JRK Entertainment

JRK Entertainment Entertainment

10/04/2025

आज एक दिलचस्प मैसेज मिला:

अंग्रेज़ी में बीमार को सिक कहते हैं

खुशवंत सिंह लिखते हैं

एक बार मैं मुंबई से सिंगापुर की यात्रा कर रहा था।

बगल की सीट पर बैठी एक महिला मुझे देखती रही.

मैं समझ गया कि इस औरत ने पहले कभी किसी सिख को नहीं देखा था।

उड़ान के बीच में जब चाय और नाश्ता परोसा गया, तो मैंने उस महिला से बातचीत की।

उसका नाम मार्गरीटा था और वह स्पेन की रहने वाली थी।

बातचीत के दौरान उसने पूछा, "आप क्या हैं?"

मैंने उत्तर दिया, "मैं सिख हूं।"

(वह समझी मैं सिक यानी बीमार हूँ )

“मुझे क्षमा करें,” युवती ने कहा, “आशा है कि तुम शीघ्र ही स्वस्थ हो जाओगे।”

इस पर मैंने कहा, "नहीं प्रिय, मैं शरीर से सिक नहीं हूं, मैं धर्म से सिख हूं।"

महिला बहुत प्रसन्न हुई और मुझसे हाथ मिलाते हुए बोली, "आपसे मिलकर अच्छा लगा; मैं भी धर्म को बीमारी मानती हूँ।"

- खुशवंत सिंह

08/04/2025

पत्नी किसी अन्य पुरूष से पुत्र प्राप्त कर ले, तो उस पर किसका अधिकार_.?*

*एक गाँव में एक गरीब आदमी रहता था। उसकी शादी हो गई।*
*कुछ दिनों बाद वह पत्नी से बोला - मैं बाहर व्यापार करने जा रहा हूँ, आज ही के दिन एक बरस बाद लौट आऊँगा!! ऐसा कह कर वह चला गया.!*

*पति वहाँ व्यापार में व्यस्त हो गया. पत्नी यहाँ अकेली थी, जो रोज सुबह नहा धोकर पैदल ही सब्जी खरीदने जाती थी.*

*उसी बाजार में एक धनवान पुरूष भी रोज कार से सब्जी खरीदने आता था, वह रोज इस महिला को आते हुए देखता था. एक दिन वह उस महिला से बोला - आओ मैं आपको घर तक छोड़ दूँगा.*

*नहीं! मै चली जाऊँगी.!*

*डरो मत !! मेरा घर भी अगली गली में है, मैं आपको सकुशल पहुँचा दूँगा.*

*वह स्त्री कार में बैठ गई. उस पुरूष ने शांति शालीनता के साथ उस स्त्री को उसके घर के सामने उतारा और चला गया.*

*अब यह रोज का क्रम बन गया.*

*एक दिन उस पुरूष ने उस स्त्री से स्नेह तथा आदर से कहा - आओ चाय पीकर चली जाना. स्त्री ने उसका आग्रह स्वीकार कर लिया तथा चाय पीकर चली गई. सिलसिला आगे बढ़ा भोजन भी होने लगा, उन दोनों के मध्य प्रेम उत्पन्न हो गया और परिणाम हुआ - एक सुन्दर पुत्र.*

*वह स्त्री अपने पुत्र को उस पुरूष के घर ही रखती व नित्य एक बार जाकर उसे लाड़ प्यार से दूध पिला कर लौट आती.*

*एक बरस पूरा हो गया. पति के लौट आने की तारीख़ आ गई.!! पति आ गया.!! पत्नी का ध्यान पुत्र में होने के कारण वह पति की बातों पर ध्यान न दे पा रही थी. उसे अशांत व खिन्न देखकर पति ने उससे पूछा - सच सच बताओ क्या हुआ.?*

*पत्नी ने सब बात कह दी और पुत्र की याद आना बताया!!*

*पति बोला - अपना पुत्र है! जा ले आ!!*

*पत्नी गई और जाकर उस पुरूष से बोली कि मेरे पति आ गये हैं और मैं अपना पुत्र लेने आई हूँ .!*

