Madhu Saran

सीट नंबर 11A... दो विमान हादसे, दो लोगों को बची जान और एक अद्भुत संयोग
14/06/2025

सीट नंबर 11A... दो विमान हादसे, दो लोगों को बची जान और एक अद्भुत संयोग

14/06/2025

आपकी गैलरी में जो भी तीसरी नंबर की पिक है.. बिना चिटिंग किए उसे यहां पोस्ट कर दो ..
ध्यान रखना चिटिंग मत करना

13/06/2025
घर में आसानी से इलायची का पौधा कैसे उगाया जा सकता है। अगर इलायची का पौधा घर पर ही लगा होगा तो आपको बाजार से महंगी इलायची...
08/06/2025

घर में आसानी से इलायची का पौधा कैसे उगाया जा सकता है। अगर इलायची का पौधा घर पर ही लगा होगा तो आपको बाजार से महंगी इलायची खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी जिससे इलायची खरीदने के पैसे भी बच जाएंगे। इसके पौधे को उगाने में ज्यादा कुछ मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है तो चलिए जानते है इलायची का पौधा घर में कैसे उगाते है।

घर में उगाएं इलायची का पौधा

घर में इलायची का पौधा उगाना बहुत आसान है बस आपको करना ये है की एक छोटा गमला या कंटेनर लेना है उसमे बगीचे की मिट्टी और गोबर की खाद मिलाकर भर देना है। उसके बाद 4 से 5 इलायची लेनी है और उसमे से बीज निकाल कर छिलका अलग कर देना है फिर एक कप में पानी भर के बीजों को पानी में डालकर 7 से 8 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है फिर इलायची छानकर पानी को अलग कर लेना है और जो गमला तैयार किया था उस गमले की मिट्टी में इलायची के दानों को हल्का-हल्का दबा देना है और उपर से सुखी भुरभुरी मिट्टी को डालकर पानी की सिंचाई कर देना है। 2 हफ्ते बाद बीजों में से पौधा निकल आएगा और 2 महीने में इलायची का पौधा अच्छा तैयार हो जाएगा।

इलायची के पौधे में डालें ऑर्गेनिक खाद

अगर इलायची के पौधे में जल्दी ग्रोथ चाहिए तो ये ऑर्गेनिक खाद आपके इलायची के पौधे के लिए से बहुत ज्यादा उपयुक्त है। इसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकते है। इसको बनाने के लिए सब्जियों के छिलके और पके हुए केले के छिलके की जरूरत पड़ेगी। इन छिलकों को पानी में 8 से 10 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है फिर इसका उपयोग इलायची के पौधे में कर सकते है जिससे पौधे की ग्रोथ जल्दी होगी क्योकि सब्जियों और केले के छिलकों में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत उपयोगी साबित होते है।

#इलाइची #मसाला

जौनपुर के रहने वाले मुरलीवाले हौसला जो कि सांपों का रेस्क्यू करते हैं, वे गरीबों के मसीहा हैं और उनकी बहादुरी को सलाम। क...
04/06/2025

जौनपुर के रहने वाले मुरलीवाले हौसला जो कि सांपों का रेस्क्यू करते हैं, वे गरीबों के मसीहा हैं और उनकी बहादुरी को सलाम। कल कोबरा ने उन्हें डस लिया, लेकिन वे खतरों से बाहर हैं। आप लोग दुआ करें कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं।

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Sawai Ram, तुलचपुरी गोस्वामी, Ratanlal Jana...
28/05/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 मेरे नए टॉप फ़ैन का बहुत-बहुत आभार! 💎 Sawai Ram, तुलचपुरी गोस्वामी, Ratanlal Janagal, Suresh Khoja, Jitendar Kumar, Anaram Sou, पारश भवरिया पारश भवरिया, Mahendra Saran Saran, Mularam Khoth, Chhoturam Mundel, Prsarn Prsarn, Thakra Ram Rampura Batadu, Kartar Raw, Mangilal Bairad, Ajit Singh, Nemi Chand, Kabl Sheikh Kabl Shekh, Deendayal Deendayal Swami, सुरेश राड़, Munni Ram Munni Ram, Hanuman Bishnoii Bishnoi, परमेशवर परमेशवर, Birmaram Birmaram, गोपी राम पूनिया, Ganesh Bhati, भंवरलाल पूनिया, Sukharam Sou, Rajendr Kumar, Shaitan Kahar, Aasha Meena Aasha Meena, Tr Deena Ram, डालूराम कङवासरा डालूराम कङवासरा, Godharam Sanwreej, Mahandra Singh, महेंद्र महेंद्र गुर्जर, अशोक कुमार अशोक, Sukhram Sukhram, भगवानाराम सैन भगवानाराम सैन, Mohan Sarothiya, Bhanwarlal Bhanwarlal, Bhanwar Lal Bhanwar Lal

हमारी कम्युनिटी में उनका स्वागत करने के लिए एक कमेंट करें, @टॉप फ़ैन

श्मशान की ये भीड़ बताती हैं की इंसान ने ज़िन्दगी में कितना कमाया ||
26/05/2025

श्मशान की ये भीड़ बताती हैं की इंसान ने ज़िन्दगी में कितना कमाया ||

यह है आकपड़िये जो बाड़मेर में 25 रुपए किलो तक के भाव है रुमादेवी फाउंडेशन ले रहा है..
26/05/2025

यह है आकपड़िये जो बाड़मेर में 25 रुपए किलो तक के भाव है रुमादेवी फाउंडेशन ले रहा है..

पर्यावरण प्रेमी एवं वन्य जीव रक्षक राधेश्याम जी पैमानी और श्याम जी नाथानी व दो अन्य का इस तरह दुनिया को अलविदा कह देना ब...
24/05/2025

पर्यावरण प्रेमी एवं वन्य जीव रक्षक राधेश्याम जी पैमानी और श्याम जी नाथानी व दो अन्य का इस तरह दुनिया को अलविदा कह देना बहुत ही दुखदायक है जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए जो अलख जगाई वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। आप सबका इस तरह संसार को अलविदा कह देना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में संभल प्रदान करें। शत शत नमन 😭😭 Radheshyam Pemani Bishnoi

Address

Jodhpur
342311

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhu Saran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share