Media Manthan Hindi

Media Manthan Hindi Official Account - Media Manthan News, Founder - Sudhir Bishnoi , English :- Media Manthan English Facebook ( verified)

www.facebook.com/mediamanthan

2.

मीडिया मंथन न्यूज़ हिंदुस्तान का उभरता हुआ हिंदी न्यूज़ चैनल है जहां पर किसान, गरीब, पीड़ित ,वंचित शोषित तथा निचले तबके के लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम किया जाता है अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Website Hindi :-
https://www.mediamanthan.com


1. Twitter( verified)

www.twitter.com/mediamanthan_

3. Instagram

www.instagram.com/mediamanthan

4. LinkedIn
htt

ps://www.linkedin.com/company/mediamanthannews

5. Youtube ( verified)

www.youtube.com/MediaManthanNews

6. Telegram ( verified)
https://t.me/mediamanthan

7. Tooter (Verified)
https://tooter.in/mediamanthan

8. Koo App ( Verified)
https://www.kooapp.com/profile/mediamanthan_

सूबेदार शिवकुमार : खेत की मिट्टी से सरहद तक और अब समाज सेवा की राह परगाँव के एक साधारण किसान परिवार से निकलकर तीन दशकों ...
03/10/2025

सूबेदार शिवकुमार : खेत की मिट्टी से सरहद तक और अब समाज सेवा की राह पर

गाँव के एक साधारण किसान परिवार से निकलकर तीन दशकों तक भारतीय सेना की वर्दी को गौरवान्वित करने वाले सूबेदार शिवकुमार जी का जीवन संघर्ष, अनुशासन और समर्पण की प्रेरक गाथा है। यह कहानी केवल एक सैनिक की नहीं, बल्कि उस किसान पुत्र की है जिसने खेत की पगडंडी से चलकर सरहदों की चौकियों तक अपना लोहा मनवाया और अब समाज सेवा की नई यात्रा पर अग्रसर हैं।

सूबेदार शिवकुमार जी ने भारतीय सेना में अपने 30 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कठिनतम परिस्थितियों में भी राष्ट्र रक्षा का दायित्व निभाया। उनका योगदान केवल सीमा पर शौर्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने अनुशासन, निष्ठा और त्याग की जो परंपरा निभाई, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

गाँव में उनके सम्मान में आयोजित 20 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली इस योगदान का जीवंत प्रतीक बनी। गाजीपुर पुलिस की सुरक्षा में निकली इस रैली में “भारत माता की जय”, “इंकलाब जिंदाबाद” और “जय जवान, जय किसान” के नारों ने वातावरण को रोमांचित कर दिया। गाँव की गलियाँ तिरंगे के रंग में रंग उठीं और हर नागरिक के हृदय में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई। यह केवल एक स्वागत नहीं था, बल्कि राष्ट्र और समाज के प्रति आस्था का सामूहिक उत्सव था।

कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान और सामूहिक प्रीतिभोज ने यह सिद्ध कर दिया कि देश अपने वीर सपूतों को कभी नहीं भूलता। यह आयोजन स्मरण कराता है कि सैनिक केवल सीमा पर ही नहीं, बल्कि समाज के हर कोने में आदर और श्रद्धा का पात्र होते हैं।

अब सूबेदार शिवकुमार जी अपने जीवन की दूसरी पारी समाज सेवा के रूप में आरम्भ कर रहे हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता, व्यापक अनुभव और अनुशासित कार्यशैली गाँव और समाज के विकास में नई ऊर्जा का संचार कर सकती है। जिस प्रतिबद्धता से उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा की, उसी समर्पण से वे समाज की उन्नति की दिशा में कार्य करेंगे, यही आशा और विश्वास गाँववासियों को है।

सूबेदार शिवकुमार जी का यह सफर "जय जवान, जय किसान" की भावना का सजीव उदाहरण है। किसान की मिट्टी से जन्मा बेटा जब ठान ले तो वह खेतों की लहराती फसलों से लेकर सरहद की दुर्गम चौकियों तक और अब समाज सेवा के पथ पर भी अपनी छाप छोड़ सकता है।

पूरे गाँव और समाज की ओर से उन्हें इस नई यात्रा के लिए ढेरों शुभकामनाएँ।

Press Note - 1 October, 2025 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक भाटी, आज पथ प्रेरणा यात्रा में होंगे ...
01/10/2025

Press Note - 1 October, 2025

राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक भाटी, आज पथ प्रेरणा यात्रा में होंगे शामिल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर में आज राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बाड़मेर और डीडवाना-कुचामन की टीमें आमने-सामने रहीं। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में विशेष रूप से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

खेल के दौरान खिलाड़ियों के संघर्ष और प्रदर्शन को सराहते हुए विधायक भाटी ने कहा कि बास्केटबॉल जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक-मानसिक संतुलन को मजबूत करते हैं। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी करने का संदेश दिया।

