
23/07/2025
गुरूदेव श्री #राजेश्वर भगवान की 82वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर श्रद्धासुमन एवं वृक्षारोपण महाअभियान
एक पेड़ श्री राजेश्वर भगवान के नाम *वृक्षारोपण अभियान* के तहत आज शिकारपुरा धाम में महन्त श्री #दयारामजी महाराज, #कैबिनेट मंत्री जोगारामजी पटेल ने शिकारपुरा आश्रम में गुरूदेव की पावन स्मृति में पेड़ लगाएं, मन्दिर परिसर में समाज बंधुओं के सहयोग से 82 छायादार, फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।