JodhpurReporter

JodhpurReporter News Reporter news Reporter WE HINDUSTAN NEWS

06/11/2022

जोधपुर डिजिफेस्ट-जॉब फेयर 2022
देश की 200 से अधिक कंपनियां देंगी 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां
जोधपुर /जयपुर, 6 नवम्बर। युवाओं को रोजगार के वृहद् अवसर प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग डिजिफेस्ट—जॉबफेयर—2022 का जोधपुर में आयोजन कर रहा है। 11 एवं 12 नवम्बर को आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 20 हजार से अधिक युवाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है। रेजीडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस खास रोजगार मेले में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी उपस्थित होंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा ने बताया कि विभाग की ओर से तकनीकी नवाचारों के प्रदर्शन के लिए जयपुर के बाद जोधपुर में डिजिफेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। डिजिफेस्ट के दौरान ही यहां रोजगार मेले का भी आयोजन होगा, जिसमें 10वीं, 12वीं तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाया जाएगा।
ये कंपनियां होंगी शामिल
ई एंड वाई, केपीएमजी, इंफोसिस, जी4एस, महिंद्रा फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस जियो, वोडोफोन, अक्ष, एलएंडटी, स्पार्क मिंडा, बजाज मोटर्स, इंफोसिस बीपीओ, एस्सेलप्रॉपैक, डीबी कॉर्प, ताज हरि, औरियनप्रो, आइडिया इन्फिनिटी, भवन साइबरटेक, जीनस, अदानी ग्रीन, सुजलॉन, एयू फाइनेंस, आईआईएफएल, जेनपैक्ट, क्लब महिंद्रा, क्वेस कॉर्प जैसी 200 से अधिक कंपनियां इस जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार देगी।
यहां करें पंजीकरण
आई.टी. जॉब फेयर में सम्मिलित होने से पूर्व अभ्यर्थी ऑनलाइन itjobfair.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं तथा आई.टी. जॉब फेयर स्थल पर भी पंजीकरण करवाए जाने की व्यवस्था की जाएगी। युवा क्यूआर सुविधा का उपयोग कर अपना पंजीकरण स्वयं भी कर सकेंगे। जॉब फेयर मे पंजीकरण करवाया जाना निःशुल्क है।

 #राजस्थान_पुलिस है सदैव आपके लिए तत्पर। हमारे आधिकारिक   हैंडल्स से जुड़ें, और पाएं सही और पुख्ता जानकारी। कोई समस्या ह...
06/11/2022

#राजस्थान_पुलिस है सदैव आपके लिए तत्पर।
हमारे आधिकारिक हैंडल्स से जुड़ें,
और पाएं सही और पुख्ता जानकारी।
कोई समस्या हो तो पर को करें टैग।
JodhpurReporter

04/11/2022
इरादे नेक होने चाहिए....बुराई करना दुनिया का काम है JodhpurReporter
03/11/2022

इरादे नेक होने चाहिए....
बुराई करना दुनिया का काम है
JodhpurReporter

धन्यवाद।  मेरे जन्मदिन पर सभी मित्र गणों ने मेरे उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की इसके लिए मैं सभी मित्रगणो का आभा...
02/11/2022

धन्यवाद।
मेरे जन्मदिन पर सभी मित्र गणों ने मेरे उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की इसके लिए मैं सभी मित्रगणो का आभार प्रगट करता हूं #जोधपुर JodhpurReporter #रोहट Oma Ram

01/11/2022
बेटियों को लेकर राजस्थान की देशभर में बदलती  तस्वीर... लिंगानुपात में राष्ट्रीय औसत से आगे निकला हमारा राजस्थान।
01/11/2022

बेटियों को लेकर राजस्थान की देशभर में बदलती तस्वीर...
लिंगानुपात में राष्ट्रीय औसत से आगे निकला हमारा राजस्थान।

राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने कीर्तिनगर गैस हादसे से पीड़ित परिवारों से की मुलाकात,दी सान्त्वना,घटना की जानकारी ली और ...
27/10/2022

राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने कीर्तिनगर गैस हादसे से पीड़ित परिवारों से की मुलाकात,दी सान्त्वना,

घटना की जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया

जोधपुर, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री जी. के. व्यास गुरुवार को कीर्ति नगर पहुंचे तथा गत दिनों हुए गैस हादसे से पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
जस्टिस व्यास ने इस दौरान मोबाइल पर इस बारे में जिला कलक्टर से बातचीत की और मामले में अब तक की रिपोर्ट लेते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त मदद के बारे में जानकारी ली और पीड़ितों तथा उनके परिवारों के लिए यथासंभव मदद दिलाने के लिए आश्वस्त किया।

 #जोधपुर सालावास रोड़ से कुछ दूर बाईपास पर एक कबाड़ी में भयंकर  #आग
27/10/2022

#जोधपुर
सालावास रोड़ से कुछ दूर बाईपास पर एक कबाड़ी में भयंकर #आग

Address

Jodhpur
342001

Telephone

+917240353513

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JodhpurReporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category