Adarsh Muslim

Adarsh Muslim खींचो ना कमानों को ना तलवार निकालो, जब ?

23/01/2024

हज़रत नूह (अलैहिस्सलाम) की 950 बरस की तबलीग़ के बाद भी उनकी क़ौम के अक्सर व बेशतर लोग ईमान लाने के बजाय उनको सताते रहे। आख़िरकार उनकी ज़बान से एक दुआ निकली, जो सूरह क़मर आयत नम्बर 10 में है,

फ़-दआ "रब्बहू अन्-नी मग़लूबुन् फंतसिर" (हज़रत नूह अलैहिस्सलाम ने दुआ की, "ऐ मेरे रब! मैं दबा लिया गया हूँ")

दुआ का क़ुबूल होना था कि बस ज़ालिमों की जड़ें कट गईं। आसमान से पानी बरस रहा था, ज़मीन पानी उगल रही थी, सारे ज़ालिम उस सैलाब में डूबकर जहन्नम-रसीद हो गये। सिर्फ़ वही ज़िंदा बचाए गये, जो उस वक़्त के नबी हज़रत नूह (अलैहिस्सलाम) के साथ थे, उनकी कश्ती में सवार थे।

ये वक़्त फिर आएगा, आज से ढाई बरस (हिजरी) के बाद या साढ़े बयालीस बरस (हिजरी) के बाद जो भी अल्लाह को मंज़ूर होगा।

याद रखियेगा, दुनिया के उमूमी हिसाब-किताब का वक़्त क़रीब है, बहुत क़रीब है। अपने ईमान को संवार लीजिये, अपने आमाल को दुरुस्त कर लीजियेगा।

*मौलाना अबुल कलाम के जन्मदिन (11 नवम्बर) पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) आयोजित*मशहूर लेखक, विचारक, पत...
11/11/2023

*मौलाना अबुल कलाम के जन्मदिन (11 नवम्बर) पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) आयोजित*

मशहूर लेखक, विचारक, पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षामंत्री *मौलाना अबुल कलाम* के जन्मदिन को भारत सरकार ने *राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day)* घोषित कर रखा है।

यह मुस्लिम क़ौम की बदनसीबी है कि वो अपने गौरवशाली इतिहास को भुला बैठी है। मुस्लिम समाज के महानायकों की जीवनी से ज़्यादातर मुसलमान नावाक़िफ़ हैं।

एक सोची-समझी स्कीम के तहत मुस्लिम समाज के महानायकों के इतिहास को स्कूली सिलेबस से हटाया जा रहा है। ऐसे में मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे तबक़े की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे अपनी क़ौम की नई नस्ल के ज़हन में मुस्लिम सेलिब्रिटीज़ के योगदान को बिठाएं।

इसी कोशिश के तहत *अंजुमन एजुकेशनल सोसायटी जोधपुर* के तहत एक मुहिम शुरू की गई है। *क़ौम के हीरे* सीरिज़ के तहत 11 नवम्बर 2023 को इस सोसायटी के अधीन संचालित *न्यू अंजुमन पब्लिक स्कूल* में *मौलाना अबुल कलाम आजाद* के जन्मदिन पर *राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day)* मनाया गया।

इस मौक़े पर सबसे पहले *मौलाना आज़ाद* की जीवनी के बारे में *एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म* दिखाई गई।

उसके बाद मौलाना आज़ाद के बारे में कुछ अहम बातों की जानकारी दी गई। *उनके द्वारा लिखे गये लेखों के बारे में बताया गया। आज़ादी के आंदोलन में उनके योगदान को याद किया और उसके लिये उनके द्वारा दी गई क़ुर्बानियों को याद किया गया।*

इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यों को याद किया गया।

*स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में मौलाना ने जो अहम काम किये, जिनके ऊपर भारत की शिक्षा व्यवस्था की बुनियाद रखी गई, उन कामों के बारे में स्टुडेंट्स को जानकारी दी गई।*

इस अवसर पर तमाम स्टुडेंट्स को वीडियो क्लासरूम में लगी Ultra HD (4K) TV पर निम्नलिखित वीडियोज़ दिखाए गये,

◆ *संसद टीवी (भारत सरकार)* के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये हुए मौलाना आज़ाद का भाषण की क्लिप

◆ *ऑल इंडिया रेडियो* के सौजन्य से बनी *मौलाना आज़ाद की असली आवाज़ वाली क्लिप*

◆ *जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर खड़े होकर मुसलमानों से किया गया ख़िताब* मौलाना आज़ाद की असली आवाज़ में

◆ मौलाना आज़ाद पर बनी फ़िल्म *वो जो था एक मसीहा* की कुछ झलकियां

◆ इसी फ़िल्म का एक गीत *अबुल कलाम आज़ाद था भारत का दुलारा, गांधी का वो दायाँ हाथ नेहरू का वो प्यारा*

◆ *मौलाना आज़ाद की जीवनी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म*

अंजुमन एजुकेशनल सोसायटी जोधपुर तथा आदर्श मीडिया नेटवर्क द्वारा *क़ौम के हीरे* सीरिज़ के तहत मुस्लिम समाज के महानायकों के बारे में आइन्दा भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, इं-शा-अल्लाह! *सलीम ख़िलजी (जनरल सेक्रेटरी अंजुमन एजुकेशनल सोसायटी)* चीफ़ एडिटर आदर्श मुस्लिम व आदर्श मीडिया नेटवर्क जोधपुर. मोबाइल : 9829346786

बेहतरीन नसीहत
27/07/2023

बेहतरीन नसीहत

24/07/2023
21/07/2023

Address

Jodhpur

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 9pm

Telephone

+919829346786

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adarsh Muslim posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adarsh Muslim:

Share