Media Manthan Hindi

Media Manthan Hindi Official Account Of Media Manthan News, Founder - Sudhir Bishnoi , English :- Media Manthan English Facebook ( verified)

www.facebook.com/mediamanthan

2.

मीडिया मंथन न्यूज़ हिंदुस्तान का उभरता हुआ हिंदी न्यूज़ चैनल है जहां पर किसान, गरीब, पीड़ित ,वंचित शोषित तथा निचले तबके के लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम किया जाता है अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Website Hindi :-
https://www.mediamanthan.com


1. Twitter( verified)

www.twitter.com/mediamanthan_

3. Instagram

www.instagram.com/mediamanthan

4. LinkedIn
htt

ps://www.linkedin.com/company/mediamanthannews

5. Youtube ( verified)

www.youtube.com/MediaManthanNews

6. Telegram ( verified)
https://t.me/mediamanthan

7. Tooter (Verified)
https://tooter.in/mediamanthan

8. Koo App ( Verified)
https://www.kooapp.com/profile/mediamanthan_

19/07/2025

आईपीएस अजय कुमार लांबा को महानिरीक्षक पुलिस S.C.R.B की जिम्मेदारी

19/07/2025

आईपीएस सुधीर चौधरी का जैसलमेर से ट्रांसफर कर, अलवर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी।

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी आज बासनपीर गांव जाएंगे, उनके साथ बाड़मेर जैसलमेर सांसद उमेदाराम बेनीवाल सहित कई कांग्रेस के नेत...
19/07/2025

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी आज बासनपीर गांव जाएंगे, उनके साथ बाड़मेर जैसलमेर सांसद उमेदाराम बेनीवाल सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे।

Harish Chaudhary
Ummeda Ram Beniwal

17/07/2025

बासनपीर मामले को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने बड़ा बयान दिया। आखिर इस मामले पर कौन राजनीतिक कर रहा है ? Ravindra Singh Bhati

बाड़मेर मूल निवासी तमिलनाडु के पूर्व DGP सांगाराम जांगिड़ RPSC सदस्य मनोनीत, बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भी की थी ...
17/07/2025

बाड़मेर मूल निवासी तमिलनाडु के पूर्व DGP सांगाराम जांगिड़ RPSC सदस्य मनोनीत, बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भी की थी दावेदारी पेश।

Dr. Sangaram Jangid IPS CMO Rajasthan

16/07/2025

बासनपी (जैसलमेर) में प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163(144) लागू कि गई है।

16/07/2025

रीवा में गर्भवती महिला की मौ%त हुई क्यूंकि सड़क नहीं थी, उफनती नदी पार नहीं कर पायी, तड़प-तड़पकर म*र गई ।

सांसद जी को बोल रहे थे डिलीवरी की तारीख बता देना “उठवा” लेंगे।

बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में की गई बड़ी कार्...
13/07/2025

बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में की गई बड़ी कार्यवाही लगभग 50 से अधिक लोगों को किया गया है गिरफ्तार ।एक फार्म हाउस पर चल रहा सर्च ऑपरेशन ,साढ़े पांच लाख रुपए कैश किया गए है बरामद । साढ़े चार लाख रुपए के कोइंस और चिप्स किए गए हैं बरामद। कुछ मात्रा में अफीम भी की गई बरामद।

13/07/2025

राजस्थान की पॉलिटिक्स में कई बड़े भूचाल आने वाले हैं।

12/07/2025

राजस्थान का सबसे पावरफुल नेता कौन?

11/07/2025

क्षेत्रीय विधायक भैराराम सियोल के प्रयासों से ओसियां क्षेत्र में एक साथ 414 कृषि ट्रांसफार्मरों के वितरण से किसानों के चेहरों पर रौनक लौटी ।

तिंवरी में 105 मथानिया में 101 बावड़ी में 80 हतुण्डी में 27 तथा ओसियां में 101 ट्रांसफार्मरों का किसानों में वितरण किया गया

खरीफ सीजन से पूर्व किसानों को बड़ी राहत किसानों के चेहरे पर रौनक लौटी। किसानों को समय पर ट्रांसफार्मर मिलने से खरीफ की बुवाई समय पर शुरू कर सकेंगे अब इनको ट्रांसफर लेने के लिए दर दर भटकना भी नहीं पड़ेगा।