*वह पुरूष बोला - पुत्र नही दूँगा, वह मेरा है.*

*अब स्त्री और उसका पति दोनों पुत्र माँग रहे हैं तथा वह पुरूष पुत्र को अपने पास रखना चाहता है। मामला न्यायालय में गया। न्यायाधीश के समक्ष सबने अपने तर्क़ सुनाए।*

*(1) _पति ने कहा_ - जब मेरी शादी हुई तो मेरे पास जमीन थी। मैं व्यापार करने परदेश गया तथा यह कहकर गया कि जब बोवनी का समय आएगा तब आ जाऊँगा. परन्तु यदि किसी कारण न आ पाऊँ तो तू किसी से खेत बुआ लेना, बरसात शुरू हो गई और मै न आ पाया तो मेरी पत्नी ने मेरा खेत दूसरे से बुआ लिया, अब बोने वाला व्यक्ति कह रहा है कि फसल मेरी है!! तो फसल तो खेत मालिक की ही रहेगी!! बुआई करने वाला चाहे तो मजदूरी ले ले!! परन्तु फसल पर अधिकार तो खेत मालिक का ही रहेगा।।*

*(2) _उस पुरूष ने कहा_ - मैं एक रोज सैर करने गया, सड़क पर मुझे एक खाली डिब्बी पड़ी मिली, मैं ने इधर उधर देखा - मुझे कोई डिब्बी का मालिक दिखाई न दिया, डिब्बी सुन्दर थी!*

*मैंने डिब्बी उठा ली तथा अपने जेब से एक हीरा निकाल कर डिब्बी में रख दिया, दूसरे दिन मुझे एक आदमी मिला, वह कहने लगा यह डिब्बी तो मेरी है!! मैंने डिब्बी में से हीरा निकाल कर अपने पास रख लिया और डिब्बी उसके मालिक को लौटा दी. अब वह आदमी कहता है कि हीरा भी मुझे दो!! हीरा तो मैने रखा था तो हीरा तो मैं ही रखूँगा, उसकी डिब्बी मैं वापस देने को तैयार हूँ पर हीरे का मालिक तो मै ही हूँ!!*

*(3) _पत्नी ने कहा_ - जब मेरी शादी हुई तो मेरे पिता ने एक भैंस दी थी, भैंस दूध देती थी, एक दिन मेरे पास जामन नहीं था, मैंने एक पड़ौसी से माँगकर जामन ले लिया, दूध जमा लिया फिर उस दही को मथ कर घी निकाला! अब वह जामन देने वाला कह रहा है कि घी मेरा है !! घी तो उस का ही रहेगा जिसका दूध था!! जरा सा जामन दे देने से घी उसका कैसे हो सकता है? वह चाहे तो जामन के पैसे ले ले??*

*तीनों के अपने अपने किस्से व तर्क थे, तीनों की बात सुनकर न्यायाधीश महोदय ने सन्यास ले लिया।*

*अब पुत्र किसे मिलना चाहिये? है क्या जवाब किसी के पास.!*🤔🤔

विषय पर विचार करके लाइक कमेंट और शेयर करके पेज को फोलो भी करें ।

01/01/2025

सन् 2019 में लिखी गई कुछ लाईनो को दुबारा जोड़तोड करके .......
किसी शहर की मीणा कालोनी मे बैठी अठाली महिलाओं की मंडली के बातचीत शब्द मेने अपने अनुसार सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखे है जो कि इस प्रकार है-
मेरा उदेश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुचाना नही है
टेसण मास्टर की लुगाई......
काई कुन करै बहणा , झंडी दिखावै रेलगाड़ी कू , आवै जब इस्या रहवै जाणै याकू हल मे जोड्यौ दिखै , और म्हारे समझ नही आवै जब इतेक काम रहवैः तो या फेसबुक किस्या चलावै म्आ । मे तो थक गी बहणा कहती कहती , कोई गेबी ये भायेलाना न को फोन आजाय तो इस्या बात करेगो जिस्या नयी लुगाई सू बात कर रियौ है और हम सोती टेम नेक आवाज कर देवा तो इस्या चिखाडेगो जिस्या याका कान मे सूतडी धर दी ।

