Pegan Best Knowledge

Pegan Best Knowledge Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pegan Best Knowledge, News & Media Website, Pegan, Jind.

01/06/2024
PM KISSAN किस्त अपडेटसभी किसानों को PM किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 15 वी किस्त आज यानी 15 नवम्बर 2023  को 11:30 ...
15/11/2023

PM KISSAN किस्त अपडेट
सभी किसानों को PM किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 15 वी किस्त आज यानी 15 नवम्बर 2023 को 11:30 बजे के बाद सभी पात्र किसानों के सीधे बैंक खातों में 2000- 2000₹ आने शुरू हो जाएंगे
FROM
PEGAN BEST KNOWLEDGE
BAJINDER SINGH BIDHAN

WhatsApp Group Invite

*सोलर अपडेट*हरियाणा के किसानो के लिए एक बार फिर सोलर पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिड़ी, "पहले आओ - पहले पाओ" के आधार पर सोलर पंप...
27/06/2023

*सोलर अपडेट*
हरियाणा के किसानो के लिए एक बार फिर सोलर पंप पर 75 प्रतिशत सब्सिड़ी, "पहले आओ - पहले पाओ" के आधार पर सोलर पंप के लिए 28 जून से शुरू होंगे जो 12 जुलाई तक आवेदन होंगे ।
इसके लिए जो दस्तावेज चाहिए वो निम्नलिखित हैं।

1 किसान का आधार कार्ड
2 किसान की फैमिली आई डी
3 किसान का एक चालू बैंक खाता
4 किसान के जमीन की नकल
5 एक एफिडेविट कि किसान के पास पहले बिजली का कनेक्शन नहीं है।।
FROM
👎
*PEGAN BEST KNOWLEDGE*
*BAJINDER SINGH BIDHAN*
*9991124195*

*पंचायती राज से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु* ई टेंडरिंग पर भ्रांतियां...
16/03/2023

