Thar news live

Thar news live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Thar news live, Media/News Company, Jodhpur.

07/07/2025

संसदीय कार्य मंत्री ने कुड़ी भगतासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण/हमारा लक्ष्य जनता को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं -मंत्री पटेल
संयुक्त निदेशक को मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश
*– संसदीय कार्य मंत्री ने कुड़ी भगतासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण*

*– हमारा लक्ष्य जनता को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं – श्री पटेल*

*– संयुक्त निदेशक को मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश*
जोधपुर,07 जुलाई। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ी भगतासनी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम दक्षिण की महापौर सुश्री वनिता सेठ भी साथ रही।
निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की अनुपस्थित सहित अस्पताल परिसर में अव्यवस्थाएं मिली।संसदीय कार्य मंत्री ने संयुक्त निदेशक डॉ नरेन्द्र सक्सेना को मौके पर बुलाकर आज ही आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
*किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी*
श्री पटेल ने कहा हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र की जनता बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा चिकित्सा विभाग के अधिकारी और चिकित्सक पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मरीजों के उपचार और अस्पताल संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान जनरल ओपीडी, लेबर रूम,इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग कक्ष,ईसीजी कक्ष, पुरूष वार्ड,महिला वार्ड,लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष,पंजीकरण रजिस्टर एवं दवाओं के स्टॉक का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
*सभी कार्मिकों को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश*
संसदीय कार्य मंत्री ने सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए।
उन्होंने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर एवं सभी वार्ड्स में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश*
श्री पटेल ने संयुक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में अधिकाधिक औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर,आवश्यक सामग्री एवं शुद्ध पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक*
श्री पटेल ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, चिकित्सक इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों के अवलोकन के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर राज्य सरकार द्वारा मिल रही निःशुल्क दवा,नि:शुल्क जांच सहित अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया।











Today

















allenge









Editing Challenge



Now
-

06/07/2025

Luni Jodhpur/संसदीय कार्य मंत्री /जोगाराम पटेल/ ने 24.82 करोड़ रुपये के/ सड़क निर्माण कार्यों का किया /शिलान्यास एवं लोकार्पण /,रोहिचा खुर्द में जनसभा को किया संबोधित/*– संसदीय कार्य मंत्री ने 24.82 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण*

*– रोहिचा खुर्द में जनसभा को किया संबोधित*

*– विकसित सड़क तंत्र बनेगा आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का सशक्त माध्यम–श्री पटेल*
जोधपुर,06 जुलाई। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र लूणी के रोहिचा खुर्द में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के 24 करोड़ 82 लाख 83 हजार रूपये के सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया और जनसभा को संबोधित किया।
*विकसित सड़क तंत्र से राष्ट्र के संसाधनों की होती है बचत*
श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकरण की दिशा में अनवरत कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा विकसित सड़क तंत्र आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का सशक्त माध्यम बनेगा।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा इस बजट में प्रदेश में सड़कों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 6 हजार 870 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक उन्नति का मार्ग परस्त होगा और आधुनिक सड़क तंत्र से राष्ट्र के संसाधनों की बचत होती हैं।
*जेजेएम के लंबित काम पूरे होने पर हर घर तक पहुंचेगा नल से जल*
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा सरकार ने पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए वर्षों से लम्बित परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। उन्होंने कहा पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी, शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल समझौता किया गया है।
श्री पटेल ने कहा लिफ्ट कैनाल के तृतीय फेज और जवांई पुनर्भरण परियोजना के पूर्ण होने पर जोधपुर जिले में समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा जल जीवन मिशन की समयावधि 2028 तक के लिए बढ़ा दी गई और जेजेएम के लंबित काम पूरे होने पर हर घर तक नल से जल पहुंचेगा।
*राजस्थान वर्ष 2027 तक ऊर्जा क्षेत्र में बनेगा आत्मनिर्भर*
श्री पटेल ने कहा राजस्थान वर्ष 2027 तक ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और किसान भाइयों को दिन में बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा 132 केवी के दो और 33 केवी के एक जीएसएस का कार्य पूर्ण होने पर लूणी क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान होगा।
*आदान-अनुदान जल्दी ही खातों में जमा होगा*
श्री पटेल ने कहा क्षेत्र काश्तकारों के आदान-अनुदान के सत्यापन का कार्य पूर्ण हो गया है और लूणी क्षेत्र के किसानों के बैंक खातों में 68 करोड़ रुपये की अनुदान राशि शीघ्र जमा होगी। उन्होंने कहा मूंग और बाजरा के फसल बीमा का भुगतान भी कंपनी द्वारा जल्दी ही किया जाएगा।
*खाद्य सुरक्षा से कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहें*
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक गिव अप अभियान के तहत 22 लाख लाभार्थियों ने एनएफएसए योजना का लाभ स्वेच्छा से छोड़ा है। उन्होंने कहा इस अभियान के माध्यम से प्रदेश में 51 लाख नए पात्र लाभार्थियों को योजना में शामिल किया गया है।
*इन कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण*
–लोकार्पण: ग्राम रोहिचा खुर्द से दुन्दाड़ा तक डामर सड़क निर्माण कार्य (5.70 किमी),लागत राशि 1 करोड़ रुपये।
*शिलान्यास:-*
– रोहिचा फाटा से उत्तेसर तक सड़क निर्माण कार्य
(12 किमी) लागत राशि 17 करोड़ रुपये।
– ग्राम रोहिचा खुर्द से सिनली सरहद एवं ग्राम सिनली से रोहिचा खुर्द सरहद तक डामर सड़क निर्माण कार्य (10 किमी),लागत राशि 431.08 लाख रूपये।
– ग्राम दुन्दाड़ा से पिपरली तक डाकर सड़क निर्माण कार्य (6.10 किमी ,लागत राशि 251.75 लाख रूपये।
*निर्माणाधीन सड़क का किया औचक निरीक्षण*
संसदीय कार्य मंत्री ने दुन्दाड़ा से शुभदंड सड़क के निर्माणाधीन कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
*ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में धवा प्रधान श्री गोविंदराम, जि.प. सदस्य श्री चैनाराम पटेल,पूर्व कुलपति डॉ गुलाबसिंह चौहान,श्री नरपतसिंह,श्री श्रवण पटेल,श्री राकेश बिश्नोई,श्री उत्तम सिंह, श्री पोलाराम सुथार, श्री प्रहलादराम डांगी,श्री छोटू सिंह,श्री नाथूसिंह,जेडीए के अधिशाषी अभियंता श्री सुबोध माथुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री मोहम्मद शरीफ सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।






















