25/10/2025
एक यात्री द्वारा प्राप्त
दिनांक 23/10/2025 को जींद डिपो की बस HR 56GV 8519.जो कुरुक्षेत्र से 1:00pm चली जींद के लिए. इस मे जो कंडक्टर साहब थे. उनको बोलने की बिलकुल तमीज नहीं थी. सबसे पहले तो 10 बहिये बिहारी बस मे बैठे थे. उन्होंने टिकट ली उनके पास खुले पैसे नहीं थे. तो कंडक्टर ने कहा की मे तुम्हारे बाप का नौकर हूँ खुले ले कर चला करो उनको जाति सूचक गाली दी. माँ बहन की भी गाली निकाली उनको जो बहुत निंदा का विषय है.
दुसरी बार मेरे पास एक वृद्धा औरत बैठी थी जो ढांड जा रही थी. उसके साथ एक बच्चा था तीन साल से कम का उसकी भी जबरदस्ती इन भाई साहब ने आधी काट दी. चलो कोई बात नहीं मगर टिकट 15 ₹ एंड 13₹ की काटी और पैसे 30₹ काट लिए.. ज़ब मेने कहा की इसके 2 ₹ वापिस करो तो बोला की``` तु ज्यादा वकील ना बना इसका... तेरे बरगे 36 वकील आवे रोज..और काफी बहस के बाद 2₹ वापिस किये... टोकने के बाद पैसे दिये. वृद्धा औरत को तो मालुम नहीं था..नहीं तो ये हजम करने की पूरी तैयारी मे था.. और पता नहीं कितनी सवारियों के साथ ऐसा किया होगा...
यानि की कुरुक्षेत्र से पाई मेरे को आना था वहां तक इसकी सवारियों के साथ काफी तकरार रही इसकी बोल बानी के कारण..जींद रोडवेज GM साहब से निवेदन है की इस पर कार्रवाई की जाए. क्यूंकि इस तरह के कंडक्टर रोडवेज की साफ और ईमानदार छवि को बदनाम कर रहे है...
: टिकट 28₹ की बनती है काट लिए 30₹ 2₹ की हेराफेरी ढांड आने पर दिये काफी बहस के बाद वो भी नहीं तो हजम करने की तैयारी थी पूरी.. और भी कितनी सवारियों के साथ ऐसा किया होगा पता नहीं..