Jind City - Heart of Haryana - Jind District

Jind City - Heart of Haryana - Jind District This City thought not very famous on the national level at present, has nevertheless, historical, cultural and mythological importance.

JIND, a district headquarter of Haryana, is situated in the north-west of Delhi at a distance of 128 km from Delhi on Delhi-Firozpur Railway Line.

गुमशुदा की तलाश नाम -  नफे खडकड  उम्र - 80, हाइट - 5 फीट 9 इंच, पता - गांव घनखडी, जिला- जींद, हरियाणा,   दिनांक 2- 8-25 ...
03/08/2025

गुमशुदा की तलाश नाम - नफे खडकड उम्र - 80, हाइट - 5 फीट 9 इंच, पता - गांव घनखडी, जिला- जींद, हरियाणा, दिनांक 2- 8-25 सुबह 6 बजे घर से सफेद रंग का कुर्ता धौती पहने हुए हैं पैरो में जूती पहने हुए है किसी भी भाई-बहन को कही दिखाई दे तो तुरंत सूचना नीचे दिए गए नंबर पर करे और इस पोस्ट को फोटो के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगौ के साथ शेयर करे अगर खुद कही पोस्ट पढ़े तो घर आ जाए घर पर सब चिंतित है
9871093132

9991568017

9377361393

 #जींद में आई नए CTM madam .....वर्ष 2023 बैच की  #एचसीएस अधिकारी मोनिका रानी ने जींद नगराधीश का संभाला पदभार।
23/07/2025

#जींद में आई नए CTM madam .....
वर्ष 2023 बैच की #एचसीएस अधिकारी मोनिका रानी ने जींद नगराधीश का संभाला पदभार।

26/06/2025
बीजेपी के वरिष्ठ नेता Confed चेयरमैन श्री कर्मवीर सैनी को राज्य सूचना आयुक्त बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
24/05/2025

बीजेपी के वरिष्ठ नेता Confed चेयरमैन श्री कर्मवीर सैनी को राज्य सूचना आयुक्त बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जींद में स्कूलों के समय में बदलाव भीषण गर्मी को देखते हुए डीसी ने जारी किए आदेश, पहली से 12वीं तक सुबह सात बजे खुलेंगे स...
24/05/2025

जींद में स्कूलों के समय में बदलाव
भीषण गर्मी को देखते हुए डीसी ने जारी किए आदेश, पहली से 12वीं तक सुबह सात बजे खुलेंगे स्कूल

हरियाणा के जींद में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी और लू से बचाव के लिए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए जाएं।
अब जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि पहली से 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल विद्यार्थियों के लिए सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं वहीं स्टाफ को डेढ़ बजे तक स्कूल में रहना होगा। अब तक सुबह 8 बजे से दो बजे तक स्कूल खुले रहते थे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सबसे ज्यादा गर्मी और लू दोपहर दो से तीन बजे के बीच में होती है, इस कारण स्कूली बच्चों के गर्मी की चपेट में आने का खतरा बना रहता है।

जींद जेल का सवा 2 लाख रुपए का कुत्ता हड़पाः ट्रेनिंग के लिए भेजा था विदेशी नस्ल का डॉगी; मोबाइल-ड्रग्स की तलाश का हिस्सा...
17/05/2025

जींद जेल का सवा 2 लाख रुपए का कुत्ता हड़पाः ट्रेनिंग के लिए भेजा था विदेशी नस्ल का डॉगी; मोबाइल-ड्रग्स की तलाश का हिस्सा था।
जींद समेत प्रदेश की दूसरी जेलों में मोबाइल फोन, नशीले पदार्थ सूंघ कर बताने के लिए खरीदे गए विदेश नस्ल के कुत्तों में से एक को ट्रेनर ने वापस नहीं लौटाया। इसको लेकर जींद जेल अधीक्षक ने सिविल लाइन पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है।

06/05/2025

7 मई को हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों।

घबराएं नहीं। बच्चों को अवश्य जागरूक करें।

हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

1. अलर्ट और सतर्कता
* एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
* मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
* अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।

2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
* निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
* अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
* शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें

3. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
* पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
* सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
* प्राथमिक चिकित्सा किट
* टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
* पोर्टेबल रेडियो
* जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
* मोबाइल चार्जर / पावर बैंक

4. अंधेरा और सुरक्षा
* रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
* खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
* शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ

5. अभ्यास और तैयारी
* परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
* बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
* पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें

6. हमले के बाद क्या करें
* बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
* घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
* संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें।

धन्यवाद।

पारा 44डिग्री से पार  #साइक्लोथॉन 2.0 के लिये गोहाना रोड पर पेड काटे गये साईकिल आसमान मे चलेगी या रोड पर.. एक तरफ तो   #...
23/04/2025

पारा 44डिग्री से पार #साइक्लोथॉन 2.0 के लिये गोहाना रोड पर पेड काटे गये साईकिल आसमान मे चलेगी या रोड पर.. एक तरफ तो #मुख्यमंत्री नायब सैणी जी खुद पोधो का रोपण कर रहे है तथा दूसरी तरफ जींद प्रसासन हरियाली काट रहा है

