31/01/2025
#गिरफ्तार_कब 👎 सेंट्रल जेल में बंद भ्रष्ट तत्कालीन झंवर थानाधिकारी #मूलाराम_पटेल ने थाने को अपने बाप की बपौती समझ रखा था अब उसके काले कारनामे उजागर हो रहे है कार बदली वाले मामले की जाँच भी उसने अपने पास रखी थी आरोपियों से मोटी रक़म लेकर खुद की जेब भरने के लिए बंबोर चौकी में खड़ी गाड़ी तक बदल दी।
कानून सब के लिए बराबर हैं अगर क़ानूनी बात करें या मेरा व्यक्तिगत अनुभव कहूं तो इस मामले में जेल में बंद मूलाराम पटेल भी मुलजिम बनता है अब वो पुलिस सेवा से भी निलंबित है इसलिए उसे जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ़्तार करके जाँच अधिकारी या उच्च अधिकारियों को प्रदेश में एक नज़ीर पेश करनी चाहिए जिससे भविष्य में दोबारा कोई ऐसी हिमाक़त करने से पहले सौ बार सोचेगा।
इस भ्रष्ट मूलाराम पटेल से थाने में पीड़ित खूब परेशान रहते थे अफीम के आदि इस नसेड़ी को कितना भी बोल दो कोई फ़र्क नहीं पड़ता था खुलेआम पैसे लेता, चाहे मर्जी हो उस मुकदमे में एफआर लगा देता चाहे कितने भी एविडेंस क्यों ना हो अगर कोई पीड़ित उच्च अधिकारियों को परिवाद देता तो खुलेआम बोलता की 4 साल “ठरके” से नौकरी करूँगा क्योंकि पॉलिटिकली अप्रोच भी तो बहुत तगड़ी थी मगर गरीबों की बद्दुआएँ कभी ख़ाली नही जाती इसलिए आज वो “मूला ‘सलाद” की तरह कटकर अब सेंट्रल जेल में पड़ा है।
राम किसी को मारे नही, नहीं हत्यारा राम..
आपो आप मर जावसी, कर-कर खोटा काम
इस मूलाराम की पुलिसिंग इतनी कमजोर व भ्रष्ट थी जिससे झंवर थाना पूरे प्रदेश में बदनाम हो गया दो सिपाही एसीबी के वांटेड अभी तक फरार हैं मूलाराम खुद जेल में है एक सिपाही गत सप्ताह सस्पेंड हुआ कुछ अभी रेडार पर है आगे-आगे देखते जाओ होता है क्या.???