The DLT News

The DLT News News, Social Activity, Crime, Entertainment, Study

दुष्कर्म का आरोपी बरी:जज बोले- मामला सहमति से रिलेशनशिप का; पति के दबाव में कराई एफआईआर, आरोप विश्वास योग्य नहीं https:/...
13/11/2022

दुष्कर्म का आरोपी बरी:जज बोले- मामला सहमति से रिलेशनशिप का; पति के दबाव में कराई एफआईआर, आरोप विश्वास योग्य नहीं https://thedltnews.com/news/9375/

अब आपका लोकप्रिय द डीएलटी न्यूज़ वेब पोर्टल एक साथ 7 भाषाओं में विस्तार से खबरें पढ़ने के लिए लॉगिन करें।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
90344-48959, 96710-55502

दुष्कर्म का आरोपी बरी:जज बोले- मामला सहमति से रिलेशनशिप का; पति के दबाव में कराई एफआईआर, आरोप विश्वास योग्य नहीं   द .....

सेना भर्ती रैली का शैड्यूल किया जारीभर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं की सूची जारी।द डीएलटी न्यू...
10/11/2022

सेना भर्ती रैली का शैड्यूल किया जारी
भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं की सूची जारी।

द डीएलटी न्यूज

भिवानी, 10 नवंबर। अग्रिवीर योजना के तहत 12 से 25 नवंबर तक स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में भाग लेने युवाओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा जिला में आठ धर्मशालाओं की सूची जारी की गई है।
एसडीएम एवं सेना भर्ती के जिला नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने सभी आवश्यकप्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके रात्री ठहरने के लिए भी धर्मशालाओं की सूची जारी की गई है। उन्होंने धर्मशालाओं की विस्तृत सूची जारी करते हुए बताया कि भिवानी शहर में राजपूत धर्मशाला रोहतक गेट भिवानी-9671271771, भगवती धर्मशाला रोहतक गेट मण्डी के सामने भिवानी-9034503007, जाट धर्मशाला बीटीएम रोड़ भिवानी-8168689969, भारत भवन धर्मशाला सिविल होस्टपीटल के सामने भिवानी-9254313231, वैद्यान धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भिवानी-9034603989, सेठ परशुराम धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भिवानी-9896336792, प्रेक्षा विहार, नेकी राम पार्क भिवानी- 9315320378 व राधा स्वामी सत्संग भवन (दिनोद) रोहतक रोड़ भिवानी-9215544125 है।
उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली के लिए शैड्यूल जारी किया गया है। युवाओं से अनुरोध है कि वे इस निर्धारित शैड्यूल के अनुसार ही सेना भर्ती में भाग लेने के लिए आए। 12, 13 व 14 नवंबर को महेन्द्रगढ़ जिले के युवाओं का शैड्यूल अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को महेन्द्रगढ़ जिले के सतनाली व महेन्द्रगढ़ तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे। इसी प्रकार से 13 नवंबर को नारनौल व अटेली तथा 14 नवंबर को नागल चौधरी व कनिना तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे।

08/11/2022

क्या टी-20 विश्व कप का फाईनल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा?

Please Comment...

नाबालिग के साथ अश्लील हरकत कर अपहरण का प्रयास करने के दोषी को पांच वर्ष कैद व 21 हजार रुपये जुर्माने की सजा।द डीएलटी न्य...
03/11/2022

नाबालिग के साथ अश्लील हरकत कर अपहरण का प्रयास करने के दोषी को पांच वर्ष कैद व 21 हजार रुपये जुर्माने की सजा।

द डीएलटी न्यूज

जींद: नाबालिग से अश्लील हरकत कर अपहरण करने के दोषी को ए.एस.जे डॉ. चंद्रहास की अदालत ने पांच वर्ष कैद व 21 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को पांच महीने की अतिरिक्त कैद काटनी होगी।

शहर थाना नरवाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नौ अगस्त 2021 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी 11 साल की बेटी स्कूल में जा रही थी। इस दौरान बेलरखां निवासी विक्रम उसकी बेटी को बहला फु सलाकर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत कर उसका अपहरण करने का प्रयास किया। बचाव के लिए शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। नरवाना पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर गांव बेलरखां निवासी विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था।

इस मामले में वीरवार को सुनवाई करते हुए ए.एस.जे डॉ. चंद्रहास की अदालत ने विक्रम को 10 पोक्सो एक्ट के तहत 5 साल कैद ₹10000 जुर्माना, 12 पोक्सो के तहत 2 साल कैद व ₹5000 जुर्माना, 341 भारतीय दंड संहिता के तहत 6 माह कैद ₹500 जुर्माना, 511 आईपीसी के तहत 3 साल 6 माह कैद, ₹5000 जुर्माना, 506 भारतीय दंड संहिता के तहत छह माह कैद ₹500 जुर्माना की सजा सुनाई है।

शादी समारोह में नाचने से रोकने पर ईंट मारकर हत्या करने के दोषी को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा।द डीएलटी न्यूज...
03/11/2022

शादी समारोह में नाचने से रोकने पर ईंट मारकर हत्या करने के दोषी को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा।

द डीएलटी न्यूज

जींद: अलेवा गांव में शादी समारोह में महिलाओं के बीच नाचने से रोकने पर हुए विवाद में ईंट मारकर हत्या करने के दोषी दीपक को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितू गर्ग की अदालत ने वीरवार को उम्रकैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में दोषी को छह माह की अतिरिक्त कैद काटनी होगी।


