26/09/2025
अग्रोहा धाम देश व प्रदेश में युवा ईकाईयों का विस्तार कर रही है- बजरंग गर्ग
महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद व आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया- बजरंग गर्ग
देश व प्रदेश की तरक्की में युवाओं की अहम भूमिका है- बजरंग गर्ग
उचाना- अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में मैन बाजार जींद व उचाना में हुई। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से अग्रोहा धाम जींद जिला युवा ईकाई प्रधान दीपक गोयल व युवा ईकाई उचाना प्रधान अमित जैन को बनाया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश व प्रदेश का भविष्य है। देश व प्रदेश की तरक्की में युवाओं की अहम भूमिका है। अग्रोहा धाम देश व प्रदेश में युवा ईकाईयों का विस्तार कर रही है। युवा पीढ़ी देश व प्रदेश में समाज को आगे लाने का काम करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद व आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया और हर जरूरतमंद को ऊंचा उठने के लिए हर घर से एक ईंट एक मुद्रा देने का नियम अपनी नगरी में लागू किया ताकि उनकी नगरी में हर व्यक्ति साधन संपन्न रहे। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने बजरंग गर्ग को शोल व पटका पहनाकर सम्मानित किया। व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर ने कहा कि जींद में समाज का संगठन मजबूती से कम कर रहा है। अब हम जींद जिले में जल्दी ही युवा इकाई का गठन करेंगे अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने कहा कि जींद जिले में हजारों व्यक्ति 7 अक्टूबर को अग्रोहा धाम मेले में भाग लेंगे। इस अवसर पर साड़ी एसोसिएशन प्रधान सवार गर्ग, महाराजा अग्रसेन भवन के प्रधान महेश सिंगल, व्यापार मंडल जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, मुकेश गोयल, सुरेश गर्ग, उचाना सुरेश सिंगला, कृष्णा जैन, रोशन लाल गोगडीया, ओमप्रकाश गुप्ता आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।
फोटो बाबत- अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।