NBN HINDI

NBN HINDI Media News Company

19/09/2025

यूक्रेन में रूसी बमबारी से दूर आकर कपल ने भारत में लिए 7 फेरे Ukrainian couple got married in Jodhpur according to Hindu tradition, took seven vows.

मेलोनी रोक ही नही पा रही है इधर राहुल बाबा सफेदी लिए घूम ही रहे हैं ||       Giorgia Meloni Giorgia Meloni Presidente CM...
18/09/2025

मेलोनी रोक ही नही पा रही है इधर राहुल बाबा सफेदी लिए घूम ही रहे हैं || Giorgia Meloni Giorgia Meloni Presidente CMO Rajasthan Narendra Modi JP Sharma BJP INDIA Madan Rathore Rahul Gandhi NBN HINDI मेलोनी जितनी तस्वीरें शेयर किए जा रही है, उतनी ही वायरल होती जा रही है। मोदी ने रिश्ते बनाये, विरोधी चीख रहे हैं,चिल्ला रहे हैं।

17/09/2025

जोधपुर में हुआ रावण का श्राद्ध #जोधपुर रावण दहन पर शोक, तर्पण, पूजा और रावण का श्राद्ध । जोधपुर में रावण का मंदिर भी है। कहते हैं, रावण की पत्नी मंदोदरी जोधपुर के मंडोर की राजपुत्री थी। हालांकि इतिहास इतेफाक नही रखता।

15/09/2025

इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक ने एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचला, 2 की मौत और कई घायल

सुमेरपुर के अग्रणी कलमकार विमल त्रिवेदी हुए देवलोक       Madan Rathore CMO Rajasthan BJP Rajasthan JP Sharma Ashok Gehlo...
14/09/2025

सुमेरपुर के अग्रणी कलमकार विमल त्रिवेदी हुए देवलोक Madan Rathore CMO Rajasthan BJP Rajasthan JP Sharma Ashok Gehlot कभी जंवाई बांध के पुनर्भरण के लिये आंदोलन को हवा देने वाले पत्रकार विमल त्रिवेदी अब इस दुनिया में नही रहे। साल 2003 में यहां के किसानों ने आंदोलन किया ताकि बांध में जल भराव हों और यहां किसानी खराब नही हों। तत्कालीन विधायक और वर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी आंदोलन के सहयोगी रहे। उस समय पत्रकार विमल त्रिवेदी ने जंवाई बांध की सूख रही कोख पर अपनी कलम की धार लगाई और सरकार के कानों तक पहुंची। त्रिवेदी के देवलोक गमन पर कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढा ने त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा: त्रिवेदी के निधन से इस इलाके को क्षति हुई है। लोढ़ा ने कहा, एक पत्रकार जनचेतना के लिये अग्रणी होता है और त्रिवेदी सदैव अपने कर्म के लिये तठस्थ रहे। इस बीच मदन राठौड़ ने त्रिवेदी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा: बतौर पत्रकार, मेरे सहयोगी मित्र त्रिवेदी का चले जाना किसी पीड़ा से कम नहींहैं। उन्होंने इस भूमि के लिए हमेशा अपना योगदान दिया।

चीन ने बनाया हड्डी जोड़ गोंद, 5 मिनट में इंसान दौड़ेगा     चीन के वैज्ञानिकों ने एक क्रांतिकारी खोज की है। दुनिया का पहला ...
13/09/2025

चीन ने बनाया हड्डी जोड़ गोंद, 5 मिनट में इंसान दौड़ेगा चीन के वैज्ञानिकों ने एक क्रांतिकारी खोज की है। दुनिया का पहला 'बोन ग्लू' (हड्डी जोड़ने वाला पदार्थ), जो टूटी हड्डियों को सिर्फ 2-3 मिनट में जोड़ सकता है। यह सामग्री सीपों से प्रेरित और पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल है, यानी 6 महीने में शरीर में घुल जाती है। इसके चलते मेटल इम्प्लांट की जरूरत नहीं पड़ेगी। [China bone glue, world’s first bone glue, broken bone treatment, bone healing innovation, medical breakthrough China, orthopedic innovation] ये बात अलग है, भारत में आयुर्वेद में हड्डी जोड़ने के रामबाण देसी इलाज है। लेकिन भ्रष्टाचार की मजबूत पकड़ के चलते चीन हर प्रयोग में आगे निकल रहा है।