ड्राइवर की लुगाई
कछु मत कह री बहणा ये रेलवे बाडा न की तो , म्हारा डोकरा ने न्यो कह दी चाय छौरी बिना नौकर के दे दू पिण डिलाईबर के नही दू,पिण म्हारो फूफो ले बैठ्यौ , कतई न्यौ कहवै सगाई तो न्या ही करेगा । बिस्या तो सब मौज है बहणा , पिसा भी खूब मिले , मोकू कछु चीज की कमी कोन , पिण कभी दो दिन मे तो कभी तीन दिन मे घर आवै , और कतई क्वार्टर मे इस्या पिड्यौ रहवै जाणै ट्रेन नही ऊँटगाडी चलार आयौ । गेबी छोरा छौरी न कू स्कूल सू लेर सब्जी तक को सब काम मे करू , बाकौ तो इतेक भी सायरो कुनी के महिना को सामान तो लुआ लावे।

टीचर की लुगाई
न्या ही पिड्यौ रहवै सारे दिन , जावै सुबह और 12 बिजा तो न्या दिखै छाती पे , हे बहणा थमारे सही है हाली सब दुनियाँ फ्रि रेलगाड़ी मे तो घूम लेवे , न्या तो मेने करौली का मदनमोहन की 17 बार कहदी पिण रसकै ही कुनी , म्हारी जीजी के लारै पेल की चौथ पे बरवाडा मे जा आई , नइ याकै भरोसे तो न्या भी कुन जाती । छौरा कू एक साईकिल दिला लायौ ,तीन दिन थूथरो सुजा लियो बहणा ,मेने कह बड दी के या छोरो पैदल स्कूल जावै।
सबडी दुनियाँ खाटू श्याम जा आई , पण या लोभी। सर्दी न छुट्टी में सारे दिन पालक पितकाली न में पाणी देतो रहवै ,पण घूमवे के नाम याको ।

#बैंक बाले की लुगाई
काई बताऊ रै जीजी , अब तो बैंक की नौकरी है ही खराब , पहले तो 9 बिजा जावेआ और 5 बिजा आ जावेआ । अब तो 8 बजे ही निकड लेवे ,जाणै इनकू ही लगाणो है म्हा झाडू , । एक दो और आवै आडी/टेडी जात की चिकली सी दो चार छोरी बैंक मे , सारे दिन करै उनसू पंचायत , मेरी सब्जी की तो कभी बडाई कुन करै , और वे दयारी न को आचार भी पनीर लगे।

#ग्रूप डी बालै की लुगाई
काई बताऊँ काकी , तनखा तो सबडी खाबा मे ही चली जाय , या तो हमारा पापा ने प्लांट दे दियो न्या , जेसू बणा लिया दो कमरा , गरीब आदमी है कर रिया हा टाईमपास , ये तो थमारे पास बैठ जामा , नही दो गार्डड्राईबर न की लुगाई है लोहडी , पीसा पीसा पीसा , मरी जा रही है कतई , भगवान जाणै कणा काई बतडावै माईलेज घंटा और किलोमीटर । पहले तो काकी थमाराशछौरी की ट्रेक पे ही , पण अब तो गेट पे लगा दी , बेस बैठ्या बैठलठ्या झंडी बतावै ।

#टेक्निशियन की लुगाई
हमारे तो दो घंटा जावै , फेर सारे दिन क्वार्टर पे ही रहवै , कछु काम कुनी , पैसा न को काई गेबी , आराम होणो चाहिए । मोकू तो लगे ही कुनी बे नौकरी भी करै के , । उनको तो दो जगह सू आशगियो ड्राइवर मे नंबर पर मेने कतई मना कर दी ।

#पुलिस बाले की लुगाई
जब सू लाईन मे ड्यूटी लगी है न तब सू तो कतई खेत जार कुन समाडे पप्पू की मम्मी , मे ही जाऊ सातदिन मे घर , गेबी निंदणी , कटाई , भराई, सबडो काम मे करू । आज आई बा मास्टर की लुगाई दुध लेवा , मेने कह दी बहणा तडके सू मित आज्यौ दुध लेवा मकान पे , पण बट्टौ मत लगाये म्हारा दुध के , की पाणी मिलावै । कतई भैंस ही सूख गी ,
#टिप्पर की लुगाई - का बेचे जे थम ...? नौकरी नौकरी नौकरी , ऐ बडौ री । ब्लेक स्कार्पियो बुक कराई है , या थार मे तो भरोटा लायेगे भरोटा ।
🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