क्षेत्र के किसान संगठनों सहित भाजपा पदाधिकारियों ने भी ट्रांसफार्मर वितरण कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर क्षेत्रीय विधायक भैराराम सियोल व जोधपुर डिस्काम सहित राज्य सरकार का आभार जताया
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी पूर्व जिलाध्यक्ष जगराम बिश्नोई भोपाल सिंह बड़ला तिंवरी प्रधान नीलम भाटिया सहित भाजपा के पदाधिकारी व डिस्काम के अधिकारी गण मौजूद रहें।

CMO Rajasthan Bhairaram Choudhary

ओसियां में कल एक साथ क्षेत्र के किसानों को 400 कृषि ट्रांसफार्मर वितरित किए जाएंगे ।ओसियां विधायक भैराराम सियोल किसानों ...
10/07/2025

ओसियां में कल एक साथ क्षेत्र के किसानों को 400 कृषि ट्रांसफार्मर वितरित किए जाएंगे ।

ओसियां विधायक भैराराम सियोल किसानों को देंगे बड़ा तोहफा

खरीफ सीजन शुरू होने से पहले ओसियां क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात

ओसियां विधायक भैराराम सियोल के सतत प्रयासों से क्षेत्र के किसानों को एक साथ 400 कृषि ट्रांसफार्मर वितरित कर बड़ी राहत प्रदान की जाएगी ताकि क्षेत्र के किसान खरीफ सीजन में खेती बाड़ी की काम को समय पर शुरू कर सके
ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने बताया कि कल 11 जुलाई शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे तिवरी उपखंड में 100 ट्रांसफार्मर व सुबह 11:00 बजे मथानिया उपखंड में 100 ट्रांसफार्मर तथा दोपहर 1:00 बजे बावड़ी उपखंड में 80 ट्रांसफार्मर, दोपहर 3:00 बजे हतुण्डी उपखंड में 20 कृषि ट्रांसफार्मर और शाम को 5:00 बजे ओसिया उपखंड पर 100 कृषि ट्रांसफार्मर किसानों में वितरित किए जाएंगे
आजादी के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक साथ में ओसियां क्षेत्र में 400 कृषि ट्रांसफार्मरों को वितरित कर किसानों को बड़ी सौगात प्रदान की जाएगी।
Bhairaram Choudhary

Address

Jodhpur City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Manthan Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Manthan Hindi:

Share

Media Manthan News

भारत में पत्रकारिता जिंदा रहे, इसमें आपकी छोटी डोनेशन मदद कर सकती है।

मीडिया मंथन भारत का सबसे अग्रणी गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित बेरोजगार तथा किसानों का मीडिया प्लेटफॉर्म है. हम ईमानदारी की पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं हमारा एकमात्र एजेंडा है कि देश के सामान्य मानवीय जो गांव में रहने वाले गरीब, किसानों की जड़ों से जुड़े हुए मुद्दों को एक राष्ट्रीय मंच देना है .जो मेनस्ट्रीम मीडिया में जगह नहीं बना पाते हैं हमारे काम पर किसी भी कॉर्पोरेट, समूह राजनीतिक ,पार्टी विचारधारा अथवा व्यक्ति का कोई दबाव नहीं है।

हम सत्य, निष्पक्ष पर बेबाक पत्रकारिता करते रहेंगे। और हमारा एक ही मानना है कि न तो हम सत्ता की आंधी में उड़ेंगे और ना ही हम विपक्ष का हत्यार बनेंगे।

लेकिन आप भी मानते हैं कि इस कोशिश और इस आजादी को जिंदा रख पाना आसान नहीं है. किसानों की आवाज को शहर तक पहुंचाने के लिए अगर आप आर्थिक मदद करेंगे तो हमें स्वतंत्रता से काम करने में सहूलियत होगी चाहे सिर्फ एक स्टोरी करने के लिए पेट्रोल का खर्चा हो या एक /तिन साल तक की मासिक डोनेशन आप जैसे ठीक समझे हमारी मदद करें।