Jodhpur Press

Jodhpur Press Jodhpur Press is basically made for Jodhpur along with Whole Rajasthan to spread Culture nature information news education and entertainment.

Jouranlist based in Jodhpur,all Posts and Reposts are my own and mostly
About News, information,politics,culture,Travels and Famous.
||पक्का जोधपुरी||
✉️ [email protected] We promised to that we upload only Aunthencity. For any query Permotion complaint
Email [email protected]

08/08/2025

जोधपुर एयरपोर्ट से अशोक उद्यान तक एक दम चमकाया जा रहा है।

08/08/2025

राजाराम शिक्षण संस्थान जोधपुर के हॉस्टल वार्डन रमेश पटेल के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में देव नगर पुलिस थाने में FIR

08/08/2025

राहुल गांधी के आरोप सही या फिर चुनाव आयोग सही?

08/08/2025

जोधपुर के एक निजी अस्पताल में आंख का इलाज करवा रहे 4 वर्षीय मासूम की मौत।
परिजनों द्वारा डॉ पर लापरवाही का आरोप।

400 से अधिक खदाने बंद होने से हजारों मजदूरो और कई परिवारों पर रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है। पहले से ही खाने गहरी होने ...
08/08/2025

400 से अधिक खदाने बंद होने से हजारों मजदूरो और कई परिवारों पर रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है। पहले से ही खाने गहरी होने की कारण लागत बढ़ गई है और अब ऊपर से रॉयल्टी में बढ़ौती, कंगाली में आटा गिला करने वाली बात नजर आती है।


#पाली

#न्यूज
#खबर

2009 सेना में भर्ती हुए हराराम जी सारण को कल सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, लेह लद्दाख में तैनात थे शहीद हर...
08/08/2025

2009 सेना में भर्ती हुए हराराम जी सारण को कल सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, लेह लद्दाख में तैनात थे शहीद हराराम जी सारण।


जालोर में कार्यालय उपखण्ड अधिकारी आहोर का रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), होमगार्ड एवं एक प्राइवेट व्यक्ति 25 हजार रुपये...
07/08/2025

जालोर में कार्यालय उपखण्ड अधिकारी आहोर का रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), होमगार्ड एवं एक प्राइवेट व्यक्ति 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये श्री विरेन्द्र कुमार नाग रीडर कार्यालय उपखण्ड अधिकारी आहोर जिला जालोर जगदीश सिंह (उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड) एवं श्री दिनेश (प्राईवेट व्यक्ति) को 25,000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ए. सी.बी. जालोर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी से आरोपी श्री विरेन्द्र कुमार नाग रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) कार्यालय उपखण्ड अधिकारी आहोर जिला जालोर द्वारा परिवादी के उपखण्ड कार्यालय में विचाराधीन अपील में विपक्षीगण को नोटिस जारी करने की एवज में 1,00,000 रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।जिस पर जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक श्री भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन में ए.सी.बी. चौकी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मांगीलाल राठौड़ के द्वारा आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही की गई।









लेह लद्दाख में पदस्थापित कॉनरी, आगोलाई के जाबांज सेना के हवलदार श्री हराराम सारण 5 अगस्त को वीरगति को प्राप्त हो गए थे, ...
07/08/2025

लेह लद्दाख में पदस्थापित कॉनरी, आगोलाई के जाबांज सेना के हवलदार श्री हराराम सारण 5 अगस्त को वीरगति को प्राप्त हो गए थे, आज प्रातः उनकी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव कॉनरी पहुंची तो आस पास के सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।

श्री हराराम जी सारण देश के काम आए, सैन्य अधिकारियों द्वारा सैन्य सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया।
आस पास के स्कूल के बच्चों और बड़े बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं ने देश भक्ति के नारे लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

#शहीद_हवलदारश्री_हराराम_जी_सारण_अमर_रहे।
िंद

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक शख्स ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस शख्स ने 2 और 3 अगस्त को 25 से ज्यादा आवारा क...
07/08/2025

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक शख्स ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस शख्स ने 2 और 3 अगस्त को 25 से ज्यादा आवारा कुत्तों को बेरहमी से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

यह दिल दहलाने वाली घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स बंदूक लेकर कुत्तों को निशाना बनाता नजर आया। इस वीडियो ने पुलिस को हरकत में ला दिया।

नवालगढ़ इलाके के कुमावास गांव में यह वीभत्स घटना हुई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स बेखौफ होकर कुत्तों पर गोली चला रहा है। बाद में गांव में खून से लथपथ कुत्तों की लाशें बिखरी पड़ी मिलीं। यह नजारा देखकर हर कोई सिहर उठा।

4 अगस्त को वीडियो के वायरल होने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। हेड कांस्टेबल शुभकरण को तुरंत कुमावास गांव भेजा गया। जांच शुरू की गई।

पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में डुमरा गांव के श्योचंद बावरिया की शिनाख्त की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

जांच में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस क्रूरता के पीछे की वजह क्या थी। गांव वालों में गुस्सा और डर का माहौल है, क्योंकि ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं देखी गई।










#झुंझुनू

07/08/2025

📍 कुचामन सिटी, नागौर
सुनार की दुकान यानी ज्वैलरी शॉप पर बैठी एकमहिला का सीसीटीवी रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है जिसमें एक महिला क्या कांड कर देती हैं देखिए वीडियो में












पंचायत समिति बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि चढ़े पानी की टंकी पर, देर रात तक नहीं बनी बात...
07/08/2025

पंचायत समिति बनाए जाने की मांग को लेकर स्थानीय सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि चढ़े पानी की टंकी पर, देर रात तक नहीं बनी बात।
Sdm तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर







#अलाय

Address

Pal Road
Jodhpur
342001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jodhpur Press posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share