20/09/2025
अवैध सम्बन्ध के लिए 3 साल की बेटी को मां ने ही मार डाला
राजस्थान के अजमेर में अंजलि अलकेश के साथ लिवइन में रहती थी। 3 साल की बेटी दोनों के प्यार में बाधा में बन रही थी इसलिए अलकेश को बच्ची पसन्द नही थी।
वासना में अंधी अंजली मां की ममता भूल गई। बेटी को रास्ते से हटाने के लिए मासूम को रात को सोते वक्त उठाती है और झील के किनारे टहलाने ले जाती है और अचानक बात करते-करते वो अपनी नन्ही बेटी को झील में फेंक देती है।
फिर बेटी के गुम होने की कहानी रचती है। लेकिन CCTV में सारा खुलासा हो जाता है।