NBN HINDI

NBN HINDI Media News Company

18/10/2025

सरकार ! मान लिया, निजी बसें जरूरी है पर कुछ नकेल लगाइए # Jodhpur Suncity जोधपुर रात्रि के समय अहमदाबाद से जोधपुर की तरफ आ रही प्राइवेट बस जोधपुर पाली हाइवे खारड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में सवार लगभग 35 लोगों के घायल होने की सूचना, एक बच्ची की मौत होने की भी आ रही सूचना, हादसे के तुरंत बाद लूणी, खेजड़ली और काकाणी की 108 एंबुलेंस पहुंची मौके पर...

17/10/2025

मां का इलाज चल रहा था, बेटा नर्सेज को 5 हजार ऑफर दे डाले और फिर ... Himachal Dastak 5 हजार ले, मेरे साथ चल...
देहरादून के हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स से पिट रहा शख्स एक्स आर्मीमैन रमेश सिंह है. इसकी माँ हॉस्पिटल में एडमिट थी. आरोप है की रमेश ने पूरी रात कई स्टाफ नर्स को परेशान किया और अश्लील बातें की. पुलिस ने FIR दर्ज की.

17/10/2025

जोधपुर में आग क्यों लग रही है, अब टैंट गोदाम धधका ोधपुर फिर लगी आग,
गंगाणा में राजपुरोहित टेंट हाउस के गोदाम लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर । आग़ पर काबू पाने के चल रहे हैं प्रयास ।

17/10/2025

दिवाली पर दो पैसे देने से आप नंगे नही हो जाओगे। #निवाई_मंडी
जिला #टोंक में किन्नर को #नंगा करके पीटना हमारी परम्पराओं, संस्कृति को ही समाप्त कर रहा है। जिन्हें ईश्वर ने कमियों के साथ भेजा, जिन्होंने इंसानों की बस्ती में बराबर साझेदारी निभाईज़ उनके साथ ऐसा सलूक ? दिवाली पर मिठाई के पैसे दे देते तो क्या बिगड़ जाता...??? लेकिन डंडे उठाने वाले खुद नंगे हो गए।

16/10/2025

कानूनी चुम्मई का LIVE वायरल वीडियो JP Sharma दिल्ली हाईकोर्ट की वर्चुअल कार्यवाही से पहले रास रचाते वकील, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महिला को किया 'किस'

ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं अवॉर्ड्स 2025 लंदन में शांतनु को सम्मान  London, United Kingdom     Pankaj Sankhla  ऐतिहा...
15/10/2025

ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं अवॉर्ड्स 2025
लंदन में शांतनु को सम्मान London, United Kingdom Pankaj Sankhla ऐतिहासिक ब्रिटिश संसद भवन (UK Parliament) में आयोजित ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स 2025 में भारत सहित विश्वभर के प्रतिष्ठित , नीति-निर्माताओं, उद्योगपतियों, न्यायविदों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।
इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजस्थान के युवा छात्र शांतनु राव को उनके समाजसेवी कार्यों, नेतृत्व क्षमता और प्रवासी भारतीय छात्रों के कल्याण हेतु किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘Outstanding Student Achievement Award’ से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि पूरे भारत, विशेषकर राजस्थान के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
शांतनु, वर्तमान में Queen Mary University, London में अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने ऐसे कई उल्लेखनीय कार्य किए, जो एक युवा छात्र को समाज में नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करते हैं।

देवरिया के तिवारी की ऑस्ट्रेलिया में धमक, अदालत में खारिज आरोप, फिर बने मैरीबर्नॉन्ग के मेयर Sarv Brahmin mahasabha Aust...
14/10/2025

देवरिया के तिवारी की ऑस्ट्रेलिया में धमक, अदालत में खारिज आरोप, फिर बने मैरीबर्नॉन्ग के मेयर Sarv Brahmin mahasabha Australia- reg
प्रदीप तिवारी मैरीबर्नॉन्ग के मेयर पद पर वापस, अदालत ने खतरनाक ड्राइविंग और सीटबेल्ट न लगाने के आरोपों को खारिज कर दिया ।
मेयर प्रदीप तिवारी ने कहा। , मैं वापस आ गया हूँ।
मैं हाल ही में हुए अदालती मामले और उससे जुड़ी मीडिया कवरेज के बारे में सच्चाई बताना चाहता हूँ।
अदालती कार्यवाही अब समाप्त हो गई है, और बिना किसी दोषसिद्धि के मुझ पर बिना किसी रोक-टोक के गाड़ी चलाने के आरोप में $450 का जुर्माना लगाया गया है। मेरा बच्चा हूडिनी है, और सीट बेल्ट से फिसल गया था और मैंने उसे अपनी गोद में सुरक्षित बैठा लिया, और गाड़ी चलाते हुए उस नज़दीकी जगह पर पहुँचा जहाँ मैं सुरक्षित रूप से गाड़ी रोक सकता था। खतरनाक ड्राइविंग और गाड़ी चलाते समय फ़ोन इस्तेमाल करने के आरोप पुलिस ने वापस ले लिए हैं।

सर्व ब्राह्मण महासभा ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रवि शर्मा ने बताया सभी समाजों में यह एक हर्ष का विषय है प्रदीप तिवारी सबके चहते हैं एवं सभी समाजों को साथ में लेकर चलते हैं।
आस्ट्रेलिया जाने का सफर
प्रदीप तिवारी 1985 में अपनी बुआ मीरा शुक्ला और धर्मदेव शुक्ल के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया गए। धर्मदेव शुक्ल वहां वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत थे। प्रदीप आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 1986 में नौकरी शुरू की। उनके पिता मारकंडेय तिवारी पहले ही वहां व्यवसाय स्थापित कर चुके थे। इसी प्रेरणा से प्रदीप ने भी "भारत ट्रेडर्स" नामक व्यवसाय शुरू किया, जो समय के साथ सफल होता गया।

14/10/2025

बूढ़े का मनचला, टीचर ने लगाई लगाम टीचर ने वृद्ध को लिफ्ट दी बुजुर्ग के हाथ नही रुके और टीचर के निजी अंगों तक जा पहुंचे, बाकी वीडियो देखिये

13/10/2025

चलती बस में आया ड्राइवर को अटैक ेंगलुरु में ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आया और एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दी

13/10/2025

जोधपुर कैसे पहुँचा पाकिस्तानी जहाज
#वायरल पाकिस्तान से हवाईजहाज नुमा गुबार आया शेरगढ़ के क्षेत्र में, एजेंसी लगी जांच में।

13/10/2025

जांबाज की जिंदादिली ऑपरेशन सिंदूर
When Classic Bollywood Stars meet their younger selves A cinematic time loop — where the icons of Bollywood meet their younger selves. From the golden glow of the 1950s to the vibrant 80s — one frame, two eras, endless emotions.

13/10/2025

“आलू से सोना तो नहीं बनाते पर...”

Farmer cracks “aloo se sona toh nahi banate” joke with PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान एक किसान ने मजाक करते हुए कहा, "आलू से सोना तो नहीं बना रहे!" इस चुटीले कमेंट पर माहौल हल्का हो गया और वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे. किसान की यह बात सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.

Address

Jodhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NBN HINDI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share