MamtachanderComedian

MamtachanderComedian Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from MamtachanderComedian, Jodhpur.

29/07/2025

सावन की तीज पर वाइफ जी ने झुले झुलाया🥰🥰
जय मां भवानी🙏🙏 मेरा यूट्यूब च चैनल

हमेशा खुश रहो जय मां भवानी
29/07/2025

हमेशा खुश रहो
जय मां भवानी

Happy Teej my Life Partner             🙏🙏🌺🌺कहानी तीज माता की🌺🌺🙏🙏बड़ी तीज की कहानी। एक साहूकार था,उसको सात बेटे थे,छ बहुओ...
27/07/2025

Happy Teej my Life Partner
🙏🙏🌺🌺कहानी तीज माता की🌺🌺🙏🙏
बड़ी तीज की कहानी। एक साहूकार था,उसको सात बेटे थे,छ बहुओ के पीहर से तेज पर सत्तूमात्या ओर बेरोजगारी ओर मेवा आता था,मगर सातवी बहुके पीहर में कोई भी नहीं था इसलिए उसके पीहर से कुछ नहीं आता था। देवर सॉसानिया का मजाक उड़ाया गया।
एक बार बड़ी तीज आई,छ बहुओ के पीहर से सातू आया और लाडू साड़िया आई। साड़ी बहुओ ने उसका मजाक उड़ाया,सातवी बहु उदास होगी। वो मनमे इंटरव्यू लगी, अगर मेरे पीहरमे भी कोई होता तो मेरे लिए भी ये सब आता है। यह देख कर उसकी पत्नी बहुत दुखी हो गई। उन्होंने कहा, तुम चिंता मत करो, मैं तुम्हारे लिए ये सब लाऊंगा। वो बाजार गया, वहा एक साहूकार अपनी दुकान पर डूबा हुआ था। उसका पति धीरे से दुकान में छिप गया, रात होने पर वोह साहूकार सोगया, उसका पति धीरे से घटी ली और फुटकाने (सीके चबाने) पीसने लगा, उसने साहूकार की नींद खोली, वहा लोग साहूकार को बेचने लगे, आपकी दुकान में खो गया है, साहूकार ने दरवाजा खोला और एक आदमी को एक साहूकार देखा, चार लाडू और एक व्यवसाय लेकर जा रहा है। साहूकारने पूछा ये तुम क्या कर रहे हो? उसकी पत्नी ने कहा कि मैं चोर नहीं हूं, मेरी पत्नी का कोई पीहर नहीं है, मैं उसके लिए ये सब ले जा रहा हूं, मेरी भाभियां उनको तंग करती हैं। मेरी पत्नी बहुत दुखी है। तब साहूकारने बोला अब घर तुम जाओ आजसे पत्नी मेरी धरम बेटी है।

आजसे हम उसके माँ बाप हैं, हम सब सामान घर पहुँचा देंगे।

हे तीजमाता बोस अपना पीहर देना।

एक साहूकार था, उसको 7 बेटे थे, 6 बहुओं के पीहर से तीज पर सातु मिठाई और सारी और मेवा आता था, लेकिन 7वीं बहू के पीहर में कोई भी नहीं था इसली उसके पीहर से कुछ नहीं आता था। देवर जेठानिया माजक बनात थाई. एक बार बड़ी तीज आई, 6 बहुओं के पीहर से सातु आया और लाडू सारिया आई। सारी बहुओं ने उसका मजाक उड़ाया, सातवीं बहू उदास हो गई। वो मान मैंने सोचने लगी, अगर मेरे पीहर में भी कोई होता तो मेरे लिए भी ये सब आता। ये देख कर उसका पति बहुत दुखी हो गया। उसने कहा तुम चिंता मत करो, मैंने तुम्हारे लिए ये सब लूंगा। वो बाज़ार गया, वाहा एक साहूकार अपनी दुकान पर बैठा था। उसका पति डिहरी से दुकान मैंने छुप गया, रात होने पर वो साहूकार सो गया, उसके पति ने धीरे से घाटी ली और सिके हुए चने पिसाने लगा, वाह आवाज सुनकर साहूकार की नींद खुल गई, वाह लोग आकार साहूकार को कहने लगे, आपकी दुकान मैंने चोर है, साहूकार ने दरवाज़ा खोला और देखा एक आदमी एक सातु का पिंडा, 4 लाडू और एक साड़ी लेकर जा रहा है, साहूकार ने पूछा ये तुम क्या कर रहे हो? उसके पति ने कहा मैंने चोर नहीं हूं, मेरी पत्नी का कोई पीहर नहीं है, मैंने उसके लिए ये सब ले जा रहा हूं, मेरी भाभी उसको ताने देती है। मेरी पत्नी बहुत दुखी है. तब साहूकार ने बोला अब तुम घर जाओ, आज से तुम्हारी पत्नी मेरी धरम बेटी है। आज से हम उसके माँ बाप हैं, हम सब सामान तुम्हारे घर पहुँच देंगे। अगर किसी के घर से घर वापस नहीं आता है, तो वह घर मैंने भी सातु बना सकता है।
हे तीज माता सबको अपना पीहर देना।

बोलो जय महाकाल हर हर महादेव🙏🙏🔱🔱🙏🙏
22/07/2025

बोलो जय महाकाल हर हर महादेव🙏🙏🔱🔱🙏🙏

13/07/2025

हर हर महादेव🙏🙏🌙🌙🔱🔱🔱🔱
सावण के पहले सोमवार की आप सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ।
जय महाकाल🔱🔱🔱🙏🙏🙏🙏🙏

 #देश के बडे  #दानवीरो तक  #शेयर_जरुर करना 🙏🏻श्री ओम बन्ना अनाथ हॉस्टल मंडलनाथ जोधपुर को खेल मैदान की आवश्यकता है  1 बीघ...
11/07/2025

#देश के बडे #दानवीरो तक #शेयर_जरुर करना 🙏🏻
श्री ओम बन्ना अनाथ हॉस्टल मंडलनाथ जोधपुर को खेल मैदान की आवश्यकता है 1 बीघा जमीन लेकर छोटा स्टेडियम बन सकता है कोई ऐसा भामाशाह हो जो 50 लाख रुपये अपने किसी पुर्वज के नाम से स्व:पिताजी या दादा जी और उनकी सुंदर प्रतिमा भी लग जायेगी युगो युगो तक यादे 🚩 है कोई दानवीर तो जरुर बताए
श्रीओमबन्ना शिक्षण संस्थान जोधपुर
सम्पर्क-8890980273
आपके जितने भी भामाशाह दानवीर बिज़नेस मैन सम्पर्क मे या आपके नज़दीकी है उनको मेंशन करके ये पोस्ट उन तक अवश्य पहुँचाये हो सके आपकी वजह से बच्चों का भला हो जाये 🚩

सभी प्यारे दोस्तों का धन्यवाद आप सब ने मिलकर 264 फोलोवर किए ।Thanks🙏🙏🙏🙏
08/07/2025

सभी प्यारे दोस्तों का धन्यवाद आप सब ने मिलकर 264 फोलोवर किए ।
Thanks🙏🙏🙏🙏

कम से कम एक पेड लगाएं🌲🌲🌲🙏🙏🙏🙏
02/07/2025

कम से कम एक पेड लगाएं🌲🌲🌲🙏🙏🙏🙏

MAA sister or wife ji Jai Majisa Maa 🙏🙏
25/06/2025

MAA sister or wife ji
Jai Majisa Maa 🙏🙏

Address

Jodhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MamtachanderComedian posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MamtachanderComedian:

Share