नमस्ते जींद अखबार

  • Home
  • India
  • Jind
  • नमस्ते जींद अखबार

नमस्ते जींद अखबार नमस्ते जींद "खोजी पत्रकारिता का ध्वजवाहक"
जिसका उद्देश्य आप तक छुपी हुई खबरों को पहुंचाना है

इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे।241 की मौत हो गई।बस एक बचा।मिलिए सीट नम्बर 11A पर बैठे रमेश विश्वासकुमार से।ये आपको चमत्...
12/06/2025

इस प्लेन में 242 यात्री सवार थे।
241 की मौत हो गई।

बस एक बचा।

मिलिए सीट नम्बर 11A पर बैठे रमेश विश्वासकुमार से।

ये आपको चमत्कारों पर यकीन करने पर मजबूर कर देगा।
बचने की संभावना सिर्फ 0.000001% थी — फिर भी ये बचे।

"जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।"

03/06/2025

जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:-
गोली लगने से 2 बदमाश घायल,
बीज की दुकान पर की थी फायरिंग,
50 लाख की मांगी थी फिरौती
जींद में टोल प्लाजा और बीज की दुकान पर फायरिंग करने और फैक्ट्री मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें 2 बदमाश के टांग में गोली लगी है।

हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्ढा ने पुलिस अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए थे की जींद में किसी तरह की बदमाशी बर्दाश्त नही की जाए। बदमाश या तो बदमाशी छोड़ दे नही तो जींद छोड़ दे वरना उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सूत्रों के हवाले सेकेंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज क...
21/05/2025

सूत्रों के हवाले से
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाक अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी सख्ती से सुनिश्चित करने को कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।

(रिपोर्ट गोविंद बिष्ट) हरियाणा जींद- गोहाना रोड पर लुदाना टोल प्लाजा किया गया खत्म, अब बिना तो टैक्स दिए सफर कर सकेंगे व...
19/05/2025

(रिपोर्ट गोविंद बिष्ट)
हरियाणा जींद- गोहाना रोड पर लुदाना टोल प्लाजा किया गया खत्म, अब बिना तो टैक्स दिए सफर कर सकेंगे वाहन चालक
अब सोनीपत ग्रीन फील्ड हाईवे पर जाने वाले वाहनों को देना होगा टोल टैक्स
गौरतलब है कि जींद- गोहाना रोड पर लुदाना के पास स्थित टोल प्लाजा अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। वाहन चालक अब लुदाना टोल प्लाजा से बिना टैक्स दिए ही कर सकेंगे आवा गमन। आपको जानकारी देना चाहेंगे कि गोहाना रोड के समानांतर जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे निकला है, जो कुछ महिने पहले ही शुरू किया है। अब लुदाना की बजाय इस ग्रीन हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को देना होगा टोल टैक्स।

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर अवंतीपोरा के त्राल के नादेर इलाके में ‘ऑपरेशन नादेर’ (संयुक्त आ...
15/05/2025

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर अवंतीपोरा के त्राल के नादेर इलाके में ‘ऑपरेशन नादेर’ (संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान) शुरू किया. इस अभियान में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ शामिल थे. इस अभियान में अब तक तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर कहा कि, ‘मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, जिनके पास से तीन एके-सीरीज राइफलें, बारह मैगजीन, तीन ग्रेनेड और कई अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है.’

| |

नमस्ते जींद अखबार ब्रेकिंग न्यूज़नगर परिषद जींद विकास कार्यों पर खर्च करेगी 38.52 लाख रुपयेनगर परिषद जींद द्वारा शहर में...
13/05/2025

नमस्ते जींद अखबार ब्रेकिंग न्यूज़

नगर परिषद जींद विकास कार्यों पर खर्च करेगी 38.52 लाख रुपये

नगर परिषद जींद द्वारा शहर में पांच विकास कार्यों के लिए 38.52 लाख रुपये की राशि से टेंडर लगाए गए हैं। इनमें
🟣ओपन जिम पार्क में
🔵स्वीमिंग पुल,
🟢बैरागी धर्मशाला में दरवाजे व अन्य निर्माण,
🔴सैनी श्मशान घाट का निर्माण होगा।

गोरतलब है कि शहर की स्कीम नंबर पांच में 5.08 लाख रुपये की राशि से ओपन जिम और स्वीमिंग पुल का निर्माण होगा।
नौ लाख 32 हजार रुपये की राशि से बैरागी सभा की धर्मशाला में दरवाजे व अन्य कार्य करवाए जाएंगे।
सेक्टर 11 में सात लाख 17 हजार रुपये की राशि से पार्क का जिर्णोद्धार होगा। इसमें बच्चों के खेलने का सामान व इसकी मरम्मत पर यह राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा 16.95 लाख रुपये की राशि से नहर के नजदीक सैनी श्मशान घाट का जिर्णोद्वार करवाया जाएगा।
इन कार्यों की मांग शहरवासी लंबे समय से करते आ रहे थे। नगर परिषद अध्यक्ष डा. अनुराधा सैनी ने बताया कि शहर के पार्कों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नगर परिषद लगातार काम कर रही है।
इन सभी कार्यों को करवाने के लिए सोमवार को टेंडर लगाए हैं। जल्द ही इन सभी कार्यों को पूरा करवाया जाएगा।

(रिपोर्ट गोविंद बिष्ट) कल चंडीगढ़ कार्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक करते हरियाणा के डिप...
03/05/2025

(रिपोर्ट गोविंद बिष्ट) कल चंडीगढ़ कार्यालय में स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक करते हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा जी.... बैठक में माननीय डिप्टी स्पीकर महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए की आगामी तीन माह में जींद मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू करना सुनिश्चित करें.... बड़ा हर्ष का विषय है कि मेडिकल कॉलेज के साथ जींद पैरामेडिकल कॉलेज को भी जींद मेडिकल कालेज में शुरू किया जाएगा ताकि जल्द एडमिशन प्रक्रिया को शुरू किया जा सके ... माननीय डिप्टी स्पीकर महोदय ने ये भी आदेश दिए कि अगले वर्ष से MBBS की क्लास शुरू करने के विभाग हर संभव प्रयास करे .....जींद सरकारी हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में विभाग त्वरित कार्यवाही अमल में लाए ऐसे निर्देश भी जारी किए.....

