Bishnoi news

Bishnoi news सत्य निष्पक्ष निडर
Office contact-9398002100
ALL INDIA BISHNOI NEWS REG.NO.TS-20-0056619
 News and advertisement ke liye ⬆️ ऊपर दिये गये mobile no पर
(2)

"कलेक्टर साहिबा" उपन्यास के लेखक कैलाश बिश्नोई को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित ।बहुत ही गर्व की बात है बिश्नोई सम...
11/10/2025

"कलेक्टर साहिबा" उपन्यास के लेखक कैलाश बिश्नोई को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित ।

बहुत ही गर्व की बात है बिश्नोई समाज के लिऐ

राजस्थान के जोधपुर ज़िले के लोहावट क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कैलाश मांजू बिश्नोई ने पूरे बिश्नोई समाज और राजस्थान का नाम रोशन किया है।

उनकी पुस्तक ‘यूपीएससी वाला लव’, जो मंजुल प्रकाशन से प्रकाशित हुई है, को इस वर्ष के ‘दैनिक जागरण कृति सम्मान – हिंदी बेस्टसेलर (कथा श्रेणी)’ से सम्मानित किया गया है। यह उपन्यास प्रेम, संघर्ष और सपनों की कहानी कहता है, जिसे वर्ष 2024 की प्रत्येक तिमाही में घोषित दैनिक जागरण हिंदी बेस्टसेलर सूची में कथा श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ माना गया। अमित शाह भारत सरकार केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा आज नई दिल्ली में मेरिडियन होटल में आयोजित भव्य समारोह में कैलाश मांजू को ₹50,000 की पुरस्कार राशि के साथ यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने यह पुस्तक दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान के अपने अनुभवों को काल्पनिक कथा के रूप में लिखा है। यह उपलब्धि न केवल लोहावट और जोधपुर के लिए, बल्कि पूरे बिश्नोई समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ कैलाश मांजू बिश्नोई जी को!

स्वामी श्री कल्याणदास जी महाराज मुकाम के देवलोक गमन की दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने...
11/10/2025

स्वामी श्री कल्याणदास जी महाराज मुकाम के देवलोक गमन की दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। #मुकाम

ॐशांति ॐशांति ॐशांतिः

💔 एक बाप की समाज से दर्दभरी अपील 💔ये वही लड़की है… जो कल से हर सोशल मीडिया साइट पर नाम कमा रही है।लेकिन किसी ने ये नहीं ...
11/10/2025

💔 एक बाप की समाज से दर्दभरी अपील 💔

ये वही लड़की है… जो कल से हर सोशल मीडिया साइट पर नाम कमा रही है।

लेकिन किसी ने ये नहीं देखा कि उस नाम के पीछे एक बाप का टूटा हुआ दिल, एक मां की सूनी आंखें और एक घर की उजड़ी दुनियां है।

एक बाप की समाज से गुहार है —
“कैसे भी करके मेरी बेटी को वापस लाओ… हम तो अब जीते जी मर चुके हैं।”
और हमारी भी पूरे सुथार समाज से यही अपील है ..इस बेटी को किसी भी तरह उसके मां-बाप की गोद में वापस लाओ।

लड़की के घरवालों का सपना था कि उसे पढ़ा-लिखाकर अच्छी नौकरी के काबिल बनाएंगे, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
कुछ समय पहले लड़की एक अंग्रेज़ी में लिखा हुआ लेटर घर पर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई।
पहले तो घरवालों को समझ ही नहीं आया, पर जब किसी ने वह पत्र पढ़कर सुनाया, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई…

काफी तलाश के बाद घरवाले उसे वापस लाए, बहुत समझाया, हालातों पर रोए…
पर बेटी तो मानने को तैयार ही नहीं थी।
पढ़ाई का असर इतना था कि उसने घर बैठे-बैठे ऑनलाइन महिला आयोग में अपने ही माता-पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी, और अपनी सुरक्षा की मांग कर डाली।

अब कानून है साहब —
लड़की की शिकायत पर महिला आयोग हरकत में आया, पुलिस प्रशासन साथ पहुंचा, और सारा माजरा साफ़ हो गया।
लड़की अपना बैग उठाकर बाहर आई,
SHO साहब ने पूछा .. “कोई दबाव तो नहीं?”
तो बेझिझक बोली
“मुझे यहां नहीं रहना, मुझे अपने बाबू के पास जाना है, वही मेरी सुरक्षा है।”

मां रोती रही, दादा असहाय खड़े देखते रहे,
पर बेटी का दिल एक बार भी नहीं पसीजा…
वह बिना पीछे मुड़े चली गई।

18 साल का लाड़-प्यार, पालन-पोषण, पढ़ाई-लिखाई,
सब कुछ एक पल में तार-तार हो गया।
मां-बाप का विश्वास चकनाचूर हो गया।

क्या एक मां-बाप सिर्फ यही दिन देखने के लिए जीते हैं?
क्या उनका 1% भी अधिकार नहीं कि अपनी औलाद को समझा सकें, रोक सकें?

