28/06/2025
🌟 उत्कर्ष क्लासेस में नई ऊर्जा, नया नेतृत्व! 🌟
सुभाष भौमिक होंगे नये सीईओ…
देश की अग्रणी शैक्षणिक संस्था उत्कर्ष क्लासेस ने आज अपने प्रशासनिक ढाँचे में नई पदोन्नतियों व नियुक्तियों की घोषणा की है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जो संस्था के दृढ़ नेतृत्व, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
🙏 मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि:
🔹 श्री सुभाष भौमिक अब उत्कर्ष के नए CEO (chief executive officer) होंगे — सुभाष जी ने पिछले कुछ वर्षों से COO(  chief operating officer) के रूप में अपने अनुभव व नेतृत्व से टीम में नवचेतना का संचार किया है।
🔹 इसके साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं —
इसी कड़ी में अब सीबीओ के रूप में कार्य करने वाले अर्पित जी पारीक को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जबकि वित्तीय प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से फ़ाइनेंस हेड विजेंद्र जी शर्मा को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के पद पर पदोन्नत किया गया है। शैक्षणिक गुणवत्ता और नवाचार को मजबूती देने हेतु उत्कर्ष की सीनियर फैकल्टी अक्षय गौड़ सर को चीफ एकेडमिक ऑफिसर (सीएओ) की भूमिका सौंपी गई हैं। इनके अलावा तकनीकी व प्रोडक्ट विकास के क्षेत्र में संस्था की अग्रणी भूमिका को बनाए रखने हेतु सीटीओ सौरभ जी जैन को चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट ऑफिसर (सीटीपीओ) नियुक्त किया गया है, वहीं संस्था की विस्तार योजना और विकास की रणनीतियों को गति देने के लिए शशांक जी रावत को चीफ ग्रोथ ऑफिसर (सीजीओ) बनाया गया है।
🔹 मैं अब संस्था के चेयरमैन तथा अनुज तरुण गहलोत अब वाइस चेयरमैन के रूप में मार्गदर्शक की भूमिका निभायेंगे।
यह नेतृत्व संस्था की दीर्घकालीन दृष्टि, कार्यकुशलता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मिशन को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
🙏 आप सभी शुभचिंतकों व विद्यार्थियों से आग्रह है कि इस परिवर्तन को आत्मीयता से स्वीकार करें और इस नई टीम को अपना आशीर्वाद व सहयोग दें।
-डॉ निर्मल गहलोत
फाउंडर एवं चेयरमैन, उत्कर्ष क्लासेस