Choudhary Sumit Roj

Choudhary Sumit Roj बिखर गया तो सबके हिस्से में आऊँगा,
कुछ बन गया तो हर किस्से में आऊँगा।
Kumar

रोहतक में भाई धर्मेंद्र कंवारी जी से मुलाकात का अवसर मिला!!वर्तमान हालात में भी एक पत्रकार को इतना सहज, अनुशासित व सहृदय...
16/07/2025

रोहतक में भाई धर्मेंद्र कंवारी जी से मुलाकात का अवसर मिला!!
वर्तमान हालात में भी एक पत्रकार को इतना सहज, अनुशासित व सहृदय देखकर विस्मित हूँ।
एक लंबी वार्ता के दौरान भी उनको कभी विचलित व असहज नहीं पाया। एक बहुत ही ऊर्जावान,संतुष्ट व हंसोड़ प्रवृति के इंसान से मिलकर बहुत अच्छा लगा।
जीवन व आसपास की चीजों के प्रति उनका रवैया व निर्णय लेने की क्षमता ने मुझे बहुत प्रभावित किया।
उनके जिंदगी व कार्य के प्रति नजरिए को देखकर लगा कि खुद के लिए जीना भी आज की स्ट्रेसफुल दिनचर्या के लिए बहुत लाजमी है।
उनके पुस्तकीय खजाने को देखकर भी बहुत प्रसन्नता हुई कि आज भी मूल पुस्तक ओर लेख पढ़ने वाले लोग मौजूद हैं।
धर्मेंद्र जी ने अनेक व्यक्तिगत, सामाजिक व राजनीतिक अनुभव साझा किए। उनका चीजों के प्रति बेहद साकारात्मक रुख बहुत प्रभावित करने वाला था।
अपनी जिंदगी के बहुत बड़े निर्णय भी उन्होंने बहुत सहज व बड़े खुले मन से लिए - "ना वर्तमान पर इतराहाट - ना भूत पर पछतावा - ना भविष्य की ज्यादा चिंता"!
बस अपना कार्य अपने मन की आत्मिक शांति के अनुसार करते जाना।।
किसी भी मुद्दे पर उनकी कीन ऑब्जर्वेशन ये दर्शाती है कि वो किसी बात के अंतिम बिंदु पर जाने से पहले बहुत सटीक विश्लेषण व अध्ययन करते हैं।।
निसंदेह एक बेहतर इंसान से मिलकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
आपके अपनेपन, स्नेह व मेहमान नवाजी के लिए आभार धर्मेंद्र जी।।

14/04/2025

यें लोग अर या दुनियादारी थारे काम की कोनी।
जब तलक रुतबा अर पहचान थारे नाम की कोनी!
सारा दिन बैठ कै जो बात बनावैं हैं थारी गेल्यां,
'सुमित' यें टयौल्ल अर या यारी थारे काम की कोनी!

बहुत जल्द उपलब्ध हो रही है!!
12/03/2025

बहुत जल्द उपलब्ध हो रही है!!

Address

Jind

Telephone

+919466628556

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Choudhary Sumit Roj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Choudhary Sumit Roj:

Share