04/08/2025
दोस्तों नमस्कार , मुझे 31 जुलाई 2025 को दोपहर 01 बजे से रात 11:30 बजे तक सिटी थाने में रखा गया और उसके बाद छोड़ा गया था अब में सही सलामत हूं ।
उस समय से 2 अगस्त 2025 तक मेरा मोबाइल भी पुलिस ने ले लिया था जो 12:30 PM पर वापस किया ।
धन्यवाद करता हूं INLD का जो कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी थी और जिला प्रधान श्रीमान बिजेंद्र सिंह रेढू भाई का जो थाने में भी साथ थे जब तक में रहा ।
पुलिस का रवैया बहुत ही बढ़िया था भाई मनीष सहारण साहब का खास धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे समझा और समझाया ।
धन्यवाद करना चाहता हूं , सतपाल ब्रह्मचारी जी MP सोनीपत का व धन्यवाद हमारे आदरणीय जय प्रकाश जी MP साहब के जिन्होंने सदन से बाहर आकर मेरी बात सुनी और जब तक में घर नहीं पहुंचा मुझसे संपर्क में रहे और पूरा साथ दिया ।
धन्यवाद करता हूं किसान नेताओं का , खापों का , जितेंद्र छातर का, साथ देने वाले पत्रकारों का , संगठनों का , भाई बिन्दर इंटेल व दलाल साहब , ढंडा साहब , प्रधान नरेंद्र नड्डा का आदि ।
विषय क्या था जिस कारण से विवाद हुआ :
मैने एक पोस्ट डाली थी जिसमें शराब पार्टी होने की बात कही गई थी उस पोस्ट पर हरियाणा के डिप्टी स्पीकर का फोटो लगाया था। उस पार्टी में न तो मिड्ढा साहब मौजूद थे और न ही उससे उनका कोई संबंध था , मैने एक अन्य चैनल के माध्यम से यह खबर मिली थी उस चैनल ने भी यही खबर मेरे से पहले लगाई थी जिसमें हरियाणा के CM की फोटो लगाकर चलाई थी, जिसमें उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
में यह स्वीकार करते हुए अपनी पोस्ट में लगाए गए फोटो को वापस लेता हूं । उस पोस्ट पर मिड्ढा साहब का फोटो लगाना गलत था जिसे पंचायत ने भी माना जिसका मैने व अन्य हम सभी ने स्वागत किया ।
पवन अहलावत पर पैसे लेने का झूठा आरोप लगाया था उसे भी पंचायत में माना की वह गलत आरोप लगाया गया था । कभी भी किसी से भी पैसे या अन्य की डिमांड पवन अहलावत द्वारा नहीं की गई ।
साथ ही धन्यवाद करना चाहता हूं मिड्ढा साहब का जिन्होंने FIR को वापस लेते हुए सब कुछ भूल कर पंचायत के फैसले का मान रखा ।
परिवार की जिन्दगी और उनके भविष्य को देखते हुए मैने पंचायत की बात को माना और उसपर फूल चढ़ाए ।
जींद के विकास करने के लिए व जींद की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए मिड्ढा साहब ने सहयोग मांगा और मैने आश्वासन दिया की समस्याओं को वीडियो के माध्यम से आपतक पहुंचता रहूंगा और आप उसे दूर करवाने की कृपया करें ।
में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पत्रकारिता करता हूं , साथ ही शहर की सभी समस्याओं को और अन्य मुद्दों को उठाने का कार्य करता हूं ।
अब हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा जी ने FIR वापस ले ली है और हमारा पंचायती समझौता हो गया है ।
पुनः सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया और जो मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे ।
पुनः कृष्ण मिड्ढा जी व INLD के जिला प्रधान भाई विजेंद्र रेढू जी का धन्यवाद ।
जींद के , #डिप्टी_स्पीकर #कृष्ण_मिड्ढा व
ावत का #पंचायती #समझौता
JusticeForPawanAhlawat
#जस्टिस_फॉर_पवनअहलावत
#हरियाणा_रिपोर्ट
#हरियाणा #डिप्टी #स्पीकर #बीजेपी #हमला #सिस्टम #भ्रष्ट, #अफसर #काम"
#हरियाणा_रिपोर्ट #हरियाणारिपोर्ट #रिपोर्ट #हरियाणा
https://youtu.be/Em9wFbqL9D8