16/08/2022
माननीया सोनिया गांधी जी, अध्यक्षा AICC एवं माननीय मुख्यमंत्री Ashok Gehlot साहेब के निर्देशों में माननीय Govind Singh Dotasra, अध्यक्ष PCC के नेतृत्व में गठित टीम में सम्मिलित होकर ग्राम सुराणा जिला जालोर में मृतक इंद्र कुमार के घर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी, एवं परिवार जनों से चर्चा कर उनके द्वारा रखी गई मांग के अनुसार निम्न बिन्दुओ पर सहमति बनाई ।
1. निष्पक्ष जांच करवाकर अपराधी द्वारा किये गए कृत्य के अनुसार सजा दिलाना कम से कम समय मे सुनिश्चित किया जाएगा।
2.पीसीसी / राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग :- 25.00 लाख (SC/ST एक्ट में प्रावधान 8.25 लाख के अलावा)
3. परिवार में से 1 व्यक्ति को नौकरी।
4. मृतक की ढाणी में सुरक्षा हेतु अस्थाई पुलिस चौकी की स्थापना।
5. निजी स्कूल की मान्यता रद्द करने संबंधी कार्यवाही।
6. मृतक के भाईयों/बहिन को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।
7. मृतक के अंतिम संस्कार से पूर्व प्रशासन/पुलिस द्वारा मृतक परिवार/आगंतुकों के साथ कि गई लाठी चार्ज की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय।