अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद

  • Home
  • India
  • Jodhpur
  • अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद सन 1921 में स्थापित, सम्पूर्ण भारत एवं विदेशों में संचालित, एक मात्र पुष्करणा ब्राह्मण समाज की संस्था

 #पुष्करणा_गोविन्द_गढ़..पुष्टिकर एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा नव निर्मित *गोविन्द गढ़* का कल विधिवत उद्घाटन हुआ।। इस निर्माण ...
27/01/2024

#पुष्करणा_गोविन्द_गढ़..
पुष्टिकर एज्युकेशन ट्रस्ट द्वारा नव निर्मित *गोविन्द गढ़* का कल विधिवत उद्घाटन हुआ।। इस निर्माण कार्य में लगभग 2.00 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसमें दो बड़े हाल, एक छोटा हाल,तीन कमरे, रसोईघर, भंडार का निर्माण कार्य हुआ है।।साथ खुले मैदान में में खुबसूरत फव्वारा खुले स्थान कि सुन्दरता को निखारता है। इस स्थान पर 1500 लोगों के लिए सभी प्रकार के आयोजन आयोजित हो सकता है।

इस भव्य स्थल को काफी मेहनत से ट्रस्ट ने पुराने किरायेदारो से पुनः प्राप्त कर समाजिक उपयोग के लिए उपलब्ध करवाया है। वर्तमान स्वरूप कि कल्पना पुराने उपयोग को देखते हुए अकल्पनिय थी लेकिन इस कल्पनाशील कार्य का सम्पादन वर्तमान टीम ने काफी सुझबुझ से सकार रुप दिया है इसके लिए टीम को धन्यवाद और साधुवाद। कार्यक्रम में स्टेज गायन के साथ साथ रसास्वादन युक्त प्रसादी को आयोजित किया गया।। कुछ चित्र आपके साथ शेयर कर रहें हैं। 🚩🙏

30/12/2023

कुबेर मंत्र की महिमा
कुबेर मंत्र का जाप करने से इंसान की दरिद्रता दूर हो जाती है। धन के देवता कुबेर एक पौराणिक पात्र हैं जो धन के राजा (धनेश) हैं। उन्हें यक्षों का भी राजा माना जाता है। कुबेर देव विश्रवा मुनि और उनकी पहली पत्नी इलविला के पुत्र थे इसलिए वह रावण, कुंभकर्ण और विभीषण के सौतेले भाई हुए। इसके साथ ही कुबेर को भगवान शिव का परम भक्त भी माना जाता है। भगवान शिव की कृपा से ही उन्हें धनपति की पदवी प्राप्त हुई थी।

कौन हैं कुबेर देव
कुबेर देव यक्षों के राजा थे और लोकहित या लोगों की रक्षा करना उनका दायित्व था इसलिए अपने सौतेले भाई रावण से उनके कई मतभेद थे वो चाहते थे कि रावण लोकहित के काम करे लेकिन रावण ने उनकी बातें नहीं मानी। एक बार कुबेर ने एक दूत के जरिये रावण को संदेश भिजवाया कि वो क्रूर कामों को करना बंद कर दे तो रावण ने उस दूत का सर अपनी खड्ग से काट दिया। यह बात जब कुबेर को पता लगी तो उन्हें बहुत बुरा लगा। इसके बाद कुबेर की यक्ष और रावण की राक्षसी सेना के बीच युद्ध हुआ।

यक्ष अपने बल से लड़ रहे थे जबकि राक्षसों ने माया का सहारा लिया। अंत में रावण की विजय हुई और उसने जबरन कुबेर से पुष्पक विमान भी छीन लिया। रावण के अत्याचारों से परेशान होकर जब कुबेर अपने पितामह के पास पहुंचे तो उन्होंने कुबेर को शिवाराधना करने की सलाह दी। इसके बाद भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए हिमालय पर कुबेर ने कठोर तप किया था। जिसके फलस्वरुप उन्हें 'धनपाल' की पदवी, पत्नी और पुत्र का लाभ प्राप्त हुआ।

