Chandra Shekhar Vyas

Chandra Shekhar Vyas हर खबर से आपको रखेंगे बाख़बर

24/10/2025

#ब्राह्मण #समाज में नवाचार।
दाधीच समाज ने विवाह समारोह को लेकर लिया निर्णय
बेटियों के विवाह में दो तोला से ज्यादा सोना नही देंगे बच्ची को
सोने के भावों में आई अप्रत्याशित तेजी के बाद लिया निर्णय
लोक दिखावे में बेटी के बाप भारी कर्ज में डूब रहे
विवाह समारोह में अन्य आवश्यक खर्चो को बंद करने का लिया निर्णय
प्री वेंडिंग शूट की बढ़ती प्रथा पर जताई चिंता
विभिन्न ब्राह्मण समाज के घटकों ने इस निर्णय का दिया समर्थन
दाधीच समाज के जोधपुर संभाग अध्यक्ष पवन आसोपा के आह्वान के बाद मिला मुहिम को भारी समर्थन

23/10/2025

तीन साल की मासूम का गुनहगार साजिद।
#जोधपुर Bhajanlal Sharma Rajasthan Police Ashok Gehlot District Collector & Magistrate, Jodhpur Govind Singh Dotasra Hanuman Beniwal

23/10/2025

भाई बना भाई का चंद रुपयों के लिए दुश्मन ... देखिए पूरी खबर!

23/10/2025

विवाहिता ने अपने तीन बच्चों के साथ उठाया ऐसा कदम की पूरा इलाका हो गया सन्.... देखिए पूरी खबर

23/10/2025

बाड़मेर के बीजराड़ से खबर-
भाई ने भाई को उतारा मौ**त के घाट,
कुल्हाड़ी से वार कर की ह**त्या,
मामूली कहासुनी के बाद खू**नी खेल,
बीजराड़ थाना क्षेत्र के नवातला जेतमाल में ह**त्या,
ह**त्या की सूचना पर बीजराड़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
मृतक के श**व को लिया कब्जे में,
मृतक गणेशा राम की भाई ने की ह**त्या,
पुलिस जुटी है मामले की जांच में,
घटना स्थल पर बुलाई FSL,MOB की टीम,

23/10/2025

बालोतरा से दुःखद सूचना
तीन बच्चों के साथ विवाहिता ने की आ**त्मह**त्या ,
जसोल थाना क्षेत्र के टापरा गांव केरला प्याऊ के पास की घटना,
घटना की जानकारी के साथ जसोल थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
मां ने पहले तीन अपने कलेजे के टुकड़ों को डाला टांके में,
फिर खुद ने भी मौत को लगाया गले,
विवाहिता ने टांके में कूदकर की आ**त्मह**त्या,
दो बेटों सहित छः माह की मासूम बच्ची की हुई मौ**त,
चारो श**वों को टांके से बाहर निकालने के लिए पीहर पक्ष को दी सूचना,

22/10/2025

#भीलवाड़ा साहब कुटिज ग्या। पैला सीएनजी घतावण री लड़ाई भारी पड़गी।

22/10/2025

फलोदी राजकार्य मुकदमे में कार्रवाई।

22/10/2025

बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सरकार एक निर्णय के खिलाफ सरकार को घेरा ... देखिए क्या है मामला ..की सरकार ने दीपावली को तोहफे की जगह चौंकाया!
Ummeda Ram Beniwal

कुछ नेताओं के लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी है उन्हें पढ़कर अमल करना चाहिए
22/10/2025

कुछ नेताओं के लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी है उन्हें पढ़कर अमल करना चाहिए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन 2024 में शहीद स्व. खेताराम जी मूंढण की वीरांगना मीरा देवी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एकत्र हुए और समाज में सेवा, संस्कार व एकता के संदेश के साथ नगर में अनुशासित पथ संचलन निकाला गया था ।

इस बीच कुछ तथाकथित नवोदित राजनीतिक चेहरे संघ को लक्ष्य बनाकर अनावश्यक बयानबाज़ी करने लगे हैं। यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ न तो कभी सम्मान का दिखावा करता है और न ही किसी व्यक्ति विशेष का पूजन करता है।
संघ की परंपरा 1925 से आज तक केवल और केवल भारत माता, भारत के राष्ट्रध्वज व मान बिन्दुओं की,महापुरुषों के साथ साथ परम पवित्र भगवा ध्वज के माल्यार्पण की रही है, जो आदर्श, त्याग और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है।

राजनीति में उभरने की कोशिश में लगे कुछ लोगों को यह समझना चाहिए कि संघ का उद्देश्य समाज को जोड़ना है, न कि राजनीतिक लाभ कमाना। अतः यदि वे वास्तव में जनता का विश्वास जीतना चाहते हैं तो उन्हें जनता की समस्याओं, विकास, और सेवा कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि ऐसे तुच्छ मुद्दों पर जो समाज में भ्रम और विभाजन फैलाते हैं।

संघ का प्रत्येक कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त करने का कार्य करता है — यही संघ की पहचान और शक्ति है। इसलिए राजनीति में अपना भविष्य बनाने की कोशिश में लगे नेताओं को मुद्दों की राजनीति पर ध्यान देना चाहिए न कि समाज को तोड़ने की .. संभवत उण्डू में चौराहा पर एक नेताजी ने RSS के लिए कहा वह शहीदों का सम्मान नहीं करते है तो उन नेताजी के ज्ञान के लिए इतना ही काफी है ।

22/10/2025

पकड़ा गया पाली में साजिद नाम का जानवर।
#जोधपुर

22/10/2025

पकड़ा गया पाली में साजिद नाम का जानवर। Part 12

Address

Jodhpur
342006

Telephone

+917014341475

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandra Shekhar Vyas posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chandra Shekhar Vyas:

Share