Jind Mail

Jind Mail आपके मुद्दे आपकी आवाज अपना जींद न्यूज़ है आपके साथ

28/08/2025

Celebrating my 2nd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

बाल धर्मार्थ हस्पताल के प्रधान ईश्वर गोयल "अग्र सम्मान" से सम्मानित। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने प्रदान...
05/08/2025

बाल धर्मार्थ हस्पताल के प्रधान ईश्वर गोयल "अग्र सम्मान" से सम्मानित। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने प्रदान किया यह सम्मान। वैश्य कॉलेज रोहतक का कॉलेजियम चुने जाने पर दिया गया यह सम्मान।

जींद : बाल धर्मार्थ अस्पताल जींद के प्रधान ईश्वर गोयल को वैश्य कॉलेज रोहतक के कॉलेजियम में सदस्य चुने जाने पर "अग्र सम्मान" से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल द्वारा प्रदान किया गया।

यह सम्मान समारोह आगामी 7 सितंबर को जींद में आयोजित होने वाले उत्तर भारत स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक के दौरान आयोजित किया गया। इस अवसर पर जींद के अनेक गणमान्य अग्रवाल बंधु डॉ. रजनीश जैन, बीएस गर्ग, पीसी जैन, पुष्पा अग्रवाल, महेश सिंगला, सावर गर्ग, रामधन जैन, राकेश सिंघल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि ईश्वर गोयल का कॉलेजियम सदस्य के रूप में चयन समूचे समाज के लिए गर्व की बात है। समाजसेवियों को इस प्रकार प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। वहीं ईश्वर गोयल ने इस सम्मान के लिए अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे परिवार और समस्त जींद समाज के लिए गर्व का विषय है। मैं इसके लिए सदैव समाज का आभारी रहूंगा।

02/08/2025

जींद में नहर में गिरे युवक की तलाश जारी

मां ने कहा, मेरे बेटे को पड़ोसी बुलाकर ले गया था, उसी ने धक्का दिया, केस दर्ज

01/08/2025

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी 7 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में होने वाले ऐतिहासिक विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने अपनी टीम के साथ कस्बों और शहरों के दौरे करने शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता पतराम तायल द्वारा जुलाना में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख उद्योगपति चिनार मिल के मालिक भिवानी से मीनू अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के सलाहकार रोहतक से हरिओम बाली विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ साथ बैठक में विनोद तायल, सावर गर्ग, सुरेन्द्र तायल, पवन बंसल, विजय तायल, रामधन जैन, पवन गर्ग, सोनू जैन, तुलसी राम सिंगला, हरि मोहन जिंदल, अजय तायल, सोनू जिंदल, पुरूषोतम गोयल, कमलेश तायल, तरूण गर्ग, राहुल तायल, अंकित जिंदल, लोकेश तायल, प्रदीप तायल, महेन्द्र तायल, शशि तायल, पवन तायल, राहुल सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित अग्रबंधुओ को संबोधित करते हुए अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि हरियाणा समेत आस पास के राज्यों में शादी के लिए योग्य वर वधु का मिलना एक बडी चुनौती बना हुआ है। कम लिंगानुपात बिचौलियों की खत्म होती भूमिका, एकांकी परिवार व अन्य कई कारणों से हमारे बेटे बेटियों के रिश्ते नहीं हो पा रहे। उनकी उम्र बढ़ती जा रही है। इस बड़ी और अहम समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा आगामी 7 सितम्बर को जीन्द में एक ऐतिहासिक और भव्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ, उत्तर प्रदेश, इत्यादि राज्यों से हजारों की संख्या में अग्रबंधु शामिल होंगे। इस सम्मेलन में सैकड़ों पंजीकृत युवक-युवतियां अपने जीवनसाथी के चयन हेतु मंच पर परिचय देंगे। इस कार्यक्रम के लिए कई राज्यों से आवेदन आने भी शुरू हो गए है।

Happy birthday 🎂🎂🎂
14/07/2025

Happy birthday 🎂🎂🎂

30/06/2025

रोहतक रोड पर वीटा बूथ में चोरी, बुथ मालिक रामचंद्र ने जताया रोष,
राजकुमार गोयल ने चोरी की घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लेने की कि मांग

जींद : रोहतक रोड विश्वकर्मा चौक के पास स्थित वीटा बूथ पर बीती रात चोरी की एक और वारदात सामने आई है। चोर बूथ में रखी दो पेटी वीटा घी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बूथ मालिक रामचंद्र ने इस संबंध में रोहतक रोड चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी गई है, जिसमें चोर साफ तौर पर चोरी करते नजर आ रहे हैं। बूथ संचालक रामचंद्र ने बताया कि वह अपने बूथ के जरिए अपनी आजीविका चला रहे थे लेकिन इस चोरी में उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर पर कॉल किया और फिर रोहतक रोड चौकी में शिकायत दी। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी की स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। रामचंद्र ने मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और उनका सामान उन्हें वापस दिलाया जाए।

इस घटना पर जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब रोहतक रोड पर चोरी हुई हो। इससे पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं और हर बार सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस हो रही चोरियों पर लगाम नहीं लगा पाई है। गोयल ने कहा कि यह संगठित अपराध नहीं बल्कि नशे में डूबे लोग हैं जो नशे की पूर्ति के लिए इस प्रकार की घटनाएं अंजाम दे रहे हैं। डॉ. गोयल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाए, नियमित गश्त बढ़ाई जाए और फुटेज के आधार पर जल्द कार्रवाई कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाए।

23/06/2025

जींद में हुए द*र्द*नाक हा*द*से का CCTV फुटेज आया सामने।
#सीसीटीवी

सभी देशवासियों को  #अंतरराष्ट्रीय_योग_दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। #योग हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा मानवता को मिला ऐसा अमूल...
21/06/2025

सभी देशवासियों को #अंतरराष्ट्रीय_योग_दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

#योग हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा मानवता को मिला ऐसा अमूल्य उपहार है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। मैं सभी देशवासियों से आह्वान करता हूँ कि 'योग' को अपने जीवन का हिस्सा बनायें।




21/06/2025

जींद में शराब ठेकेदार को गोलियों से भून दिया। गोलियां चलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। ठेकेदार को जींद के सिविल अस्पताल में लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

09/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय, वायुसेना और सेना की संयुक्त ब्रीफिंग | भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमले को नाकाम किया

09/05/2025

नारी शक्ति - हमें गर्व है आप पर, 🙏

हमें अपनी सेना और उनकी दृढ़ता पर बहुत गर्व है। आप ही की वजह से हम सुरक्षित अपने घरों में रह पाते हैं। सीमाओं पर हमारी रक्षा करने में आपकी शक्ति और दृढ़ संकल्प को सलाम। हम आपका धन्यवाद करते हैं। जय हिंद

Address

HNO _313 Vishavkarma Colony Jind
Jind
126102

Telephone

+917496823590

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind Mail posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jind Mail:

Share