ITCell ASP Rajasthan

ITCell ASP Rajasthan IT Cell ASP Rajasthan
Official account ITCell ASP Rajasthan
{आजाद समाज पार्टी कांशीराम राजस्थान}

सुप्रीम कोर्ट का एक बार फिर अहम आदेश, Sc & St एक्ट में अग्रिम जमानत नही हो सकती है ||
03/09/2025

सुप्रीम कोर्ट का एक बार फिर अहम आदेश,

Sc & St एक्ट में अग्रिम जमानत नही हो सकती है ||

03/09/2025

पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आई भयंकर बाढ़ ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सैकड़ों गाँव डूब गए, अनेक लोगों की मृत्यु हो गई है, पशुधन बह गया है। खेत-खलिहान जलमग्न हो गए, घरों में पानी भर गया और लाखों लोग बेघर हो गए हैं।

ऐसे कठिन समय में मेरी अपने सभी कार्यकर्ताओं और साथियों से अपील है कि वे राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से आगे आएँ और पीड़ित परिवारों की मदद करें। साथ ही, मैं देश के सभी नागरिकों से भी अनुरोध करता हूँ कि मानवता के नाते इस आपदा से जूझ रहे परिवारों का सहारा बनें।

देश का एक जिम्मेदार नागरिक, और देश की सबसे बड़ी पंचायत का सदस्य होने के नाते मैं भारत की संप्रभुता और आंतरिक मामलों में ...
02/09/2025

देश का एक जिम्मेदार नागरिक, और देश की सबसे बड़ी पंचायत का सदस्य होने के नाते मैं भारत की संप्रभुता और आंतरिक मामलों में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप की कड़ी निंदा करता हूं।

लेकिन तथ्य और सच्चाई को भी नहीं झुठलाया जा सकता की आज़ादी के 75 साल बाद भी देश की सत्ता, संसाधन और संपत्ति कुछ मुट्ठीभर जातियों के कब्ज़े में है।

एक रिपोर्ट बताती है कि भारत की मात्र 1% आबादी के पास देश की 40.1%, जबकि महज 10% लोगों के पास 77% राष्ट्रीय संपत्ति है, जबकि नीचे 60% का हिस्सा केवल 4.8% है.

इसलिए देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई में भी जाति का विभेद साफ दिखाई देता है।

दलित, आदिवासी (SC/ST), पिछड़े वर्ग (OBC) और धार्मिक अल्पसंख्यक आज भी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेले गए हैं।

यही असमानता भारत की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है और यही बाहरी ताक़तों को हमारे समाज पर सवाल उठाने का मौका देती है। अगर हम सचमुच भारत को मजबूत और संप्रभु बनाना चाहते हैं, तो पहले अपने घर की इस सड़ी हुई व्यवस्था को बदलना होगा।

इसके लिए तीन कदम अनिवार्य हैं:

1. जातिगत जनगणना ताकि असली तस्वीर सामने आए कि देश के संसाधनों पर वास्तव में किन लोगों का कब्जा है?

2. निजी क्षेत्र में आरक्षण ताकि अवसर सिर्फ ऊँच वर्ग की जागीर न रहें।

3. आर्थिक न्याय-ताकि संसाधनों पर समान अधिकार सुनिश्चित हो सके।

तभी बनेगा एक समानता वाला भारत, जहाँ जातिगत विषमता न तो विदेशी ताक़तों के लिए मुद्दा बनेगी और न ही बाबा साहेब के संविधानिक भारत की छवि धूमिल होगी।

बाबा साहब का यह संदेश मेरे लिए पत्थर की लकीर की तरह है

"हम सबसे पहले और सबसे आखिर में भारतीय हैं।"

श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक परम् आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी पर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ...
02/09/2025

श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक परम् आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी पर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

#बाबा_रामदेव_जी
Chandra Shekhar Aazad

Hanuman Beniwal Chandra Shekhar Aazad
29/08/2025

Hanuman Beniwal
Chandra Shekhar Aazad

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जोधपुर से लोकप्रिय नेता, मिशन को समर्पित सिपाही. जनप्रिय नेता व समाजसेवी बहुत सम्मान के योग्...
27/08/2025

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जोधपुर से लोकप्रिय नेता, मिशन को समर्पित सिपाही. जनप्रिय नेता व समाजसेवी बहुत सम्मान के योग्य, सरल एवं सहज स्वभाव की धनी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जोधपुर भीम आर्मी प्रदेश महासचिव (राज) आजाद जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ ।
@आनंद पाल आजाद

प्रतिहार वंश के महान राजा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती पर उनके चरणों मे कोटि-कोटि नमन ||Ravindra Bhati Gurjar
26/08/2025

प्रतिहार वंश के महान राजा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती पर उनके चरणों मे कोटि-कोटि नमन ||
Ravindra Bhati Gurjar

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, मंडल आयोग के अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता बी. पी. मंडल जी की जयंती पर उन्हें शत-शत न...
25/08/2025

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, मंडल आयोग के अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता बी. पी. मंडल जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन एवं विनम्र आदरांजलि।
#जयभीम_जयमंडल

लाखों करोड़ों लोगों के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज की भादवा की बीज एवं जन्मोत्सव की सभी देशवासियों को हार्दिक...
25/08/2025

लाखों करोड़ों लोगों के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज की भादवा की बीज एवं जन्मोत्सव की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एव् शुभकामनाएं

जय बाबा रामदेव जी महाराज
जय रुणिचे के श्याम की || Chandra Shekhar Aazad
Aazad Samaj Party - Kanshi Ram

Address

Jodhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ITCell ASP Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share