Media Manthan Hindi

Media Manthan Hindi Official Account Of Media Manthan News, Founder - Sudhir Bishnoi , English :- Media Manthan English Facebook ( verified)

www.facebook.com/mediamanthan

2.

मीडिया मंथन न्यूज़ हिंदुस्तान का उभरता हुआ हिंदी न्यूज़ चैनल है जहां पर किसान, गरीब, पीड़ित ,वंचित शोषित तथा निचले तबके के लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम किया जाता है अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Website Hindi :-
https://www.mediamanthan.com


1. Twitter( verified)

www.twitter.com/mediamanthan_

3. Instagram

www.instagram.com/mediamanthan

4. LinkedIn
htt

ps://www.linkedin.com/company/mediamanthannews

5. Youtube ( verified)

www.youtube.com/MediaManthanNews

6. Telegram ( verified)
https://t.me/mediamanthan

7. Tooter (Verified)
https://tooter.in/mediamanthan

8. Koo App ( Verified)
https://www.kooapp.com/profile/mediamanthan_

16/08/2025

जोधपुर में फिर फा$यरिंग की घटना, आपसी विवाद मुख्य वजह बताई जा रही है

“सिंधु का समझौता एक तरफा है, अन्यायपूर्ण हैये ऐसा समझौता था जिसने 7 दशकों से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुक़सान किय...
15/08/2025

“सिंधु का समझौता एक तरफा है, अन्यायपूर्ण है

ये ऐसा समझौता था जिसने 7 दशकों से मेरे देश के किसानों का अकल्पनीय नुक़सान किया

देश के पानी पर हक, देश के किसानों का है।

राष्ट्रहित में ये सिंधु समझौता हमें मंज़ूर नहीं है”- पीएम मोदी

14/08/2025

बीकानेर में सोलर प्लांट को लेकर काटी जा रही खेजड़ी के विरोध में यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जब यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।

इस दौरान दो कार्यकर्ताओं के घुटने और हाथ में गंभीर चोट आई है, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया है। इन दोनों कार्यकर्ताओं के घुटने और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।

14/08/2025

राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज

06/08/2025

आज शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने ग्राम बरियाड़ा में ग्रामीणों संग मिलकर पौधारोपण किया।
Ravindra Singh Bhati

04/08/2025

क्या हमारे खेजड़ी वृक्ष का बलिदान देकर हम सोलर रूपी विकास मंज़ूर करेंगे?

#खेजड़ी_बचाओ

बरियाड़ा और खोडाल गाँव के ग्रामीणों द्वारा सोलर कंपनियों की ओर से की जा रही खेजड़ी जैसे पर्यावरण रक्षक वृक्षों की अवैध क...
04/08/2025

बरियाड़ा और खोडाल गाँव के ग्रामीणों द्वारा सोलर कंपनियों की ओर से की जा रही खेजड़ी जैसे पर्यावरण रक्षक वृक्षों की अवैध कटाई एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायत पर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को समस्त ग्रामीणों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय, शिव पहुँचे। विधायक खेजड़ी बचाने के लिए रात भर खेजड़ी की राख पर सोए... सुबह की फोटो...

शिव विधायक Ravindra Singh Bhati

राज्य वृक्ष की राख पर सोये रविन्द्रसिंह भाटी।Ravindra Singh Bhati  CMO Rajasthan
03/08/2025

राज्य वृक्ष की राख पर सोये रविन्द्रसिंह भाटी।

Ravindra Singh Bhati CMO Rajasthan

01/08/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ : उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, नामांकन 21 अगस्त तक । जगदीप धनखड़ के रिजाइन के बाद खाली हुआ था पद

01/08/2025

6 लाख में स्कॉर्पियो ?

फर्जीवाड़ी से सावधान✨

सीमावर्ती जिलों की शिक्षा को मिले नई दिशा: शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने शिक्षक भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकत...
30/07/2025

सीमावर्ती जिलों की शिक्षा को मिले नई दिशा: शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने शिक्षक भर्ती में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की रखी मांग

बाडमेर/शिव

राजस्थान के सीमावर्ती और पिछड़े जिलों — बाड़मेर, जैसलमेर और चौहटन — की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक महत्वपूर्ण पत्र प्रेषित किया है। इस पत्र के माध्यम से विधायक भाटी ने इन विशिष्ट जिलों के लिए एक विशेष शिक्षक भर्ती योजना (Special Recruitment Policy) लागू करने की मांग की है, जो इन क्षेत्रों की सामाजिक, भौगोलिक और शैक्षिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाए।

विधायक भाटी ने पत्र में उल्लेख किया है कि बाड़मेर, जैसलमेर और चौहटन जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। वर्तमान व्यवस्था में इन जिलों में अन्य जिलों से चयनित शिक्षक नियुक्त होते हैं, लेकिन नियुक्ति के तुरंत बाद वे स्थानांतरण की प्रक्रिया में लग जाते हैं। इस प्रवृत्ति के चलते इन विद्यालयों में नियमित शिक्षण गतिविधियां बाधित होती हैं, स्थानीय समुदाय उपेक्षित महसूस करता है और विद्यार्थियों की शिक्षा में निरंतरता नहीं बन पाती।

