Jind Media House

Jind Media House Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jind Media House, Media/News Company, Jind.

11/06/2025
10/06/2025

बधाई 5 करोड़ का नोटिस आज मुझे प्राप्त हुआ है ।
जाट धर्मशाला का कैशियर सुरेन्द्र रेढू जो वकील भी है मुझसे 5 करोड़ मांग रहा है । केवल एक पोस्ट का असर है , जब वीडियो आएगी तब तो 50 करोड़ मांगेगा ।

स्वीकार है आपका नोटिस , जवाब दिया जाएगा ।। डरते नहीं, जो दिल करे कर ले सच्चाई की जीत होगी पहले आपको जवाब ईमानदार जाट समाज के वकील द्वारा दिया जाएगा ।

फिर एक वीडियो के माध्यम से जरूर दूंगा ।। मुझे ब्लैकमेल करके ओर डरा धमकाकर , 5 करोड़ का नोटिस देकर सच्चाई को रोक नहीं सकते ।। अब ओर ज्यादा मजबूती से लडूंगा अन्याय के खिलाफ ।।

मामला जाट धर्मशाला के 60 लाख के गबन से जुड़ा है जहां समाज की बात हो ओर जाट समाज के अधिकार की बात हो में हमेशा लडूंगा ।।

।। लुट ली जाट संस्था ऐसे लुटेरों ने सारा जाट समाज रुके मार रहा है सारे समाज को भेज दे नोटिस ।।

जाट सरदारी मेरे साथ है फिर किस बात की चिंता , बाकी आप सभी इस विषय में अपनी राय दें ,,,,,,, Comments या

पवन अहलावत ( City Jind AND Haryana Report )
Whatsapp नंबर 9996806666
पता है SCO 3 Nehru Park Jind Haryana

जाट धर्मशाला जींद पर बीजेपी का कब्जा । 1 करोड़ 6 लाख का घोटाला ।  कर्मचारियों को निकाला।              #हरियाणा_रिपोर्ट  ...
03/06/2025

जाट धर्मशाला जींद पर बीजेपी का कब्जा । 1 करोड़ 6 लाख का घोटाला । कर्मचारियों को निकाला।


#हरियाणा_रिपोर्ट #हरियाणारिपोर्ट #रिपोर्ट #हरियाणा

जाट धर्मशाला जींद पर बीजेपी का कब्जा । 1 करोड़ 6 लाख का घोटाला । कर्मचारियों को निकाला। ...

जींद यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार का अड्डा बना डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस, रवि भूषण पर गंभीर आरोपकैंटीन के ठेकेदार से माँगे 10...
03/06/2025

जींद यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार का अड्डा बना डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस, रवि भूषण पर गंभीर आरोप

कैंटीन के ठेकेदार से माँगे 10 हजार रुपये महीना, कार के टायर डलवाने तक की डिमांड, हर सामान पर कमीशनखोरी का आरोप | भर्ती प्रक्रिया पर भी उठे सवाल

जींद। चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU), जींद एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के घेरे में आ गई है। यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार रवि भूषण पर कई आपत्तिजनक आरोप लगे हैं, जिनमें पद के दुरुपयोग, ठेकेदारों से अवैध वसूली, व्यक्तिगत लाभ के लिए दबाव, और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता शामिल हैं।
विश्वविद्यालय परिसर में स्थित कैंटीन के ठेकेदार ने बाकायदा लिखित शिकायत में खुलासा किया है कि रवि भूषण ने उससे हर महीने ₹10,000 की अवैध मांग की थी। यही नहीं, उन्होंने ठेकेदार से अपनी निजी कार के टायर डलवाने तक का दबाव बनाया। ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि रवि भूषण हर प्रकार की खरीद और आपूर्ति में कमीशन लेते हैं, जिससे न केवल संस्थान की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि छात्रों और कर्मचारियों को भी प्रभावित किया जा रहा है।

भर्ती प्रक्रिया पर भी उठे सवाल
रवि भूषण की भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, उनकी नियुक्ति में नियमों की अनदेखी की गई थी और इसमें प्रभावशाली व्यक्तियों की संलिप्तता भी सामने आई है। कई कर्मचारी और प्रोफेसर इस संबंध में चर्चा करते रहे हैं, लेकिन खुलकर बोलने से डरते हैं।

जाँच की माँग हुई तेज
कैंटीन ठेकेदार द्वारा लिखित शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यूनिवर्सिटी के कुछ आंतरिक लोग और छात्र संगठन इस मामले की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि रवि भूषण अक्सर अपने प्रभाव और धनबल से खुद को बचा ले जाते हैं, जबकि विश्वविद्यालय की गरिमा को लगातार ठेस पहुँच रही है।

प्रोफेसरों की जाँच पर भी सवाल
छात्रों और कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय के ही कुछ प्रोफेसरों को जाँच सौंपी जाती है, जो रवि भूषण के करीबी होते हैं या आर्थिक लाभ लेते हैं। ऐसे में निष्पक्ष जाँच संभव नहीं है और रवि भूषण हर बार साफ-सुथरे बच निकलते हैं।

मौन है प्रशासन
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को सब कुछ पता होते हुए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रशासन भी इस भ्रष्टाचार में कहीं न कहीं शामिल है?

अगर समय रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई तो यह न केवल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को प्रभावित करेगा, बल्कि युवाओं के भविष्य पर भी गंभीर असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग और विजिलेंस विभाग से माँग है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।

जींद यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार का अड्डा बना डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस, रवि भूषण पर गंभीर आरोपउपशीर्षक:कैंटीन के ठे...

📢 महत्वपूर्ण सूचना 📢प्रिय साथियों,हरियाणा सरकार ने मेरे सभी डिजिटल चैनल्स को बंद करवा दिया है। यह न केवल अभिव्यक्ति की स...
27/05/2025

📢 महत्वपूर्ण सूचना 📢

प्रिय साथियों,

हरियाणा सरकार ने मेरे सभी डिजिटल चैनल्स को बंद करवा दिया है। यह न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि आपके और मेरे बीच के संवाद को भी बाधित करने की कोशिश है।

🔒 जब तक ये चैनल पुनः चालू नहीं होते, तब तक मेरी सभी पोस्ट्स और वीडियो निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेंगी:

✅ [आपके वैकल्पिक प्लेटफ़ॉर्म जैसे

Youtube
https://www.youtube.com/

FaceBook
https://www.facebook.com/HaryanaReport

X ( Twitter )
https://x.com/HaryanaReport

Instagram
https://www.instagram.com/haryanareport

HasTag निमन प्रकार से है

#हरियाणा_रिपोर्ट #हरियाणारिपोर्ट #रिपोर्ट #हरियाणा





🙏 आप सभी से निवेदन है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर जुड़ें और आवाज़ को मजबूत बनाए रखें। हम सच्चाई की राह पर हैं और यह संघर्ष मिलकर ही जीतेंगे।

आपका समर्थन ही मेरी ताकत है।

✊🏻
पवन अहलावत

0 Followers, 4 Following, 7 Posts - See Instagram photos and videos from Haryana Report ()

Address

Jind
126102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind Media House posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share