
05/07/2025
जोधपुर से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खेजड़ली गांव जहां राजस्थान की सबसे ज्यादा खेजड़ी इसी गांव में है और खेजड़ी से ही इस गांव का नाम खेजड़ली पड़ा 1730 में मां अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में खेजड़ी को बचाने के लिए 363 लोग शहीद हो गए थे यह फोटो AI द्वारा जनरेट किया गया है !