
29/10/2024
अखिल भारतीय आंजणा ( पटेल ) समाज युवा महासभा द्वारा आयोजित विश्व आंजणा खेल महाकुंभ 2025 एवं बिजनेस समिट ( व्यापारी सम्मेलन ) जो जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख जहां भारत की सबसे ऊंची चोटी है, पर 2025 में आयोजित होने जा रहा है , की तैयारियो को लेकर राष्ट्रीय खेल कमेटी के कुछ सदस्यों ने लेह लद्दाख पहुंच कर हर एक आवश्यक बिंदु को ध्यान में रखते हुए जायजा लिया।
युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोहन लाल आंजना निंबाहेड़ा ने बताया कि लेह लद्दाख में पांच दिवसीय इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को लेकर अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं, उन्होंने बताया कि युवा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सर भैराराम चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री श्री लादाराम ( ललित ) पटेल एवं श्री जगदीश चौधरी ने 27-28 अक्टूबर को लेह लद्दाख जहां विश्व स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एवं व्यापारी सम्मेलन आयोजित होना है, आयोजन सफल कैसे हों की भावना को लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचे और विभिन्न बिंदुओं जो आवश्यक है का जायजा लिया। सबसे पहले आयोजन के दिनों में वहां की भौगोलिक स्थिति, खेल मैदान, ठहरने की व्यवस्था, आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए संसाधन, पार्किंग, विभागीय अनुमति आदि बिंदुओं का जायजा लिया। लद्दाख के लेह जिले में खेल विभाग, प्रशासन, आर्ट कला विभाग एवं अन्य खेलकूद संबंधित विभागों के सीनियर अधिकारियों से बैठककर वार्तालाप की गई, जिसमें सभी ने शत् प्रतिशत सहयोग देने का आश्वासन दिया। विश्व स्तरीय इस अनूठे आयोजन में खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का व्यापारिक सम्मेलन, एक दूसरे का परिचय, पिकनिक, सांस्कृतिक संध्या जिसमें राजस्थानी ग़ैर नृत्य, गरबा, कवि सम्मेलन, भजन संध्या आदि भव्य कार्यक्रम पांच दिन तक आयोजित होंगे। श्री सोहन लाल आंजणा ने बताया कि इस एतिहासिक आयोजन में खिलाड़ियों और व्यापारी बंधुओं के अलावा समाज के साधु-संत, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी, समाज की प्रतिभाएं, जागरूक किसान, महिलाएं आदि भाग लेंगे। एक अलग प्रांत जहां एक भी समाज बंधु नहीं है उस जगह पर "विश्व आंजणा खेल महाकुंभ 2025 एवं बिजनेस समिट" आयोजित करने का उद्देश्य समाज की क्षमता का प्रदर्शन, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने, पांच दिवसीय सामाजिक स्नैह मिलन, मनोरंजन के अलावा सामाजिक संगठन शक्ति को मजबूत करना, राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को जागृत करना, युवाओं में रचनात्मक कार्य करने का जुनून पैदा करना, खेल जीवन का महत्वपूर्ण पार्ट है युवाओं और समाज को यह संदेश देना और घर से बाहर निकल कर घर जैसा माहौल तैयार करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। श्री आंजणा ने बताया कि इस आयोजन में आठ से दस हजार खिलाड़ी, हजारों व्यापारी, सैकड़ों समाज बंधुओं के भाग लेने की संभावना है, उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम, लेह लद्दाख का मौसम, सरकारी विभागों में छुट्टियां आदि बातों को मध्य नजर रखते हुए खेल आयोजन की तारीख कुछ ही दिनों में तय कर सुचना समाज बंधुओं तक पहुंचा दी जाएगी।