Jind Bulletin News

Jind Bulletin News Jind Bulletin News is specially for Jind News. We are family of Haryana Bulletin News.

08/04/2025

जींद में हरियाणा अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में CM फ़्लाइंग का छापा

कार्यालय के खिलाफ मिल रही थी आमजन से शिकायतें

06/04/2025

*जींद का मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल बना चर्चा का विषय*

*अब जींद में मिलेगी कोटा -जयपुर जैसी पढ़ाई*

*मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल का UK फॉर्मेट बना चर्चा का विषय*

नागरिक अस्पताल में पहली बार हुआ ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सीजेरियन सफल आप्रेशन से अस्पताल ...
23/03/2025

नागरिक अस्पताल में पहली बार हुआ ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सीजेरियन
सफल आप्रेशन से अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
आप्रेशन के बाद जच्चा और तीनों नवजात स्वस्थ

Jind Bulletin News : नागरिक अस्पताल की व्यवस्थाओं पर हर कोई सवाल उठाता है। चिकित्सकों की कमी है, स्पेशल तौर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की। बावजूद इसके नागरिक अस्पताल में पहली बार ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सीज़ेरियन ऑपरेशन किया गया। जो सामान्य सर्जरी से कहीं अधिक जटिल और जोखिम भरा होता है। एक साथ तीन बच्चों को देख कर जच्चा व उसके परिजन बेहद खुश हैं। हालांकि ऐसे मामलों में मां और बच्चों की सेहत को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतनी होती है। क्योंकि यह गर्भावस्था उच्च जोखिम वाली श्रेणी में आती है। ऑपरेशन की हर एक प्रक्रिया स्पाइनल एनेस्थीसिया से लेकर भ्रूणों की सुरक्षित डिलीवरी तक ृगहरी विशेषज्ञता और टीमवर्क की मांग करती है। चिकित्सकों ने इस कार्य को बेहतरी से किया और जच्चा व तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।
जटिल सर्जर को डा. राशि ने दिया अंजाम
नागरिक अस्पताल में इस जटिल सर्जरी को कुशलता से अंजाम दिया डा. राशी ने। जिनकी स्टीक निर्णय क्षमता और संवेदनशील दृष्टिकोण ने मां और बच्चों को एक सुरक्षित जीवनदायिनी राह दी। डा. मृत्युंजय गुप्ता ने एनेस्थीसिया की बारीकियों को बखूबी संभालते हुए ऑपरेशन को सहज बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही नर्सिंग स्टाफ से कुलदीप और जन्नत तथा सपोर्टिंग स्टाफ से सरोज, सुनीता और टीम के अन्य सदस्यों ने भी अपना शत-प्रतिशत समर्पण दिखाया। सर्जरी के बाद मां और तीनों नवजात (दो बेटे और एक बेटी) पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिवार की आंखों में आभार, चेहरे पर मुस्कान और दिल में उम्मीद की एक नई रोशनी दिखी।
नियमित गायनेकोलॉजिस्ट की नियुक्ति से प्रतिदिन हो रहे सफल आप्रेशन
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि नियमित गायनेकोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है, तब से प्रतिदिन चार-पांच सफल सी सेक्शन ऑपरेशन हो रहे हैं। इससे सैकड़ों महिलाओं को अब घर के पास ही सुरक्षित मातृत्व सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि नागरिक अस्पताल में इसी तरह विशेष और जटिल केस भी पूरी सुरक्षा और संवेदनशीलता के साथ किए जाते रहें। एक मां, तीन नई जिंदगियां और एक टीम जिसने उम्मीदों को हकीकत में बदला है।

श्रीमद् भागवत कथा में छिपे हुए है अनेक रहस्य : डा. शंकरानंद सरस्वती जींद : विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में उपमंडल...
23/03/2025

श्रीमद् भागवत कथा में छिपे हुए है अनेक रहस्य : डा. शंकरानंद सरस्वती

जींद : विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में उपमंडल के गांव ढाठरथ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा व्यास डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हम सब यह अवश्य जानते हैं कि श्रीमद् भागवत कथा सभी ग्रन्थों का सार है लेकिन इस सार के पीछे जो रहस्य छिपे हुए हैं वो कोई नहीं जानता। मनुष्य को भागवत कथा के प्रत्येक प्रसंग के महत्व को समझकर उस पर चिंतन-मनन करते हुए जीवन में धारण करना चाहिए। कलियुग में भागवत कथा कराने एवं सुनने का बहुत बड़ा महत्व है। भगवान मानव को जन्म देने से पहले कहते हैं ऐसा कर्म करना जिससे दोबारा जन्म ना लेना पड़े। मानव मु_ी बंद करके यह संकल्प दोहराते हुए इस पृथ्वी पर जन्म लेता है। प्रभु भागवत कथा के माध्यम से मानव का यह संकल्प याद दिलाते रहते हैं। भागवत सुनने वालों का भगवान हमेशा कल्याण करते हैं। भागवत में कहा गया है कि भगवान को प्रिय हो वही करो, हमेशा भगवान से मिलने का उद्देश्य बना लो व जो प्रभु का मार्ग हो उसे अपना लो। इस संसार में जन्म-मरण से मुक्ति भागवत ही दिला सकती है। भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बताती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं।

