
26/08/2024
मानव अधिकार वेलफेयर संगठन के नेशनल चेयरमैन श्री राज कुमार नागपाल,
नैशनल वाइस प्रेसिडेंट भाग सिंह सगवाल
स्टेट युवा वाइस प्रेसिडेंट साहिल शर्मा,स्टेट वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा श्री मनोज कुकरेजा द्वारा आज तारीख 26.08.2024 को मिस निम्रत कौर D/o सरदार साहिब सिंह को पिछले 2.5 साल से निस्वार्थ सेवा करने के एवज में सर्टिफिकेट ब्रांच ऑफिस करनाल में दिया गया। आज भी जो संगठन का नियम है कि हर महीने मेंबर्स के सहयोग से राशन 25 तारीख को वितरित किया जाता है उसमे अपने हाथों से राशन वितरित करके, अपना सहयोग दिया। आगे भी अपनी निस्वार्थ सेवाएं देने का भरोसा दिया। आज के दिन ही श्री मनोज कुकरेजा को स्टेट वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा मनोनीत श्री राज कुमार नागपाल,सरदार साहिब सिंह,स्टेट ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी मिस्टर विनोद ढींगरा द्वारा 🆔 कार्ड,सर्टिफिकेट देकर किया गया। श्री मनोज जी ने भी अपनी निस्वार्थ सेवा देने का भरोसा दिया। संगठन की तरफ से इन दोनों मेंबर्स को बहुत बहुत बधाई।