आज हम आपको कुबरे देव के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में बताएंगे, लेकिन इन मंत्रों के जाप से पहले आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरुरत होती है। कुबेर के मंत्रों के जाप से पहले आहुति देने की प्रक्रिया और अग्नि के सामने ध्यान करने की विधि नीचे बताई गई है।

इस प्रकार दी जाती है आहुति
जपतामुं महामन्त्रं होमकार्यो दिने दिने।
दशसंख्य: कुबेरस्य मनुनेध्मैर्वटोद्भवै।।80।।
पुस्तक-मन्त्रमहोदधि:, नवम: तरंग:

अर्थ- धनपति कुबेर के मंत्र का उच्चारण करते हुए हर दिन कुबेर मंत्र से वटवृक्ष की समिधाओं में दश आहुतियां देनी चाहिए।

होम करते समय अग्नि के समक्ष इस प्रकार करें ध्यान
होमकाले कुबेरं तु चिन्त्येदग्निमध्यम्।
धनपूर्ण स्वर्णकुम्भं तथा रत्नकरण्डकम्।।82।।
हस्ताभ्यां विप्लुतं खर्वकरपादं च तुन्दिलम्।
वटाधस्ताद्रत्नपीठोपविष्टं सुस्मिताननम्।।83।।
एवं कृत हुतो मन्त्री लक्ष्म्या जयति वित्तपम्।
अथ प्रत्यङ्गिरा वक्ष्ये परकृत्या विमर्दिनीम्।।84।।
पुस्तक-मन्त्रमहोदधि:, नवम: तरंग:

अर्थ- धनपूर्ण स्वर्णकुम्भ तथा रत्न के पात्र को लिये अपने दोनों हाथों से उसे उड़ेल रहे हैं (कुबेर देव के संबंध में)। जिनके पैर और हाथ छोटे और पेट तुन्दिल यानि मोटा है, जो वटवृक्ष के तले रत्नसिंहासन पर विराजमान हैं और प्रसन्नमुख हैं। इस प्रकार ध्यान करते हुए साधक धनराज को होम करता है तो वह कुबेर से भी अधिक संपत्तिशाली हो जाता है।

धन से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए कुबेर यंत्र को घर में स्थापित करें

कुबेर देव के विशेष मंत्र
आईये अब आपको कुबेर देव के कुछ प्रमुख मंत्रों के बारे में आपको बताते हैं। धनेश कुबेर के इन मंत्रों का वर्तमान समय में भी बड़ा महत्व है। इन मंत्रों के जाप से इंसान कई आर्थिक परेशानियों से बच सकते हैं।

कुबेर देव का अमोघ मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
मंत्र का महत्व
इस मंत्र के देवता धनराज कुबेर हैं। इसे कुबेर देव का अमोघ भी कहा जाता है। इस पैंतीस अक्षरी मंत्र के ऋषि विश्रवा हैं और छंद बृहती है। यह माना गया है कि इस मंत्र का जाप यदि तीन महीने तक किया जाये तो जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं आती।

मंत्र जाप की विधि
दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके 108 बार इस मंत्र का जाप करें।
मंत्र जाप के दौरान धनलक्ष्मी कौड़ी को अपने पास रखें।
अगर कोई बेल के वृक्ष के तले बैठकर 1 लाख बार इस मंत्र को जपे तो उसके जीवन से अर्थ से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
मंत्र जाप का फल
इस मंत्र में अलग-अलग नामों से कुबेर देव की विशेषताओं का जिक्र करते हुए उनसे समृद्धि और धन देने की प्रार्थना की जाती है। इस मंत्र का जाप श्रद्धापूर्वक करने से जीवन में कभी अर्थ यानि धन की कमी नहीं होती है।

अष्टलक्ष्मी कुबेर मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
मंत्र का महत्व
माता लक्ष्मी और कुबेर देव का यह मंत्र जीवन में सभी सुखों को प्रदान करने वाला माना गया है। इस मंत्र के जाप से जीवन में ऐश्वर्य, पद, प्रतिष्ठा, सौभाग्य और अष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है।

