Jodhpur News

Jodhpur News News

एनआईएफटी जोधपुर में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षकों का सम्मानजोधपुर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) ने...
16/05/2025

एनआईएफटी जोधपुर में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षकों का सम्मान

जोधपुर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) ने अपने 40 वर्ष होने के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह "आचार्य देवो भव:" आयोजित किया, जिसमें निफ्ट जोधपुर के शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया और उनके योगदान को सराहा। इस मौके पर एनआईएफटी जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने कहा कि इन शिक्षकों का योगदान एनआईएफटी के विकास और छात्रों के भविष्य को आकार देने में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। आज शिक्षकों का योगदान एनआईएफटी की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है और हमें अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और एनआईएफटी के शिक्षक अपने छात्रों को उत्कृष्टता की दिशा में मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। प्रसाद ने बताया कि निफ्ट कैंपस को जोधपुर में 15 वर्ष पूरे हो चुके है, हम आगे भी अपने शिक्षकों के साथ मिलकर फैशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में काम करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि एनआईएफटी के 40 वर्ष के इतिहास में शिक्षकों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और छात्रों को फैशन और डिज़ाइन के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में मार्गदर्शन किया है। इस अवसर पर शिक्षकों को उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निफ्ट के बाहर बनी अवैध दुकानों पर चला जेडीए बिल्डोजर जोधपुरl वस्त्र मंत्रालय के NIFT संस्थान के मैन गेट के बाहर बनी अवैध...
22/02/2025

निफ्ट के बाहर बनी अवैध दुकानों पर चला जेडीए बिल्डोजर

जोधपुरl वस्त्र मंत्रालय के NIFT संस्थान के मैन गेट के बाहर बनी अवैध दुकानों पर जेडीए ने बिल्डोजर चला कर शनिवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त कियाl इस अवैध निर्माण के चलते संस्थान के बाहर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था| इसके बाद जेडीए ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया हैl

निफ्ट जोधपुर में विजननेक्स्ट प्रयोगशाला पर चर्चा का आयोजन  जोधुपर। भारत सरकार के कपडा मंत्रालय के अंतर्गत विजननेक्स्ट प्...
07/01/2025

निफ्ट जोधपुर में विजननेक्स्ट प्रयोगशाला पर चर्चा का आयोजन

जोधुपर। भारत सरकार के कपडा मंत्रालय के अंतर्गत विजननेक्स्ट प्रयोगशाला निफ्ट की एक अनोखी पहल है जो कि भारतीय फैशन और खुदरा बाजार के लिए ट्रेंड इनसाइट्स और फोरकास्टिंग प्रदान करने पर केंद्रित है। यह विभिन्न ट्रेंड से संबंधित परामर्श सेवाएँ, शैक्षणिक पाठ्यक्रम, कार्यशालाएँ आदि भी प्रदान करता है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इमोशनल इं​टेजिलेंस के संयोजन से विकसित किया गया है जो कि भारतीय बाजार के लिए पूर्णतया स्वदेशी पूर्वानुमान प्रणाली है। यह कहना था निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद का, वे मंगलवार को निफ्ट परिसर में विजननेक्स्ट प्रयोगशाला पर आयोजित चर्चा में बोल रहे थे। प्रसाद ने कहा कि इसका मुख्य मिशन भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से भारत के फैशन परिदृश्य की जटिलता, विविधता का मानचित्रण, व्यवसायों,डिजाइनरों, ब्रांडों, खुदरा विक्रेताओं, कारीगरों और बुनकरों को सशक्त बनाना है। इस तरह विजननेक्स्ट पहल स्वस्थ वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी और भारतीय संस्कृति और डिजाइन को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

हर घर तिरंगा आज देशव्यापी अभियान : प्रो. जीएचएस प्रसाद - एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भी कार्यक्रम आयोजितजोधपुर। राष...
14/08/2024

हर घर तिरंगा आज देशव्यापी अभियान : प्रो. जीएचएस प्रसाद

- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भी कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में ​हर घर तिरंगा अभियान के ​तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि छात्र—छात्राओं को स्वतंत्रता एवं तिरंगे के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और सभी को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया। इसके बाद यूनियन बैंक आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्टूडेन्ट्स, फैकल्टी और ​अधिकारियों ने 100 पौधे लगाये। इस मौके पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर धीरज शर्मा ने युवाओं से अपनी माँ के प्रति प्रेम,आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक आफ इंडिया के करवर शाखा के मैनेजर महेश चंद्र कछवाहा सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स, कर्मचारी, स्टूडेन्ट्स मौजूद रहें।

1500 भक्तों ने एक साथ डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायाजयपुर। श्रावण मास के पावन महीने में 1500 भक्तों ने उज्जैन के ...
05/08/2024

