Aap Tak 18

Aap Tak 18 News and media agency
(1)

21/06/2025

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के पुलिस के गिरफ्तार करने पर गरमाई सियासत कांग्रेस के दिग्गज ने भी किया ट्वीट
ओर चौधरी को बरी करने को मांग की

https://www.instagram.com/reel/DLKsbrfRFr5/?igsh=MXkwY2dpcXZtcHF0MA==

20/06/2025

जोधपुर में बारिश का लुफ्त उठाते जोधपुर शहरवासी #बारिश #जोधपुर #मौसम

15/04/2025

राजस्थान की पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ed की रोड
मामला पीएसीएल में 48 करोड़ घोटाले से जुड़ा हुआ है
ईडी से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह और उनके परिवार के लोगों के नाम पर हुआ था पैसा ट्रांसफर
ईडी को कार्यवाही की खबर सुनकर सिंह के समर्थक पहुंचे घर के बाहर बीजेपी के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
इस दौरान पुलिस ओर कार्यकर्ताओं से भी ही बहस
बाद में तीन थानों को फोर्स को किया तैनात
इस दौरान सिंह भी आवास से बाहर आए और समर्थकों को समझाया तब जाकर मामला हुआ शांत
सिंह ने कहा जो बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसके घर ईडी पहुंच जाती है
प्रताप सिंह ने कहा ईडी केंद्र के अंदर अधीन में ओर डबल इंजन की सरकार से उम्मीद नहीं कर सकता
मैं पिछले 2 साल से बीजेपी के खिलाफ बोल रहा हूं मुझे पता था ईडी आएगी में भी तैयार हूं पूरा सर्च करवाएंगे

https://youtu.be/QNqAdkxYkms?si=4BSA4gPVYper-G7X

13/04/2025

सावता को ग्राम पंचायत न बनाने पर ग्रामीणों में आक्रोश अगली बार वोट की चोट के लिए तैयार रहे सरकार

https://youtu.be/kOt-MoY4YPo?si=6C0NVRVGVcJm_Maw

11/04/2025

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अफसरों को लगाई फटकार
क्या राजस्थान में अफसरशाही हावी क्या वसुंधरा राजे का मनमुटाव
क्या जनता की हितेषी पूर्व मुख्यमंत्री या सरकार के खिलाफ
#वसुंधरा_राजे #झालावाड़

04/04/2025

राणा सांगा के ऊपर दिए विवादित बयान को लेकर अब करनी सेना का 12 अप्रैल को रक्त महासम्मेलन आगरा में आयोजित

म्यांमार में भूकम्प पीड़ितों के लिए भारत की तरफ से मानवीय सहायता      #म्यांमार  #भूकंप
29/03/2025

म्यांमार में भूकम्प पीड़ितों के लिए भारत की तरफ से मानवीय सहायता
#म्यांमार #भूकंप

28/03/2025

ओसियां विधान सभा में एक किसान के ट्यूबल पर लगे ट्रांसमीटर को जबरदस्ती हटाने का प्रयास करते अधिकारी
अधिकारियों की माने तो किसान ने नहीं भरा था टाइम पर बिल
ट्रांसमीटर हटाने आए अधिकारियों सेभीड़ गई थी लड़की
अधिकारियों से कहने लगी 6 लाख का बिल कैसे आया
सूत्रो की माने तो परिवार का कोई ओर सदस्य नहीं था घर पर
वहीं अधिकारी लड़की को जेल भेजने की दे रहे है धमकी
गुस्से में लड़की लकड़ी भांजती हुई आ रही है नजर
वहीं ओसियां की पूर्व विधायक ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा
ओसियां के किसानों का शोषण बंद करो!

भाजपा सरकार की तानाशाही चरम पर है। किसानों के खेतों से जबरन ट्रांसफॉर्मर उतारे जा रहे हैं। प्रशासन की संवेदनहीनता देखिए—एक अकेली लड़की के सामने 10 अधिकारी! क्या अधिकारियों में इतनी भी संवेदनशीलता नहीं थी कि वे अगले दिन आते, जब घर के अन्य सदस्य मौजूद होते?

इतना ही नहीं, उस लड़की पर सरकारी काम में बाधा डालने की झूठी FIR दर्ज कर दी गई और प्रशासनिक अधिकारियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की तक की। यह सरासर अन्याय है!

किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से ही संकट में है। कभी ओलावृष्टि, कभी सूखा, कभी फसल के सही दाम नहीं मिलते और ऊपर से महंगाई आसमान छू रही है। अब बिजली छीनकर सरकार उन्हें पूरी तरह बर्बाद करने पर तुली है।

क्या सरकार ने सोचा है कि ये किसान अब खेती कैसे करेंगे? उनके घर कैसे चलेंगे? बच्चों की पढ़ाई की फीस कैसे भरी जाएगी?

मैंने उस लड़की से फ़ोन पर बात की और इस मामले में उसे उचित न्याय मिले, इसके लिए हर संभव सहायता करूंगी। किसानों पर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे!

17/03/2025

मेवाड़ की पूर्व महाराणा अरविंद सिंह जी का 80 साल की उम्र में निधन मेवाड़ महाराणा अरविंद सिंह ने 80 साल में ली आखिरी सांस आज निकली थी महाराणा की अंतिम यात्रा
मेवाड़ महाराणा को श्रद्धांजलि देने के लिए कहीं हस्तियां पहुंची थी सिटी पैलेस उदयपुर जिसमें पूर्व क्रिकेटर और गुजरात के जामनगर के राजघराने के सदस्य अजय जडेजा, कवि व और एक्टर शैलेश लोढा, िशव(बादमेर) रविंद्र सिंह भाटी भाटी, ताज ग्रुप के CE0 पुनीत चटवाल, उदयपुर एसपी योगेश गोयल सहित तमाम लोग पहुंचे श्रद्धांजली देने

महाराणा की अंतिम यात्रा शंभु पैलेस से शुरू होते हुए बड़ी पोल जगदीश चौक घंटाघर देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंची
जयपुर को लक्ष्यराज सिंह ने महाराणा को दी मुखाग्नि

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सिटी पैलेस के शं...
16/03/2025

उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और सिटी पैलेस के शंभू निवास में उनका इलाज हो रहा था. अरविंद सिंह मेवाड़, महाराणा प्रताप के वंशज थे. उनके पिता भगवत सिंह मेवाड़ और माता सुशीला कुमारी मेवाड़ थीं. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन पिछले साल 10 नवंबर 2024 को हुआ था. अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद सिटी पैलेस को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.

Mewar Pratap

12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। देखें ट्रॉफी के साथ भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें   #क्रिकेट        #...
10/03/2025

12 साल बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। देखें ट्रॉफी के साथ भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें

#क्रिकेट #इंडियन #रोहितशर्मा

भारत ने चैंपियन ट्रॉपी में 4 विकेट से जीत दर्ज की     #इंडियन  #क्रिकेट
09/03/2025

भारत ने चैंपियन ट्रॉपी में 4 विकेट से जीत दर्ज की
#इंडियन #क्रिकेट

Address

Jodhpur City

Telephone

+918107268592

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aap Tak 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aap Tak 18:

Share