मंत्र जाप की विधि
स्नान आदि के बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके अपने शरीर और पूजन सामग्री पर जल छिड़कें।
हाथ में जल, फूल और अक्षत लेकर संकल्प करें।
इसके बाद श्रद्धापूर्वक मंत्र का जाप करें।
मंत्र जाप का फल
आर्थिक रुप से व्यक्ति के जीवन में कठिनाइयां नहीं आतीं और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। इस मंत्र की साधना शुक्रवार की रात को शुरु करना शुभ माना गया है।

धन प्राप्ति हेतु कुबेर मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥
मंत्र का महत्व
आज के दौर में हर शख्स सुख-सुविधाओं की चाह करता है लेकिन हर किसी के पास धन उस मात्रा में नहीं होता जिससे वो जीवन में भौतिक सुखों का आनंद ले सकें। ऐसे में अगर आप कुबेर देव के धन प्राप्ति मंत्र का नियमित जाप करते हैं तो आपको धन प्राप्ति के कई रास्ते मिल सकते हैं।

मंत्र जाप की विधि
इस मंत्र को सुबह के वक्त जपना शुभ माना गया है।
नित्यकर्म करने के पश्चात आप कुबेर देव की मूर्ति या तस्वीर के सामने धूप-दीप जलाकर इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
नित्य एक ही समय पर इस मंत्र का जाप किया जाना चाहिए
मंत्र जाप का फल
नियमित रुप से इस मंत्र के जाप करने से घर में कभी दरिद्रता का निवास नहीं होता और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इस मंत्र के करने से जीवन की कठिनाइयों से भी मुक्ति मिलती है।

प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप अपने घर या दफ्तर में कुबेर देव की प्रतिमा या चित्र रखते हैं तो आपको नीचे दी गई कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी।

उनकी मूर्ति या तस्वीर घर या दफ्तर में उत्तर दिशा की ओर स्थापित करनी चाहिए क्योंकि कुबेर देव का निवास स्थान उत्तर दिशा की ओर माना जाता है।
इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि जहां इनकी प्रतिमा स्थापित की जाए वो स्थान पहले गंगाजल से पवित्र किया जाए।
जहां प्रतिमा स्थापित की जाए वहां कोई पुराना सामान न पड़ा हो।
नियमित रुप से उस स्थान की साफ सफाई की जाए।
कुबेर देव की प्रतिमा पर फूल चढाएं।
कुबेर देव के पूनर्जन्म की कथा
शास्त्रों में कुबेर देव के पूर्व जन्म से जुड़ी एक रोचक कथा का जिक्र किया गया है। इस कथा के अनुसार पूर्व जन्म में कुबेर चोर थे और वो मंदिरों में मौजूद धन संपदा को चुराते थे। ऐसे में एक बार कुबेर भगवान शिव के एक मंदिर में पहुंचे वहां रोशनी न होने के कारण कुबेर को कुछ भी नजर नहीं आ रहा था जिसके बाद उन्होंने मंदिर में पड़ी संपदा को देखने के लिए दीपक जलाया। दीपक जलाते ही मंदिर में पड़ी सारी संपत्ति उन्हें साफ नज़र आने लगी। लेकिन तेज हवा के कारण दीया बुझ गया। कुबेर ने फिर से दीया जलाया लेकिन फिर से हवा की तीव्रता के कारण दीया बुझ गया। ऐसा कई बार हुआ।

रात के समय भगवान शिव के सामने दीया जलाने से भक्तों को शिवजी की कृपा प्राप्त होती है। हालांकि कुबेर इस बात को नहीं जानते थे लेकिन कई प्रयासों में असफल होने के बावजूद भी कुबेर दीया जलाने से पीछे नहीं हटे उनकी इस लगन को देखकर शंकर भगवान प्रसन्न हो गए। भगवान भोलेनाथ की कृपा से अगले जन्म में कुबेर देव देवताओं के कोषाध्यक्ष नियुक्त किये गए। तब से कुबेर देव भगवान शिव के परम सेवक हैं और जगत में मौजूद धन संपदा के स्वामी बन गए। यदि कोई जातक पूर्ण श्रद्धा के साथ कुबेर देव के मंत्रों का जाप करे तो धन से जुड़ी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। कुबेर मंत्र का जाप कभी भी दक्षिण की ओर मुख करके ही किया जाना है।

