Balot Jitu Umedpur

  • Home
  • Balot Jitu Umedpur

Balot Jitu Umedpur सार्वजनिक हस्ती

 # राजस्थान  #बांसवाड़ा की यह खबर राजस्थान की कानून एवं चिकित्सा व्यवस्था दोनों की पोल खोलने के लिए काफी है।एक तरफ आरोपी...
02/07/2025

# राजस्थान #बांसवाड़ा की यह खबर राजस्थान की कानून एवं चिकित्सा व्यवस्था दोनों की पोल खोलने के लिए काफी है।

एक तरफ आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आकर पुनः खुले आम शिक्षिका की तलवार से हत्या कर देता है क्योंकि उसके मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। लगभग 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर है।

दूसरी तरफ घायल महिला को लेने एंबुलेंस इसलिए नहीं पहुंच सकी क्योंकि डीजल नहीं था। यदि एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो शायद पीड़िता की जान बच जाती।

मुख्यमंत्री जी , ये डेढ़ साल और पांच साल की कोरी बयानबाजी करने की बजाय आप कानून एवं चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने पर ध्यान दें जिससे निर्दोष लोगों की ऐसे जान न जाए।

*स्वतंत्रता से बढ़कर कुछ नहीं:* #भारत के कर्नाटक राज्य में एक तेंदुआ अपना पेट भरने के लिए कुत्ते का पीछा कर रहा था। कुत्...
24/06/2025

*स्वतंत्रता से बढ़कर कुछ नहीं:*

#भारत के कर्नाटक राज्य में एक तेंदुआ अपना पेट भरने के लिए कुत्ते का पीछा कर रहा था। कुत्ता तेंदुआ से जान बचाने के लिए दौड़कर खिड़की से सरकारी रेस्ट हाउस के शौचालय में कूद गया, जिसका दरवाजा बाहर से बंद था। कुत्ते के पीछे तेंदुआ घुसा लेकिन दोनों फंस गए। तेंदुआ को देखकर कुत्ता एक कोने में चुपचाप बैठ गया और तेंदुए द्वारा निवाला बना लिए जाने का इंतजार करने लगा।
दोनों जानवर करीब 12 घंटे तक अलग-अलग कोनों में एक साथ रहे। इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैंक्विलाइज़र डार्ट का उपयोग करके तेंदुए को पकड़ कर आज़ाद कर दिया गया।
अब सवाल यह है कि भूखे तेंदुए ने कुत्ते को क्यों नहीं खाया, जबकि वह खाने के लिए उसका पीछा कर रहा था, जबकि बंद शौचालय में वह ऐसा आसानी से कर सकता था?
इस संबंध में वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है कि, वन्य जीव अपनी आज़ादी के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं।*
जैसे ही उन्हें एहसास होता है कि, उनकी आज़ादी छीन ली गई है, उन्हें गहरा दुःख होता है, इतना कि वे अपनी भूख-प्यास भूल जाते हैं। खाना खाने की उनकी स्वाभाविक इच्छा खत्म हो जाती है,
और हम कितने अजीब हैं कि, अपनी आज़ादी से वंचित होने के एहसास के बावजूद, हम केवल पेट भर खाने के लिए जी रहे हैं। हमारी हालत भी बेड़ियों में जकड़े गुलाम की तरह है, जिसकी बेड़ियों में जंग लग गई तो वह उन्हें रंगने लगा ताकि बदसूरत न दिखें।

 #ब्रह्माकुमारी माउंटआबू का सच: काला चेहरा, जिस पे कोई बात नहीं करना चाहते!
23/06/2025

#ब्रह्माकुमारी माउंटआबू का सच: काला चेहरा, जिस पे कोई बात नहीं करना चाहते!

04/06/2025

#भारतसरकार
ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग और ऑनलाइन गैंबलिंग प्लेटफॉर्म का कारोबार देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और तमाम युवा इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। मीडिया और सोशल मीडिया में आने वाली सूचनाओं से पता चलता है कि जल्दी अमीर बनने के लालच में लाखों युवा कर्ज में डूब चुके हैं। वो बार-बार अपना पैसा दांव पर लगाते हैं। कई ऐसे मामले आए हैं जब कर्ज बढ़ने के बाद आत्महत्या तक को मजबूर हो गए।

सरकार ने इन ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स को अनुमति दे रखी है परन्तु ये ऐप्स युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं। सरकार को सख्त नियम-कायदे बनाकर युवाओं को इनके जाल में फंसकर बर्बाद होने से बचाना चाहिए।

🙏🙏🙏मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनक...
29/05/2025

🙏🙏🙏मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनकी वीरता, साहस, स्वाभिमान जैसे गुण सभी के लिए प्रेरणा हैं। विषम परिस्थितियों में जिस प्रकार से उन्होंने दृढ़ संकल्प रखा तथा धीरज धारण किया वह हम सभी को जीवन की अमूल्य शिक्षा देता है। नई पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।

 #मनुवादी_सूरजअमेरिका की एक रिपोर्ट देखिए मित्रों, इस रिपोर्ट के अनुसार हमारे सूरज भगवान भी मनुवादी हैं वे बिल्कुल भेदभा...
24/05/2025

#मनुवादी_सूरज

अमेरिका की एक रिपोर्ट देखिए मित्रों, इस रिपोर्ट के अनुसार हमारे सूरज भगवान भी मनुवादी हैं वे बिल्कुल भेदभाव करते हुए दलितों, वंचितों, शोषितों पर 150% ज्यादा गर्मी का कहर ढाते हैं लेकिन मजाल हैं सरकार का की कोई आवाज उठा ले सूरज के विरुद्ध?
अब इस असमानता का बदला कब और कैसे लिया जाएगा आपको पता है?

