नमस्ते जींद अखबार

  • Home
  • India
  • Jind
  • नमस्ते जींद अखबार

नमस्ते जींद अखबार नमस्ते जींद "खोजी पत्रकारिता का ध्वजवाहक"
जिसका उद्देश्य आप तक छुपी हुई खबरों को पहुंचाना है

11/09/2025

सुधांशु त्रिवेदी का नाम अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे! सूत्रों के मुताबिक़, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का नाम बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में गंभीरता से चर्चा में है।

सुधांशु त्रिवेदी अपने धारदार वक्तव्य, इतिहास और राजनीति पर गहरी पकड़ और संगठनात्मक क्षमता के लिए जाने जाते हैं। यूपी से ताल्लुक रखने वाले त्रिवेदी ने बीजेपी की कई अहम रणनीतियों में योगदान दिया है और पार्टी के भीतर एक बौद्धिक चेहरा माने जाते हैं।

क्यों बढ़ी उनकी दावेदारी?

👉 मौजूदा नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच, पार्टी ऐसे चेहरे की तलाश में है जो संगठन को मज़बूत करने के साथ-साथ विपक्ष पर विचारधारात्मक पलटवार भी कर सके।
👉 त्रिवेदी का साफ़-सुथरा राजनीतिक करियर और उनकी संवाद कला उन्हें शीर्ष पद की दौड़ में आगे रखती है।
👉 इसके अलावा, वो संघ की पृष्ठभूमि और नेतृत्व के विश्वासपात्र भी माने जाते हैं।

हालांकि बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर अभी किसी नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन दिल्ली की गलियारों में चर्चाएँ तेज़ हैं कि संगठन में बड़े बदलाव की घड़ी नज़दीक है। हालांकि यह तो वक़्त ही बताएगा की भाजपा के अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनेगा । बस अभी अटकले तेज है।

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए खिलाड़ी कुमार। 5 करोड रुपए दान देकर कहा यह दान नहीं बल्कि मेरा सेवा का भाव है। वाकई मे...
06/09/2025

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए खिलाड़ी कुमार। 5 करोड रुपए दान देकर कहा यह दान नहीं बल्कि मेरा सेवा का भाव है। वाकई में अक्षय कुमार जैसा अभिनेता कोई नहीं जो पर्दे पर न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करते हैं बल्कि देश की सेवा के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं।

हरियाणा रोडवेज के  #जीन्द डिपो को मिली नई HVAC बसें।जींद से गुरुग्राम और  #चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई हैं नई ए.सी. बसें। ...
01/09/2025

हरियाणा रोडवेज के #जीन्द डिपो को मिली नई HVAC बसें।
जींद से गुरुग्राम और #चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई हैं नई ए.सी. बसें। हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने दिखाई हरी झंडी

✈️ #जीन्द से #गुरुग्राम

👉 पहली ए.सी. बस सुबह 7:50 बजे
👉 दूसरी ए.सी. बस दोपहर 12:35 बजे

✈️ #गुड़गांव से #जीन्द

👉 पहली एसी बस दोपहर 12 बजे (गुरुग्राम से कैथल)
👉दूसरी एसी बस शाम 4:40 बजे (जीन्द तक)

✈️ #जीन्द से #चंडीगढ़

👉 पहली ए.सी. बस सुबह 7:50 बजे
👉 दूसरी ए.सी. बस सुबह 10:50 बजे
👉तीसरी ए.सी. बस दोपहर 12 बजे

✈️ #चंडीगढ़ से #जीन्द

👉 पहली बस: दोपहर 12:52 बजे
👉 दूसरी बस: शाम 3:50 बजे
👉तीसरी बस: शाम 5:00 बजे
(चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित बस स्टैंड से रवाना)

🚍 यात्री समय पर बस स्टैंड पहुंचें और ए.सी. बस की सुविधा का लाभ उठाएं।
💺 आरामदायक यात्रा • ⏱️ समय की बचत • 🌬️ एयर कंडीशन सुविधा

🔺️ उत्तर भारत गणेश जी का निवास स्थान फिर क्यो करते हैं उत्तर भारत के लोग विसर्जन❓                 🔺️ दिवाली पर मां लक्ष्...
30/08/2025

