Prince Banna Rajpurohit

Prince Banna Rajpurohit RTI of India सूचना के अधिकार अधिनियम 2005

 #राजस्थान में लगभग वर्ष 1999 से विद्युत सुधार के नाम पर करोडों के घाटे में चल रहे बिजली बोर्ड (वी एस दबे साहब और भण्डार...
30/09/2024

#राजस्थान में लगभग वर्ष 1999 से विद्युत सुधार के नाम पर करोडों के घाटे में चल रहे बिजली बोर्ड (वी एस दबे साहब और भण्डारी जी) को खत्म करके तीन विद्युत कम्पनियां(दो प्रसारणअलग) बनाई गई.... विद्युत कम्पनियों के पहले प्रबंधन निदेशक आर जी गुप्ता बने....😇सवाईमाधोपुर में पोल की फैक्ट्री और रिलांयस पेट्रोल पंप से ही पेट्रोल से लेकर...मीटर ट्रांसफार्मर केबल पोल बनाने वाले फ़र्जी कम्पनियों सप्लायरों..ठेकेदारों के साथ और राजीव गांधी एव दीनदयाल उपाध्य विद्युतीकरण आदी नाम और फ़ीडर सुधार विद्युत सुधार आदी के नाम पर खूब लूटा...जो बिजली बोर्ड के समय करोडों का घाटा था अरबों खरबों में बदल गया.....वर्ष 1999 से घाटा कम होने के बजाय प्रती वर्ष अरबों रुपये का और बढ़ने लगा....जबकि rerc का कहना था सरकार का वर्ल्ड बेंक का भी यही कहना रहा कि घाटा loses रोकेंगे अन्यथा जिम्मेदारों पर कार्यवाही करेंगे पर जो पहले निदेशक बने गुप्ता जी वर्षो तक और बड़े बनते रहे उनकी टीम के सारे मुख्य अभियंता से छोटे अभियंताओं का भी उपर बजाय लगातार होते रहे घाटे के जबाव लेने के सबके प्रमोशन होते रहे......और सारा घाटा आम उपभोक्ताओं पर विभिन्न चार्ज और दरे बढ़ा कर वसूली की जाती रहीं......में भी उपभोक्ताओं के हितों में छोटा सा आंदोलनकारी बन कर सब कुछ देख समझ कर दमदार आवाज उठाता रहा... की पहली वर्ष 2000 में विद्युत दरों पर सुनवाई में उपभोक्ताओं के हितों पर खुलकर बोला और बाद मे आजतक...... #कट्सइन्टरनेशनल संस्था का मे शुरू से ही दिल से साधुवाद दूँगा कि उन्होंने हमे इस लायक बनाया ट्रेनिंग दी अवसर दिया दमदार पक्ष रखना सिखाया....खेर..आज भी मांग यही कि बिजली कम्पनियों का सामाजिक अंकेक्षण सोशल ऑडिट हो और सीबीआई से जांच हो...कि अरबों खरबों का घाटा हुआ केसे....जोअभी तक लगातार बढ़ रहा है...??? किसी कि तो जवाबदेहिता होगी....जागो जनमत जागो..क्रमश
हरि प्रसाद योगी आरटीआई कार्यकर्ता

क्या यही लोकतंत्र है ? आखिर इस तरह से अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलना कहां तक उचित ?दागी लोकसेवकों का निलंबन बहाल कर करके ...
10/09/2024

क्या यही लोकतंत्र है ? आखिर इस तरह से अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलना कहां तक उचित ?

दागी लोकसेवकों का निलंबन बहाल कर करके उन्हें मलाईदार पदों पर आसीन किया जा रहा, प्रमोशन दिया जा रहा , और बेचारे इस कार्मिक ( नेमाराम चौधरी ) ने जन सरोकार से जुड़े मुद्दे की पोस्ट क्या कर दी, निलंबित कर दिया ।।

डूब मरो तानाशाहों , नाकामों ।😡😡

Bhajanlal Sharma
Diya Kumari

"बीकाजी खाओ लंदन जाओ "     🙄अमिताभ बच्चन ने शायद कभी बीकाजी की नमकीन नहीं खाई होंगी..... पर दूसरों के लिये भ्रामक प्रचार...
02/09/2024

"बीकाजी खाओ लंदन जाओ " 🙄अमिताभ बच्चन ने शायद कभी बीकाजी की नमकीन नहीं खाई होंगी..... पर दूसरों के लिये भ्रामक प्रचार और विज्ञापन कर रहा है.......🙄 उपभोक्ता संरक्षण क़ानून मे यह सीधा सीधा अपराध है.... भ्रामक प्रचार की श्रेणी मे आता है......बीकाजी खाते ही.....मतलब उनका नमकीन पैकेट खरीद कर.. उसको खाते ही लंदन जाओ ..यह झूंठ भ्रामक नहीं है क्या...... और फिर नीचे स्टार...... जैसे एक लीटर मे 120 किलोमीटर बाइक चलेगी या 0% पर फाइननेस...... या नीबू सी ताजगी सर्फ अल्ट्रा... जबकि उसमे नीबू होता ही नहीं है केमिकल होता है या 100% पास होने की गारंटी.... भविष्य बनाने की गारंटी आदी आदी इस तरहा के भ्रामक विज्ञापन जिसमे टोटल झूंठ हो......क़ानून मे निर्माता कम्पनी और सेलिब्रेटी दोनों पर दस लाख का जुर्माना और जेल का प्रावधान है........... 🙏🙏 हरि प्रसाद योगी 👍जागो जनमत जागो

26/07/2024

तिवंरी-एक मैडम का चहेता ग्राम विकास अधिकारी उसके हस्ताक्षकर कर कार्य देख रहा है। और मैडम जयपुर बैठे है नाम बताओ- सूत्रो के हवाले से खबर

जागरुक नागरिक
01/06/2024

जागरुक नागरिक

30/05/2024

एक बात बताओ मेरे पत्रकार मित्रों जब टॉपर वाली प्रक्रिया खत्म कर दी सरकार ने सुसाइड के मामले और आत्महत्या के मामले छात्रों में ज्यादा बढ़ाने के कारण फिर आप लोग यह टॉपरवेपर का क्यों गेम कर रहे हो

Address

Jodhpur
342306

Telephone

+919660101069

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prince Banna Rajpurohit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share