04/11/2025
डांगियावास का मावा😍
कई बार यहां से आता जाता तो ये मावा खाता था पर मन में रहता था कि सब मिलावटी होता होगा।इस बार बाइक पर था तो पूरा विडियो बनाया कहीं कोई मिलावट नहीं थी।ओर ना मुझे कोई महसूस हुआ कि ये कोई मिलावट करते होंगे।जैसा मैने विडियो में बताया है ठीक वैसा ही बनता है यहां।