28/04/2024
फलौदी जिले में बेंगटी गांव में पुलिस अधीक्षक से वार्ता में चुनाव के दौरान मनमानी से गिरफ्तारी करने, धारा 307 लगाकर कार्यवाही करने, धारा 151 में गिरफ्तार करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटने की बात को लेकर पुलिस अधीक्षक के सामने सबूत रखे और दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की। परंतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पक्षपातपूर्ण एक तरफा एवं सहयोगात्मक रवैया नहीं रखने पर पुलिस थाना फलौदी के समक्ष समर्थको के साथ धरने पर बैठा हूँ , कड़ी धूप में लोहावट के पूर्व विधायक किशनाराम जी विश्नोई, फलौदी के कांग्रेस प्रत्याक्षी प्रकाश जी छंगाणी, महेश जी व्यास एवं भामाशाह कुंभ सिंह जी पातावत एवं पीसीसी अध्यक्ष सलीम खान साहब , उप महापौर अब्दुल करीम जी जॉनी , सहाबुद्दीन जी , प्रधान उमर जी , सिकंदर खान जी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सड़क पर बैठकर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस की लापरवाही और तानाशाही, एकतरफा कार्यवाही स्पष्ट दिख रही है। मेरी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस धरने में अधिक से अधिक पधारकर मेरी और न्याय की आवाज को बुलंद करे।