मंत्र जाप की महत्ता
शब्द को बह्मा के समकक्ष माना गया है और इसी लिए आर्यावर्त में शब्द साधना के द्वारा देवों को प्रसन्न करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। ‘महार्थ मंजरी’ के अनुसार ‘ मनन योग्य शब्द-ध्वनि मंत्र कहलाती है’। इस आधूनिक दौर में भी यदि कोई प्राणी श्रद्धापूर्वक मंत्रों का जाप करे तो उसे मनवांछित फलों की प्राप्ति अवश्य होती है। मंत्रों में इतनी शक्ति होती है कि यह आपके शुभ फलों की प्राप्ति तो करवाते ही हैं साथ ही इनका जाप करने से एक सकारात्मक ऊर्जा भी आपके अंदर प्रवाहित होती है।

ॐ वैश्रवणाय स्वाहा:
ॐ श्री ऊँ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वितेश्वराय नम:।
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याथिपतये धनधान्यासमृद्धि दोहि द्रापय स्वाहा।
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
ॐ यक्षा राजाया विद्महे, वैशरावनाया धीमहि, तन्नो कुबेराह प्रचोदयात्॥
ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:
कुबेराष्टोत्तरशतनामावलिः
ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः ।
ॐ यक्षराजाय विद्महे अलकाधीशाय धीमहि तन्नः कुबेरः प्रचोदयात् ।