*पंचायती राज से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु*

ई टेंडरिंग पर भ्रांतियां फैलाई जा रही है- मुख्यमंत्री

हमने CEO की भर्तियां शुरू की- मुख्यमंत्री

पंचायती राज में पहले सीईओ की भर्तियां नहीं होती थी - मुख्यमंत्री

प्रत्येक जिला परिषद का अपना कार्यकाल होगा - मुख्यमंत्री

पंचायतों को 850 सौ करोड रुपए अलॉट किए - मुख्यमंत्री

पहली तिमाही में करीब 12 करोड रुपए आलोट की है - मुख्यमंत्री

खेत खलिहान योजना पर विशेष ध्यान- मुख्यमंत्री

10,000 से ज्यादा आबादी वाले गांवों में स्ट्रीट लाइट- मुख्यमंत्री

मिड डे मील की मॉनिटरिंग जिला परिषद करेगा- मुख्यमंत्री

सरपंच और पंच नहीं, पंचायती राज पर चलने की कोशिश - मुख्यमंत्री

गांव- गांव में विकास कराया जाएगा- मुख्यमंत्री

सभी 22 जिलों में विकास पर फोकस- मुख्यमंत्री

अच्छे पंचायती राज सिस्टम का अध्ययन करने जाएंगे - मुख्यमंत्री

हर 3 महीने में होगी जॉइंट जॉइंट मीटिंग - मुख्यमंत्री

काम का हर महीने लिया जाएगा फ़ीडबैक - मुख्यमंत्री

₹ 500000 लाख से ऊपर के काम ई-टेंडरिंग के जरिए होंगे - मुख्यमंत्री

ईटेंडरिंग को लेकर लोगों से लिया फीडबैक - मुख्यमंत्री

अधिकांश सरपंचों ने सहमति जताई- मुख्यमंत्री

E-tendering के तहत अधिकतर सरपंचों ने काम शुरू किया - मुख्यमंत्री

काम का ऑडिट कराया जाएगा- मुख्यमंत्री

ग्राम सभा से भी लिया जाएगा फीडबैक- मुख्यमंत्री

क्वालिटी टेस्ट टीम भी बनाई जाएगी- मुख्यमंत्री

चलते हुए काम का टीम करेगी मोआयना - मुख्यमंत्री

ई टेंडरिंग योजना से पारदर्शिता आएगी - मुख्यमंत्री

बड़ी पंचायतों के लिए बजट ₹2500000 लाख- मुख्यमंत्री

कुछ काम ईटेंडरिंग से होंगे - मुख्यमंत्री

कुछ काम कोटेशन के जरिए होंगे - मुख्यमंत्री

लापरवाही मिलने पर अधिकारी होंगे जिम्मेदार - मुख्यमंत्री

सरपंचों का मानदेय बढ़ाया गया- मुख्यमंत्री

₹3000 से बढ़ाकर ₹5000 किया गया - मुख्यमंत्री

सरपंचों के खर्च को ₹200000 से ₹500000 किया - मुख्यमंत्री

टेंडर पब्लिश करते ही राशि अलॉट कर दी जाएगी - मुख्यमंत्री

6217 पंचायतों में 5048 ने डाला है प्रस्ताव - मुख्यमंत्री

1179 पंचायतों ने नहीं किया प्रस्ताव पास - मुख्यमंत्री

बिजली के बिल पर 2% पंचायत का- मुख्यमंत्री

स्टांप ड्यूटी पर 1% पंचायतों को दिया जाएगा - मुख्यमंत्री

पंच का मानदेय बढ़ाकर ₹1600 किया है - मुख्यमंत्री

सरपंच का मानदेय बढ़ाकर ₹5000 किया है - मुख्यमंत्री

अप्रैल से सरपंचों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा --मुख्यमंत्री

चार किस्तों में सरपंचों को दिया जाएगा विकास का पैसा - मुख्यमंत्री

सरपंच के पास ग्राम सचिव की ACR लिखने का अधिकार - मुख्यमंत्री

पंचायतों के हित में सरकार काम कर रही है - मुख्यमंत्री
FROM
👎
# PEGAN BEST KNOWLEDGE #
B.S.BIDHAN

WhatsApp Group Invite

01/01/2023

HAPPY NEW YEAR 2023
PEGAN BEST KNOWLEDGE GROUP के सभी सदस्यों को BAJINDER SINGH BIDHAN की तरफ से नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि नव वर्ष 2023आप सभी के लिए मंगलमय होगा। इस ग्रुप का उद्देश्य सिर्फ अच्छी जानकारी देना है और उसके लिए हमने पूरी कौशिक की है अगर फिर भी कोई कमी रह गई हो तो उसके लिए क्षमा चाहता हूं और वर्ष 2023 में भी ये ग्रुप इसी तरह आपके लिए अच्छी जानकारी देने के लिए पूरी कौशिक करेगा।।
धन्यवाद
# PEGAN BEST KNOWLEDGE #
BAJINDER BIDHAN
9991124195

SMC बदलाव...पंचायत की भागीदारी.... पंचायत चुनाव के बाद शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश*पंचायतें संभालेंगी स्कूलों की जिम्म...
28/12/2022

SMC बदलाव...पंचायत की भागीदारी.... पंचायत चुनाव के बाद शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

*पंचायतें संभालेंगी स्कूलों की जिम्मेदारी...सरपंच और पंच भी होंगे कमेटी के सदस्य*

*15 जनवरी तक गठित करनी होगी मैनेजमेंट कमेटी*

*हरियाणा में अब पढ़ी लिखी पंचायतें स्कूलों को संभालेंगी। पंच-सरपंचों को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का सदस्य बनाया जाएगा। यह पद 2 साल से खाली पड़े थे। चूंकि अब प्रदेश में पंचायत के चुनाव हो चुके हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा कि स्कूल के मुखिया को अब सरपंच को कमेटी का सदस्य बनाना होगा। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी में वही सदस्य बन सकते हैं, जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, लेकिन यह नियम पंचायत या सरपंच पर लागू नहीं होता। स्कूलों में कमेटी प्रबंधन कार्य देखती हैं, इसमें बच्चों और अध्यापकों की हाजिरी नियमित करना भी शामिल है।*