05/07/2025

राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष ने की महिला सशक्तिकरण योजनाओं और अत्याचारों पर समीक्षा बैठक जोधपुर संभाग के आठ जिलों के प्रशासन और पुलिस वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित/ #जोधपुर /











Today





























04/07/2025

भारत सरकार,/वित्तीय समावेशन अभियान: 100 दिवसीय एकीकृत कार्ययोजना पर उच्च-स्तरीय मंथन,/ग्राम-पंचायत स्तर तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन सेवाओं के सार्वभौमिक विस्तार का संकल्प,/संभागीय आयुक्त के निर्देश:साप्ताहिक समीक्षा, डोर-टू-डोर शिविर तथा 100 % संतृप्ति सुनिश्चित करें,/साइबर सुरक्षा जागरूकता: फ्रॉड की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन पर तत्काल शिकायत दर्ज करें/जोधपुर न्यूज़/थार न्यूज़ लाइव/

02/07/2025

राजस्थान हाईकोर्ट /एडवोकेटस एसोसियेशन, /जोधपुर के तत्वावधान में /अधिवक्ताओ के साथ हुई मारपीट, जानलेवा हमलें एवं अपहरण की कोशिश के आरोपियों को गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच किये जाने हेतु एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में जोधपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन प्रेषित किया गया। #जोधपुर #थार न्यूज़ लाइव/

02/07/2025

बाल शिक्षा विकास ट्रस्ट/ का प्रथम राज्य स्तरीय सम्मान समारोह सम्पन्न/ #जोधपुर /

28/06/2025

जोधपुर/आयुर्वेद विश्वविद्यालय /में /मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की जानकारी/ हेतु मीटिंग का किया गया आयोजन/थार न्यूज़ लाइव/Thar news live/Jodhpur news/live news/Blue City news/suryanagari news/latest news/

27/06/2025

पूर्व मुख्यमंत्री /अशोक गहलोत/ मरुधरा इंडस्ट्री एसोसिएशन /को 42 वी नव कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह /

27/06/2025

Jodhpur news/आईआईटी जोधपुर का 11वां दीक्षांत समारोह/मुख्यमंत्री ने आईआईटी जोधपुर के स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी उपाधि, मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में दिए स्वर्ण पदक/

27/06/2025

Jodhpur news/सीता ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र/निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 700 से अधिक लोगों ने अलग-अलग ज्योतिषियों से परामर्श लिया।

21/06/2025

21 जून को 11अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया/और कहां की करेंगे योग और भगाएंगे रोग/साथ ही न्यूरो थेरेपिस्ट एक्सपर्ट द्वारा हेल्थ चेकअप करके जानकारी दी गई/Jodhpur news/Thar news live/latest news/suryanagari news/Blue City news/

21/06/2025

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर/योगा एक्सपर्ट परिणीति बिश्नोई/योग को लेकर संदेश/जोधपुर न्यूज़/Jodhpur live news/Thar news live/latest news Jodhpur/

Address

Jodhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thar news live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share