
20/08/2025
हरियाणा की न्याय व्यवस्था चरमरा गयी है l
हर दिन की वारदात , लूट, रेप, मर्डर, इत्यादि बढ़ते जा रहे हैं l
और महिलाओं के खिलाफ इन अपराधों में बढ़ोतरी हुई है l
हरियाणा सरकार - सोये मत रहिये - आपका डर खत्म
हो रखा है अपराधियों के दिल से --
यह खबर आज की ही है --
सरकार चाहे और मुस्तैदी से काम करे तो मात्र एक घंटे में सब अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दे l
अब सरकार यह चाह क्यों नहीं रही यह समझ से परे है l
अपना कर्तव्यवहन कीजिये - प्रदेश को अपराधमुक्त कीजिये l
जीने लायक चाहिए हरियाणा l