया दूज व विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्री कृष्ण पंवार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 1000 गांव में ई लाइब्रेरी खोलने का काम किया जायेगा ताकि बच्चे वहां से पढकर शिक्षा स्तर में उच्चतम स्थान हासिल कर सके। प्रत्येक ई लाईब्रेरी पर दस लाख रुपये खर्च किये जायेगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के 250 गांवों चिन्हित किये गए है जिसमें जिम्म खोलने का काम किया जाएगा। सभी गांवों में फिरणियों को पक्का करने का काम किया जाएगा और स्ट्रीट लाईटें भी लगवाने का काम जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों में भी शहरों की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई करवाई जाएगी।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा व सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोन्धित किया और कहा कि वे इस सदस्यता अभियान 2024 में अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ने का काम करें ताकि हमारा संगठन और मजबूत हो सके। इस अभियान में हमारे द्वारा भी कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र ढुल ने सभी मण्डल अध्यक्षों को कहा कि 4 नवंबर से 6 नवंबर अपने अपने मण्डलों में जिला कार्यशाला की तर्ज पर मण्डल कार्यशाला का आयोजन करे व सदस्यता ग्रहण करवाने का काम करे ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके।

Address

Jind

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर वाहिनी न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबर वाहिनी न्यूज़:

Share