1500 भक्तों ने एक साथ डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

जयपुर। श्रावण मास के पावन महीने में 1500 भक्तों ने उज्जैन के शक्ति पथ महाकाल लोक में एक साथ डमरू बजाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। यह आयोजन सोमवार को सुबह 11:30 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति और मध्य प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने स्थल पर आधिकारिक घोषणा कर इस अद्वितीय कीर्तिमान को मान्यता दी। रिकॉर्ड बनाने के इस प्रयास की परिकल्पना और क्रियान्वयन विश्व रिकॉर्ड सलाहकार निश्चल बरोट द्वारा किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी मानदंड पूरे किए गए हैं।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन उत्तर विधायक अनिल कालूहेड़ा, घट्टिया विधायक सतीश मालवीय, उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, नगर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी और उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

निफ्ट जोधपुर के दीक्षांत समारोह में दाबु ब्लॉक प्रिंटिंग के अंगवस्त्र और राजस्थानी साफा पहने दिखेंगे स्टूडेंट्स, 200 को ...
10/04/2024

निफ्ट जोधपुर के दीक्षांत समारोह में दाबु ब्लॉक प्रिंटिंग के अंगवस्त्र और राजस्थानी साफा पहने दिखेंगे स्टूडेंट्स, 200 को मिलेगी डिग्री

जोधपुर। वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर का दीक्षांत समारोह का आयोजन 12 अप्रैल,शुक्रवार को रिदम रंगमंच पर किया जायेगा। इस दौरान 2023 बैच के स्टूडेन्ट्स को डिग्री दी जाएगी। निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि ​डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह होंगे और समारोह में वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करते हुए सभी स्टूडेंट्स को पीपाड़ की दाबु ब्लॉक प्रिंटिंग से बने अंगवस्त्र और राजस्थानी साफा पहनाया जायेगा। इस मौके पर निफ्ट महानिदेशक आईएएस तनु कश्यप और डीन एकेडमिक प्रो. सुधा ढ़ीगरा मौजूद रहेंगी। प्रसाद ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 14 छात्राओं 6 छात्रों को मैडल और 200 स्टूडेंट्स को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधि दी जाएगी।

निफ्ट में "स्पेक्ट्रम" 2024 का सांस्कृतिक परेड से आगाज जोधपुर।राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के वार्षिक उत्...
15/03/2024

निफ्ट में "स्पेक्ट्रम" 2024 का सांस्कृतिक परेड से आगाज

जोधपुर।राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम 2024 में इस बार विभिन्न कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम-24 का आयोजन 15 से 17 मार्च तक होगा। करवड़ स्थित निफ्ट कैम्पस में आयोजित होने वाले स्पेक्ट्रम कार्यक्रम में स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र- छात्राएं भी भाग ले रहे है, स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद बोले "नेशनल अवार्डी महिला शिल्पकारों से लें प्रेरणा जोधपुर|...
08/03/2024

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद बोले "नेशनल अवार्डी महिला शिल्पकारों से लें प्रेरणा

जोधपुर| वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अलग अंदाज में मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत नेशनल अवॉर्डी महिला शिल्पकारों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने कोफ्तगिरी क्राफ्ट से डॉ श्यामलता गहलोत, मोजरी क्राफ्ट से चन्द्रा गुर्जर और बोन एंड हॉर्न से जुबेदा कादरी का सम्मान किया गया। इसके बाद संस्थान की महिला​ प्रोफेसर्स, सफाई और सिक्योरिटी सर्विस में तैनात महिलाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो जीएचएस प्रसाद कहा कि महिलाएं अब पुरुषों से कम नहीं है। महिलाएं पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कुछ अपनी तरफ से भी कदम उठाएं, महिलाओं का सम्मान करें, सिर्फ 8 मार्च को नहीं, बल्कि हर दिन। तभी सही मायनों में समझा जा सकेगा की महिलाओं को समाज में उचित स्थान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नेशनल अवॉर्डी डॉ श्यामलता गहलोत, जुबेदा कादरी और चन्द्रा गुर्जर ने अपने संबोधन में छात्राओं को मेहनत के दम पर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम में महिला प्रोफसर्स ने अपने विचार रखें और मंच संचालन यामिनी पंवार ने किया।

निफ्ट जोधपुर में ओपन हाउस कल, डिजाइन वर्कशॉप और कॅरियर काउंसलिंग में विशेषज्ञ देंगे टिप्स जोधपुर| राष्ट्रीय फैशन प्रौद्य...
19/12/2023

निफ्ट जोधपुर में ओपन हाउस कल, डिजाइन वर्कशॉप और कॅरियर काउंसलिंग में विशेषज्ञ देंगे टिप्स

