21/09/2025
🇮🇳 फलोदी की धरती पर देशभक्ति का जज़्बा 🇮🇳
23 सितम्बर को शहीद हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का 107वां बलिदान दिवस फलोदी में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया जाएगा।
सुबह 10 बजे रावणा राजपूत बगेची, खादी भंडार के पास श्रद्धांजलि सभा होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे रावणा राजपूत समाज भवन से भव्य रैली निकाली जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती इस रैली में सैकड़ों युवा, महिलाएं और बुजुर्ग बैंड-बाजों और देशभक्ति नारों के साथ शामिल होंगे।
मेजर दलपत सिंह, जिन्होंने हाइफा की लड़ाई में मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, आज भी वीरता और शौर्य के प्रतीक माने जाते हैं।
💐 आओ, इस रैली में शामिल होकर उस अमर सपूत को नमन करें!