पूरी कहानी देशी शब्दो में......बताओ

02/06/2024

एक औरत को मर्द से ज्यादा संभोग की भूख होती है
और एक मर्द को एक औरत के महकते जिस्म की प्यास होती है
इसी पर पूरा संसार चल रहा है, लेकिन कुछ समय पहले तक ये सब कुछ एक मर्यादित तरीके से होता था, लेकिन आज इसकी प्रकास्ता बदल गई है
मेरा नाम मिथिलेश है, मैं बिहार के के छोटे से जिले बक्सर का रहने वाला हूं, काम के सिलसिले में फल दिल्ली गया और अब बैंगलोर में हूं
सदियों से हम लोग ये बात सुनते आरे हैं की लड़के या मर्द लड़कियों के पीछे सिर्फ एक चीज के लिए पागल हुए रहते हैं लेकिन अब जमाना बदल गया है
अब लड़के तो लड़के लड़कियां भी पागल हुई हैं मैं आप लोगो से अपनी सही stroy बताना चाहता हूं
32 साल की उम्र में मैने देश को बड़ी बड़ी मेट्रीमोनियल साइट पर अपनी id बना ली इस आस में को शायद अब कोई अच्छी लड़की मिल जाए क्यों की जब शादी की उम्र। थी तब तो जिमादेरियों तले दब गए थे
पैसा कमाना और बहन की शादी करना 2 बड़े काम थे
अब जो लकड़ा इतने सालो से सिंगल है उसे कैसी भी लड़की हो बस वो लड़की हो पसंद आ ही जाती है
मैने भी करीब 70 लड़कियों को रिक्वेस्ट भेजा जिसमे से 2 3 ने accet किया पर कभी मैसेज का रिप्लाई नही किया
एक दिन अचानक प्रिया नाम की एक लड़की का रिक्वेस्ट आया मैं भी बहुत खुश की सामने से लड़की रिक्वेस्ट भेजी है
अपनी बिरादर की है
बिहार की है दिखने में भी सुंदर है
ऐसा सोच के मैने बातें करना शुरू किया, और धीरे धीरे बात आगे बढ़ी पसंद ना पसंद जानने के बाद हमने नंबर शेयर किया,
और दोनो के मध्य ये बात हुई की एक बार मिलते हैं
अब मैं अखंड सिंगल 32 साल में पहली बार किसी लड़की से मिलने गया वो अप्सरा सी सुंदर गुलाबी रंग की कुर्ती पहने आती है मैने तो मन में सोच लिया था की अब इसी से शादी करनी है
खाना खाने के बाद हम घर आते हैं और हमारा बातों का सिलसिला बढ़ता है अखंड सिंगल होने की वजह से 15 दिन में ही मुझे उससे प्यार हो गया और उसे पाने की चाहत बढ़ने लगी
उसने मुझसे सामने से कई सारे सवाल पूछे मैने पूछे
लगभग 1 महीना हो गया था मैंने बोला की अब घर पर शादी की बात करते हैं
तो वो बहुत ही सजाता से बोली शादी तो तुमसे ही करूंगी और कौनसा मेरी उम्र निकल रही है अभी मैं मात्र 26 साल की हूं
मैने बोला तो मेरी तो निकल रही है, फिर वो बोलती है ऐसा कुछ नही है 1 साल जॉब में स्टेबल हो जाऊं तो खुद तुम्हे मिलाऊंगा मम्मी पापा से
मैं भी मान गया
तभी अगले दिन फोन आता है, और बोलती है साथ तो हम दोनो है ही बस हमारे बीच पति पत्नी जैसा शारीरिक संबंध नही है
कुछ समय बाद वो भी हो जाएगा
मैने बोला हां तुमने एक साल का टाइम दिया है इतना इंतजार तो कर ही सकता हूं
तभी वो मुझे बोलती है, इंतजार करने की क्या ज़रूरत है मिलते हैं शाम को
मुझे लगा कहीं बुलाएगी और उसने खुद के पैसे से होटल बुक किया और मुझे सामने से ऑफर दिया की जो काम शादी के बाद करते हैं हम अभी कर लेते हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है
