Uchana mandi

Uchana mandi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Uchana mandi, Digital creator, Jind.

24/07/2025

गोपाल कांडा के बयान से एक बात तो समझ आ गई bjp भूपेंद्र हूडा और अभय चौटाला ने मिलकर भाजपा की सरकार बनवाई है

21/07/2025

बेशक नेता बन जाना, बेशक पार्टीयों के अन्ध भगत, या चम्मचा बन जाना मगर कभी स्कूल बंद होने के फायदे मत गिनाना..!

18/07/2025

गांव का खत्म होना मतलब आत्मनिर्भरता का खत्म होना, शहरों का बढना मतलब सप्लाई का बढ़ना और इस सप्लाई में पूंजिपतियों के माल की खपत बढ़ती है जो तुमको उनका सदैव गुलाम बनाने के लिए काफी है ।
भूल जाओ कि कोई क्रांति होगी,
जब तुमको खेत की मेढ़ तक बांधनी नहीं आऐगी तो तुम जेब में पूंजी होने पर खरीद कर ही खाओगे और अगर पूंजी नहीं है तो छीनकर खाओगे और छीनकर खाओगे तो तुम उनके बनाए सिस्टम में चोर कहलाओगे, और सिस्टम में अपराधी होने पर सिस्टम तुमको जैसा चाहेगा वैसा रगड़ेगा ।
हमारे पुरखे विषम से विषम परिस्थितियों में भी जीवित रहें क्योंकि वे अपने हुनर को आने वाली पीढी को ट्रांसफर करते थे,वे अपने हुनर को ट्रांसफर कर पाते थे क्योंकि वे खुद हुनरमंद थे ।
अब तुम्हें गन्ने और सरकंडे का फर्क पता नहीं है तो तुम क्या घंटा सिखाओगे अपनी नस्लों को ?
ये आईएस, ये कंप्यूटर साइंस की डिग्रियां, ये सरकारी नौकरियां सब बेकार हैं अगर तुम अपना पेट भरने तक दूसरों के मोहताज हो तो ?
सोचना मेरी बात को कि तुम किस दौड़ में ना चाहते हुए भी शामिल हो और किस दौड़ में पिछड़ गए हो ?

धन्यवाद 🙏

07/07/2025

जींद में दिनदहाड़े 5 बाईक सवारों ने एक ज्वेलर से 50 लाख की लूट को दिया अंजाम! 🧘‍♂️

07/07/2025

बिजली के बिल देखकर तो ऐसा लगता है
की बिजली पानी की बजाय देशी घी से बनाकर भेज रहे है

04/07/2025

प्रदुषण इंजन से होता है तो इंजन बदलो पूरी गाड़ी क्यो बदली जा रही है ...🤔

03/07/2025

गाड़ी मालिक:- दिल्ली में प्रदूषण किसानों द्वारा पराली जलाने से होता है ।
किसान:- दिल्ली में किसान कहां है, वहां तो गाडियां ही गाडियां हैं इसलिए दिल्ली में प्रदूषण की मुख्य वजह गाडियां ही हैं
सरकार:- सबका साथ सबका विकास, पराली जलाने पर बैन लगा दिया और 10-15 साल पुरानी गाडियां जब्त हो गई ।

02/07/2025

जब छोटा था तो "अंधेरे" से डर लगता था...अब जब बिजली का बिल देखता हूं तो
"रोशनी" से डर लगता हैं...🥴

01/07/2025

राजकुमार जी DRO को उचाना का चार्ज

01/07/2025

देश के हर भारतीय नागरिक पर कर्ज बढ़ता हुआ औसतन 4 लाख 80 हजार हो गया है! यह वर्ष 2023 में यह औसतन 3 लाख 90 हजार था। पिछले 2 साल के दौरान यह 23 फीसदी बढ़ा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने जून 2025 फाइनेशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

हरियाणा सरकार का BPL परिवारों को झटका 40 रूपए में मिलने वाला सरसो का तेल अब सीधा 100 रूपए में मिलेगा।
01/07/2025

हरियाणा सरकार का BPL परिवारों को झटका
40 रूपए में मिलने वाला सरसो का तेल अब सीधा 100 रूपए में मिलेगा।

01/07/2025

पिछले 10 साल में गाड़ियों पर

रोड टैक्स बढ़ गया
टोल टैक्स बढ़ गया
RTO बढ़ गया
VAT, GST बढ़ गई
स्पेयर पार्ट्स और सर्विस कॉस्ट बढ़ी
डीजल, पेट्रोल महंगा हो गया
फाइनेंस कराने पर बैंक ब्याज बढ़ गया

घटा क्या ?
गाड़ियों की उम्र

ऑटोमोबाइल कंपनियों को लाभ देने के लिए गाड़ियों की उम्र घटा कर जनता पर सीधा बोझ डाल दिया।

Address

Jind

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uchana mandi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share