जोधपुर| राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से युवाओं के लिए एक दिवसीय निःशुल्क डिजाइन वर्कशॉप एवं कॅरियर काउंसलिंग का आयोजन 20 दिसंबर को करवड़ जोधपुर कैम्पस में किया जायेगाl
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान(निफ्ट) के निदेशक प्रोफ़ेसर (डॉ) जीएचएस प्रसाद ने बताया कि इस फ्री वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को फैशन, डिजाइन, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट सहित विभिन्न कॅरियर ऑप्शन की जानकारी दी जाएगी, इस दौरान स्टूडेंट्स विशेषज्ञों से बातचीत कर सकते है और विभिन्न प्रयोगशालाओं में विजिट कर सकते हैl इस वर्कशॉप में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को 9116367996 इस मोबाइल नंबर पर अपनी डिटेल्स कॉल या व्हाट्सएप्प पर भेज कर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैl

निफ्ट जोधपुर में आयुर्वेद एवं हॉम्योपैथी ओपीडी शुरूजोधपुर। वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर...
15/12/2023

निफ्ट जोधपुर में आयुर्वेद एवं हॉम्योपैथी ओपीडी शुरू

जोधपुर। वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार से ओपीडी परामर्श की शुरूआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा कई हजार साल पुरानी है। इसीलिए आज भी इसमें किसी रोग का उपचार या उसकी रोकथाम करने के लिए हर्बल दवाओं के साथ-साथ विशेष प्रकार के योग, व्यायाम और आहार बदलाव आदि की भी मदद ली जाती है। इससे पहले कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने फीता काटकर आयुर्वेद एवं हॉम्योपैथी ओपीडी शुरूआत की। निफ्ट जोधपुर के निदेशक प्रो. डॉ जीएचएस प्रसाद ने बताया कि आयुर्वेदिक नियमों के अनुसार हर व्यक्ति के शरीर में एक विशेष ऊर्जा होती है, जो शरीर को किसी भी बीमारी से ठीक करके उसे वापस स्वस्थ अवस्था में लाने में मदद करती है। प्रसाद ने कहा कि इस ओपीडी से स्टूडेन्ट्स, फैकल्टी मेंबर्स सहित सभी कर्मचारियों को मदद मिलेगी। इस मौके पर आयुर्वेद यूनिवर्सिटी से वैद्य ब्रह्मानंद शर्मा, डॉ गौरव नागर, निफ्ट की संयुक्त निदेशक प्रो. हरलीन साहनी सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहें।

इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम में डिजाइन रिसर्च एवं पब्लिकेशन की चुनौतियों पर मंथन जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस...
03/11/2023

इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम में डिजाइन रिसर्च एवं पब्लिकेशन की चुनौतियों पर मंथन

जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर की ओर से लिवरेजिंग क्रिएटिविटी फॉर इनोवेशन:रोल आफ डिजाइन रिसर्च विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम में शुक्रवार को विशेषज्ञों ने डिजाइन रिसर्च के बारे में फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टूडेन्ट्स के सवालों के जवाब दिये। संस्थान के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद ने कहा कि डिजाइन रिसर्च में काम करने की अपार संभावनाएं है, आज का युग डिजाइन का युग है, हमें समस्याओं का मानव केन्द्रित समाधान ढूंढने की जरूरत है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आईआईटी मुंबई में एडजंट प्रोफेसर दिनेश कोरजन ने डिजाइन की पेडागोजी पर अपने विचार रखें। इसके बाद प्रोफेसर एस बलराम ने प्रैक्टिस ले​ड डिजाइन रिसर्च विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया। दूसरे सत्र में डिजाइन में पब्लिकेशन चैलेंजेज विषय पर आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर अनिरूद्ध जोशी ने विस्तार से चर्चा की। इसके बाद डिजाइन रिसर्च के भविष्य पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया।

निफ्ट जोधपुर में इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम शुरू- विशेषज्ञों ने की डिजाइन के भविष्य एवं संभावनाओं पर चर्चाजोधपुर। राष्ट...
02/11/2023

निफ्ट जोधपुर में इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम शुरू

- विशेषज्ञों ने की डिजाइन के भविष्य एवं संभावनाओं पर चर्चा

जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर की ओर से लर्निंग क्रिएटिविटी फॉर इनोवेशन:रोल आफ डिजाइन रिसर्च विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम गुरूवार को शुरू हुई। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद ने कहा कि डिजाइन में ​​करियर की अपार संभावनाएं हैं, युवाओं को और फैकल्टी मेंबर्स को डिजाइन रिसर्च पर जोर देना चाहिए। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्रा कलिता ने डिजाइन रिसर्च की मैथोडोलॉजी पर, प्रोफेसर एस बलराम ने प्रैक्टिस आधारित रिसर्च पर और आईआईआईटी हैदराबाद के प्रो.रमण सक्सेना ने उपयोगकर्ता-केंद्रित डिज़ाइन पर अपने विचार रखें। इस सत्र के मोडेरेटर आईआईटी मुंबई में एडजंट प्रोफेसर दिनेश कोरजन थे।

Address

Jodhpur City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jodhpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share