Manav adhikar walefare organisation

Manav adhikar walefare organisation Desh me Badh rahe Atyacharon ki khilaf Ek abhiyan

मानव अधिकार वेलफेयर संगठन के नेशनल चेयरमैन श्री राज कुमार नागपाल,नैशनल वाइस प्रेसिडेंट भाग सिंह सगवालस्टेट युवा वाइस प्र...
26/08/2024

मानव अधिकार वेलफेयर संगठन के नेशनल चेयरमैन श्री राज कुमार नागपाल,
नैशनल वाइस प्रेसिडेंट भाग सिंह सगवाल
स्टेट युवा वाइस प्रेसिडेंट साहिल शर्मा,स्टेट वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा श्री मनोज कुकरेजा द्वारा आज तारीख 26.08.2024 को मिस निम्रत कौर D/o सरदार साहिब सिंह को पिछले 2.5 साल से निस्वार्थ सेवा करने के एवज में सर्टिफिकेट ब्रांच ऑफिस करनाल में दिया गया। आज भी जो संगठन का नियम है कि हर महीने मेंबर्स के सहयोग से राशन 25 तारीख को वितरित किया जाता है उसमे अपने हाथों से राशन वितरित करके, अपना सहयोग दिया। आगे भी अपनी निस्वार्थ सेवाएं देने का भरोसा दिया। आज के दिन ही श्री मनोज कुकरेजा को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा मनोनीत श्री राज कुमार नागपाल,सरदार साहिब सिंह,स्टेट ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी मिस्टर विनोद ढींगरा द्वारा 🆔 कार्ड,सर्टिफिकेट देकर किया गया। श्री मनोज जी ने भी अपनी निस्वार्थ सेवा देने का भरोसा दिया। संगठन की तरफ से इन दोनों मेंबर्स को बहुत बहुत बधाई।

मानव अधिकार वेलफेयर संगठन की बिजनौर शाखा द्वारा 🆔 कार्ड और सर्टिफिकेट देने के लिए डॉ.सलीम और शाकिर द्वारा मीटिंग का आयोज...
18/07/2024

मानव अधिकार वेलफेयर संगठन की बिजनौर शाखा द्वारा 🆔 कार्ड और सर्टिफिकेट देने के लिए डॉ.सलीम और शाकिर द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया।

जय श्री राम, जय वीर हनुमान
24/06/2024

जय श्री राम, जय वीर हनुमान

संगठन के पदाधिकारी द्वारा एक आवाज उठाई जाती हैं और उसका फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम सभी एकाउंट ब्लॉक ककर दिए जाते हैं ये ...
10/04/2022

संगठन के पदाधिकारी द्वारा एक आवाज उठाई जाती हैं और उसका फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम सभी एकाउंट ब्लॉक ककर दिए जाते हैं ये कहा तक सही हैं अगर संगठन के सभी पदाधिकारियों को लगता हैं कि विजय बुडानिया द्वारा की गई पोस्ट गलत हैं तो कारण बता कर उसका कार्ड निरस्त करे और लगता हैं सही हैं तो उसका साथ दे संगठन की शक्ति दिखाने का समय हैं में साथ दूंगा ओर आप

आज निंदनीय घटना की जानकारी मिली जिस प्रकार सभी हिन्दु भाईयो की भावना को आहत किया गया हैवो सरासर निंदनीय हैं इसका राज्य स...
20/03/2022

आज निंदनीय घटना की जानकारी मिली जिस प्रकार सभी हिन्दु भाईयो की भावना को आहत किया गया हैवो सरासर निंदनीय हैं इसका राज्य सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा किसी भी द्वार को अगर तोड़ना ही था तो पहले उसपे से मूर्तियों को स सम्मान उतारना चाहिये था ना कि क्रेन से गिरवाने था ऐसे ही कारणों सेट आजादी के बाद से आज तक हिंदुओ की भावना को आहत किया गया हैं कभी बॉलीवुड के जरिये भगवान का अपमान कर के कभी मंदिर तोड़ के तो कभी द्वार गिरा कर
पर अब देश की जनता ये सब बर्दास्त नही करेगी
कही ये ना हों कि द्वार गिरने से सरकार गिरती दिखे
जय श्री राम जय वीर हनुमान

Address

Jodhpur

Telephone

8741864470

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manav adhikar walefare organisation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category