अलेवा गांव की चहल पत्ती निवासी रमेश ने 17 फरवरी 2018 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भतीजे सोनू की रात को घुड़चढ़ी करवाई जा रही थी। शादी में महिलाएं डीजे के आगे नाच रही थी। उसी दौरान गांव का ही दीपक महिलाओं के बीच में आकर नाचने लगा। दुल्हे सोनू का चाचा गुलाब सिंह नाच रहे दीपक को महिलाओं के बीच से हटाकर घर ले जाने लगा तो दीपक ने ईंट उठाकर गुलाब के सिर पर दे मारी और फरार हो गया। इसमें गुलाब गंभीर रुप से घायल हो गया। इसके बाद अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अलेवा थाना पुलिस ने मृतक के भाई रमेश की शिकायत पर दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था।

वीरवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितू गर्ग की अदालत ने दीपक को उम्रकैद तथा 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में दोषी को छह माह की अतिरिक्त कैद काटनी होगी।

02/11/2022

ब्रेकिंग न्यूज़

द डीएलटी न्यूज़

पहले 2 घंटे 20 मिनट में 12. 2 प्रतिशत मतदान।

हरियाणा में गांव की प्रधानी के लिए हो रहा है मतदान।

बंपर मतदान की संभावना जताई जा रही है।

रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से हुए कपड़े चोरी।द डीएलटी न्यूज़।जींद: जिले के अलेवा थाना क्षेत्र के अलेवा कस्बे में रेडीमेड...
02/11/2022

रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से हुए कपड़े चोरी।

द डीएलटी न्यूज़।

जींद: जिले के अलेवा थाना क्षेत्र के अलेवा कस्बे में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से अज्ञात चोर ताला तोड़कर कपड़े जुराब पर और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

दुकानदार अमरजीत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर चुराया।द डीएलटी न्यूज़।जींद: जिले के उचाना थाना क्षेत्र के गांव भौगरा में अज्ञात चोर 28 अक्...
02/11/2022

अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर चुराया।

द डीएलटी न्यूज़।

जींद: जिले के उचाना थाना क्षेत्र के गांव भौगरा में अज्ञात चोर 28 अक्टूबर की रात को ट्रांसफार्मर तेल और क्वायल आदि को चुराकर फरार हो गए।

एसडीओ डीएचबीवीएन उचाना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

रास्ता रोककर की मारपीट, पांच के खिलाफ मामला दर्ज।पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की।द डीएलटी न्यूज़जींद: जिले के गांव छात्तर...
02/11/2022

रास्ता रोककर की मारपीट, पांच के खिलाफ मामला दर्ज।

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की।

द डीएलटी न्यूज़

जींद: जिले के गांव छात्तर निवासी विजेंद्र के साथ गांव के ही रहने वाले संदीप बलजीत विकास बिट्टू विक्की ने रास्ता रोककर मारपीट की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस विजेंद्र के बयानों के आधार पर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नौकरी दिलवाने के बहाने ऑफिस बुलाकर महिला से किया दुष्कर्म।द डीएलटी न्यूज़।जींद: शहर के महिला थाने में महिला महिला की शिक...
02/11/2022

नौकरी दिलवाने के बहाने ऑफिस बुलाकर महिला से किया दुष्कर्म।

द डीएलटी न्यूज़।

जींद: शहर के महिला थाने में महिला महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑफिस में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया।

आरोपी युवक का नाम नेम सिंह बताया जा रहा है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद।फतेहाबाद: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट क...
01/11/2022

नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद।

फतेहाबाद: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं फास्ट ट्रैक कोर्ट के स्पेशल जज बलवंत सिंह की अदालत ने 20 साल की कैद व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतिया पुलिस ने क्षेत्र की एक महिला की शिकायत पर उसके दामाद के खिलाफ 20 फरवरी 2019 को नाबालिग को बहला फुसलाकर साथ ले जाने व पोक्सो एक्ट की धारा छह के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसका दामाद उसकी 17 साल की बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया है।
महिला ने बताया कि 15 फरवरी 2019 को उसका दामाद घर आया था और उसकी बेटी को अपने साथ ले गया। बाद में पुलिस ने नाबालिगा को 7 मई 2019 को रतिया के बस स्टैंड से बरामद किया था और 9 मई 2019 को दोषी हरजीत को काबू कर लिया था। पुलिस के सामने जीजा ने बयान दिए थे कि उसे उसकी साली पसंद आ गई थी और वह उसे बरगला कर अपने साथ गुजरात ले गया, जहां उसकी मर्जी के बिना उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी साली गर्भवती भी हो गई थी। नाबालिगा ने भी अपने बयानों में बताया था कि उसका जीजा उसे बहलाकर अपने साथ ले गया था और उससे जबरन दुष्कर्म किया। अदालत ने इस मामले में दोषी को पोक्सो एक्ट की धारा छह के तहत दोषी मानते हु 20 साल की कैद व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

युवक पर तेजाब फेंकने वाली गिरफ्तार:जबरन शादी करना चाहती थी युवती, इनकार सुन गुस्से में आई। लड़का PGI में भर्तीद डीएलटी न्...
01/11/2022

युवक पर तेजाब फेंकने वाली गिरफ्तार:जबरन शादी करना चाहती थी युवती, इनकार सुन गुस्से में आई।

लड़का PGI में भर्ती

द डीएलटी न्यूज

सोनीपत: शादी से मना करने पर युवक पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवती अंजली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल कराने के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची है। फिलहाल तेजाब से झ़ुलसे युवक का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है।
बता दें कि सोनीपत के मयूर विहार में पांच दिन पहले 26 अक्टूबर की शाम को बिधल गांव की अंजली ने युवक श्याम पर तेजाब फेंक दिया था। असल में श्याम के परिवार ने उसका रिश्ता ठुकरा दिया था। इसके बाद वह उसे देख लेने की धमकी दे रही थी।

Address

Jind

Telephone

+919034448959

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The DLT News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The DLT News:

Share