
16/04/2025
लोकल बस में सफ़र हमेशा यादगार होता है और वो भी जब बस गाँवो के बीच में से होकर निकलती हैं. एक अलग ही VIBE आती हैं. अभी हाल ही में मैंने जोधपुर से उदयपुर की यात्रा की वो भी एक लोकल बस में और उस यात्रा के यादे मुझे नहीं लगता की अगर में एक AC बस में करता तो बनती.
अगर आपको वो यात्रा देखनी हे तो आप भी देख सकते हो मेरे youtube चैनल पर, चैनल का नाम भी nomadrajasthani से ढूँढोगे तो मिल हो जाएगा.
फ़िलहाल के इतना ही मिलते हे जल्द ही अगली यात्रा पर किसी और शहर में किसी और की कहानी सुनते सुनते.