Lifestyle of marwad

Lifestyle of marwad Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lifestyle of marwad, Digital creator, Jodhpur, Jodhpur.

मारवाड़ राजस्थान प्रांत के पश्चिम में थार के मरुस्थल में आंशिक रूप से स्थित है। प्राचीन काल में इस भूभाग को मरूदेश भी कहते थे। इसके अंतर्गत राजस्थान प्रांत के बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर और नागौर जिले आते हैं।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली में निधन
05/08/2025

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को दिल्ली में निधन

  थाना कल्याणपुर द्वारा ‘‘ऑपरेशन विषदमन’’ के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही।डोडा पोस्त सहित बिक्री ...
05/08/2025

थाना कल्याणपुर द्वारा ‘‘ऑपरेशन विषदमन’’ के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही।

डोडा पोस्त सहित बिक्री से अर्जित 13,69,680 रूपए बरामद।

मादक पदार्थ तस्कर आरोपी लाबुराम गिरफ्तार।

श्री रमेश आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री राजेश मीणा आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मेें मादक पदार्थों का ग्राहकों व घुमंतू विक्रेताओं को विक्रय करने तथा भण्डारण करने वाले संदिग्ध ठिकानों का चिन्हीकरण कर खुदरा व फुटकर विक्रेताओेें के अड्डों एवं संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थों की बरामदगी व मादक द्रव्यों के आपूर्तिकर्ता सूत्रधारों एवं सरगनाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन विषदमन’’ के तहत श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपर विजन में श्री बुद्धाराम निपु. थानाधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 08.400 किलोग्राम डोडा पोस्त व डोडा पोस्त विक्रय से अर्जित राशि कुल 13,69,680 रूपए बरामद कर मादक पदार्थ तस्कर मुलजिम लाबुराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे कि दिनांक 03.08.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बालोतरा द्वारा चलाए गए एरिया डोमिनेशन के दौरान मुखबीर से प्राप्त इतलानुसार सरहद गौरों की ढाणी डोली कलां में लाबुराम पुत्र गोरधनराम जाति विश्नोई के रहवासीय घर पर दबीश दी जाकर नियमानुसार तलाशी ली गई तो मुलजिम लाबुराम के रहवासीय घर से कुल 08.400 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, अवैध डोडा पोस्त विक्रय से अर्जित कुल 13,69,680 रूपए व चारपहिया वाहन की तीन नम्बर प्लेटें मिली जिनको नियमानुसार बरामद कर मुलजिम लाबुराम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आरोपी लाबुराम के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर मादक पदार्थ खरीद-फरोख्तगी के संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर आरोपीः-
01. लाबुराम पुत्र गोरधनराम जाति विश्नोई उम्र 32 साल निवासी गौरों की ढाणी डोली कलां पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा।
Rajasthan Police

Police









Trafficking



Se

🟥 🔴 जोधपुर में फार्म हाउस पर पुलिस की रेड – 52 गिरफ्तार!📍 लोकेशन: जोधपुर📅 समय: रविवार रात🚨 क्या हुआ:पुलिस ने एक फार्म हा...
14/07/2025

🟥 🔴 जोधपुर में फार्म हाउस पर पुलिस की रेड – 52 गिरफ्तार!

📍 लोकेशन: जोधपुर
📅 समय: रविवार रात
🚨 क्या हुआ:
पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 52 लोगों को गिरफ्तार किया।
पार्टी में जुआ, शराब और नशे का सामान मिलने की पुष्टि हुई है।
DCA कोषाध्यक्ष सहित कई युवक हिरासत में लिए गए हैं।

👮🏻 पुलिस बयान:
"यह गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई थी, आगे जांच जारी है।"

---

🔸 आप क्या सोचते हैं, जोधपुर में इस तरह की गतिविधियों पर क्या सख्त कार्रवाई होनी चाहिए?
👇 कमेंट में अपनी राय दें।

---

📌 Hashtags:

#जोधपुर

Address

Jodhpur
Jodhpur
342005

Telephone

+919414559259

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lifestyle of marwad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share