इस बार अपनी भावनाओं पे मैं कंट्रोल नही कर सका और उसके साथ सब कुछ कर डाला
हम निर्वस्त्र एक बिस्तर पर लेटे थे, उसने मेरे सिर पर हाथ फेरते हुए कहा अब तो यकीन है ना की शादी तुमसे ही होगी
मैने बोला हां
अब जब मैं घर जाता हूं तो 2 3 दिन बाद हमारा किसी बात को लेके झगड़ा होता है
जिस पर वह मुझसे नाराज हो जाती है और मैं उसे मनाने की कोशिश करता हूं कुछ समय मनाने के बाद वह मुझसे बोलती है आपने मुझे बहुत हर्ट किया है
इसके लिए आपको सजा मिलेगी मैं भी मन ही मन सोचने लगा यह कैसे सजा होगी
मैंने बोला बोलो क्या सजा है उसने तुरंत बोल मुझे पिज़्ज़ा खाना है आप मुझे पिज्जा खिलाएं
हंसते-हंसते मैंने कहा अरे यार यह कौन सी सजा होती है चलो ठीक है खा लो तुम पिज़्ज़ा और ऐसा करते हुए मैंने उसके लिए एक पिज़्ज़ा ऑर्डर कर दिया
लेकिन धीरे-धीरे यह सिलसिला बढ़ता गया रूठना मनाना चलता रहा लेकिन हर बार मनाने की एक कीमत देनीपड़ती
पहली बार पिज़्ज़ा दूसरे बार आइसक्रीम तीसरी बार बड़े कैसे में खाना चौथी बार ड्रेस पांचवें बार महंगी सैंडल छठवीं बार महंगे पर सातवीं बार पार्लर में ट्रीटमेंट
यह सब कुछ धीरे-धीरे चला जा रहा था और बदले में मुझे हफ्ते में एक बार उसके साथ सोने का मौका मिलता था
वह बार-बार मुझसे कहती हमारी बस शादी नहीं हुई है पर हम हैं तो पति-पत्नी ही ना तो तुम मेरे लिए इतना भी नहीं कर सकते और भावनाओं में भाकर मैं उसके ऊपर जान के साथ-साथ पैसे भी लुटा देता
वह खुद एक कॉरपोरेट कंपनी में नौकरी करती थी अच्छी सैलरी थी लेकिन फिर भी वह कहती थी कि हम दोनों को अपने भविष्य के लिए पैसे बचाने चाहिए और पैसे बचाने के नाम पर मुझे ही पैसे लेकर म्युचुअल फंड में डाल करती थी
और मैं बड़ा खुश होता रहता है की कितनी समझदार लड़की से मेरी शादी होने वाली है
खुशी इतनी ज्यादा थी कि मैं हर पल यह चाहता था कि जल्दी से जल्दी अपने घर वालों को अपने दोस्तों को इसके बारे में बताओ
एक दिन ऑफिस में एक लड़का आता है वह भी पटना का रहता है हमारी दोस्ती हो जाती है क्योंकि हम दोनों लगभग एक ही जात के थे
और वह मुझे अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ करने लगता की भैया शादी तो इसी लड़की से करना है चाहे जो हो जाए मैं भी सुनकर मन ही मन मुस्कुराता और कोशिश करता कि कब मेरी मैडम मुझे ग्रीन फ्लैग दें और मैं इन लोगों को चिल्ला चिल्ला के बता सकूं कि वह क्या चीज है
हमने बोला शादी करोगे घर में दिक्कत तो नहीं आएगी उसने तुरंत बोल नहीं भैया कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि लड़की अपने ही बिरादरी की है
2 हफ्ता बचने के बाद मैंने उससे बोला इतनी तारीफ करते हो कम से कम फोटो तो दिखाओ यार उसने बोला बिल्कुल भी अभी दिखाता हूं
फोटो देखने के बाद मेरे पैर के नीचे से जमीन खिसक गई
यह वही लड़की थी जो पिछले 6 महीने से मेरे साथ डेट कर रही थी और मुझे इस भरोसे में रखी थी कि उसे मुझसे ही शादी करनीहै
उसे समय तो मैंने उसे कुछ बोला नहीं पर उससे पूछा हां यार यह तो काफी सुंदर है क्या नाम है इसका उसने तुरंत जवाब दिया भैया इसका नाम प्रिया है और यह भी बिहार की है
