जोधपुर न्यूज एक्सप्रेस

जोधपुर न्यूज एक्सप्रेस जोधपुर की आवाज
जोधपुर की खबरें सबसे पहले?

06/08/2025

मंडोर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों का माल पार #जोधपुर #राजस्थान

06/08/2025

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार - मोतीचूर सेक्शन के बीच असामान्य घटना के कारण ट्रेनों का रद्दीकरण।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

रद्द रेलसेवा (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश - बाड़मेर दिनांक 5.8.2025 को रद्द रहेगी।

05/08/2025

फलोदी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी #जोधपुर #फलोदी

रातानाडा में नीम का पेड़ गिरा बड़ा हादसा होते हुए टल गया
05/08/2025

रातानाडा में नीम का पेड़ गिरा बड़ा हादसा होते हुए टल गया

04/08/2025

कांग्रेस नेता करणसिंह उचियारड़ा

04/08/2025

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर जोधपुर में #जोधपुर #राजस्थान

04/08/2025

जोधपुर
जोधपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन
न्यू कैंपस जेएनवीयू में प्रदर्शन
बड़ी संख्या में छात्र कर रहे प्रदर्शन
पुलिस का जाप्ता भी मौके पर तैनात

04/08/2025

इंडियन ओवरसीज बैंक बनाड़ रोड का उद्घाटन

*रामदेवरा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर* जोधपुर। रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों से प्ले...
03/08/2025

*रामदेवरा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर*

जोधपुर। रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों से प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया में असामाजिक तत्वों और अन्य संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ( सिग्नल और टेलीकॉम) अनुपम कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देश पर
इस हेतु सिग्नल और टेलीकॉम विभाग की और से 7 सीसीटीवी कैमरे रामदेवरा स्टेशन पर लगाए गए हैं जिससे आरपीएफ सभी गतिविधियों पर नजर रख सकेगी।

03/08/2025
लूणी थाना पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन करते बजरी डंपर को पकड़ कर लाया गया थाने। पुलिस कारवाई मै जुटी सूचना।
03/08/2025

लूणी थाना पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन करते बजरी डंपर को पकड़ कर लाया गया थाने। पुलिस कारवाई मै जुटी
सूचना।

ये चोर मचाए शोर ..... तीन मकान के टूटे ताले, लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ। शहर के भीतरी क्षेत्र हटडियो का चौक म...
03/08/2025

ये चोर मचाए शोर ..... तीन मकान के टूटे ताले, लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ। शहर के भीतरी क्षेत्र हटडियो का चौक में अज्ञात चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ कर सोने -चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ली। सदर बाजार थाना पुलिस ने ऐश्वर्या भूतडा की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी तरफ खांडाफलसा थाना अन्तर्गत भैरुनाडी न्यू चांदपोल रोड़ क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र प्रकाश बोहरा के मकान में अज्ञात चोरों ने सेधं लगाकर सोने- चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ली। इसी तरह अज्ञात चोरों ने प्रतापनगर थाना अंतर्गत देवी रोड, चादंणा भाखर में एक मकान के ताले तोड़ कर ज्वैलरी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीडिता हुकमीदेवी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Address

Jodhpur City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोधपुर न्यूज एक्सप्रेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share