09/02/2025
पूर्व सरपंच के घर चोरी, लाखों की नकदी और जेवर ले उड़े
परिवार गया था शादी में, मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे चोर
Jind Bulletin News
उचाना। शहर के रजवाहा रोड पर अलीपुरा गांव के पूर्व सरपंच मोहन शर्मा के मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी चोरी कर ले गए। अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाॅल्वर, तीन कारतूस भी चोर साथ में ले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, चौकी इंचार्ज राजबीर मौके पर पहुंचे।
पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है। सूचना पर फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट एकत्रित किए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
रजवाहा रोड निवासी मोहन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह फरवरी सुबह वह अपने परिवार के साथ हांसी शादी समारोह में गए थे। जब अगले दिन रात को वह घर पहुंचे तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने सामान चेक किया तो चोर मकान से 400 ग्राम के करीब चांदी, 13 लाख नकदी, साढ़े तीन तोले के करीब सोने के जेवरात के अलावा अलमारी में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर, तीन कारतूस नहीं मिले।
शिकायत कर्ता मोहन शर्मा ने बताया कि रात करीब दस बजकर 50 मिनट पर उनका बेटा जब घर पहुंचा और गाड़ी को गेट के अंदर लाया, तब चोर घर में मौजूद थे। गाड़ी की आवाज सुनकर चोर सीढिय़ों के रास्ते ऊपर की तरफ से भाग निकले। छत से पीछे की तरफ कूद कर चोर भाग गए। चोरों ने पहले खिड़की का शीशा तोड़ने और झांकी की ग्रिल भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता न मिलने पर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोर पहले मकान के जिस कमरे में गए वहां दराज तोड़े, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर दूसरे कमरे की अलमारी का ताला तोडक़र कीमती सामान चुरा लिया।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक कर रही है।