मुझे यकीन हो गया था कि मेरा चुटिया कट चुका है लेकिन इस लड़के का चुटिया कट रहा है इसे जान करके भी दुख के साथ-साथ खुशी भी हो रही थी
बात-बात में मैं से पूछा और अभी बात आगे बढ़ी है तो उसने मुझे बोला कि हां भैया बात आगे बढ़ रही है हम लोग मिलते भी हैं होटल रूम में बस यह सब चाहिए की समझ में हमारी शादी नहीं हुई है पर हम आज भीपति-पत्नी की तरह
हमारे बीच सभी तरीके के संबंध स्थापित है इसके सारे खर्चे में उठता हूं और मेरी सारी सेविंग्स यह करतीहै
तो मैंने बोला जब इतना सब कुछ है तो साथ क्यों नहीं रहते
इस पर उसने जवाब दिया कि उसके मां-बाप कभी भी उसके घर आते जाते रहते हैं इस वजह से वह मेरे साथ मूव नहीं कर सकती
यह वही बात थी जो प्रिया मुझे किया करती थी जब भी मैं उससे कहता की होटल में मिलना ठीक नहीं है हम लोगों को एक घर में साथ रहना चाहिए
सबसे पहले मैंने प्रिया से दूरी बनाने की सूची और उसके पर प्रेशर डालने लगा की शादी के लिए घर पर बातकरो
दो-चार बार बोलने पर हमारा उसका झगड़ा हो गया उसने मुझे बोला तुम्हारे अंदर सब्र नाम की चीज नहीं है जब तुम्हारी स्थिति अभी ऐसी है तब शादी के बाद तुम क्याकरोगे
मैंने बोला इतना जल्दी जज करने लगी वह बोलती है हां मैं नहीं रह सकती तुम्हारे साथ और ऐसा बोलकर उसने मुझसे ब्रेकअप कर लिया
पर अभी भी उसे लड़के के साथ थी उसके साथ रहते हैं गुजरती थी उसके खर्चे पर खुद पलटी थी और अपने पैसे को सेव करती थी
पर उसे अभी यह नहीं मालूम था कि उसका राज मुझे पता है मैंने उसे लड़के को बताया कि भाई देख जिस लड़की को टू डेट कर रहा है और जो तेरे साथ शादी में जिंदगी बिताने का सपना तुझे दिख रही है आने वाले समय में तुझे छोड़कर भाग जाएगी
वह मेरे ऊपर भड़क गया और बोला मिथिलेश भैया आपको बड़ा भाई मानता हूं इसलिए इज्जत कर रहा हूं प्लीज उसके बारे में ऐसी बातें मत कीजिए नहीं हम दोनों के बीच में कुछ हो जाएगा
मैंने उसे बताया और समझाया कि जो तुम्हारी गर्लफ्रेंड तुम्हारे साथ कर रही है कुछ समय पहले उसने मेरे साथ किया हुआ है प्रूफ के तौर पर हम जिस होटल में रुके थे उसे होटल का बिल दिखाए और दो-तीन प्रूफ दिखाएं साथ में अपनी मेट्रोमोनियल की प्रोफाइल दिखाई की देखो यह मुझसे बात करती थी
अब जब उसे यह बात पता चली तो उसने भी से हथकंडा उसके ऊपर अपनाया और बोला कि मेरे घर वाले प्रेशर डाल रहे हैं शादी के लिए और वह मुझे रोज नई-नई लड़कियां दिखाते हैं प्लीज तुम अपने घर पर बात करो ताकि हम शादी करसके
इस बार लड़की काफी विनम्र थी क्योंकि अभी तक उसके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं आया था उसे समझता है भरोसे में लेने की कोशिश करती है और रोज अपने पैसे से एक होटल में कमरा बुक करतीहै
और वही बात करती है कि मुझे तुम पर भरोसा है हमारे तुम्हारे बीच एक पति-पत्नी जैसा संबंध है तो मेरे ऊपर भरोसारखो
पर लड़के ने सारी बातें उसे लड़की को बताई कि मुझे पता है तुम कैसी हो
