City Jind

City Jind Welcome to the CityJind channel . Stay tuned for trending news in India in Hindi.

Jind Breaking News , City Jind News With Pawan Ahlawat
City Jind City Media House Pawan Kumar Ahlawat एक कदम Jind Media House DS News खास खबर Media House Jind CityJind Jind City News 99 Visa Expert खास बात City Jind YouTube channel is all about the latest news, politics news, election news, political leaders interviews, public opinion, current news analysis,

Bollywood news, entertainment news, sports news, celebrity interviews, latest movie review, social media news, viral video , Knowledge of Geography and more.

18/07/2025

। जींद में बदमाशी ।
चाबरी गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या ।

17/07/2025

ADGP का बड़ा बयान: "क्या मेरे पुलिस कर्मचारी पशु हैं जो उन्हें काटने के लिए दौड़ा जाए?" – हर दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई
जिंद (हरियाणा): हाल ही में सामने आए घटनाक्रम में, पुलिस पर हमले के मामले को लेकर हरियाणा के ADGP ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा, "क्या मेरे पुलिस कर्मचारी पशु हैं, जो उन्हें काटने के लिए दौड़ा जाए? जिस तरीके से हमला किया गया, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।"
ADGP ने साफ कर दिया है कि इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी और दोषियों को हर हाल में पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा, जिसने भी कानून हाथ में लिया है, उसकी जगह जेल है।"
उन्होंने लोगों के बीच उठ रहे तमाम सवालों का भी खुलकर जवाब दिया और आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें।
ADGP के बयान की मुख्य बातें:
• पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
• हर दोषी की पहचान की जा रही है
• किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा
• जांच निष्पक्ष व तेज गति से चल रही है
• जनता से शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस महकमा अब पूरी सतर्कता से जांच में जुटा हुआ है और CCTV फुटेज, मोबाइल रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।


#हरियाणा_रिपोर्ट #हरियाणारिपोर्ट #रिपोर्ट #हरियाणा

17/07/2025

जाट धर्मार्थ सभा की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 10 अगस्त को होगा मतदान
नामांकन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू, 5 अगस्त को घोषित होगी अंतिम सूची

जींद, संवाददाता:
शहर की जाट धर्मशाला को संचालित करने वाली जाट धर्मार्थ सभा की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव अधिकारी रोहित ढांडा की नियुक्ति के साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा जारी कर दी गई है। मतदान 10 अगस्त को होगा।

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार:

17 जुलाई को चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी।

18 और 19 जुलाई को आपत्तियाँ दर्ज करवाई जा सकेंगी।

19 से 31 जुलाई तक आपत्तियों की जांच होगी।

नामांकन प्रक्रिया:

1 से 3 अगस्त तक नामांकन किए जा सकेंगे।

4 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

5 अगस्त को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और इसी दिन चुनाव प्रतीकों का आवंटन भी होगा।

जाट धर्मशाला की कार्यकारिणी में कुल 105 प्रतिनिधियों के आधार पर चुनाव होगा।
जाट धर्मार्थ सभा का चुनाव अब तक आठ बार सर्वसम्मति से होता आया है, लेकिन इस बार पहली बार मतदान के जरिए कार्यकारिणी चुनी जाएगी।

विवाद और पारदर्शिता:
पिछली कार्यकारिणी की कार्यप्रणाली को लेकर विवाद के चलते इस बार सभी प्रक्रिया पारदर्शिता से पूरी की जा रही है। जिला रजिस्ट्रार ने चुनाव की जिम्मेदारी सोसायटी अधिनियम के तहत तय की है।

चुनाव अधिकारी रोहित ढांडा ने कहा:
"चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाई जाएगी। समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील है।"

जींद के सेक्टर 11 में मरे हुए जानवर की पूजा: आस्था के नाम पर धोखा या साजिश? जींद, 12 जुलाई। जींद के सेक्टर 11 की ग्रीन ब...
12/07/2025

जींद के सेक्टर 11 में मरे हुए जानवर की पूजा: आस्था के नाम पर धोखा या साजिश?

जींद, 12 जुलाई। जींद के सेक्टर 11 की ग्रीन बेल्ट में एक बेहद अजीबोगरीब और चिंताजनक मामला सामने आया है। कुछ समय पहले इसी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नशे की हालत में गाड़ी से एक खागड़ (गौ वंश) को एसपी कोठी के पास कुचल दिया गया था। हादसे के बाद उस मृत जानवर को चुपचाप उठाकर सेक्टर 11 की ग्रीन बेल्ट में दबा दिया गया।

लेकिन अब यह मामला और भी गंभीर मोड़ ले चुका है। स्थानीय लोगों द्वारा आज उस स्थान पर दो से चार मूर्तियां लगाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं, ईंटें लगाकर उसे धार्मिक स्थल का रूप देने की कोशिश की जा रही है।

इस अंधभक्ति के चलते वहां मौजूद दो हरे-भरे पेड़ भी समाप्त हो गए हैं, जिनकी जड़ें उन पर डाले जा रहे पानी के कारण सड़ चुकी हैं। यह स्थिति न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि समाज में भ्रम फैलाने वाली भी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा लग रहा है। आस्था के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है और उन्हें पाप का भागीदार बनाया जा रहा है। कुछ लोग इस अवसर का फायदा उठाकर जनता की भावनाओं से खेल रहे हैं, जो न केवल अनैतिक है, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत निंदनीय है।

सूत्रों के अनुसार, अब वहां एक पुजारी को भी बुलाया जा रहा है और प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है। सवाल यह उठता है कि क्या यह सब किसी बड़े नेता या रसूखदार व्यक्ति की शह पर हो रहा है? क्या प्रशासन इस पूरे प्रकरण में जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है?