*दोपहर के भोजन से लेकर निर्माण कार्य, पढ़ाई- लिखाई, बोर्ड का रिजल्ट सुधारना, ड्रॉप आउट बच्चों के दाखिले जैसे महत्वपूर्ण कार्य करती है।*

*15 जनवरी तक गठित करनी होगी मैनेजमेंट कमेटी*

-शिक्षा विभाग की ओर से अब स्कूल मुखिया को निर्देश जारी किए हैं कि वे 15 जनवरी तक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन करें। इसके तहत ग्राम पंचायतों को पत्र लिखा जाएगा, इसमें एसएमसी में शामिल होने के लिए सदस्यों का नाम मांगने का आग्रह किया जाएगा। यह आग्रह स्कूल मुखिया या एसएमसी प्रधान द्वारा ग्राम सचिव को लिखा जाएगा। इसके लिए 2. से 9 जनवरी तक समय निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत से सरपंच के जरिए नाम को प्राप्त करना एवं जरुरत पड़ने पर वे व्यक्तिगत रुप से सरपंच से मिल सकते हैं। कमेटी की बैठक बुलाकर ग्राम पंचायत द्वारा सदस्य को मनोनीत किया जाएगा एवं उसे शपथ दिलाई जाएगी। यह कार्य 16 जनवरी को पूरा किया जाना है।*
FROM
# PEGAN BEST KNOWLEDGE #

WhatsApp Group Invite

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन आनी शुरू हो गई है एक - दो दिन तक सभी पात्रों के सीधे बैंक खातों...
27/12/2022

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन आनी शुरू हो गई है एक - दो दिन तक सभी पात्रों के सीधे बैंक खातों में आ जाएगी।।
FROM
👎
# PEGAN BEST KNOWLEDGE #
BAJINDER SINGH BIDHAN
9991124195

WhatsApp Group Invite

ब्लॉक अलेवा से ब्लॉक समिति चेयरमैन के लिए एससी पुरुष का पद आरक्षित था जिसमें कुल 17 सदस्य ब्लाक समिति के थे जिसमें राहुल...
25/12/2022

ब्लॉक अलेवा से ब्लॉक समिति चेयरमैन के लिए एससी पुरुष का पद आरक्षित था जिसमें कुल 17 सदस्य ब्लाक समिति के थे जिसमें राहुल पुत्र राजबीर जाति चमार गांव नगूरां को 9 वोट मिले और दूसरे नंबर पर तिलकराज गांव बिघाना जाति चमार को 8 वोट मिले जो 1 वोट से राहुल मो०न० 7015140394 वार्ड न० 12 से विजय हुआ इसी तरह उप चेयरमैन में कृति पुत्री जोरा सिंह जाति जाट गांव पेगा वार्ड नंबर 9 विजयी मो०न० 9068048238 रही जिसको 9 वोट प्राप्त हुए और दूसरे नंबर पर महिपाल गांव शामदो को 7 वोट मिले जो कृति 2 वोटो से विजयी हुई।
FROM
# PEGAN BEST KNOWLEDGE #
9991124195

WhatsApp Group Invite

हरियाणा सरकार ने सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत परिवहन विभाग द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली 37  सेवाओं की न...
25/12/2022

हरियाणा सरकार ने सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत परिवहन विभाग द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली 37 सेवाओं की निर्धारित समय सीमा अधिसूचित की है।

ड्राइविंग लाइसेंस (गैर परिवहन वाहनों)
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने बताया कि उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सह पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकारी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (गैर परिवहन वाहनों ) 7 दिन और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस में नए श्रेणी को जोड़ने के लिए 10 दिन की तय समय सीमा में बनाना होगा।

