The Morcha

The Morcha Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Morcha, Social Media Agency, 2nd Floor Punjab & Sindh Bank Building Opposite DRDA Jind, Jind.

🔥 The Morcha – Bold, Fearless, Unfiltered | 📰 Breaking News, Politics, Trends & More | ⚡ Real Stories, No Hype! | 📡 Truth that Matters, Voices that Count | 🚀 Stay Aware, Stay Ahead! | 📢 Join the Movement & Be the Change!

21/08/2025

क्या आप अपने बेटे बेटियों के रिश्ता ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो चुके हैं तो फिर देरी किस बात की। आज ही पंजीकरण कराएं। अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 7 सितंबर को जींद में जहां आपको मिलेंगे रिश्ते ही रिश्ते। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए संपर्क करे www.Aggarwalsamaj.co.in
संपर्क करें राजकुमार गोयल प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी 9896727241, 9138152000, 9896290182, 8295195605, 9416108140,

🌸🙏 श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🌸𝐎𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐉𝐚𝐧𝐦𝐚𝐬𝐡𝐭𝐚𝐦𝐢,may Kanha’s flute 🎶 fill your life with Love, Peace...
16/08/2025

🌸🙏 श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🌸

𝐎𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐉𝐚𝐧𝐦𝐚𝐬𝐡𝐭𝐚𝐦𝐢,may Kanha’s flute 🎶 fill your life with Love, Peace & Happiness. 💙🦚

15/08/2025

𝐇𝐚𝐩𝐩𝐲 𝐈𝐧𝐝𝐞𝐩𝐞𝐧𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐃𝐚𝐲
"वो आज़ादी जो वीरों ने अपने लहू से लिखी…
उसे हम मेहनत, एकता और देशभक्ति से सजाएँ।" ✊💚🤍🧡

Freedom is our pride, Unity is our strength, and Patriotism is our soul!
आपको 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !

🧘‍♂️ International Day of Yoga – 21 June, 2025Find your balance, embrace your breath, and reconnect with your inner calm...
21/06/2025

🧘‍♂️ International Day of Yoga – 21 June, 2025
Find your balance, embrace your breath, and reconnect with your inner calm.
The Morcha wishes you peace, strength, and mindfulness on this special day. Let yoga guide your body and soul.

🔔 Don’t forget to Subscribe for more wellness content!

09/06/2025

हरियाणा कांग्रेस में राहुल गांधी की सीधी एंट्री – गुटबाज़ी पर ब्रेक और संगठन में बड़ा बदलाव!

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखबीर कुंडू के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलासा हुआ कि राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस को लेकर सख्त कदम क्यों उठाया।

क्या अब खत्म होगी पुरानी गुटबाज़ी?
क्या नए और वफादार कार्यकर्ताओं को मिलेगा असली सम्मान?
जानिए कांग्रेस को फिर से मज़बूत बनाने की पूरी रणनीति!

🎥 पूरा इंटरव्यू देखें और जानिए हरियाणा की सियासत में होने वाले बदलाव की इनसाइड स्टोरी।

#हरियाणा_कांग्रेस #गुटबाज़ी_खत्म #राहुल_गांधी

राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विशेष योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्र...
06/06/2025

राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विशेष योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग के तत्वावधान में तथा हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य श्री जय नारायण गहलावत ने की। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की एनसीसी और एनएसएस इकाइयों द्वारा किया गया, जिसमें करीब 200 शिक्षक एवं एनसीसी-एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण आयुष विभाग के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" निर्धारित की गई है। इस दिन पूरे भारत में 1,00,000 से अधिक स्थानों पर "योग संगम" नामक सामूहिक योग प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जो कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) पर आधारित होगा। इसमें निम्नलिखित योगासन शामिल हैं:
ताड़ासन (Mountain Pose)
वृक्षासन (Tree Pose)
त्रिकोणासन (Triangle Pose)
वीरभद्रासन II (Warrior II Pose)
अधोमुख श्वानासन (Downward-Facing Dog)
बालासन (Child's Pose)
मरजार्यासन (Spinal Twist)
उत्तरासन (Hands to Feet Posture)
अर्ध उष्ट्रासन (Half Camel Pose)
शवासन (Co**se Pose)
योग संगम कार्यक्रम 21 जून 2025 को सुबह 7:00 से 7:45 बजे तक पूरे देश में एक साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें सरकारी, निजी संगठन, नागरिक समूह और अन्य इच्छुक प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे।

योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्य श्री गहलावत ने किया। इस अवसर पर श्री नरेंद्र ढुल, श्री जितेंद्र कुमार, डॉ. राजेश बूरा, डॉ. अल्पना, डॉ. सुमिता आशरी, डॉ. प्रतिभा, डॉ. सुमन, सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।
इस संबंध में जानकारी कॉलेज की प्रैस प्रवक्ता डॉ. सुमिता आशरी द्वारा दी गई।

23/05/2025

🌍𝐂𝐨𝐯𝐢𝐝 𝐂𝐚𝐬𝐞 फिर से बढ़ रहे हैं — सतर्क रहना ज़रूरी है!
साउथईस्ट एशिया में हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में नई वेव दिख रही है।
📈 हॉन्गकॉन्ग में इन्फेक्शन रेट 1.7% से बढ़कर 11.4% हो गया है, और सिंगापुर में 28% केसों का उछाल हुआ है।
🚨 हेल्थ एजेंसियों का कहना है कि कम होती इम्युनिटी इसके पीछे कारण हो सकती है, ना कि वायरस की नई ताक़त।
👵 रिस्क ग्रुप्स, बुजुर्ग और बीमार लोग खास सावधानी बरतें — वैक्सीन डोज अपडेट कराएं और जरूरी प्रोटेक्शन अपनाएं।
😷 मास्क पहनें, हाथ धोएं और जरूरत न हो तो भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें।

15/05/2025

🔥 जींद में पहली बार ऐसा मौका!
AWL Metaverse दे रहा है 1 लाख तक के कैश इनाम
📞 जल्दी रजिस्टर करो: 9467503920

🖋️📢 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं!आपकी लेखनी और आवाज़ लोकतंत्र की सच्ची ताकत ...
03/05/2025

🖋️📢 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी लेखनी और आवाज़ लोकतंत्र की सच्ची ताकत है।
#पत्रकारिता

शोक संतप्त परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे।
23/04/2025

शोक संतप्त परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे।

22/04/2025

धरती माँ को सलाम! 🌍💚
PIG कॉलेज, जींद की NSS और NCC छात्राओं ने आज अर्थ डे पर निकाली जागरूकता रैली।
संदेश साफ़ था — पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ!
हर कदम पर हरियाली की ओर। 🌱🌿
आओ मिलकर धरती को संवारें!"




Address

2nd Floor Punjab & Sindh Bank Building Opposite DRDA Jind
Jind
126102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Morcha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Morcha:

Share