Aanjana Patel Samaj Darpan

Aanjana Patel Samaj Darpan आँजणा पटेल समाज की पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका

अखिल भारतीय आंजणा ( पटेल )  समाज युवा महासभा द्वारा आयोजित विश्व आंजणा खेल महाकुंभ 2025 एवं बिजनेस समिट ( व्यापारी सम्मे...
29/10/2024

अखिल भारतीय आंजणा ( पटेल ) समाज युवा महासभा द्वारा आयोजित विश्व आंजणा खेल महाकुंभ 2025 एवं बिजनेस समिट ( व्यापारी सम्मेलन ) जो जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख जहां भारत की सबसे ऊंची चोटी है, पर 2025 में आयोजित होने जा रहा है , की तैयारियो को लेकर राष्ट्रीय खेल कमेटी के कुछ सदस्यों ने लेह लद्दाख पहुंच कर हर एक आवश्यक बिंदु को ध्यान में रखते हुए जायजा लिया।
युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोहन लाल आंजना निंबाहेड़ा ने बताया कि लेह लद्दाख में पांच दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं, उन्होंने बताया कि युवा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सर भैराराम चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री श्री लादाराम ( ललित ) पटेल एवं श्री जगदीश चौधरी ने 27-28 अक्टूबर को लेह लद्दाख जहां विश्व स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं व्यापारी सम्मेलन आयोजित होना है, आयोजन सफल कैसे हों की भावना को लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचे और विभिन्न बिंदुओं जो आवश्यक है का जायजा लिया। सबसे पहले आयोजन के दिनों में वहां की भौगोलिक स्थिति, खेल मैदान, ठहरने की व्यवस्था, आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए संसाधन, पार्किंग, विभागीय अनुमति आदि बिंदुओं का जायजा लिया। लद्दाख के लेह जिले में खेल विभाग, प्रशासन, आर्ट कला विभाग एवं अन्य खेलकूद संबंधित विभागों के सीनियर अधिकारियों से बैठककर वार्तालाप की गई, जिसमें सभी ने शत् प्रतिशत सहयोग देने का आश्वासन दिया। विश्व स्तरीय इस अनूठे आयोजन में खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यापारिक सम्मेलन, एक दूसरे का परिचय, पिकनिक, सांस्कृतिक संध्या जिसमें राजस्थानी ग़ैर नृत्य, गरबा, कवि सम्मेलन, भजन संध्या आदि भव्य कार्यक्रम पांच दिन तक आयोजित होंगे। श्री सोहन लाल आंजणा ने बताया कि इस एतिहासिक आयोजन में खिलाड़ियों और व्यापारी बंधुओं के अलावा समाज के साधु-संत, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, समाज की प्रतिभाएं, जागरूक किसान, महिलाएं आदि भाग लेंगे। एक अलग प्रांत जहां एक भी समाज बंधु नहीं है उस जगह पर "विश्व आंजणा खेल महाकुंभ 2025 एवं बिजनेस समिट" आयोजित करने का उद्देश्य समाज की क्षमता का प्रदर्शन, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने, पांच दिवसीय सामाजिक स्नैह मिलन, मनोरंजन के अलावा सामाजिक संगठन शक्ति को मजबूत करना, राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को जागृत करना, युवाओं में रचनात्मक कार्य करने का जुनून पैदा करना, खेल जीवन का महत्वपूर्ण पार्ट है युवाओं और समाज को यह संदेश देना और घर से बाहर निकल कर घर जैसा माहौल तैयार करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। श्री आंजणा ने बताया कि इस आयोजन में आठ से दस हजार खिलाड़ी, हजारों व्यापारी, सैकड़ों समाज बंधुओं के भाग लेने की संभावना है, उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम, लेह लद्दाख का मौसम, सरकारी विभागों में छुट्टियां आदि बातों को मध्य नजर रखते हुए खेल आयोजन की तारीख कुछ ही दिनों में तय कर सुचना समाज बंधुओं तक पहुंचा दी जाएगी।

सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपना नाम कर गए भारत के सबसे बड़े उद्योगपति  #श्री_रतन_टाटाजी जिन्होंने अपना अधिकांश धन...
10/10/2024

सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपना नाम कर गए भारत के सबसे बड़े उद्योगपति #श्री_रतन_टाटाजी जिन्होंने अपना अधिकांश धन दान कर अथाह धन संग्रह कर्ताओं को संदेश दिया है कि साथ चलने वाला कुछ नहीं है, ऐसे उधोगपति, दानवीर और आजीवन अपनी व अपनी कंपनी की साख क़ायम रखने वाले #श्री_रतन_टाटाजी आज हमारे बीच नहीं रहे, परमपिता परमेश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति प्रदान कर परिजनों को संबल प्रदान करें, शत् शत् नमन।