डीलर के माध्यम से गैर परिवहन वाहन का रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि डीलर के माध्यम से गैर परिवहन वाहन का रजिस्ट्रेशन 10 दिन, डुप्लीकेट वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट 7 दिन ,राज्य से बाहर से खरीदे गए गैर परिवहन वाहन का पंजीकरण 15 दिन ,राज्य से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी ), राज्य के भीतर खरीदे पुराने वाहनों के स्वामित्व का हस्तांतरण , हाइपोथेकेशन को जोड़ना /जारी रखना /समाप्त करना , पता परिवर्तन पंजीकरण प्रमाण पत्र , राज्य से बाहर से खरीदे गैर परिवहन वाहन के स्वामित्व का हस्तांतरण 7 दिन , वाहन परिवर्तन , वाहन का रूपांतरण (परिवहन से गैर परिवहन ) ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन के लिए 10 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है।

ड्राइविंग लाइसेंस ( परिवहन वाहनों )
जिला परिवहन अधिकारी सह पंजीकरण एंड लाइसेंसिंग प्राधिकरण लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस( परिवहन वाहनों ) 7 दिन और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस में नई श्रेणी को जोड़ने के लिए 10 दिन की समय सीमा तय की गई है।

राज्य से बाहर से खरीदे गए परिवहन वाहन 15 दिन ,राज्य के भीतर खरीदे पुराने वाहनों के स्वामित्व का हस्तांतरण ,हाइपोथेकेशन को जोड़ना /जारी रखना /समाप्त करना ,पता परिवर्तन पंजीकरण प्रमाण पत्र ,राज्य से बाहर से खरीदे परिवहन वाहन के स्वामित्व का हस्तात्तरण फिटनेस प्रमाणपत्र 7 दिन ,परमिट (हरियाणा) और परमिट (राष्ट्रीय )5 दिन की सीमा तय की गई है ।
FROM
# PEGAN BEST KNOWLEDGE #

WhatsApp Group Invite

हरियाणा में 30 लाख लोगों के BPL राशन कार्ड की लिस्ट जारी हुई जिसका लिस्ट में नाम है उनका BPL राशन कार्ड डाउनलोड होगा और ...
24/12/2022

हरियाणा में 30 लाख लोगों के BPL राशन कार्ड की लिस्ट जारी हुई जिसका लिस्ट में नाम है उनका BPL राशन कार्ड डाउनलोड होगा और जिस परिवार की फैमिली आई डी में इनकम 180000रू तक वैरिफाइड हो रही है ये लिस्ट उसी हिसाब से जारी हुई है और जिस परिवार की फैमिली आई डी में इनकम 180000रू से कम है और उनका राशन कार्ड अभी नही बना तो उनके लिए नव वर्ष से बनने शुरू हो जाएंगे।।
FROM
# PEGAN BEST KNOWLEDGE #

WhatsApp Group Invite

हरियाणा सरकार ने कैंसर पीड़ितों के प्रति मानवता का भाव दिखाते हुए स्टेज- 3 व 4 के कैंसर पीड़ितों के लिए 2500 रुपए मासिक पे...
24/12/2022

हरियाणा सरकार ने कैंसर पीड़ितों के प्रति मानवता का भाव दिखाते हुए स्टेज- 3 व 4 के कैंसर पीड़ितों के लिए 2500 रुपए मासिक पेंशन आरंभ करने का निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार के खजाने से 68 करोड़ 42 लाख रुपए खर्च होंगे।
प्रदेश सरकार ने कैंसर मरीजों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए यह निर्णय लिया है कि अगर मरीज किसी अन्य प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन या वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ ले रहा है तो उसे भी 2500 रुपये की मासिक पेंशन अतिरिक्त रूप से मिलती रहेगी।
FROM
# PEGAN BEST KNOWLEDGE #

WhatsApp Group Invite

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन नव वर्ष 2023 से 2750रू हो जाएगी।जो फरवरी महीने में पेंशन मिलेगी...
17/12/2022

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन नव वर्ष 2023 से 2750रू हो जाएगी।
जो फरवरी महीने में पेंशन मिलेगी वह 250रू की बढ़ोतरी के साथ 2750रू मिलेगी।।
अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

WhatsApp Group Invite

Address

Pegan
Jind
126111

Telephone

+919991124195

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pegan Best Knowledge posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pegan Best Knowledge:

Share