12/09/2025

पापा से केक मंगाया, सेलिब्रेशन किया और फिर ICU में मौत
'पापा, एक केक ले आइए…'
ICU में मनाया आखिरी बर्थडे,
सबको हौसला देते हुए विदा हो गई 27 साल की पीहू जिंदगी से जूझते हुए भी चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने वाली राजस्थान के जालौर जिले के आहोर की रहने वाली प्रियंका कंवर उर्फ पीहू अब इस दुनिया में नहीं हैं. हड्डियों के कैंसर से जूझ रही थी ठीक सात दिन पहले उन्होंने ICU में अपना जन्मदिन जैसा जश्न मनाया. मशीनों में बंधी हुई हालत में भी प्रियंका ने पिता से कहा: पापा, एक केक ले आइए… मैं अपने आखिरी पल हंसते हुए मनाना चाहती हूं.उस दिन अस्पताल का माहौल भावुक हो गया. स्टाफ की आंखों में आंसू थे, ससुराल वाले ICU की गैलरी में जाकर रो पड़े, लेकिन प्रियंका सभी को हिम्मत बंधा रही थीं. पति लक्ष्यराज और परिवार के बीच ICU में केक काटा गया. उस पर लिखा था: पीहू-लकी. मुस्कुराते हुए उन्होंने सबको केक खिलाया और बोलीं: मैं रोते हुए नहीं, हंसते हुए विदा लेना चाहती हूं.

10/09/2025

नेपाल की सड़कों पर कोहराम, नेपाली मांगे मोदी नेपाल के लोग मोदी की करने लगे तारीफ, बोले हमें चाहिए मोदी

10/09/2025

हिंसा-बवाल के बाद नेपाल में सेना ने संभाली कमान, देखें आर्मी चीफ क्या बोले नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद राजनीतिक संकट बना हुआ है। इस बीच सेना देश में सुरक्षा स्थिति संभालने के लिए तैयारी कर रही है। आर्मी चीफ अशोक राज सिगडेल के बयान जारी करने के बाद इसकी चर्चा तेज है।

बीजेपी को मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस नाम की चर्चा जोरों पर Dr Sudhanshu Trivedi                 CMO Rajasthan...
09/09/2025

बीजेपी को मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, इस नाम की चर्चा जोरों पर Dr Sudhanshu Trivedi
CMO Rajasthan BJP Rajasthan Narendra Modi Hanuman Beniwal JP Sharma Sachin Pilot BJP INDIA Ravindra Singh Bhati Jogaram Patel Madan Rathore MADAN DILAWAR Kirodi Lal Meena NBN HINDI Ankita Sharma Rajendra Rathore Trending Politics Ashok Gehlot

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे.BJP Rajasthan JP Sharma Narendra Modi CMO Rajasthan Hanuman Beniwal Sach...
09/09/2025

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे.
BJP Rajasthan JP Sharma Narendra Modi CMO Rajasthan Hanuman Beniwal Sachin Pilot BJP INDIA Ravindra Singh Bhati Jogaram Patel NBN HINDI MADAN DILAWAR Madan Rathore Rajendra Rathore Ashwini Vaishnaw Kailash Choudhary Moola Ram Machra
एनडीए उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले. वहीं इंडिया उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले. राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

साली आधी घर वाली कहना पड़ा महंगा, आधी प्रोपर्टी खल्लास                       #बरेली में एक जीजा को अपनी साली को आधी घर वा...
09/09/2025

साली आधी घर वाली कहना पड़ा महंगा, आधी प्रोपर्टी खल्लास #बरेली में एक जीजा को अपनी साली को आधी घर वाली कहना भारी पड़ गया, जब साली ने जीजा का आधा घर ही हड़प लिया. यूपी में ये किस्सा चर्चा बना हुआ है। अब कई जीजों को जी मचलने से रोकना पड़ेगा। JP Sharma Broken Love

Address

Jodhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBN HINDI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share