City Jind

City Jind Welcome to the CityJind channel . Stay tuned for trending news in India in Hindi.

Jind Breaking News , City Jind News With Pawan Ahlawat
City Jind City Media House Pawan Kumar Ahlawat एक कदम Jind Media House DS News खास खबर Media House Jind CityJind Jind City News 99 Visa Expert खास बात City Jind YouTube channel is all about the latest news, politics news, election news, political leaders interviews, public opinion, current news analysis,

Bollywood news, entertainment news, sports news, celebrity interviews, latest movie review, social media news, viral video , Knowledge of Geography and more.

12/08/2025

#कांग्रेस ने जारी की #जिला #अध्यक्षों की सूची, #जींद की कमान #ऋषि पाल #सरपंच के हाथों में

जींद, 12 अगस्त – कांग्रेस पार्टी ने आज जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी की है, जिसमें जींद जिले की जिम्मेदारी ऋषि पाल सरपंच को सौंपी गई है। ऋषि पाल सरपंच अपने गांव में निर्विरोध सरपंच चुने गए थे और पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, ऋषि पाल सरपंच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी माने जाते हैं। उनके नियुक्त होने से जींद जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।

पार्टी नेताओं का मानना है कि ऋषि पाल सरपंच के नेतृत्व में जिले में कांग्रेस संगठन को और मजबूत किया जाएगा तथा आगामी चुनावों में कार्यकर्ताओं को संगठित कर पार्टी को लाभ पहुंचाया जाएगा।

12/08/2025
07/08/2025

"देश के सच्चे सपूत सत्यपाल मलिक जी को तिरंगा नसीब न हो — यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।"

सत्यपाल मलिक जैसे वरिष्ठ नेता, जो राज्यपाल रह चुके हैं और हमेशा किसानों की आवाज़ बुलंद करते रहे — यदि उन्हें तिरंगे का सम्मान नहीं दिया गया, तो यह किसे मिलेगा? सरकार की यह तानाशाही मानसिकता और जात-पात का ज़हर फैलाने की कोशिश एक बहुत बड़ा षड्यंत्र प्रतीत होती है।

यदि सरकार सत्यपाल मलिक जी की अस्थियों को सम्मानपूर्वक नहीं सहेज रही, और न ही जीते जी और न मरने के बाद उन्हें सम्मान दे रही है, तो किसानों को यह पूरा हक़ है कि वे उन्हें अपने झंडे के साथ, पूरे मान-सम्मान और श्रद्धा के साथ अंतिम विदाई दें।

यह देश का बेटा था — उसकी आख़िरी यात्रा इतनी अपमानजनक क्यों?
इससे भाजपा सरकार की मानसिकता और असली सोच उजागर होती है।

🙏 "सब याद रखा जाएगा।"
😔 "शर्म करो या डूब मरो!"

04/08/2025

दोस्तों नमस्कार , मुझे 31 जुलाई 2025 को दोपहर 01 बजे से रात 11:30 बजे तक सिटी थाने में रखा गया और उसके बाद छोड़ा गया था अब में सही सलामत हूं ।

उस समय से 2 अगस्त 2025 तक मेरा मोबाइल भी पुलिस ने ले लिया था जो 12:30 PM पर वापस किया ।

धन्यवाद करता हूं INLD का जो कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी थी और जिला प्रधान श्रीमान बिजेंद्र सिंह रेढू भाई का जो थाने में भी साथ थे जब तक में रहा ।

पुलिस का रवैया बहुत ही बढ़िया था भाई मनीष सहारण साहब का खास धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे समझा और समझाया ।

धन्यवाद करना चाहता हूं , सतपाल ब्रह्मचारी जी MP सोनीपत का व धन्यवाद हमारे आदरणीय जय प्रकाश जी MP साहब के जिन्होंने सदन से बाहर आकर मेरी बात सुनी और जब तक में घर नहीं पहुंचा मुझसे संपर्क में रहे और पूरा साथ दिया ।

धन्यवाद करता हूं किसान नेताओं का , खापों का , जितेंद्र छातर का, साथ देने वाले पत्रकारों का , संगठनों का , भाई बिन्दर इंटेल व दलाल साहब , ढंडा साहब , प्रधान नरेंद्र नड्डा का आदि ।

विषय क्या था जिस कारण से विवाद हुआ :

मैने एक पोस्ट डाली थी जिसमें शराब पार्टी होने की बात कही गई थी उस पोस्ट पर हरियाणा के डिप्टी स्पीकर का फोटो लगाया था। उस पार्टी में न तो मिड्ढा साहब मौजूद थे और न ही उससे उनका कोई संबंध था , मैने एक अन्य चैनल के माध्यम से यह खबर मिली थी उस चैनल ने भी यही खबर मेरे से पहले लगाई थी जिसमें हरियाणा के CM की फोटो लगाकर चलाई थी, जिसमें उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

में यह स्वीकार करते हुए अपनी पोस्ट में लगाए गए फोटो को वापस लेता हूं । उस पोस्ट पर मिड्ढा साहब का फोटो लगाना गलत था जिसे पंचायत ने भी माना जिसका मैने व अन्य हम सभी ने स्वागत किया ।

पवन अहलावत पर पैसे लेने का झूठा आरोप लगाया था उसे भी पंचायत में माना की वह गलत आरोप लगाया गया था । कभी भी किसी से भी पैसे या अन्य की डिमांड पवन अहलावत द्वारा नहीं की गई ।

साथ ही धन्यवाद करना चाहता हूं मिड्ढा साहब का जिन्होंने FIR को वापस लेते हुए सब कुछ भूल कर पंचायत के फैसले का मान रखा ।

परिवार की जिन्दगी और उनके भविष्य को देखते हुए मैने पंचायत की बात को माना और उसपर फूल चढ़ाए ।

जींद के विकास करने के लिए व जींद की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए मिड्ढा साहब ने सहयोग मांगा और मैने आश्वासन दिया की समस्याओं को वीडियो के माध्यम से आपतक पहुंचता रहूंगा और आप उसे दूर करवाने की कृपया करें ।

में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पत्रकारिता करता हूं , साथ ही शहर की सभी समस्याओं को और अन्य मुद्दों को उठाने का कार्य करता हूं ।

अब हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा जी ने FIR वापस ले ली है और हमारा पंचायती समझौता हो गया है ।

पुनः सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया और जो मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे ।
पुनः कृष्ण मिड्ढा जी व INLD के जिला प्रधान भाई विजेंद्र रेढू जी का धन्यवाद ।

जींद के , #डिप्टी_स्पीकर #कृष्ण_मिड्ढा व
ावत का #पंचायती #समझौता

JusticeForPawanAhlawat

#जस्टिस_फॉर_पवनअहलावत
#हरियाणा_रिपोर्ट

#हरियाणा #डिप्टी #स्पीकर #बीजेपी #हमला #सिस्टम #भ्रष्ट, #अफसर #काम"
#हरियाणा_रिपोर्ट #हरियाणारिपोर्ट #रिपोर्ट #हरियाणा

https://youtu.be/Em9wFbqL9D8

04/08/2025

#युवा #कांग्रेस ने किया #लाचार #कानून #व्यवस्था को लेकर #प्रदर्शन और दिया #राज्यपाल को #ज्ञापन

Address

CITY JIND
Jind
126102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Jind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Jind:

Share