Jind Kesari

Jind Kesari जींद केसरी पेज पंजाब केसरी (जालंधर ग्रुप) का आधिकारिक पेज है। हमारा प्रयास जींद की हर खबर जिले के लोगों तक पहुंचाना है।

परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, बोले- डंकी रूट वाले युवाओं के भी ह्यूमन राइट्स,  उन्हें बेहतर ढंग से भी भेजा जा सकत...
27/10/2025

परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, बोले- डंकी रूट वाले युवाओं के भी ह्यूमन राइट्स, उन्हें बेहतर ढंग से भी भेजा जा सकता है।

हत्या के मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास” प्रत्येक को 35,500 रुपये जुर्माना, जुर्माना अदा न करने पर  अतिरिक्त कार...
27/10/2025

हत्या के मामले में दो आरोपियों को आजीवन कारावास”

प्रत्येक को 35,500 रुपये जुर्माना, जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास कि सजा ।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडिशनल सेशंस जज) श्री जयबीर सिंह की अदालत ने हत्या के संगीन मामले में आरोपी सुमेश उर्फ काला वासी बीबीपुर व बिंटू उर्फ मार्ड, वासी बिरौली को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है।

यह मामला एफआईआर नं. 80 दिनांक 10.03.2020 थाना सदर जींद में दर्ज हुआ था । अदालत ने आरोपी सुमेश उर्फ काला वासी बीबीपुर व आरोपी बिंटू उर्फ मार्ड, निवासी बिरौली को दोषी करार देते हुए निम्न दंड सुनाया —
धारा 302 सहपठित 149 भा.द.स. के तहत — आजीवन कारावास व ₹25,000 जुर्माना
धारा 120-B सहपठित 302 भा.द.स. के तहत — 7 वर्ष का कठोर कारावास व ₹10,000 जुर्माना
धारा 148 आईपीसी -1 वर्ष कि सजा व 500 रुपये जुर्माना
(जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास व सजाएं साथ-साथ चलेंगी)
अदालत ने दिनांक 24.10.2025 को दोष सिद्ध कर 27.10.2025 को सजा सुनाई।

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. का सदेंश
“जींद पुलिस अपराधियों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्य कर रही है।
न्यायालय द्वारा सुनाया गया यह फैसला समाज में कानून का भय स्थापित करेगा और यह साबित करता है कि अपराध का परिणाम केवल दंड ही होता है।”

27/10/2025

जींद में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, पराली जलाने पर सख्ती, नरवाना और सफीदों में 50,000 के चालान

हरियाणा सरकार प्रदेश के NCR में आने वाले 14 जिलों में रह रहे बिहारी प्रवासियों को बिहार चुनाव के लिए फ्री घर भेजने की तै...
27/10/2025

हरियाणा सरकार प्रदेश के NCR में आने वाले 14 जिलों में रह रहे बिहारी प्रवासियों को बिहार चुनाव के लिए फ्री घर भेजने की तैयार कर रही है. इलाके के अधिकतर जिले जो NCR रीजन में पड़ते हैं वहां फैक्ट्रियों में काम करने वाले बिहारी मजदूरों को बिहार चुनाव में भागीदारी के लिए भेजने के काम में बीजेपी के नेता जुटे गए हैं.

27/10/2025

अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला और बच्चे की मौत, परिजन बोले- स्वास्थ्यकर्मी लापरवाह होकर बैठे रहे

👇👇

27/10/2025

जींद : छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से, हांसी ब्रांच नहर में पानी बढ़ाने की मांग

केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे हरियाणवी युवाओं को लेकर कहा कि उन्हें डंकी रूट के बजाय क...
27/10/2025

केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे हरियाणवी युवाओं को लेकर कहा कि उन्हें डंकी रूट के बजाय कानूनी रूप से किसी देश में जाना चाहिए। कोई भी देश अपने यहां अवैध रूप से किसी अन्य देश के नागरिक को रहने का अधिकार नहीं दे सकता।

Manohar Lal

हरियाणा में विधानसभा चुनाव भले ही 4 वर्षों के बाद होने हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ही प्रदेश में भा...
27/10/2025

हरियाणा में विधानसभा चुनाव भले ही 4 वर्षों के बाद होने हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ही प्रदेश में भाजपा की चौथी बार सरकार बनने का दावा कर दिया है. मनोहर लाल खट्टर आज यमुनानगर के लोहगढ़ साहिब पहुंचे थे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार की उपलब्धियां गिनाई, और कहा मैं आज ही घोषणा करता हूं कि अगले चुनाव में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ चौथी बार सरकार बनेगी.

27/10/2025

मोतीलाल स्कूल में डा. हरिचंद मिड्ढा के नाम से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ खेलों को बढ़ावा

27/10/2025

जींद सामान्य हस्पताल में एम्बुलेंस सेवा खुद बीमार, जिले में 16 में से तीन एंबुलेंस हो चुकी कंडम, 20 नई गाड़ियों की जरूरत

सर छोटूराम की पांचवीं पीढ़ी की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पोती कु...
27/10/2025

सर छोटूराम की पांचवीं पीढ़ी की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पोती कुदरत अपने पिता बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा में नजर आईं, जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है। वो हिसार के उकलाना में पिता के साथ देखी गईं। कुदरत ने इंग्लैंड स्थित प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमफिल की पढ़ाई कर रखी है।

Brijendra Singh Ch. Birender Singh

27/10/2025

Address

Jind

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind Kesari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jind Kesari:

Share