🔺️ उत्तर भारत गणेश जी का निवास स्थान फिर क्यो करते हैं उत्तर भारत के लोग विसर्जन❓
🔺️ दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ किसकी करेंगे पूजा बड़ा सवाल ❓

उत्तर भारत में पारंपरिक रूप से गणेश प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाता है क्योंकि यहां मान्यता है कि गणेश जी का निवास ही उत्तर भारत में है, और वे महाराष्ट्र या दक्षिण भारत में अपने भाई कार्तिकेय से मिलने जाते हैं. इसलिए, उत्तर भारत के लोग गणेश जी को घर में विराजमान रखते हैं और विसर्जन की परंपरा का पालन नहीं करते हैं❗
विस्तार से कारण:
🔹️धार्मिक मान्यता:
उत्तर भारत में माना जाता है कि गणेश जी का घर हमेशा यहीं है और वे केवल एक सप्ताह के लिए अपने भाई कार्तिकेय से मिलने दक्षिण की ओर गए थे. विसर्जन का अर्थ उनकी विदाई और वापसी का प्रतीक है. इसलिए, यदि वे यहीं रहते हैं तो विसर्जन नहीं किया जाता ❗
🔸️भौगोलिक महत्व:
कुछ त्योहारों का भौगोलिक महत्व होता है. महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में, जहां गणेश जी को अतिथि माना जाता है, वहां विसर्जन की परंपरा है. वहीं उत्तर भारत में, उन्हें यहां का स्थायी निवासी माना जाता है❗
🔹️त्योहारों का समन्वय
उत्तर भारत में दिवाली पर लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है. अगर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन कर दिया जाएगा, तो फिर दिवाली पर किसकी पूजा की जाएगी.
🔸️प्रतीकात्मक विसर्जन:
यदि आप घर में लाए गए किसी भी आकार की गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन करना चाहते हैं, तो आप प्रतीकात्मक विसर्जन कर सकते हैं. इसके लिए एक बड़े बाल्टी या टब में पानी भरकर, उसमें हल्दी, फूल और गंगाजल मिलाकर मूर्ति को श्रद्धापूर्वक डुबो सकते हैं. बाद में इस पानी और मिट्टी को किसी गमले या बगीचे में डाला जा सकता है❗

सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों का चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा                                     ढ़ाचागत सुधार -- वर्तमा...
29/08/2025

सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों का चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा
ढ़ाचागत सुधार -- वर्तमान सत्र में प्रथम चरण के दौरान चयनित किए गए है 1500 स्कूल --
मौजूदा सरकार ने सरकारी स्कूलों के प्रति आमजन में पैदा की सकारात्मक अवधारणा-
अब सरकारी स्कूलों में मिल रहा है 80 प्रतिशत परिणाम -
भविष्य में और सुधार के लिए निरन्तर किया जा रहा है प्रयास

शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा
-जिला परिवेदना कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने की बैठक की अध्यक्षता -समाधान के लिए रखी गई 15 शिकायतें, 10 शिकायतों का हुआ मौके पर समाधान

आज हरियाणा विधानसभा परिसर में वोट चोरी के खिलाफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पैदल मार्च कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।लोकत...
25/08/2025

आज हरियाणा विधानसभा परिसर में वोट चोरी के खिलाफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पैदल मार्च कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

जबकि सोशल मीडिया में यह बात जोरो से वायरल हो रही है की जो संविधान बचाने की बात कांग्रेस आज कर रही हैं सबसे ज्यादा संविधान की उल्लंगना एवं वोट चोरी का आरोप आम पब्लिक कांग्रेस पार्टी पर ही लग रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कांग्रेस ने सबसे पहले वोट चोरी भारत की आजादी के बाद की जिसमें वल्लभभाई पटेल को 12 वोट और तीन वोट नोटा को डालें जिसमें कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला और नेहरू जी प्रधानमंत्री बन कर बैठे
ऐसे ही इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी पर भी वोट चोरी का इल्जाम भारत की जनता द्वारा लगाया जा रहा है।

23/08/2025

फैसला 👉 सही✅ या गलत❎
कमेंट जरुर करें

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर अपने पुराने फैसले में संशोधन कर के नया फैसला सुनाया है.

नए फैसले में आवारा कुत्तों का स्टरलाइजेशन कर के उन्ही इलाकों में छोड़ना होगा जहां से उठाया गया था. बीमारी, आक्रामक और रैबीज वाले कुत्तों को शेल्टर होम में ही रखना होगा.

पहले का फैसला केवल दिल्ली एनसीआर के लिए था, नया फैसला पूरे देश में लागू होगा.

कुत्तों के काटने की समस्या से केवल गरीब और मध्यवर्गीय आदमी पीड़ित है. डॉग लवर अमीरों की लॉबी है जिन्हें विदेशों से बड़ी फंडिंग प्राप्त होती है. यह लॉबी इतनी ताकतवर है सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने के लिए कपिल सिब्बल को खड़ा किया.

सुप्रीम कोर्ट ताकतवर डॉग लॉबी के आगे झुक गया. क्यों कि इस मामले में गरीब और मध्यवर्गीय संगठित नही थे.

22/08/2025

लगता है देश का कानून बदल रहा है।

शुक्र है भारतीय कानून में कुत्तों को तो बिना सबूत के जल्द इंसाफ मिल गया।
लेकिन न जाने कोर्ट में ऐसे कितने केस पेंडिंग पड़े हैं जिनको सालों साल हो गए वह फाइल आज भी धूल चाट रही।
अपराध करने के बाद भी विटनेस नही मिलने के कारण न जाने कितने मुजरिम आज भी बाहर खुले घूम रहे हैं।

हिन्दू कन्या कालेज का संचालन करने वाली प्रबंधक समिति ने पूर्व प्रधान स्व. बृज मोहन सिंगला के समय से चली आ रही परम्परा का...
22/08/2025

हिन्दू कन्या कालेज का संचालन करने वाली प्रबंधक समिति ने पूर्व प्रधान स्व. बृज मोहन सिंगला के समय से चली आ रही परम्परा का निर्वाहन करते हुए उनके पुत्र डॉ. अंशुल सिंगला को फिर से निर्विरोध प्रधान मनोनीत किया है। डॉ. अंशुल सिंगला के अलावा 3 अन्य पदाधिकारियों का चयन भी किया गया है।
रिटर्निग ऑफिसर जिले सिंह श्योकंद ने बताया कि प्रधान, उप-प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष के लिए केवल एक-एक फार्म भरे गए, जिन्हें सही पाया जाने पर प्रधान अंशुल कुमार सिंगला, उप-प्रधान बलदेव राज आहुजा, महासचिव पद पर मुकेश जैन और कोषाध्यक्ष के पद पर मनीष कुमार के चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गए। इसकी विधिवत घोषणा 31 अगस्त को सुबह 11:00 बजे कर दी जाएगी। इसके बाद प्रधान डॉ. अंशुल कुमार सिंगला ने हिन्दू कन्या महाविद्यालय के सभी आजीवन सदस्यों का आभार प्रकट किया।

जींद के दनोदा और जाजनवाला गांव के बीच डीज़ल से भरे ट्रैकर में लगी भीषण आग। हाई वोल्टेज बिजली की तारों को भी लिया लपेटे म...
21/08/2025

जींद के दनोदा और जाजनवाला गांव के बीच डीज़ल से भरे ट्रैकर में लगी भीषण आग।
हाई वोल्टेज बिजली की तारों को भी लिया लपेटे में।
ड्राइवर ने मौके पर कूद कर बचाई जान ड्राइवर सुरक्षित

17/08/2025

Breaking Jind :- मेरा संकल्प फाउंडेशन रजि संस्था द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1971 में भारत-पाक युद्ध में इस्तेमाल हुए टैंक और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की साफ सफाई कर पुष्प अर्पण कर माला पहनकर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान अजमेर लोहान, महासचिव गोविंद बिष्ट, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, कर्मवीर रामानंद, राजेश नैन, दीपक वर्मा, दुर्गेश अत्री, चंदन सिंह रावत साथ-साथ स्थानीय लोगों एवं छोटे बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया।

Address

Huda Markit Near Jeevandeep Hospital Opp Drda
Jind
126102

Telephone

+919466767472

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नमस्ते जींद अखबार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नमस्ते जींद अखबार:

Share