नहीं होगा पता?
चलो बताते हैं, इस असमानता का बदला लेने के लिए प्राईवेट सेक्टर में आरक्षण लाया जाएगा!
और भी कई सारे रास्ते निकाले जाएंगे देखते जाओ!
लेकिन भाई इस सूरज महाशय की गर्मी हम पर काहे निकालोगे बे?

महावीर चक्र से अलंकृत जयपुर के पूर्व महाराजा बिग्रेडियर सवाई भवानी सिंह जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि💐आप तनख्व...
16/04/2025

महावीर चक्र से अलंकृत जयपुर के पूर्व महाराजा बिग्रेडियर सवाई भवानी सिंह जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि💐

आप तनख्वाह के रूप में भारत सरकार से सिर्फ एक नमक की थैली लेते थे ताकि समय आने पर नमक का फर्ज अदा किया जा सकें। जय हिन्द

इसमें सरकार की कोई ग़लती नहीं जिसने टिके लगवाए ग़लती उनकी हैं। क्यो लगवाए मोदी ने थोड़ी कहीं थी की टिके लगवाए। मोदी ने त...
16/04/2025

इसमें सरकार की कोई ग़लती नहीं जिसने टिके लगवाए ग़लती उनकी हैं। क्यो लगवाए मोदी ने थोड़ी कहीं थी की टिके लगवाए। मोदी ने तालियां थालियां बजाने की कहीं थी टिके तो लोगों ने अपनी मर्जी से लगवाए थें। तो जिम्मेदार भी खुद ही होंगे आपकी ग़लती की जिम्मेदारी अब मोदी सरकार कैसे ले।

।।

ये है दूल्हे राजा और साथ में है इनकी सासु मां और नीचे लड़की जिससे शादी होनी थी आगामी 16 अप्रैल को इनकी बेटी के साथ इनका ...
12/04/2025

ये है दूल्हे राजा और साथ में है इनकी सासु मां और नीचे लड़की जिससे शादी होनी थी

आगामी 16 अप्रैल को इनकी बेटी के साथ इनका शादी होना तय हुआ था करीब एक महीने पहले शादी की बातचीत फाइनल हुई थी

उसी दौरान होने वाले दामाद जी ने सासु मां को एक मोबाइल दिया, और फिर नॉर्मल बातचीत चालू हुई फिर कुछ दिनों में ही इन दोनों की केमिस्ट्री जमने लगी, और इतनी जमने लगी कि शादी के सीन से बेटी ही गायब हो गई

होने वाले ससुर जी बैंगलोर में जॉब करते है! जब वो पिछली मर्तबा घर आये तो देखा कि होने वाले दामाद जी सासु मां से घंटों-घंटों तक बात करते है.. 24 में से 20 घण्टे फोन में ही लगे रहते है होने वाली बीवी तो कहीं है ही नहीं, कोई संपर्क नहीं, बस हरदम हर वक्त सासु मां
अब शादी के 9 दिन पहले सासु मां होने वाले दामाद जी के साथ फुर्र हो गई घर में बेटी के लिए जो भी रुपये और गहनें-जेवरात जमा थे वो सब भी अपने साथ लेकर निकल ली घर में अब कोई पैसा शेष नहीं

इतना ही नहीं, होने वाले दामाद जी ने भागने के बाद होने वाले ससुर जी को फोन करके बताया कि, तुम लोगों ने सासु मां को 20 साल तक बहुत परेशान किया है, सताया है, जुल्म किया है.. अब इन्हें हमेशा के लिए भूल जाओ ढूंढ़ने की कोशिश भी मत करना

समाचार समाप्त धन्यवाद 😀

फिर ये लोग रोते हुए "'Global warming'" का झूठा आरोप मढ़ते!कोई ग्लोबल वार्मिंग नहीं होता ये लोग सब खुद ही जेनेरेट करते ग्ल...
10/04/2025

फिर ये लोग रोते हुए "'Global warming'" का झूठा आरोप मढ़ते!

कोई ग्लोबल वार्मिंग नहीं होता ये लोग सब खुद ही जेनेरेट करते ग्लोबल वार्मिंग.....

इस वीडियो को देखने के बाद कभी भी किसी को अप्रैल फूल नही बनाएंगे आप         😢🤣🤣🤣🤣
02/04/2025

इस वीडियो को देखने के बाद कभी भी किसी को अप्रैल फूल नही बनाएंगे आप
😢🤣🤣🤣🤣

Address

Nh325

307030

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Balot Jitu Umedpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Balot Jitu Umedpur:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share