
29/07/2025
*निशुल्क शिविर पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच चौपासनी हा. बोर्ड द्वारा -* *स्थान ज्योतेश्वर महादेव मंदिर ज्योति नगर चांदना भाकर जोधपुर दिनांक 31 जुलाई 2025* शिविरों में प्रधान की जाने वाली सुविधाएं। 1)*प्रधानमंत्री जन धन योजना* शून्य शेष राशि के साथ पीएमजेडीवाई खाता खोलना, कोई प्रभाव नहीं और रुपए दो लाख के दुर्घटना बीमा के साथ निशुल्क डेबिट कार्ड 2)*प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना* मात्र रुपए 434 प्रतिवर्ष के पीएम पर रुपए दो लाख के जीवन बीमा कवर के लिए पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन पात्रता 18 से 50 वर्ष *प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना* मात्र रुपए 20 प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर रुपए दो लाख के दुर्घटना बीमा कवर के लिए पीएम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन पात्रता 18 से 70 वर्ष * 3)*अटल पेंशन योजना* * रुपए 1000 से रुपए 5000 प्रति माह तक की गारंटीकृत पेंशन के लिए अटल पेंशन योजना की सदस्यता पात्रता 18 से 40 वर्ष *प्रधानमंत्री जनधन योजना* 10 या उससे अधिक वर्ष पहले खोले गए बचत खाता है और पीएम जेडीवाई खाता तथा निष्क्रिय खातों के लिए पुनः केवाईसी करवाएं डिजिटल धोखाधड़ी खुद को कैसे बचाएं तथा आरबीआई के आदावी जमा खाते में अंतरित धन का दावा कैसे करें इस संबंध में जानकारी प्राप्त करें अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पंजाब नेशनल शाखा में संपर्क करें /बीसी में संपर्क करें- *9828632078*