22/04/2025

नेवी में लेफ्टिनेंट 26 साल के विनय नरवाल, जो कोच्चि में तैनात थे, पहलगाम हमले में शहीद हो गए, वे छुट्टी पर थे। इसी 16 अप्रैल को हिमानी के साथ उनकी शादी हुई थी।

21/04/2025

किनाना, बराडखेडा, शामलोकलां, रामकली, खीमाखेडी, शामलोखुर्द, पडाना, ढिगाणा, भैरोखेडा,निडाना, ललितखेडा

ये 👆 सभी गांव जुलाना तहसील को ट्रांसफर कर दिये गये हैं । इनके कार्य #जुलाना तहसील में होंगे ।

पुलिस ने पकड़ा नरवाना में हनी ट्रैप गैंग:19 लाख रुपए की फिरौती की रकम बरामद।दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार,जींद। सीआईए स्...
19/04/2025

पुलिस ने पकड़ा नरवाना में हनी ट्रैप गैंग:

19 लाख रुपए की फिरौती की रकम बरामद।

दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार,

जींद। सीआईए स्टाफ #नरवाना की टीम ने बडनपुर गांव के एक युवक से 19 लाख रुपये फिरौती की रकम हड़पने के मामले में बड़ा खुलासा किया है। वारदात के मास्टरमाइंड सहित 5 आरोपियों को सीआईए टीम ने धर दबोचा है। आरोपियों द्वारा हड़पे गए 19 लाख रुपये की पूरी राशि व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है।
डीएसपी नरवाना अमित कुमार ने बताया कि बडनपुर गांव के एक युवक से रेप केस में फंसाने का भय दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर 19 लाख रुपये फिरौती हड़पने के मामले में नरवाना सीआईए इंचार्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता सहित 5 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपीयों की पहचान सुखविंदर उर्फ किडू वासी शामदो, संदीप कुमार वासी खरल, अनिल कुमार उर्फ नील वासी खरल जिला जींद, मंजीत ढिल्लों उर्फ पिंकी वासी कुलाना फार्म हांसी व रीना वासी दनौदा खुर्द के रूप में हुई है।
अनूप कुमार वासी बडनपुर ने थाना शहर नरवाना में एक दरखास्त दी कि उसकी जानकारी रीना वासी #दनौदा के साथ थी। 15 अप्रैल को वह रीना के साथ बेलरखां गांव से नरवाना की तरफ अपनी बाइक पर आ रहा था कि नरवाना रेलवे ओवरब्रिज पर आई 10 कार सवारों ने उसकी बाइक के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी और धक्के से उसे व रीना को अपनी कार में डाल लिया। बेलरखां के नजदीक रीना को कार से उतार दिया लेकिन उसे किडनैप करके अम्बरसर की तरफ बड़ी नहर पर ले जाकर मारपीट की। कार में सवार महिला ने अपने आप को महिला एसएचओ बताया था। उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। उसने डरकर अपने आढ़ती के माध्यम से 19 लाख रुपये अपने खाते में डलवाये और एसबीआई बैंक नरवाना से आरोपियों के साथ जाकर 19 लाख रुपये निकलवाकर आरोपियों को दे दिए।' पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने अनूप को अपोलो चौक नरवाना पर उतार दिया और मौका से गाड़ी लेकर भाग गए। अनूप ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने अनूप को अस्पताल में दाखिल करवाया और थाना शहर नरवाना में एक दरखास्त आरोपियों के खिलाफ दी। जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी #जींद ने सीआईए नरवाना की एक विशेष टीम का गठन किया और तुरंत प्रभाव से मामले की जांच में लगा दिया। सीआईए टीम ने मौका का निरीक्षण किया और सबूत एकत्रित किए। सीआईए को आरोपियों बारे अहम सबूत मिले आरोपियों के ठिकानों पर तुरंत रेड शुरू की गई। सीआईए ने आरोपियों की कार को ट्रेस किया और सभी आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली। आरोपियों के कब्जे से 19 लाख रुपये की बरामदगी की गई।आरोपियों ने इसके इलावा 3 अन्य वारदातें करना कबूल की है...

कल  #हिसार में  #प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  #मोदी की रैली के लिए जींद रोडवेज की 110 बसें रवाना होंगी। ये बसें आज शाम को ...
13/04/2025

कल #हिसार में #प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र #मोदी की रैली के लिए जींद रोडवेज की 110 बसें रवाना होंगी। ये बसें आज शाम को ही गांवों के लिए रवाना हो जाएंगी। डीआई राजबीर शर्मा ने बताया कि जींद #रोडवेज में रोज़ाना करीब 30,000 यात्री यात्रा करते हैं, और 110 बसों के रैली में जाने से रोडवेज को 10 से 12 लाख रुपये का राजस्व नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि, सरकार रैली के लिए ली गई बसों का खर्च प्रति सवारी के हिसाब से रोडवेज को देती है।

आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि कल रोडवेज बसों की कमी के कारण यात्रा से बचें।

Address

Main Post Office
Jind
126102

Opening Hours

Monday 12am - 11:45pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind City - Heart of Haryana - Jind District posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jind City - Heart of Haryana - Jind District:

Share