ठीक है, आज़ादी है, स्वतंत्रता है —
पर उस 18 साल की मेहनत का हर्जाना कौन भरेगा?
उसकी भरपाई किस नियम के तहत होगी?
हर किसी के ताने झेलकर जिस बेटी को पाला,
उस सम्मान और कर्ज का बदला कौन चुकाएगा?
और उस नौ माह की पीड़ा के मायने क्या रह जाएंगे…?

सवाल तो बहुत हैं,
पर जवाब . शायद किसी के पास नहीं।

कैमेंट बॉक्स में अपनी राय दे
😭🙏

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया मिली जमानत   PMO India
04/10/2025

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया मिली जमानत

PMO India

30/09/2025

प्रिंस सैनी को अभी एस ओ जी टीम भोपालगढ़ पुलिस थाने लेकर आई

जी.आर.जी. इंटरनेशनल स्कूल, धोलासर की स्टूडेंट बिटिया रश्मि बेनीवाल का INTERNATIONAL ICE HOCKEY FEDERATION (IIHF)के द्वार...
25/09/2025

जी.आर.जी. इंटरनेशनल स्कूल, धोलासर की स्टूडेंट बिटिया रश्मि बेनीवाल का INTERNATIONAL ICE HOCKEY FEDERATION (IIHF)के द्वारा 12 देशों के साथ 5दिवसीय LEARN TO PLAY PROGRAM CEMP HONGKONG में अंतरास्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है,

जी.आर.जी. इंटरनेशनल स्कूल, धोलासर की स्टूडेंट बिटिया रश्मि बेनीवाल का INTERNATIONAL ICE HOCKEY FEDERATION (IIHF)के द्वार...
25/09/2025

जी.आर.जी. इंटरनेशनल स्कूल, धोलासर की स्टूडेंट बिटिया रश्मि बेनीवाल का INTERNATIONAL ICE HOCKEY FEDERATION (IIHF)के द्वारा 12 देशों के साथ 5दिवसीय LEARN TO PLAY PROGRAM CEMP HONGKONG में अंतरास्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है,

संतोष विश्नोई पुत्री श्री ओमप्रकाशजी जाणी निवासी :- बिरामी के लेक्चरर (राजनीति विज्ञान) के पद पर चयनित होने पर हार्दिक ब...
25/09/2025

संतोष विश्नोई पुत्री श्री ओमप्रकाशजी जाणी निवासी :- बिरामी के लेक्चरर (राजनीति विज्ञान) के पद पर चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ,व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ ।

यह चयन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि प्रदेश भर के 45 हजार से अधिक लोगों ने परीक्षा दी थी जिसमें से सिर्फ 6 परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए । उनमें से एक विश्नोई समाज की बेटी का होना गौरवान्वित करने वाला पल है ।

संतोष के परिवार को बहुत बहुत बधाई ।

22/09/2025

RSS 100th year Vijayadashami Celebration | RSS Sanchalan
PMO India Jaswant Singh Bishnoi Hanuman Beniwal Bhajanlal Sharma Shyam Khichar

विश्नोई समाज की बेटी वर्षा दूसरी बार राज्य स्तरीय कबड्डी में चयनितबाड़मेर के रोहिल्ला गाँव की वर्षा बिश्नोई सुपुत्री मोह...
20/09/2025

विश्नोई समाज की बेटी वर्षा दूसरी बार राज्य स्तरीय कबड्डी में चयनित

बाड़मेर के रोहिल्ला गाँव की वर्षा बिश्नोई सुपुत्री मोहनलाल विश्नोई ने लगातार दूसरी बार राज्य स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित होकर गाँव, क्षेत्र व बिश्नोई समाज का गौरव बढ़ाया है।

“हनुमानगढ़ जिले के चंदूरवाली गांव की बेटी आरज़ू बिश्नोई ने अपनी प्रतिभा के दम पर राजस्थान सीनियर महिला टी-20 टीम में जगह...
20/09/2025

“हनुमानगढ़ जिले के चंदूरवाली गांव की बेटी आरज़ू बिश्नोई ने अपनी प्रतिभा के दम पर राजस्थान सीनियर महिला टी-20 टीम में जगह बनाई है। उनका चयन न केवल जिले बल्कि पूरे बिश्नोई समाज और राजस्थान खेल जगत के लिए गर्व का विषय बना है।”

जोधपुर की प्रतिभाशाली योगा एक्सपर्ट परिणीति बिश्नोई को मुंबई में भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर जी द्वारा सम्मानित किया जा...
11/09/2025

जोधपुर की प्रतिभाशाली योगा एक्सपर्ट परिणीति बिश्नोई को मुंबई में भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर जी द्वारा सम्मानित किया जाना सम्पूर्ण मारवाड़ और राजस्थान के लिए गर्व का विषय है।

आपकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 🙏💐

Address

Jodhpur
500055

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bishnoi news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bishnoi news:

Share

Category