इसी क्रम में विधायक भाटी ने राजस्थान बालक वर्ग की टीम के लिए जर्सी एवं किट वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया। यह टीम आगामी सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप, जो देहरादून में आयोजित होने जा रही है, में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि मेहनत और समर्पण से यह खिलाड़ी नई ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और कोचों ने विधायक भाटी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रोत्साहन से खेल भावना को नई ऊर्जा मिलती है।

इसके अलावा विधायक भाटी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर बाड़मेर की पावन धरा पर आयोजित होने वाली “पथ प्रेरणा यात्रा” में वे सम्मिलित होंगे। यह यात्रा विजयादशमी के अवसर पर समाज में नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का संदेश देने हेतु निकाली जा रही है।

कल विजयादशमी पर होने वाली पथ प्रेरणा यात्रा को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है और स्थानीय नागरिकों में इसे लेकर विशेष जोश देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएँगे।

Ravindra Singh Bhati

11/09/2025

क्या अरविंद केजरीवाल ने X पर राहुल गांधी को अनफॉलो कर दिया?

10/09/2025

राजस्थान विधानसभा में “भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक” पर चर्चा के दौरान शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का वक्तव्य।

Ravindra Singh Bhati CMO Rajasthan

09/09/2025

राजस्थान विधानसभा में “राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक” पर चर्चा के दौरान शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का वक्तव्य।

Ravindra Singh Bhati CMO Rajasthan

आज उपराष्ट्रपति का चुनाव, सांसद हनुमान बेनीवाल ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से मुलाकात कर समर्थन दिया।
09/09/2025

आज उपराष्ट्रपति का चुनाव, सांसद हनुमान बेनीवाल ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से मुलाकात कर समर्थन दिया।

08/09/2025

आज राजस्थान विधानसभा सदन में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने “राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान, जयपुर विधेयक” पर रखे अपने विचार।

Ravindra Singh Bhati CMO Rajasthan

08/09/2025

क्षेत्र व प्रदेश में नाबालिग लड़कियों व विवाहित महिलाओं को भगाकर प्रेम विवाह करने के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए शादी से पूर्व माता-पिता दोनों की सहमति अनिवार्य करने को लेकर जन भावना के अनुरूप आज सोमवार को सदन में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के जरिए हिंदू विवाह एक्ट अधिनियम 1955 की धारा 5 में आवश्यक संशोधन करने का मामला विधानसभा में ओसियां विधायक श्री भैराराम सियोल ने पुरजोर तरीके से उठाया।
Bhairaram Choudhary CMO Rajasthan

08/09/2025

आज राजस्थान विधानसभा सदन में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने मत्सयपालन विधेयक पर रखे अपने विचार।
Ravindra Singh Bhati CMO Rajasthan

08/09/2025

राजस्थान में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

04/09/2025

आज राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 29 में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति को लेकर मंत्री सुमित गोदारा से पूछा सवाल।
Ravindra Singh Bhati CMO Rajasthan

Address

10 BC Main Circle
Jodhpur
342001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Manthan Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Manthan Hindi:

Share

Media Manthan News

भारत में पत्रकारिता जिंदा रहे, इसमें आपकी छोटी डोनेशन मदद कर सकती है।

मीडिया मंथन भारत का सबसे अग्रणी गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित बेरोजगार तथा किसानों का मीडिया प्लेटफॉर्म है. हम ईमानदारी की पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं हमारा एकमात्र एजेंडा है कि देश के सामान्य मानवीय जो गांव में रहने वाले गरीब, किसानों की जड़ों से जुड़े हुए मुद्दों को एक राष्ट्रीय मंच देना है .जो मेनस्ट्रीम मीडिया में जगह नहीं बना पाते हैं हमारे काम पर किसी भी कॉर्पोरेट, समूह राजनीतिक ,पार्टी विचारधारा अथवा व्यक्ति का कोई दबाव नहीं है।

हम सत्य, निष्पक्ष पर बेबाक पत्रकारिता करते रहेंगे। और हमारा एक ही मानना है कि न तो हम सत्ता की आंधी में उड़ेंगे और ना ही हम विपक्ष का हत्यार बनेंगे।

लेकिन आप भी मानते हैं कि इस कोशिश और इस आजादी को जिंदा रख पाना आसान नहीं है. किसानों की आवाज को शहर तक पहुंचाने के लिए अगर आप आर्थिक मदद करेंगे तो हमें स्वतंत्रता से काम करने में सहूलियत होगी चाहे सिर्फ एक स्टोरी करने के लिए पेट्रोल का खर्चा हो या एक /तिन साल तक की मासिक डोनेशन आप जैसे ठीक समझे हमारी मदद करें।