10/10/2024
11/02/2024

कल शनिवार रात्रि इलेक्ट्रिक बोर्ड परिसर सांगरिया जोधपुर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें विधुत विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ धार्मिक आयोजन में भाग लेने का शौभाग्य प्राप्त हुआ।

समाज में फैली अनेकों रुढ़िवादी व्यवस्थाओं में एक रुढ़िवादी व्यवस्था है  #मृत्यु_भोज,  #मृत्यु_भोज_बंद करने का अच्छा विकल...
16/07/2022

समाज में फैली अनेकों रुढ़िवादी व्यवस्थाओं में एक रुढ़िवादी व्यवस्था है #मृत्यु_भोज, #मृत्यु_भोज_बंद करने का अच्छा विकल्प है मृत्यु भोज पर खर्च की जाने वाली राशि शिक्षा एवं अन्य समाजोपयोगी व्यवस्था के लिए #दान_दे_दी_जाए, और इस क्रम में शिक्षा प्रेमी, समाज सेवी, लंबे समय से शिकारपुरा आश्रम से जुड़े पूर्व सरपंच रामा #स्व_श्री_लालारामजी_काग की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री जगदीश चौधरी, पोत्र श्री रोशन चौधरी एवं अन्य परिवार वालो ने अपने पिता श्री के पीछे मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लेकर #शिक्षा_व्यवस्था में सुधार करने हेतु #पांच_लाख_इकतीस_हजार_रूपये का एक चैक #महाराज_श्री_राजाराम_शिक्षण_संस्थान_पालरोङ_जोधपुर के नाम कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में #महंत_श्री_दयारामजी_महाराज के सानिध्य में संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट श्री सवाराम पटेल, उपाध्यक्ष श्री पुखराज पटेल ( पाली प्रधान प्रतिनिधि ), कार्यकारिणी सदस्य श्री चेनाराम पटेल एवं अन्य को प्रदान किया। इस एतिहासिक कार्य के लिए उक्त परिवार का #जालोर_सिरोही_सांसद_श्री_देवजीभाई पटेल एवं अन्य उपस्थिति सभी गणमान्य लोगों ने धन्यवाद देकर आभार जताया, और सबसे बड़ी बात, #गंगा_प्रसादी_कार्यक्रम_शत्_प्रतिशत_नशा_मुक्त रहा एवं #मिष्ठान_रहित_भोजन के साथ गंगा प्रसादी कार्यक्रम संपूर्ण हुआ।
इस से पूर्व #राजोर में सहायक अभियंता #श्री_किशनाराम_पटेल परिवार द्वारा कोरोना काल में अपने पिता जी के पीछे मृत्यु भोज न कर इतनी ही बड़ी राशि का एक चैक जब जोधपुर शिक्षण संस्थान को देकर इस व्यवस्था का शुभारंभ किया था तो समाज बंधुओं और छत्तीस कौम ने बहुत सराहा था। उसके बाद मृत्यु भोज बंद कर शिक्षा क्षेत्र में सहयोग करने की भावना लोगों में जागृत हुई, और आज उस जागृती का परिणाम हैं कि प्रारंभ की गई उस व्यवस्था की पुनरावृत्ति हो रही हैं।
समाज में बहुत सारी रुढ़िवादिताएं हैं जिनको समाप्त करना हम सभी की जिम्मेदारी हैं, लेकिन बड़े लोगों की कथनी और करनी में जब अंतर आता है तो आमजन में भ्रम पैदा होता हैं और उस भ्रम के कारण ऐसी समाजोपयोगी व्यवस्थाएं प्रारंभ नहीं हो सकती, इसलिए अग्रिम पंक्ति के लोगों को आगे आकर समाज में फैली एक एक रुढ़िवादिता को रेखांकित करना चाहिए और धीरे-धीरे उन रुढ़िवादी व्यवस्थाओं से समाज को मुक्ति दिलानी चाहिए। रुढ़िवादी व्यवस्था को समाप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने पर काग परिवार नया रामा का बहुत बहुत आभार।

समाज में बालिका  #शिक्षा के क्षेत्र में एक कड़ी और जुड़ने जा रही है,  #नया_चेंडा स्थित  #श्री_राजेश्वर_भगवान_आंजणी_माता_...
24/05/2022

समाज में बालिका #शिक्षा के क्षेत्र में एक कड़ी और जुड़ने जा रही है, #नया_चेंडा स्थित #श्री_राजेश्वर_भगवान_आंजणी_माता_कन्या_गुरुकुल में #कन्या_महाविद्यालय प्रारंभ होने की तैयारी लगभग पूरी।

Address

57-58 , Rajeshwar Nagar, Chhuna Bhatta Near , Main Sala Was Road , Sangriya Bypass
Jodhpur
342005

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

9414108444

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aanjana Patel Samaj Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share