23/03/2025

जींद में ते+ज र+फ्ता+र कार की क+ह+र का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

14 मार्च फाग वाले दिन जींद के सफीदों रोड़ पर ते+ज र+फ्ता+र कार की ट+क्क+र से सड़क हा+द+से में 19 साल के युवा की द+र्द+नाक मौ+त

कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को मा+री ट+क्क+र

कार चालक हा+द+से के बाद मौके से हुआ फ+रा+र, चालक अभी तक पुलिस की पहुँच से दूर

19 वर्षीय जतिन गुरुग्राम में B.Tech की पढ़ाई करता था

23/03/2025

बॉक्सर स्वीटी बूरा बोलीं- पति ने द+हे+ज में मर्सिडीज़ मांगी

चलती गाड़ी में पी+टा, गला द+बा+या

अगर यह मुझे कुछ हुआ तो दीपक और हिसार एसपी जिम्मेदार

स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा को लेकर किए चौकाने वाले खुलासे

कैमरे के सामने फूट-फूट कर रोई स्वीटी बूरा
Siwi boora boxer Sweety boora Deepak Niwas Hooda BJP Haryana Nayab Saini

Haryana Vritant Haryana Police Hisar Police

09/02/2025

दिल्ली नहीं जीत पा रहे थे, हमें दर्द था लेकिन, अब जीत ली : डॉ राज सैनी, जींद जिला महामंत्री भाजपा

हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए होता है ना कि पुलिस से बचने के लिए। आप अपने परिवार के लिए बहुत खास है, जब भी आप मोटरसाईकिल प...
09/02/2025

हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए होता है ना कि पुलिस से बचने के लिए।

आप अपने परिवार के लिए बहुत खास है, जब भी आप मोटरसाईकिल पर चलें कृपया हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करें

पूर्व सरपंच के घर चोरी, लाखों की नकदी और जेवर ले उड़े परिवार गया था शादी में, मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे चोरJind Bullet...
09/02/2025

पूर्व सरपंच के घर चोरी, लाखों की नकदी और जेवर ले उड़े
परिवार गया था शादी में, मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर

Jind Bulletin News
उचाना। शहर के रजवाहा रोड पर अलीपुरा गांव के पूर्व सरपंच मोहन शर्मा के मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी चोरी कर ले गए। अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाॅल्वर, तीन कारतूस भी चोर साथ में ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, चौकी इंचार्ज राजबीर मौके पर पहुंचे।
पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है। सूचना पर फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट एकत्रित किए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रजवाहा रोड निवासी मोहन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह फरवरी सुबह वह अपने परिवार के साथ हांसी शादी समारोह में गए थे। जब अगले दिन रात को वह घर पहुंचे तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने सामान चेक किया तो चोर मकान से 400 ग्राम के करीब चांदी, 13 लाख नकदी, साढ़े तीन तोले के करीब सोने के जेवरात के अलावा अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, तीन कारतूस नहीं मिले।
शिकायत कर्ता मोहन शर्मा ने बताया कि रात करीब दस बजकर 50 मिनट पर उनका बेटा जब घर पहुंचा और गाड़ी को गेट के अंदर लाया, तब चोर घर में मौजूद थे। गाड़ी की आवाज सुनकर चोर सीढिय़ों के रास्ते ऊपर की तरफ से भाग निकले। छत से पीछे की तरफ कूद कर चोर भाग गए। चोरों ने पहले खिड़की का शीशा तोड़ने और झांकी की ग्रिल भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता न मिलने पर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोर पहले मकान के जिस कमरे में गए वहां दराज तोड़े, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर दूसरे कमरे की अलमारी का ताला तोडक़र कीमती सामान चुरा लिया।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक कर रही है।

09/02/2025

डॉ कृष्ण मिड्ढा बोले : भगवान कांग्रेस पार्टी को मोक्ष प्रदान करें

21/01/2025

ब्रेकिंग न्यूज
हरियाणा कांग्रेस OBC मोर्चा की कार्यकारिणी भंग। राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने लिया फैसला, प्रदेश और जिला अध्यक्ष बने रहेंगे।

जींद में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके एक कारोबारी नेता के ठिकाने पर ईडी की दबिश, गाड़ी को भी मौके से लिया कब्जे में, कंपनी...
21/01/2025

जींद में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके एक कारोबारी नेता के ठिकाने पर ईडी की दबिश, गाड़ी को भी मौके से लिया कब्जे में, कंपनी में लगभग 500 करोड़ का हुआ निवेश

Address

Ranii Talab
Jind
126102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind Bulletin News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jind Bulletin News:

Share