जिसे सुनने के बाद वह बौखला गई और कुछ बोली नहीं क्योंकि उसे मालूम था अगर मैं ज्यादा बोलेगी तो यह मुर्गा भी हाथ से निकल जाएगा
खैर दोनों लोगों की शादी तो नहीं हुई लेकिन ब्रेकअप हुए आज 1 साल से ज्यादा हो गया
और अब हम दोनों डरे और सा में रहते हैं क्योंकि हमारा भरोसा इन साइट्स के ऊपर से उठ चुका है क्योंकि इन साइट्स के ऊपर ऐसी लाखों प्रोफाइल है लड़कियों की जो आपसे बात करेंगे समय बर्बाद करेंगे और आपसे आपके पैसे निकाल पाएंगे लेकिन शादी नहीं करेंगे क्योंकि इनका उद्देश्य शादी करना है ही नहीं
इस बात पर मोहर और मोटी लग गई जब हमने अपने ऑफिस के कई सारे दोस्तों के साथ यह बातें शेयर की और ना चाहते हुए भी उन लोगों ने धीरे-धीरे अपने रस खोलना शुरू किया और उन लोगों ने भी बताया कि किस तरीके से एक बार या दो बार वह इन टाइप की लड़कियों के जंजाल में फंस चुकेहैं
कई लड़कियां तो ऐसे भी थी जो की काफी अच्छे घर की थी काफी अच्छे कॉलेज से पढ़ी थी उनके पास किसी और चीज की कमी नहीं थी पर टेंपरेरी मजे के लिए और अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा सेव करने के लिए वह ऐसी हरकतें करतीथी
मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी लड़कियां ऐसी होती हैं पर आज जमाना खराब है जिस तरह से पहले बोला जाता था कि मर्द को संभोग की तलब होती है इस तरीके से अगर मैं यह बोलूं कि आज के समय में लड़कियों को संभोग के साथ-साथ पैसों की तलब भी होती है तो यह कहना कहीं से गलत नहीं होगा
इस ए स्टोरी को शेयर करने का मेरा उद्देश्य यह है कि मैं आज भी कई सारे लोगों को देखा है कि किसी भी अच्छी लड़की की प्रोफाइल देखते ही वह उसे तुरंत रिक्वेस्ट भेज देते हैं
जिसका फायदा वह लड़कियां उठाती हैं और इनमें भी मोटा फायदा उठाने वाले होते हैं यह मैट्रिमोनियल साइट चलाने वाले जो कि आपको अच्छी-अच्छी प्रोफाइल दिखा करके नंबर देने का लालच देकर आपसे मोटी रकम लूटने हैं
कुल मिलाकर एक अच्छा जीवनसाथी पाने के चक्कर में आप अपना मोटा पैसा खर्च करतेहैं
और वास्तविकता यह भी है कि इन साइंस के ऊपर लड़कियां शादी करने के उद्देश्य नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप के उद्देश्य आती हैं जिससे उनकी शारीरिक ज़रूरतें और आर्थिक ज़रूरतें दोनों पूरी होती रहे
यदि किसी भाई को या किसी बहन को मेरी यह बात बुरी लगी हो तो बुरा ना माने मेरा कटाई यह मतलब नहीं है कि सभी लड़कियां इसी तरीके की होती हैं
क्या आपकी आपकी किसी जानने वाले के साथ ऐसा कभी हुआ है तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए यदि नहीं हुआ है तो भी हमें कमेंट करके बताइए कि आपको यह स्टोरी कैसी लगी ...

08/04/2024

07/03/2024

Super hit seen

07/03/2024

28/02/2024

Knowledgeable video

Address

Jodhpur City

Telephone

+919983311897

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JRK Entertainment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JRK Entertainment:

Share