Jind News

Jind News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jind News, Media/News Company, shibo Road jind, Jind.

एक यात्री द्वारा प्राप्त   दिनांक 23/10/2025 को जींद डिपो की बस HR 56GV 8519.जो कुरुक्षेत्र से 1:00pm चली जींद के लिए. इ...
25/10/2025

एक यात्री द्वारा प्राप्त
दिनांक 23/10/2025 को जींद डिपो की बस HR 56GV 8519.जो कुरुक्षेत्र से 1:00pm चली जींद के लिए. इस मे जो कंडक्टर साहब थे. उनको बोलने की बिलकुल तमीज नहीं थी. सबसे पहले तो 10 बहिये बिहारी बस मे बैठे थे. उन्होंने टिकट ली उनके पास खुले पैसे नहीं थे. तो कंडक्टर ने कहा की मे तुम्हारे बाप का नौकर हूँ खुले ले कर चला करो उनको जाति सूचक गाली दी. माँ बहन की भी गाली निकाली उनको जो बहुत निंदा का विषय है.
दुसरी बार मेरे पास एक वृद्धा औरत बैठी थी जो ढांड जा रही थी. उसके साथ एक बच्चा था तीन साल से कम का उसकी भी जबरदस्ती इन भाई साहब ने आधी काट दी. चलो कोई बात नहीं मगर टिकट 15 ₹ एंड 13₹ की काटी और पैसे 30₹ काट लिए.. ज़ब मेने कहा की इसके 2 ₹ वापिस करो तो बोला की``` तु ज्यादा वकील ना बना इसका... तेरे बरगे 36 वकील आवे रोज..और काफी बहस के बाद 2₹ वापिस किये... टोकने के बाद पैसे दिये. वृद्धा औरत को तो मालुम नहीं था..नहीं तो ये हजम करने की पूरी तैयारी मे था.. और पता नहीं कितनी सवारियों के साथ ऐसा किया होगा...
यानि की कुरुक्षेत्र से पाई मेरे को आना था वहां तक इसकी सवारियों के साथ काफी तकरार रही इसकी बोल बानी के कारण..जींद रोडवेज GM साहब से निवेदन है की इस पर कार्रवाई की जाए. क्यूंकि इस तरह के कंडक्टर रोडवेज की साफ और ईमानदार छवि को बदनाम कर रहे है...
: टिकट 28₹ की बनती है काट लिए 30₹ 2₹ की हेराफेरी ढांड आने पर दिये काफी बहस के बाद वो भी नहीं तो हजम करने की तैयारी थी पूरी.. और भी कितनी सवारियों के साथ ऐसा किया होगा पता नहीं..

हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी और वर्तमान में IG (PTC सुनारिया) पद पर तैनात वाई पूरन कुमार ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थि...
07/10/2025

हरियाणा कैडर के वरिष्ठ IPS अधिकारी और वर्तमान में IG (PTC सुनारिया) पद पर तैनात वाई पूरन कुमार ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने सेक्टर-11 के आवास पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। 2001 बैच के इस अधिकारी के शव को उनकी बेटी ने घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में देखा, जहां पास ही रिवॉल्वर भी पड़ी थी। गोली चलने की आवाज बाहर नहीं गई, जिसके कारण परिवार को देर से पता चला। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ के SSP मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारी की इस आत्महत्या से पूरे प्रशासनिक महकमे में शोक और सदमे की लहर है, जबकि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Address

Shibo Road Jind
Jind
126102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share