भाटी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस प्रक्रिया से न केवल इन जिलों की शिक्षा प्रणाली कमजोर होती है, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी रोजगार से वंचित होना पड़ता है, जबकि वे स्वयं इन परिस्थितियों को बेहतर समझते हैं और लंबे समय तक सेवा देने को भी तैयार रहते हैं।

इसी संदर्भ में विधायक ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि एक विशेष नीति के अंतर्गत निम्नलिखित दो प्रस्तावों पर विचार किया जाए:

स्थानीय युवाओं को शिक्षक भर्ती में बोनस अंक दिए जाएं – ताकि उन्हें प्रतिस्पर्धा में उचित लाभ मिल सके और वे सफल होकर अपने ही क्षेत्र में सेवाएं दे सकें। इससे न केवल चयन प्रक्रिया अधिक न्यायसंगत होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा।
TSP (Tribal Sub-Plan) क्षेत्र की तर्ज पर आवेदन की पात्रता सीमित की जाए – अर्थात बाड़मेर, जैसलमेर और चौहटन में स्थित विद्यालयों के लिए शिक्षक पदों पर केवल स्थानीय अभ्यर्थियों को ही आवेदन करने की अनुमति दी जाए, जिससे सेवा की स्थिरता सुनिश्चित हो और शिक्षक वर्षों तक निरंतर कार्यरत रह सकें।
भाटी ने कहा कि इन क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक परिस्थितियाँ विशेष ध्यान की मांग करती हैं। यहां के लोग सीमित संसाधनों और कठिन जलवायु में जीते हुए भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए संघर्षरत हैं। ऐसे में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने से न केवल उनके जीवनस्तर में सुधार होगा बल्कि क्षेत्रीय असंतुलन भी दूर होगा।

उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि यदि राज्य सरकार इन सुझावों पर गंभीरता से विचार कर एक समर्पित नीति बनाती है, तो इससे इन तीनों जिलों की शिक्षा व्यवस्था में ठोस सुधार होगा, बेरोजगारी में कमी आएगी और ग्रामीण विकास को मजबूती मिलेगी।

अंत में, विधायक भाटी ने मुख्यमंत्री से शीघ्र निर्णय लेने और प्रभावी कार्रवाई शुरू करने की अपेक्षा जताते हुए कहा कि यह नीतिगत बदलाव राज्य सरकार के लिए एक संवेदनशील, दूरदर्शी और जनहितकारी पहल साबित हो सकता है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के हजारों युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा।
Ravindra Singh Bhati

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन बहस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाषण दिया। राहुल ने...
29/07/2025

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन बहस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाषण दिया। राहुल ने कहा- ट्रम्प ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं।

राहुल ने कहा- अगर PM मोदी में इंदिरा गांधी की तरह 50 प्रतिशत भी दम है तो कह दीजिए कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत का एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा है। प्रधानमंत्री अपनी छवि बचाने के लिए जिस तरह से सशस्त्र बलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह देश के लिए खतरनाक है।

राहुल से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे, लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया। पहलगाम में जब लोगों को मारा जा रहा था, तब वहां एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं दिखा। पीएम ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेने आगे आ जाते हैं, जिम्मेदारी लेने क्यों नहीं आते।

Address

Jodhpur City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Manthan Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Manthan Hindi:

Share

Media Manthan News

भारत में पत्रकारिता जिंदा रहे, इसमें आपकी छोटी डोनेशन मदद कर सकती है।

मीडिया मंथन भारत का सबसे अग्रणी गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित बेरोजगार तथा किसानों का मीडिया प्लेटफॉर्म है. हम ईमानदारी की पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं हमारा एकमात्र एजेंडा है कि देश के सामान्य मानवीय जो गांव में रहने वाले गरीब, किसानों की जड़ों से जुड़े हुए मुद्दों को एक राष्ट्रीय मंच देना है .जो मेनस्ट्रीम मीडिया में जगह नहीं बना पाते हैं हमारे काम पर किसी भी कॉर्पोरेट, समूह राजनीतिक ,पार्टी विचारधारा अथवा व्यक्ति का कोई दबाव नहीं है।

हम सत्य, निष्पक्ष पर बेबाक पत्रकारिता करते रहेंगे। और हमारा एक ही मानना है कि न तो हम सत्ता की आंधी में उड़ेंगे और ना ही हम विपक्ष का हत्यार बनेंगे।

लेकिन आप भी मानते हैं कि इस कोशिश और इस आजादी को जिंदा रख पाना आसान नहीं है. किसानों की आवाज को शहर तक पहुंचाने के लिए अगर आप आर्थिक मदद करेंगे तो हमें स्वतंत्रता से काम करने में सहूलियत होगी चाहे सिर्फ एक स्टोरी करने के लिए पेट्रोल का खर्चा हो या एक /तिन साल तक की मासिक डोनेशन आप जैसे ठीक समझे हमारी मदद करें।