02/05/2025
पार्षद एसोसिएशन के प्रधान सतीश हरियाणवी के नेतृत्व में नगर पार्षद उपायुक्त जीन्द से मिले और ज्ञापन दिया।उन्होंने बताया कि मेन भिवानी रोड , रोहतक दिल्ली वाली फाटक पर निर्माणाधीन अन्डरब्रिज का काम लगभग 2 वर्ष पूर्व चालू किया गया था, परन्तु निरन्तरता से कार्य न होने के कारण अभी तक अधूरा पड़ा है। इस कारण वार्ड नं 26, 27, 28,29,30, व 31 में रहने वाले लोग मानसिक और आर्थिक तौर से प्रभावित हैं और लगभग 3 साल से झेल रहे हैं। क्योंकि प्रति दिन अपने नीजी कार्यों के लिए अपने नीजी वाहनों से उनको शहर में आने जाने के लिए रोहतक रोड या हांसी रोड का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय की बर्बादी होती है और पैट्रोल डीजल भी ज्यादा लगता है। उपायुक्त जीन्द ने सभी पार्षदों को अन्डरब्रिज का काम जल्दी पूरा करवाकर चालू करवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान नगर पार्षद सतपाल कुण्डू, सियाराम गोयल, महावीर रेढू, बलबीर श्योराण, महिपाल कौशिक, संजय वत्स, राकेश चुघ के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
प्रधान पार्षद एसोसिएशन
नगर परिषद जीन्द।