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये धनधान्यादि
समृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा ।
श्रीसुवर्णवृष्टिं कुरु मे गृहे श्रीकुबेर ।
महालक्ष्मी हरिप्रिया पद्मायै नमः ।
राजाधिराजाय प्रसह्य साहिने नमो वयं वैश्रवणाय कुर्महे ।
समेकामान् कामकामाय मह्यं कामेश्वरो वैश्रवणो ददातु ।
कुबेराज वैश्रवणाय महाराजाय नमः ।
ध्यानम्
मनुजबाह्यविमानवरस्तुतं
गरुडरत्ननिभं निधिनायकम् ।
शिवसखं मुकुटादिविभूषितं
वररुचिं तमहमुपास्महे सदा ॥
अगस्त्य देवदेवेश मर्त्यलोकहितेच्छया ।
पूजयामि विधानेन प्रसन्नसुमुखो भव ॥
अथ कुबेराष्टोत्तरशतनामावलिः ॥
ॐ कुबेराय नमः ।
ॐ धनदाय नमः ।
ॐ श्रीमते नमः ।
ॐ यक्षेशाय नमः ।
ॐ गुह्यकेश्वराय नमः ।
ॐ निधीशाय नमः ।
ॐ शङ्करसखाय नमः ।
ॐ महालक्ष्मीनिवासभुवे नमः ।
ॐ महापद्मनिधीशाय नमः ।
ॐ पूर्णाय नमः । १०
ॐ पद्मनिधीश्वराय नमः ।
ॐ शङ्खाख्यनिधिनाथाय नमः ।
ॐ मकराख्यनिधिप्रियाय नमः ।
ॐ सुकच्छपाख्यनिधीशाय नमः ।
ॐ मुकुन्दनिधिनायकाय नमः ।
ॐ कुन्दाख्यनिधिनाथाय नमः ।
ॐ नीलनित्याधिपाय नमः ।
ॐ महते नमः ।
ॐ वरनिधिदीपाय नमः ।
ॐ पूज्याय नमः । २०
ॐ लक्ष्मीसाम्राज्यदायकाय नमः ।
ॐ इलपिलापत्याय नमः ।
ॐ कोशाधीशाय नमः ।
ॐ कुलोचिताय नमः ।
ॐ अश्वारूढाय नमः ।
ॐ विश्ववन्द्याय नमः ।
ॐ विशेषज्ञाय नमः ।
ॐ विशारदाय नमः ।
ॐ नलकूबरनाथाय नमः ।
ॐ मणिग्रीवपित्रे नमः । ३०
ॐ गूढमन्त्राय नमः ।
ॐ वैश्रवणाय नमः ।
ॐ चित्रलेखामनःप्रियाय नमः ।
ॐ एकपिनाकाय नमः ।
ॐ अलकाधीशाय नमः ।
ॐ पौलस्त्याय नमः ।
ॐ नरवाहनाय नमः ।
ॐ कैलासशैलनिलयाय नमः ।
ॐ राज्यदाय नमः ।
ॐ रावणाग्रजाय नमः । ४०
ॐ चित्रचैत्ररथाय नमः ।
ॐ उद्यानविहाराय नमः ।
ॐ विहारसुकुतूहलाय नमः ।
ॐ महोत्सहाय नमः ।
ॐ महाप्राज्ञाय नमः ।
ॐ सदापुष्पकवाहनाय नमः ।
ॐ सार्वभौमाय नमः ।
ॐ अङ्गनाथाय नमः ।
ॐ सोमाय नमः ।
ॐ सौम्यादिकेश्वराय नमः । ५०
ॐ पुण्यात्मने नमः ।
ॐ पुरुहुतश्रियै नमः ।
ॐ सर्वपुण्यजनेश्वराय नमः ।
ॐ नित्यकीर्तये नमः ।
ॐ निधिवेत्रे नमः ।
ॐ लङ्काप्राक्तननायकाय नमः ।
ॐ यक्षिणीवृताय नमः ।
ॐ यक्षाय नमः ।
ॐ परमशान्तात्मने नमः ।
ॐ यक्षराजे नमः । ६०
ॐ यक्षिणीहृदयाय नमः ।
ॐ किन्नरेश्वराय नमः ।
ॐ किम्पुरुषनाथाय नमः ।
ॐ खड्गायुधाय नमः ।
ॐ वशिने नमः ।
ॐ ईशानदक्षपार्श्वस्थाय नमः ।
ॐ वायुवामसमाश्रयाय नमः ।
ॐ धर्ममार्गनिरताय नमः ।
ॐ धर्मसम्मुखसंस्थिताय नमः ।
ॐ नित्येश्वराय नमः । ७०
ॐ धनाध्यक्षाय नमः ।
ॐ अष्टलक्ष्म्याश्रितालयाय नमः ।
ॐ मनुष्यधर्मिणे नमः ।
ॐ सुकृतिने नमः ।
ॐ कोषलक्ष्मीसमाश्रिताय नमः ।
ॐ धनलक्ष्मीनित्यवासाय नमः ।
ॐ धान्यलक्ष्मीनिवासभुवे नमः ।
ॐ अष्टलक्ष्मीसदावासाय नमः ।
ॐ गजलक्ष्मीस्थिरालयाय नमः ।
ॐ राज्यलक्ष्मीजन्मगेहाय नमः । ८०
ॐ धैर्यलक्ष्मीकृपाश्रयाय नमः ।
ॐ अखण्डैश्वर्यसंयुक्ताय नमः ।
ॐ नित्यानन्दाय नमः ।
ॐ सुखाश्रयाय नमः ।
ॐ नित्यतृप्ताय नमः ।
ॐ निराशाय नमः ।
ॐ निरुपद्रवाय नमः ।
ॐ नित्यकामाय नमः ।
ॐ निराकाङ्क्षाय नमः ।
ॐ निरूपाधिकवासभुवे नमः । ९०
ॐ शान्ताय नमः ।
ॐ सर्वगुणोपेताय नमः ।
ॐ सर्वज्ञाय नमः ।
ॐ सर्वसम्मताय नमः ।
ॐ सर्वाणिकरुणापात्राय नमः ।
ॐ सदानन्दकृपालयाय नमः ।
ॐ गन्धर्वकुलसंसेव्याय नमः ।
ॐ सौगन्धिककुसुमप्रियाय नमः ।
ॐ स्वर्णनगरीवासाय नमः ।
ॐ निधिपीठसमाश्रयाय नमः । १००
ॐ महामेरूत्तरस्थाय नमः ।
ॐ महर्षिगणसंस्तुताय नमः ।
ॐ तुष्टाय नमः ।
ॐ शूर्पणखाज्येष्ठाय नमः ।
ॐ शिवपूजारताय नमः ।
ॐ अनघाय नमः ।
ॐ राजयोगसमायुक्ताय नमः ।
ॐ राजशेखरपूज्याय नमः ।
ॐ राजराजाय नमः । १०९

