The City Mirror

The City Mirror A unique democratic innovation to educate the public and bring national awareness to suppressed social issues, such as corruption in healthcare etc.

Our motive is not to blame anyone , our motive is create humanity in everyone , make a responsible person.

16/10/2024

बच्चों से भरी स्कूल वैन हुई अनियंत्रित... घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद... जींद के आश्री गेट की घटना..

दुखद समाचार 😢जींद के वरिष्ठ पत्रकार रमेश सिंगरौहा जी का हार्ट अटैक की वजह से असामयिक निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ।...
09/10/2024

दुखद समाचार 😢
जींद के वरिष्ठ पत्रकार रमेश सिंगरौहा जी का हार्ट अटैक की वजह से असामयिक निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। रमेश जी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। परमात्मा परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ओम शांति 🙏

30/06/2024

जींद नंबर की गाड़ी HR 31P 1000
हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में बहती नजर आई...

22/06/2024

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज जींद जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में तीनों लोकसभा सीटों (सोनीपत, हिसार और सिरसा) पर कांग्रेस की जीत के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, हिसार से सांसद जयप्रकाश, सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पूर्व राजनीतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र मुख्य रूप से मौजूद थे।

21/06/2024

भारतीय योग संस्थान जयंती जिला ईकाई द्वारा दसवां योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला प्रधान राजबीर, संगठन मंत्री राजकुमार, मंत्री दिनेश जैन, मुख्य शिक्षक सुनील ने योगासन करवाए।

24/02/2024

5 वां चित्र भारती फिल्मोत्सव || म्यूजिकल नाइट || LIVE

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी ने तैयार की जिला प्रभारियो की सूची।
02/02/2024

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी ने तैयार की जिला प्रभारियो की सूची।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ                                                               ...
01/02/2024

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ
264 कॉलोनियां नियमित जिसमे नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की 91 तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 173 कॉलोनियां शामिल
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल का भी किया शुभारम्भ
1 लाख 80 हज़ार रूपए वार्षिक से कम आय वाले 1 फरवरी 2024 से करवा सकेंगे पंजीकरण

पहले चरण में 14 शहरों के लिए शुरू की गई है योजना

10000 प्लॉट आज से आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे, जिनको रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आम जनता को सौंप दिया जाएगा
'दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना' के तहत 2180 लाभार्थियों के खाते में डाली 84 करोड़ 1 लाख रूपए की राशि
गरीब परिवार में दुर्घटना में हुई सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर दी जाती है आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री ने हरियाणा ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप का भी किया शुभारम्भ

पंचकुला, करनाल, हिसार, महेन्द्रगढ़ में पाइलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगा कार्य
10 लाख 70 हज़ार बिजली उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
ऐप के माध्यम से उपभोक्ता मासिक या द्विमासिक बिल का कर सकेंगे चयन
उपभोक्ता अपनी रीडिंग दर्ज कर ऑनलाइन कर सकेंगे बिल का भुगतान

01/02/2024

जींद में अलग अलग स्थानों पर खड़ी गाड़ियों के तोड़े गए शीशे ।

सीसीटीवी में केद हुई पूरी घटना ।

बैंड मार्किट ,शिव चोक रामराये गेट व अन्य स्थानों पर खड़ी गाड़ियों के तोड़े शीशे ।

करीब 4 से 5 युवक शीशे तोड़ते हुए आ रहे है नज़र ।

बैंड मार्किट में जतिन मेहता की वैगनआर कार के तोड़े शीशे ।

30/01/2024

*शिक्षाविद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के फाउंडर चांसलर Satnam Singh Sandhu को राज्यसभा मनोनीत किया गया। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने दी बधाई।*

Address

Jind

Telephone

+919812330388

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The City Mirror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The City Mirror:

Share