पार्षद एसोसिएशन के प्रधान सतीश हरियाणवी के नेतृत्व में नगर पार्षद उपायुक्त जीन्द से मिले और ज्ञापन दिया।उन्होंने बताया क...
02/05/2025

पार्षद एसोसिएशन के प्रधान सतीश हरियाणवी के नेतृत्व में नगर पार्षद उपायुक्त जीन्द से मिले और ज्ञापन दिया।उन्होंने बताया कि मेन भिवानी रोड , रोहतक दिल्ली वाली फाटक पर निर्माणाधीन अन्डरब्रिज का काम लगभग 2 वर्ष पूर्व चालू किया गया था, परन्तु निरन्तरता से कार्य न होने के कारण अभी तक अधूरा पड़ा है। इस कारण वार्ड नं 26, 27, 28,29,30, व 31 में रहने वाले लोग मानसिक और आर्थिक तौर से प्रभावित हैं और लगभग 3 साल से झेल रहे हैं। क्योंकि प्रति दिन अपने नीजी कार्यों के लिए अपने नीजी वाहनों से उनको शहर में आने जाने के लिए रोहतक रोड या हांसी रोड का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय की बर्बादी होती है और पैट्रोल डीजल भी ज्यादा लगता है। उपायुक्त जीन्द ने सभी पार्षदों को अन्डरब्रिज का काम जल्दी पूरा करवाकर चालू करवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान नगर पार्षद सतपाल कुण्डू, सियाराम गोयल, महावीर रेढू, बलबीर श्योराण, महिपाल कौशिक, संजय वत्स, राकेश चुघ के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

प्रधान पार्षद एसोसिएशन
नगर परिषद जीन्द।

26/04/2025

(रिपोर्ट गोविंद बिष्ट) दिनांक 26 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में नागरिक एकता मंच द्वारा हमले में मारे गए 26 भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि देने का काम किया गया वहीं दूसरी तरफ यह आह्वान किया गया कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब भारत के नागरिक है और इनमें सांप्रदायिकता फैलाने का काम न किया जाए।
इसमें सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अंबेडकर चौक रानी तालाब के पास रोष प्रदर्शन किया इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ-साथ सीआईए स्टाफ को भी तैनात किया गया।

26/04/2025

(रिपोर्ट गोविंद बिष्ट) दिनांक 25 अप्रैल 2025 को विश्व हिंदू परिषद जींद शाखा द्वारा कश्मीर के पलगांव में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानी निहत्ते मौत के घाट उतार दिया गया जिसका पूरे देश में रोष है।
आज विश्व हिंदू परिषद जींद शाखा ने शिव चौक झांझ गेट से अपनी विरोध प्रदर्शन यात्रा शुरू की और अंबेडकर चौक रानी तालाब पर नारे लगाकर देश के प्रधानमंत्री से बदला लेने की गुहार लगाई

25/04/2025

6 महीने बाद भी कांग्रेस नहीं बना पाई
प्रतिपक्ष विधायक दल का नेता

25/04/2025

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने आज आनन-फानन में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक बुलाई.

पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रोकने के कदम को पूरी तरह खारिज किया है. पाकिस्तान ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसे भारत अकेले निलंबित नहीं कर सकता. यह पाकिस्तान की जनता के लिए लाइफलाइन है और इस पर कोई समझौता नहीं होगा. इसके साथ ही पाकिस्तान ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोका या मोड़ा, तो इसे युद्ध की कार्यवाही माना जाएगा और पूरे राष्ट्रीय बल से जवाब दिया जाएगा.

पाकिस्तान ने लिए ये फैसले👇🏻

▪️ पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर तत्काल बंद किया. भारत से आने-जाने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जो लोग वैध वीज़ा से पाकिस्तान गए हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक वापस लौटने को कहा गया है.

▪️ SAARC वीज़ा योजना के तहत भारतीयों को जारी सभी वीज़ा रद्द करने का फैसला लिया है. सिर्फ सिख तीर्थयात्रियों को छूट रहेगी. बाकी सभी को 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया गया है.

▪️ पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय रक्षा, नौसेना और वायु सेना सलाहकारों को अवांछित घोषित कर दिया है. उन्हें तुरंत लेकिन 30 अप्रैल 2025 से पहले पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

▪️ पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में स्टाफ की संख्या 30 तक सीमित की गई.

▪️ भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस तत्काल बंद करने का फैसला लिया गया है.

▪️ भारत के साथ हर तरह का व्यापार, चाहे किसी तीसरे देश के रास्ते से हो, तत्काल रोका गया.
अब देखना है कि भारत इस पर क्या रुख अख्तियार कर रहा है।

Address

Huda Markit Near Jeevandeep Hospital Opp Drda
Jind
126102

Telephone

+919466767472

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नमस्ते जींद अखबार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नमस्ते जींद अखबार:

Share