01/08/2025
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी 7 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में होने वाले ऐतिहासिक विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने अपनी टीम के साथ कस्बों और शहरों के दौरे करने शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता पतराम तायल द्वारा जुलाना में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख उद्योगपति चिनार मिल के मालिक भिवानी से मीनू अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के सलाहकार रोहतक से हरिओम बाली विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ साथ बैठक में विनोद तायल, सावर गर्ग, सुरेन्द्र तायल, पवन बंसल, विजय तायल, रामधन जैन, पवन गर्ग, सोनू जैन, तुलसी राम सिंगला, हरि मोहन जिंदल, अजय तायल, सोनू जिंदल, पुरूषोतम गोयल, कमलेश तायल, तरूण गर्ग, राहुल तायल, अंकित जिंदल, लोकेश तायल, प्रदीप तायल, महेन्द्र तायल, शशि तायल, पवन तायल, राहुल सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अग्रबंधुओ को संबोधित करते हुए अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि हरियाणा समेत आस पास के राज्यों में शादी के लिए योग्य वर वधु का मिलना एक बडी चुनौती बना हुआ है। कम लिंगानुपात बिचौलियों की खत्म होती भूमिका, एकांकी परिवार व अन्य कई कारणों से हमारे बेटे बेटियों के रिश्ते नहीं हो पा रहे। उनकी उम्र बढ़ती जा रही है। इस बड़ी और अहम समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा आगामी 7 सितम्बर को जीन्द में एक ऐतिहासिक और भव्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ, उत्तर प्रदेश, इत्यादि राज्यों से हजारों की संख्या में अग्रबंधु शामिल होंगे। इस सम्मेलन में सैकड़ों पंजीकृत युवक-युवतियां अपने जीवनसाथी के चयन हेतु मंच पर परिचय देंगे। इस कार्यक्रम के लिए कई राज्यों से आवेदन आने भी शुरू हो गए है।