समय रहते अगर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो यह मुद्दा जल्द ही एक बड़े सामाजिक और सांप्रदायिक विवाद का रूप ले सकता है। आवश्यक है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए ताकि समाज में झूठी आस्था फैलाने वालों पर लगाम लगाई जा सके।
– सिटी जींद न्यूज़

08/07/2025

Requirement
Web developer (Php,.Net)
Web Designer (WP/CMS)
Experienced /Qualified Staff Required

Working Locations
Work at Home (Part Time/Work Based)
Jind/Chandigarh (Full timer)

Salary As per Experiance / Qualification /Quility Based :-Minimum 15K

07/07/2025
07/07/2025

तेज बारिश को लेकर अब कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का बयान भी आया सामने।

02/07/2025

जींद में विकास 2000 से लेकर 2005 तक हुआ अब केवल पैसा खाने का चल रहा है काम - अभय सिंह चौटाला

#हरियाणा_रिपोर्ट #हरियाणारिपोर्ट #रिपोर्ट #हरियाणा

01/07/2025

पंचकूला/चंडीगढ़, 1 जुलाई। प्रदेश में बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध मे इनेलो ने पंचकूला स्थित शक्ति भवन पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई की जिम्मेदारी इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने महिलाओं को सौंपी। जाट भवन से शक्ति भवन तक पैदल मार्च किया गया। शक्ति भवन पहुंच कर बिजली के दाम कम करने के लिए एमडी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में पूरे प्रदेश से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता पहुुंचे।
मीडिया से बात करते हुए चौ. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चुनावों से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपना संकल्प पत्र जारी करती हैं। संकल्प का मतलब है कि जो वादे किए गए सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा किया जाए। बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे जिसमें 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देने, गैस सिलेंडर 500 रूपए, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने, कर्मचारियों को सुविधाएं देने और किसानों के लिए एमएसपी का कानून बनाने का वादा किया था। वादे पूरे करने के बजाय लोगों के सामने समस्याएं पैदा कर दी। आज प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। कर्मचारी दुखी है, किसान दुखी है, मजदूर दुखी है, व्यापारी दुखी है। बड़ी हैरानी की बात है कि बिजली मंत्री झूठा बयान दे रहा है कि उन्होंने बिजली का एक पैसा नहीं बढ़ाया है जबकि बिजली के बिल चार गुना बढ़ा दिए। हमने 2015 में बीजेपी सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के दामों विरोध में 62 दिन तक लड़ाई लड़ी थी और मजबूर होकर बीजेपी को उस समय बढ़ाए गए दाम वापिस लेने पड़े थे।
उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जनता की आवाज उठाना मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का काम है लेकिन कांग्रेस बीजेपी के साथ मिली हुई है। कांग्रेस पार्टी जिसको लोगों ने सत्ता सौंपने का मन बनाया था उसकी पोल खुल चुकी है और आज अगर आम आदमी किसी राजनीतिक पार्टी पर भरोसा करता है तो वो सिर्फ और सिर्फ इनेलो पार्टी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि झूठ बोलना छोड़ दें और जो बिजली के बिल बढ़ाए गए हैं वो वापिस लें। अगर ये बिजली के रेट वापिस नहीं हुए तो इनेलो पार्टी इसके लिए आगे बैठक करके बड़ा निर्णय लेगी और इस लड़ाई को तब तक लड़ेंगे जब तक सरकार बढ़े हुए रेट वापिस नहीं कर लेती। भारी बारिश के बावजूद इनेलो के कार्यकर्ताओं के अलावा आम आदमी भी शामिल हुए।
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि बीजेपी सरकार बड़ी बेशर्मी से प्रदेश की जनता के उपर अत्याचार कर रही है। आज प्रदेश में भय और डर का माहौल है। चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। जनता महंगाई से त्रस्त है। आज आम जनता की आमदनी कम और खर्च कहीं ज्यादा हो गया है। बिजली के चार गुना बिल आने से पूरे प्रदेश के लोग दुखी हैं। ज्यादातर लोगों का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आने वाले समय में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी और फिर कभी भी बीजेपी हरियाणा में सत्ता में नहीं आएगी।
इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती ने कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे कभी पूरा नहीं करती। जो वादे जनता के वोट लेने के लिए किए थे आज उनके उलट जनता पर तरह तरह के बोझ लाद रही है। बिजली के बढ़े दाम इसका सबूत है।
डबवाली से इनेलो के विधायक अदित्य देवीलाल ने कहा कि आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने बिजली के बिल चार गुना बढ़ा करके सारी हदें पार कर दी हैं। आज प्रदेश में जनता की लड़ाई लडऩे वाला सिर्फ अभय सिंह चौटाला हैं। अभय सिंह चौटाला एक मात्र विधायक थे जिन्होंने किसान आंदोलन के लिए विधायक पद से इस्तीफा दिया। अब प्रदेश की जनता को अभय सिंह चौटाला पर भरोसा है और आने वाले समय में उन्हें ही मुख्यमंत्री का ताज पहनाएंगे।
इनेलो की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार भरोसे के लायक नहीं है। बीजेपी सरकार को जहां प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए थी उसके उलट प्रदेश को लूटने में लगी है।

कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट बनीं मां, दिल्ली में दिया बच्चे को जन्म... 👇
01/07/2025

कांग्रेस विधायक और रेसलर विनेश फोगाट बनीं मां, दिल्ली में दिया बच्चे को जन्म... 👇

Address

Jind

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Jind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Jind:

Share