200- ₹ -190 - पेज की जन्म कुंडली -
कुंडली पीडीएफ द्वारा आपको मोबाइल पर भेज दी जाएगी
500 -₹ - 500, पेज की जन्म कुंडली - rebrand.ly/kundli
ike,comment,share,tag,follow
✔️ Gemologer, Astrologer -
Gyanchand Bundiwal | 08275555557



30/12/2023

जब हम कोई पुरानी तस्वीर शेयर करते हैं, कुछ अक़्लमंद लोग लोग कमेंट कर देते हैं के तस्वीर फ़ेक है, उस समय भारत में कैमरा थोड़ी होता था . . !

ये बात वो सवाल की तरह करते तो समझ आता, पर ये काबिल लोग हमें झूठा साबित करना चाहते हैं।

तो भाई, भारत में फ़ोटोग्राफ़ी की शुरुआत 1840 के दहाई में हो चुकी थी। 1854 में द फ़ोटोग्राफ़िक सोसाइटी ऑफ बॉम्बे की स्थापना हुई थी, जिससे ये पता चलता है के 1850 के दशक में मुंबई में फ़ोटोग्राफ़ी की तकनीक काफ़ी तेज़ी से फैली है। लेकिन उस दौरान की तस्वीर आज के डेट में बहुत कम उपलब्ध है। लेकिन जो है, उसे हम शेयर करते हैं तो लोग फ़ेक बोल देते हैं।

अंग्रेज़ों ने 1858 में पूरे भारत का फ़ोटो शूट करवाया था, वो भी अब पब्लिक डोमेन में है। जल्द ही हम एक फ़ोटो सीरिज़ शुरू करने वाले हैं जिसमें आपको 1860-70 के बीच की चीज़ें दिखायेंगे।

अगर आप चाहते हैं, के इस सीरिज़ को शुरू करूँ, तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें -

30/12/2023
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की जोधपुर शाखा द्वारा उम्मेद स्टेडियम जोधपुर में आयोजित पुष्करणा फुटबॉल 2023 मैच के उद्ध...
25/12/2023

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की जोधपुर शाखा द्वारा उम्मेद स्टेडियम जोधपुर में आयोजित पुष्करणा फुटबॉल 2023 मैच के उद्धघाटन समारोह में भाई विवेक व्यास Se.RAS (उपखंड अधिकारी बायतु) को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान देने पर समस्त परिषद की कार्यकारिणी, आदरणीय सदस्यों, कार्यकताओ का साथ ही पुष्करणा रत्न से अलंकृत महामंत्री श्री अमरचंद जी पुरोहित साब का हार्दिक आभार। बहुत बहुत धन्यवाद। युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास सराहनीय है।

13/12/2023

श्री भजनलाल शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आशा करता हैं कि आप राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आप कार्य करते हुए प्रदेश के विकास को आगे भी गतिमान बनाए रखेंगे ।

18/11/2023

RAS मे चयन होने वाले पुष्करणा युवाओं को बहुत बहुत बधाई।
शुभकामनाएं।

1) ज्योति जी बिस्सा।
2) पीयुष जी बोहरा।
3) योशिता जी कल्ला।
4) नीतू जी व्यास।
5) ज्योत्स्ना जी व्यास।
6) विनय जी जोशी।(दोबारा चयन)
7) कोमल जी किराड़ू।

प्रकाश जी छंगाणी की नामांकन रैली में अपार जन समूह।
06/11/2023

प्रकाश जी छंगाणी की नामांकन रैली में अपार जन समूह।

Address

Jodhpur

Opening Hours

Monday 6pm - 8pm
Tuesday 6pm - 8pm
Wednesday 6pm - 8pm
Thursday 6pm - 8pm
Friday 6pm - 8pm
Saturday 6pm - 8pm
Sunday 12pm - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद:

Share